Mobile Seva App Store क्या है – मोबाइल सेवा ऐप स्टोर कैसे डाउनलोड करे

Mobile Seva App Store Kya Hai: क्या आप जानते हैं कि भारत सरकार द्वारा Play Store और App Store जैसे ही एक ऐप को लॉन्च किया गया है जिसका नाम Mobile Seva App Store है| यह एक स्वदेशी ऐप स्टोर बनाया गया है यह स्वदेशी ऐप स्टोर कई डोमेन और सार्वजनिक सेवाओं की श्रेणियों के कुछ 965 Live Apps को होस्ट करता है भारतीय App Developers और App Users के लिए राहत की बात यह है कि भारत का खुद का स्वदेशी App Store Launch हो चुका है लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके मन में मोबाइल सेवा एप स्टोर से संबंधित बहुत से सवाल है जैसे कि Mobile Seva App Store Kya Hai और इसका इस्तेमाल कैसे करें मोबाइल सेवा एप स्टोर पर एप्स कैसे डालें, इस पर अकाउंट कैसे बनाएं इसकी विशेषताएं क्या है आदि| तो आज के इस आर्टिकल के अंतर्गत हम आपको इन सभी सवालों के जवाब प्रदान करेंगे|

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके मन में इस प्रकार का कोई सवाल नहीं रहेगा इन सभी सवालों के जवाब पाने के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें|

Mobile Seva App Store Kya Hai

Mobile Seva App Store Kya Hai

मोबाइल सेवा ऐप स्टोर एक भारतीय Mobile Application Hosting Plateform है इसको भारत सरकार द्वारा लांच किया गया है| यह Google Play Store और Apple App Store जैसा ही भारत का पहला स्वदेशी रूप से विकसित ऐप स्टोर है और यह स्वदेशी App Store कई डोमेन और सार्वजनिक सेवाओं की श्रेणियों के कुछ 965 Live Apps को Host करता है| मोबाइल सेवा एप स्टोर प्रारंभिक चरणों में बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध होगा|

पहले भारतीय उपभोक्ताओं के द्वारा विदेशी एप्स का ही इस्तेमाल किया जाता था लेकिन बीच-बीच में सिक्योर संबंधित शिकायतों का आना चिंताजनक माना जाने लगा जिसमें उपभोक्ताओं का डाटा लीक होने की भी शिकायत होती थी इन सभी को देखते हुए 2015 को संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मोबाइल सेवा एप स्टोर के बारे में जानकारी प्रदान की तथा इसके पश्चात इस ऐप को लांच किया गया जो कि पूर्ण रूप से स्वदेशी ऐप कहलाया गया| इस ऐप के माध्यम से लगभग 12000 यूज़र मुफ्त एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं उनको सिक्योरिटी से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई शिकायतों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा| यह तो आप सभी जानते ही होंगे कि भारत सरकार हमेशा ही सुविधाजनक स्कीम लाती है इस एप्लीकेशन में सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों को सम्मिलित किया गया है|



(YO WhatsApp) यो व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करें
GB Whatsapp Kya Hai 

मोबाइल सेवा एप स्टोर की विशेषताएं

  • यह भारत का पहला स्वदेशी ऐप स्टोर है जिसको भारत सरकार द्वारा विकसित किया गया है|
  • संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने 2015 को मोबाइल सेवा ऐप स्टोर के बारे में जानकारी प्रदान की|
  • यह ऐप स्टोर कई डोमेन और सार्वजनिक सेवाओं की श्रेणियों के कुछ 965 लाइव एप्स को होस्ट करता है|
  • इस ऐप को मुफ्त में Upload तथा Download किया जा सकता है (केवल Verified और Signed APK Files को ही अपलोड कर सकते हैं)|
  • मोबाइल सेवा एप को Category-Wise और होस्टिंग एप्लीकेशन स्टेट के फॉर्मेट में संग्रहित किया गया है|
  • इस ऐप पर App को Publish करने से पहले Testing का Feature भी दिया गया है|
  • Mobile Seva App Store पर उपलब्ध हर Application की जानकारी आपको मिलती है|
  • इस ऐप स्टोर पर आपको सर्च और फिल्टर का भी फीचर मिलेगा जिससे आप सही एप्स का चुनाव कर सकेंगे|
  • यहां पर आपको Android और IOS दोनों Plateforms के Apps मिल जाएंगे|
  • यह एक One Stop Store है जहां पर आपको सभी सरकारी Apps एक ही स्थान पर मिल जाते हैं|

Mobile Seva App Store Download

मोबाइल सेवा एप स्टोर डाउनलोड करने के लिए भारत सरकार द्वारा एक अधिकारिक वेबसाइट दी गई है जिसकी सहायता से आप इस एप स्टोर को डाउनलोड कर सकते हैं| यह आधिकारिक वेबसाइट इस प्रकार है https://apps.mgov.gov.in/ Mobile Seva App Store के माध्यम से आप बहुत सी श्रेणी के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं जैसे कृषि से संबंधित, टेलीविजन से संबंधित, भारतीय इतिहास, फाइनेंसियल ऐप, भारतीय न्यूज़, स्वास्थ्य संबंधी ऐप, न्याय वादी संबंधित, कॉरपोरेटर, सोशल वर्किंग से संबंधित, खेलकूद आदि से संबंधित, गेमिंग एप, शिक्षा से संबंधित, परिवहन से संबंधित, रेलवे के टिकट से संबंधित, हाईवे सेवा से संबंधित आदि ऐसे कई प्रकार के एप्स आप इस ऐप के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं|

मोबाइल सेवा एप स्टोर को डाउनलोड कैसे करें

यदि आप मोबाइल सेवा ऐप स्टोर डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके बारे में हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं इन स्टेप्स को फॉलो कर आप आसानी से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं|

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में मोबाइल सेवा ऐप स्टोर की अधिकारिक वेबसाइट है उस पर आपको गूगल के सर्च इंजन पर सर्च करना होगा|
  • जब आप इसको सर्च करेंगे तो आपके सामने यह ऐप स्टोर दिखाई देगा|
  • अब आप Install के बटन पर क्लिक करें|
  • Install बटन पर क्लिक करते ही Downloading शुरू हो जाएगी और आपका मोबाइल सेवा एप स्टोर डाउनलोड हो जाएगा|
  • डाउनलोड हो जाने के बाद आप इस ऐप को ओपन करें तथा इसमें मांगी गई सभी जानकारियों को जैसे- अपना मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी डाल कर इसे अब इस्तेमाल करें|

Mobile Seva App Store पर अकाउंट कैसे बनाए

जिस तरह आप बिना E-mail ID Login किए Play Store से कोई भी ऐप डाउनलोड नहीं कर सकते हैं ठीक उसी तरह आप मोबाइल सेवा एप स्टोर पर भी आपको अपना Account बनाना होता है तभी आप इसको इस्तेमाल कर सकते हैं|

  • मोबाइल सेवा एप स्टोर पर अकाउंट बनाने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें|
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुलकर आएगा|
  • होम पेज पर आपको “Register” का ऑप्शन दिखाई देगा उसको सेलेक्ट करें|
  • रजिस्टर ऑप्शन पर जाने के बाद आपके सामने एक Citizen Registration Form आएगा उस फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरे|
  • इस फॉर्म में आपको अपना नाम, ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर, अपने राज्य का नाम, शहर का नाम आदि जानकारियां दर्ज करनी होगी|
  • और इसके बाद आपको एक Strong Password Crate करके कैप्चर भरना होगा|
  • अब आपको “Register” बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • आपका Mobile Seva App Store Account तैयार है सिटीजन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद जैसे ही आप रजिस्टर्ड बटन पर क्लिक करते हैं आपका मोबाइल सेवा एप स्टोर पर अकाउंट बन जाएगा|

मोबाइल सेवा एप स्टोर का इस्तेमाल कैसे करें

मोबाइल सेवा एप स्टोर एक स्वदेशी एप स्टोर है इसका इस्तेमाल काफी सरलता पूर्वक किया जा सकता है इस ऐप को Upload भी कर सकते हैं और Download भी कर सकते हैं| इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आप जब इसे ओपन करेंगे तो यह आपसे कुछ जानकारी मांगेगा जिस जानकारी को देने के बाद यह पूर्ण रूप से चालू हो जाएगा इसमें आपको कई प्रकार की श्रेणी नजर आएगी जिस भी प्रकार की ऐप को आप डाउनलोड करना चाहते हैं उसको इस ऐप के सर्च इंजन में जाकर डायरेक्टली सर्च करें फिर यह आपके सामने आ जाएगा आने के बाद ही दाएं साइड Install का ऑप्शन दिखाई देगा जिससे आप बटन पर क्लिक करेंगे Downloading शुरू हो जाएगी| इस तरह आप किसी भी ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं यह बहुत ही आसानी से इस्तेमाल किया जाता है इसमें किसी भी प्रकार की कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है|

Mobile Seva App Store पर App कैसे डालें

जैसा कि हमने आपको बताया कि मोबाइल सेवा एप स्टोर एक सरकारी Mobile Application Hosting Plateform है जहां पर आपको सभी सरकारी एप्स मिल जाएगी इस प्लेटफार्म पर आपको केंद्र सरकार, केंद्र शासित प्रदेश और राज्य सरकार की सभी ऐप्स मिल जाती है| इस प्लेटफार्म का मुख्य उद्देश्य यह है कि सभी सरकारी एप्स सामान्य जनता तथा सरकारी अधिकारियों को एक ही One Stop Store पर मिले इस Plateform पर आपको सभी Government Apps दिखाई देंगे क्योंकि फिलहाल इस प्लेटफार्म पर केवल Government Developers की Apps Upload है इस Plateform पर Private Developers भी Apps को Upload कर सकते हैं लेकिन इस बात का ध्यान रहे मोबाइल एप्लीकेशन होस्टिंग प्लेटफॉर्म पर केवल Verified और Sign APK File को ही Upload किया जा सकता है इस Plateform पर App को Host करने के लिए कुछ है Hosting Requirement भी है|

FAQ’s

Mobile Seva App क्या है?

मोबाइल सेवा एप स्टोर भारत सरकार द्वारा विकसित एक सरकारी Mobile Application Hosting Plateform है|

मोबाइल सेवा एप स्टोर का मालिक कौन है?

मोबाइल सेवा एप स्टोर एक सरकारी Mobile Application Hosting Plateform है जिसका स्वामित्व भारत सरकार के पास है|

Follow us on

Leave a Comment