Share Chat App Kya Hai – यदि आप इस स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपने Share Chat App का नाम जरूर सुना होगा क्योंकि शेयरचैट एक बहुत पॉपुलर एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल वर्तमान समय में करोड़ों लोग कर रहे हैं और जो लोग अपने Whatsapp और Facebook पर Status लगाते हैं वह Share Chat App है जरूर परिचित होंगे क्योंकि इसके लिए इसी ऐप का इस्तेमाल सबसे अधिक किया जाता है|
वर्तमान समय में अधिकतर लोग शेयरचैट का उपयोग करते हैं क्योंकि इस ऐप में आपको मनोरंजन से संबंधित सभी Videos, Photos और Audio, Files देखने को मिल जाती है जिनको आप आसानी से फ्री में देख सकते हैं और Download करके अपने दोस्तों आदि के साथ शेयर भी कर सकते हैं|
इसके अतिरिक्त आप Share Chat की मदद से अपनी खुद की Videos, Photos और Audio, Files आसानी से बनाकर Upload कर सकते हैं Share Chat App के Features बहुत ही जबरदस्त है इसलिए बहुत से लोग इसका इस्तेमाल करते हैं लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जिनको इस ऐप के बारे में जानकारी नहीं है तो जिन लोगों को इस ऐप से संबंधित जानकारियां प्राप्त नहीं है वह हमारे लेख से Share Chat App Kya Hai के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं|
Share Chat App Kya Hai
जो लोग जाना चाहते हैं या जिनको शेयर चैट एप्स क्या है के बारे में जानकारी नहीं है हम उनको बता दें कि शेयर चैट एप एक एंटरटेनमेंट ऐप है जहां पर आप स्टेटस और स्टोरीज पोस्ट कर सकते हैं और इस पर ने लोगों से मिल सकते हैं और उनको फ्रेंड बना सकते हैं| इस ऐप से आप दोस्तों के साथ में चैट भी कर सकते हैं और आपको Chatroom वाला ऑप्शन भी मिलता है जहां पर आप अपने ग्रुप में अपने दोस्तों के साथ बात कर सकते हैं|
Share Chat App में हमें हर प्रकार के Message जैसे- Jokes, Wishes, News, Films, Songs, Play, Love, व्हाट्सएप मजेदार फैशन यह सभी चीजें एक ही एप्लीकेशन में मिल जाती है हर प्रकार की खबर जो ट्रेंडिंग में है वह हमें इसमें मिल जाती है|
और सबसे अहम बात आपको बता दें कि शेयरचैट एक इंडियन ऐप है यह ऐप केवल हिंदी ही नहीं बल्कि और बहुत सी भाषाओं में उपलब्ध है जैसे- तमिल, तेलुगु, राजस्थानी, भोजपुरी, बंगाली, आदि इसमें आप दोस्त बना सकते हैं और उनके साथ वीडियो शेयर कर सकते हैं|
शेयरचैट की मदद से आप अपनी खुद की वीडियो फोटो या ऑडियो आसानी से बना सकते हैं और अपलोड कर सकते हैं शेयर चैट ऐप में आपको टिक टॉक और लाइक की ऐप जैसे फीचर भी देखने को मिलते हैं|
इस ऐप पर आप जितना Unique Content डालेंगे उतने ही अधिक आप Popular होंगे Share Chat App बिल्कुल फ्री ऐप है और इसमें आपको बहुत से Features देखने को मिलते हैं जिनका फायदा आप आसानी से उठा सकते हैं|
ज़रूर पढ़े – Clubhouse App क्या है |
ज़रूर पढ़े – गूगल मीट क्या है |
Share Chat App डाउनलोड कैसे करें
यदि आप शेयर चैट एप डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस बारे में आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप जानकारियां प्रदान की गई है|
- शेयर चैट एप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा|
- गूगल प्ले स्टोर में जाने के बाद आपको Share Chat App सर्च करना होगा|
- शेयर चैट एप सर्च करने के बाद आपको Download बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
- डाउनलोड बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अपने एंड्राइड या आईओएस मोबाइल में शेयर चैट ऐप को इंस्टॉल करना होगा|
- ऐप डाउनलोड होने के बाद एप्लीकेशन ओपन करें और इसमें अपना अकाउंट बनाएं|
शेयर चैट एप (Share Chat App) में अकाउंट कैसे बनाएं
यदि आप ने शेयर चैट ऐप डाउनलोड कर लिया है और आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको शेयर चैट एप में अकाउंट बनाना होगा| अगर आपको अकाउंट बनाने के बारे में जानकारी नहीं है तो इस बारे में आपको हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से शेयर चैट एप में अकाउंट बना सकते हैं|
- शेयर चैट ऐप में अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले अपने Share Chat App को ओपन करें|
- ऐप ओपन करने के बाद आपको Language सेलेक्ट करने को कहा जाएगा जिस लैंग्वेज को आप सेलेक्ट करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें|
- अब आपके सामने एक नया पेज फुल कर आएगा इस पेज में आपसे कुछ पर्सनल डिटेल मांगी जाएगी उसको ध्यान पूर्वक भरे|
- पर्सनल डिटेल में आपसे आपका नाम जेंडर मोबाइल नंबर आदि मांगा जाएगा इन सभी को आप ध्यान पूर्वक भर दें|
- यह सभी जानकारियां ध्यान पूर्वक भरने के बाद आपको एक एडल्ट पोस्ट का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
- क्लिक करने के बाद आपको नीचे Submit बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
- जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर Share Chat App की तरफ से OTP आएगा|
- OTP को एंटर करें|
- ओटीपी और मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद आपका अकाउंट पूरी तरह से बन जाएगा इसके बाद आप शेयर चैट ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं|
Share Chat App का इस्तेमाल (Use) कैसे करें
शेयर चैट ऐप का इस्तेमाल करने के बारे में नीचे सरल शब्दों में बताया गया है|
- शेयर चैट ऐप का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको शेयर चैट एप ओपन करना होगा|
- ऐप ओपन करने के बाद आपके मोबाइल फोन में आपको उसका इंटरफेस देखने को मिलता है|
- इंटरफेस ओपन होने के बाद आपको कई कैटेगरी दिखाई देगी उन कैटेगरी में आप अलग-अलग प्रकार की पोस्ट को पढ़ सकते हैं|
- शेयर चैट ऐप में आपको एक प्रोफाइल का आइकन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप अपने अकाउंट की प्रोफाइल को चेंज कर सकते हैं और नहीं प्रोफाइल भी अपलोड कर सकते हैं|
- Share Chat App में ‘’+’’ का आइकन देखने को मिलता है वहां जाकर आप अपनी पोस्ट को अपलोड कर सकते हैं|
- शेयर चैट ऐप में आपको नीचे की तरफ सर्च का ऑप्शन देखने को मिलता है जहां पर आप किसी भी यूज़र या फिर किसी भी प्रकार की पोस्ट को सर्च कर सकते हैं|
- Share Chat App में एक चैट का ऑप्शन भी होता है इस चैट ऑप्शन की मदद से आप शेयर चैट पर उपलब्ध किसी भी फ्रेंड के साथ चैटिंग भी कर सकते हैं|
ज़रूर पढ़े – Tinder App Kya Hai |
ज़रूर पढ़े – Free Internet Kaise Chalaye |
Share Chat App के Features
शेयर चैट एप्प के बहुत से फीचर्स है जिनका फायदा आप फ्री में उठा सकते हैं शेयर चैट एप्प के कुछ फीचर्स के बारे में हम आपको बताने वाले हैं|
Download Jokes, Memes, WhatsApp Status, Wishes and Greetings
शेयर चैट में आपको बहुत उससे फनी जोक्स मिल जाते हैं और इसमें लगभग सभी प्रकार के व्हाट्सएप स्टेटस जैसे Love, Emotional, Funny आदि सभी स्टेटस आपको मिल जाते हैं और memes के बारे में आप जानते ही होंगे यह इंटरनेट पर बहुत ज्यादा पॉपुलर हो गया है यहां पर आपको कई प्रकार के memes मिल जाते हैं| इसके अलावा शेयर चैट में आपको बहुत सारे विशेष जैसे गुड मॉर्निंग और गुड नाइट के अलावा फेस्टिवल आदि से संबंधित विशेष भी मिलते हैं|
Viral video
शेयर चैट ऐप में आपको सभी प्रकार के वायरल वीडियो जैसे- तमिल मूवी, बॉलीवुड मूवी, तेलुगू मूवी, मराठी मूवी, बंगाली मूवी आदि सभी के वायरल वीडियो मिलते हैं और इसमें आपको फनी वायरल वीडियो भी देखने को मिल जाएंगे बहुत सी फिल्मों के कुछ ऐसे सीन होते हैं जिनको बार-बार देखने का मन होता है यह वायरल सीन भी आपको इस ऐप में देखने को मिल जाते हैं|
Shayari
आजकल बहुत से लोग ऐसे हैं जिनको शायरी बहुत ज्यादा पसंद आती है तो जिनको शायरी पसंद है जो शायरी पढ़ना चाहते हैं उनको इस ऐप में सबसे अच्छी हिंदी शायरी, लव शायरी, रोमांटिक शायरी, मराठी शायरी और भी कई प्रकार की शायरियां इस ऐप में आपको मिल जाती है|
Health Tips and Fitness
सभी लोगों को अपनी हेल्थ का बहुत अधिक ध्यान रखना चाहिए आपका डेली रूटीन क्या है और आप किस तरह की डाइट लेते हैं यानी अगर आप अपने शरीर को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो आपको हेल्थ टिप्स फिटनेस वीडियो भी शेयर चैट एप में मिल जाते हैं|
FAQs – Share Chat App Kya Hai
यदि आप जानना चाहते हैं कि क्या शेयर चैट एप्प सुरक्षित है तो हम आपको बता दें कि इंटरनेट के माध्यम से सूचना का प्रसारण पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है|
शेयर चैट पूरी तरह से भारतीय कंपनी है यह बेंगलुरु बेस्ट कंपनी है शेयरचैट का हेड क्वार्टर बेंगलुरु में स्थित है इसको अक्टूबर 2015 में लांच किया गया था|
शेयर चैट एप्प के संस्थापक अंकुश सचदेवा और सीईओ शेयर चैट लिंकडइन है|
उपयोगकर्ता अपने आकांक्षा आत्मक मूल्य के कारण अंग्रेजी भाषा चुन रहे थे आराम के कारण नहीं इंडिक भाषा के उपयोगकर्ताओं ने जुड़ाव का उच्चतम स्तर दिखाया शेयर चैट के सह संस्थापक और सीईओ अंकुश सचदेवा कहते हैं इसने हमें अंग्रेजी को बंद करने और भारतीय भाषा का रास्ता अपनाने के लिए प्रेरित किया है|