मोबाइल (Mobile)से बैंक बैलेंस चेक कैसे करे – Online Check Bank Balance

Bank Balance Kaise Check kare – मोबाइल से आप कई प्रकार से बैंक बैलेंस चेक कर सकते है यदि आप चाहे तो अपने Mobile से अपने Bank के Toll Free Number पर Call करके अपने Bank Balance की जांच कर सकते है या फिर बैंक के नंबर पर Message करके अपने बैंक जानकारी निकलवा सकते है|

यदि आप मोबाइल से फ़ोन करके Bank Balance Check करना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने बैंक के टोल फ्री नंबर का पता लगाना होगा क्योकि सभी बैंको के नंबर अलग अलग होते है| यदि आप State Bank Of India बैंक का Bank Balance Check करना चाहते है तो आपको इसी के टोल फ्री नंबर पर कॉल करनी होगी आप Punjab National Bank के नंबर पर कॉल करके स्टेट बैंक का बैंक बैलेंस चेक नहीं कर सकते है| यहां आपको Call भी नहीं करनी होगी आपके कॉल करते ही आपकी कॉल कट जाएगी और फिर आपके मोबाइल पर मैसेज के ज़रिये आपका Bank Balance बता दिया जायेगा| इस बात का ध्यान अवश्य रखे की आपको बैंक बैलेंस चेक करने के लिए अपने बैंक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करनी होगी|

मोबाइल पर SMS के माध्यम से बैंक बैलेंस चेक करने का तरीका

SMS से बैंक बैलेंस चैक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Registered Mobile Number से अपने बैंक के नंबर उदाहरण के लिए SBI बैंक के नंबर  (09223766666)पर BAL लिख कर भेज सकते है| इसके बाद SMS के माध्यम से बैंक आपको आपका Bank Balance बता देगा|

Mobile Application से बैंक बैलेंस चेक करे

Mobile से Bank Balance Check करने का सबसे आसान तरीका Mobile Application है| जैसे – Google pay, Phone pay, Amazon pay, Pay TM आदि कई सारी ऐसी एप्लीकेशन है| जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने Bank Account का Balance Check कर सकते है|



Mobile Seva App Store क्या है
IFSC Code क्या होता है?

Phone Pay से Bank  Balance Check करने का तरीका

  • Phone Pay से Bank  Balance Check करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Phone Pay Open करना होगा|
  • ओपन करने के बाद आपको होम स्क्रीन पर Right Side में Check Balance का ऑप्शन दिखाई  देगा उसपर क्लिक करे|
  • इसके बाद आपको अपने Bank के ऊपर क्लिक करना होगा जिस बैंक का Balance आप चेक करवाना चाहते है|
  • अब आपको अपना Password डालना होगा|
  • पासवर्ड डालने के बाद आपको अपना Bank Balance स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा|

Aadhar Card (आधार कार्ड) से बैंक बैलेंस चेक करे

Bank Balance Kaise Check kare
  • आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Dialer Ped पर जाकर  *99*99*1# नंबर को डायल करना होगा नंबर डायल करने के बाद आपका Call Connect हो जायेगा|
  • इसके बाद आपको 12  नंबर का आधार नंबर डायल करना होगा|
  • इस बात का ध्यान रखे की आपको नंबर डायल करने में ज़ादा देरी नहीं करनी है| इसलिए अपना आधार नंबर थोड़ा जल्दी ही डायल करे|
  • आधार नंबर डायल करने के बाद आपको फिर से अपने आधार नंबर को Verify करना होगा| 
  • वेरीफाई होने के बाद यदि आपका Aadhar Card Bank Account से लिंक होगा तो आपके बैंक बैलेंस की जानकारी स्क्रीन पर आजायेगी|
  • अगर आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक होगा नहीं तो आपकी स्क्रीन पर बैंक बैलेंस डिटेल शो नहीं होगी|

ConclusionBank Balance Kaise Check kare

यह था आज का हमारा आर्टिकल (बैंक बैलेंस) Bank Balance Kaise Check kare को लेकर इस आर्टिकल में आपने बैंक बैलेंस चेक करने के लगभग सभी तरीको के बारे में जानकरियां प्राप्त की आज आपने जाना की मोबाइल पर SMS के माध्यम से, Phone Pay से तथा Aadhar Card (आधार कार्ड) से बैंक बैलेंस कैसे चेक करे| उम्मीद है की आपको ये सभी जानकारी पसंद आयी होगी यदि ऐसा है तो हमारे आर्टिकल को अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों को शेयर ज़रूर करे|

Follow us on

Leave a Comment