ओटीटी प्लेटफॉर्म क्या है? OTT Full Form, OTT Meaning in Hindi

OTT Platform Kya Hai – यह तो सभी जानते ही हैं कि आज का दौर इंटरनेट का दौर है जहां हम पहले छोटे-छोटे काम करने के लिए बाहर जाते थे वहीं वर्तमान समय में हमें यह सब काम करने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं है बल्कि हम यह सब काम आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल से कर सकते हैं फिर चाहे उन्हें टेलीविजन पर कुछ देखना ही क्यों ना हो अब कुछ लोग बिना ऐड के अपने मोबाइल फोन पर ही किसी भी समय यह देखना पसंद करते हैं ऐसे में आपको बता दें कि इन टेलिविजन शोज़ की जगह अब वेब सीरीज ने ले ली है जिसके चलते ओटीटी प्लेटफॉर्म का निर्माण किया गया है|

हाल ही में हुए कोरोनावायरस की वजह से कोई बाहर नहीं आ जा सकता था तो फिल्मों को थिएटर की जगह ओटीटी प्लेटफॉर्म में रिलीज करने का फैसला लिया गया इस कारण OTT Platforms की डिमांड मार्केट में बहुत अधिक तेजी से बढ़ गई|

बहुत से लोग ऐसे हैं जिनको वेब सीरीज देखना पसंद है लेकिन वह ओटीटी प्लेटफॉर्म के बारे में नहीं जानते हैं यदि आपको भी ओटीटी प्लेटफॉर्म के बारे में जानकारी नहीं है और आप इस विषय में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आज के आर्टिकल में हम आपको OTT Platform Kya Hai के बारे में सभी जानकारियां विस्तार पूर्वक प्रदान करेंगे इन सभी जानकारियों को जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे|

ये भी पढ़े – Netflix Kya Hai? Netflix Kaise Use Kare और नेटफ्लिक्स कैसे Download करे

OTT Platform Kya Hai

Table of Contents



ओटीटी ऐसे प्लेटफार्म को कहा जाता है जो इंटरनेट के माध्यम से वीडियो या अन्य मीडिया कंटेंट उपलब्ध करते हैं और ओटीटी शब्द का उपयोग सामान्य रूप से video on demand platforms के लिए किया जाता है इसके अतिरिक्त audio streaming ott device VoIP call communication channel messaging आदि भी इसमें गिने जाते हैं

ओटीटी कॉन्टेंट लोगों को इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है video streaming service तेजी से दुनिया भर में बढ़ रही है

अमेरिका में ओटीटी प्लेटफॉर्म बहुत अधिक लोकप्रिय है और पिछले कुछ समय में ओटीटी सर्विस भारत में भी बहुत अधिक लोकप्रियता की ओर बढ़ रही है विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले समय में मनोरंजन के लिए ओटीटी कंटेंट सबसे अधिक देखे जा सकते हैं

ये भी पढ़े –Vidmate App Kya Hai – विडमेट ऐप क्या हैं? विडमेट डाउनलोड कैसे करें

OTT Full Form

ओटीटी की फुल फॉर्म Over The Top Platform है|

ओटीटी शब्द का क्या मतलब है

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि ओटीटी की फुल फॉर्म over-the-top होती है यानी कि एक ऐसा प्लेटफॉर्म जो कुछ और प्लेटफार्म की मदद से आप के फोन पर ही आपको कई प्रकार की फिल्में वेब सीरीज और शोज़ प्रदान करता है| OTT Platform पर आपको रोमांटिक थ्रीलर एक्शन से लेकर कई प्रकार के कंटेंट मिल जाते हैं कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ऐसे होते हैं जिन पर कंटेंट देखने के लिए आपको भुगतान करना पड़ता है तो कुछ ऐसे भी प्लेटफार्म है जहां आपको फ्री में कंटेंट मिल जाता है और टीटी प्लेटफार्म पर मूवी सीरीज या शो देखने के लिए आपको केवल एक चीज की आवश्यकता होती है वह है आपके फोन में इंटरनेट|

ये भी पढ़े –Free Internet Kaise Chalaye – फ्री इंटरनेट कैसे चलाएं पूरी जानकारी

OTT App के उदाहरण

Netflix, Amazon prime, Hotstar आदि ओटीटी ऐप के उदाहरण हैं|

इंटरनेट के बढ़ने के साथ नेटफ्लिक्स जैसी कंपनियों ने बहुत से लोगों के मनोरंजन के तरीके को बदला है आज के समय नेटफ्लिक्स ओर अमेजॉन प्राइम सबसे अधिक लोकप्रिय है|

ओटीटी सर्विस के प्रकार (Types Of OTT Service)

Transactional Video On Demand (TVOD)

इस प्रकार की ओटीटी सर्विस में किसी फिल्म या टेलीविजन शो एक बार में देखने के लिए किराए पर दिए जाते हैं या खरीदने के लिए उपलब्ध होते हैं एप्पल आइट्यूंस इसका एक उदाहरण है

Subscription Video On Demand (SVOD)

इसमें वीडियो स्ट्रीमिंग कंटेंट देखने के लिए Paid subscription लेना होता है नेटफ्लिक्स और अमेजॉन प्राइम जैसे प्लेटफार्म ग्राहकों को सब्सक्रिप्शन के आधार पर अपनी सुविधा देते हैं और इसमें ओरिजिनल कंटेंट देखे जा सकते हैं|

Advertising Video On Demand (AVOD)

यह ओटीटी सुविधा विज्ञापन युक्त होती है इसमें यूजर के लिए फ्री में कंटेंट उपलब्ध होते हैं लेकिन इसमें यूजर को एड्स जैसे वीडियो एडवरटाइजिंग भी देखना होता है|

भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platforms)

कई सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यूजर को विभिन्न प्रकार के serials web series supports movies live TV documentary TV show kids show आदि देखने की सुविधा मिलती है|

बहुत से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यूजर को विभिन्न प्रकार के serials web series sports movies live TV documentary TV show kids show आदि देखने की सुविधा मिलती है|

इनमें से कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म paid subscriptionया membership based सर्विस पर उपलब्ध होते हैं और कुछ फ्री होते हैं जिनमें विज्ञापन दिखाए जाते हैं|

यहां कुछ OTT Platforms दिए गए हैं जो भारत के बहुत अधिक लोकप्रिय प्लेटफॉर्म्स है|

  1. Netflix
  2. Amazon prime video
  3. Disney hotstar
  4. Sony LIV
  5. Voot
  6. Zee5
  7. Viu
  8. ALTBalaji

इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के अलावा भी बहुत से नए प्लेटफॉर्म्स आ रहे हैं जो लोगों को अपने ओरिजिनल कंटेंट और वेब सीरीज देखने की सुविधा प्रदान कर रहे हैं दुनियाभर में बहुत सी बड़ी कंपनियां ओटीटी की ओर बढ़ रही है|

ये भी पढ़े –TATA SKY Recharge Kaise Kare? घर बैठे मोबाइल से टाटा स्काई रिचार्ज कैसे करे

ओटीपी के फायदे

  • जहां लोगों को टीवी शो एवं फिल्में या कुछ भी पसंदीदा प्रोग्राम देखने के लिए केबल टीवी कनेक्शन या डीटीएच कनेक्शन की आवश्यकता होती थी वहीं अब लोग केवल इंटरनेट कनेक्टिविटी का उपयोग करके अपने पसंदीदा शो जब चाहे तब देख सकते हैं|
  • ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लोग वेब सीरीज डॉक्यूमेंट्री एवं जो भी कंटेंट देखते हैं वह सब ओरिजिनल होते हैं जो कि किसी प्लेटफार्म में नहीं होता है|
  • वर्तमान समय में लोग टीवी यानी टेलीविजन के स्थान पर स्मार्ट टीवी यानी स्मार्टफोन एवं टेबलेट जैसे डिवाइस खरीद रहे हैं इसका मुख्य कारण ओटीटी प्लेटफॉर्म ही है क्योंकि अब डिवाइस पर और ओटीटी को कनेक्ट करके उसमें यह शोध देख सकते हैं|
  • कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म से ऐसे हैं जो कि खुद के कंटेंट या सीरीज बनाकर इसमें डालते हैं यह Amazon prime video एवं Netflix जैसे कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म है|
  • ओटीपी का सबसे अच्छा फायदा यह है कि लोगों को इसके लिए इंतजार नहीं करना पड़ता उन्हें जिस समय जो कंटेंट देखना है वह दे सकते हैं यह इसकी सबसे खास बात है|

FAQ’s

ओटीटी प्लेटफॉर्म भारत में कैसे काम करते हैं?

ओटीटी प्लेटफॉर्म सामग्री प्रदाताओं को संदर्भित करता है जो पारंपरिक के बलिया उपग्रह टीवी सेवाओं की आवश्यकता के बिना उपयोगकर्ताओं को सीधे इंटरनेट पर मीडिया वितरित करते हैं| दूसरी ओर स्ट्रीमिंग एक व्यापक तकनीकी है जिसका उपयोग इंटरनेट पर वास्तविक समय में डाटा ऑडियो वीडियो इत्यादि प्रसारित करने के लिए किया जाता है|

भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म कौन नियंत्रित करता है?

भारतीय ओटीटी प्लेटफॉर्म अब सरकारी विनियमन के अधीन है उन्हें भारत के I&B या सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा विनियमित किया जाएगा यह नियम केवल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही लागू नहीं होते हैं बल्कि Online News Platform, Social Media Platform और Online Platform पर मौजूद अन्य सामग्री पर भी लागू होते हैं|

OTT Platform किस राज्य ने लांच किया?

केवल भारत का पहला राज्य के स्वामित्व वाला ओटीटी प्लेटफॉर्म इंडिया टुडे लांच करेगा|

Follow us on

Leave a Comment