TATA SKY Recharge Kaise Kare? घर बैठे मोबाइल से टाटा स्काई रिचार्ज कैसे करे

TATA SKY Recharge Kaise Kare: यदि आप टाटा स्काई डिश का इस्तेमाल करते हैं तो आज कहां हमारा आर्टिकल आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होने वाला है क्योंकि आज हम आपको टाटा स्काई चार्ज कैसे करें के बारे में बताएंगे क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि हमारी डिश का रिचार्ज रात में खत्म हो जाता है और तभी हमारी डिश बंद हो जाती है और उस समय हम दुकान से भी रिचार्ज नहीं करा सकते हैं ऐसे में आपको समस्या का सामना करना पड़ता है क्योंकि डिश बंद होने से कभी आपका कोई खास प्रोग्राम में सो जाता है आपकी न्यूज़ छूट जाती है इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि TATA SKY Recharge Kaise Kare डिश रिचार्ज करने के कई तरीके हैं जिनके माध्यम से आप ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं|

लेकिन आज हम आपको ऐसे तरीके के बारे में बताएंगे जिससे आप कुछ ही मिनटों में आसानी से टाटा स्काई डिश का रिचार्ज कर सकेंगे यदि आप डिश रिचार्ज से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें|

TATA SKY Recharge Kaise Kare

ऑनलाइन टाटा स्काई रिचार्ज करने के कई प्रकार हैं जैसे कि आप इन की वेबसाइट ओ रे पिया गूगल पर फोन पर पेटीएम ऐप जैसे वॉलेट से रिचार्ज कर सकते हैं| आप किसी भी प्लेटफार्म पर रिचार्ज करें आपको पेमेंट करने के लिए डेबिट कार्ड नेट बैंकिंग की आवश्यकता होती है|

फास्टैग रिचार्ज कैसे करेंफ्री रिचार्ज कैसे करे फ्री इंटरनेट कैसे चलाएं

टाटा स्काई रिचार्ज किए क्या जरूरी है

यदि आप चाहते हैं तो इसके लिए आपको किन किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए बैटरी चार्ज करने के लिए क्या जरूरी चीजें आपको चाहिए होती है उनके बारे में नीचे बताने वाले हैं|



  • एक मोबाइल फोन
  • मोबाइल में internet connection
  • एक Debit card
  • बैंक में Registered mobile number
  • जिस डिश में रिचार्ज कर रहे हो वह On होनी चाहिए|
Paytm se Paise Kaise Kamaye
OTP क्या होता है

TATA SKY रिचार्ज करने का तरीका

Tata Sky Recharge करने के बहुत से तरीके है। अगर आपके पास एक एंड्राइड स्मार्टफोन है तब आप नीचे बताये गए तरीकों से रिचार्ज कर सकेंगे –

  • Tata Sky App के द्वारा।
  • वॉलेट एप्प से (जैसे – फोनपे, पेटीएम, गूगल पे)
  • मोबाइल बैंकिंग एप्प के द्वारा।

इसके आलावा टाटा स्काई रिचार्ज करने के और भी बहुत से तरीके है। लेकिन ये तीनो तरीके बहुत आसान है जिसे हर कोई बहुत से कर पायेगा।

टाटा स्काई वेबसाइट या एप से रिचार्ज कैसे करें

टाटा स्काई रिचार्ज करने के कई तरीके हैं लेकिन उनमें सबसे अच्छा और आसान तरीका टाटा स्काई वेबसाइट या मोबाइल के माध्यम से रिचार्ज करना है क्योंकि इस प्रकार मैं आपको केवल अपने मोबाइल नंबर या टाटा स्काई आईडी डालकर पेमेंट करना होता है पेमेंट के लिए आप कोई भी तरीका चुन सकते हैं जैसे- डेबिट कार्ड या UPI.

यहां रिचार्ज करने के लिए आपको अकाउंट बनाने की आवश्यकता नहीं होती है वही दूसरे प्लेटफार्म पर आपको पहले अकाउंट बनाना होता है हालांकि इस तरीके में आपको कोई कैशबैक नहीं मिलता है|

नीचे आपको हमारे द्वारा टाटा स्काई वेबसाइट से रिचार्ज कैसे करें के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताया गया है|

  • सबसे पहले यहा क्लिक करके TataSky की ऑफिसियल वेबसाइट अपने ब्राउजर मे ओपन करे, आप गूगल पर टाटा स्काई रिचार्ज सर्च करके भी इस वेबसाइट तक पहुँच सकते है।
  • अब आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा जहा आपको रिचार्ज करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर या Tata Sky Subscriber ID मे एक किसी एक का नंबर डालना है। आप Subscriber ID सेट टॉप बॉक्स के रिमोट का होम बटन दबाकर देख सकते है, या फिर रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर डालकर Continue के बटन पर क्लिक करे।
TATA SKY Recharge Kaise Kare
  • इस स्टेप मे आपके सामने सेट टॉप बॉक्स की जानकारी जैसे की प्लान कब खत्म हो रहा है, हर महीने कितने का रिचार्ज होता है आदि सामने आएगी, यहा आप जीतने का भी रिचार्ज करना चाहते है वो अमाउन्ट भरे और Recharge के बटन पर क्लिक करे।
TATA SKY Recharge Kaise Kare
  • इस स्टेप मे आपके पास कोई वाउचर है तो उसे Voucher के बटन पर क्लिक करके डाले यदि नहीं तो Proceed to Recharge के बटन पर क्लिक करे।
  • अब आपको पेमेंट करना है जिसके लिए आपके पास काफी सारे ऑप्शन उपलब्ध है जैसे की डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI, और वॉलेट, यहा वॉलेट के बटन पर क्लिक करके आप कोई भी वॉलेट जैसे की Paytm, फोन पे, गूगल पे, PayZapp आदि से पेमेंट कर सकते है।  PayZapp के जरिए पेमेंट करने पर आपको सबसे ज्यादा Cashback मिलता है, हालांकि ये ऑफर बदलते रहते है आप जो भी प्लेटफॉर्म यूज करते है उस पर ऑफर पहले से ही चेक कर ले।

यहा हम आपको डेबिट कार्ड से पेमेंट करने के बारें मे बताएंगे जो सबसे आसान भी है, डेबिट कार्ड से पेमेंट कैसे किया जाता है इसके बारें मे विस्तार से जानने के लिए आप ये पोस्ट पढे।

  • Pay Now के बटन पर क्लिक करने के बाद आप एक पेमेंट गेटवे पर आ जायेंगे जहा आपको अपने डेबिट कार्ड की डीटेल डालकर पेमेंट करना है, यहा आप Debit Card का ऑप्शन चुने जिसके बाद अपने कार्ड का टाइप चुने, ये आपके कार्ड पर लिखा रहता है की आपका कार्ड किस तरह का है, जैसे की Rupay, MasterCard, Visa आदि।
TATA SKY Recharge Kaise Kare
  • अब अपने कार्ड के 16 अंकों के नंबर, Expiry Date और CVV डालकर Pay Now के बटन पर क्लिक करे, CVV कार्ड के पीछे लिखा रहता है जो 3 अंकों का होता है, कार्ड की Expiry Date भी कार्ड नंबर के ठीक नीचे लिखी रहती है।
  • Pay Now के बटन पर क्लिक करने के बाद आपका कार्ड जिस बैंक का है उस बैंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर आपको एक OTP आएगा जो की 6 अंकों का होता है, ये OTP डालकर Submit के बटन पर क्लिक करे|
  • रिचार्ज सफलतापूर्वक होने पर आपके अकाउंट से पैसे कट जायेंगे और बैंक और टाटा स्काई की तरफ से रिचार्ज होने का मैसेज आ जाएगा।
मोबाइल सिम कार्ड लॉक तोड़े या खोलें
Mobile Me Number Block & Unblock Kaise Kare

TATA Sky को रिचार्ज करने के फायदे

टाटा स्काई को रिचार्ज करने के कई फायदे हैं जिनमें से कुछ फायदा के बारे में हम आपको नीचे बताने वाले हैं|

  • कभी भी आपका टाटा स्काई का बैलेंस खत्म होने पर आप मिनटों में इसका रिचार्ज करा सकोगे।
  • टाटा स्काई रिचार्ज कराते समय आपको किसी भी प्रकार का एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा।
  • आप टाटा स्काई के रिचार्ज को न्यूनतम 50 से ₹100 के अंतर भीतर इस का रिचार्ज करवा सकोगे।
  • आप किसी भी समय किसी भी जगह पर टाटा स्काई का रिचार्ज करा सकोगे।
  • टाटा स्काई का रिचार्ज करवाते समय आपको कई प्रकार के offers में मिल जाएंगे।
  • और रिचार्ज करवाते समय होने वाली असुविधा से भी बच सकोगे।

FAQ‘s

टाटा स्काई का 1 महीने का रिचार्ज कितने का होता है?

टाटा स्काई का 1 महीने का रिचार्ज आपके द्वारा लिए गए पेट के अनुसार होता है और यह रिचार्ज 198 से लेकर 503 तक का होता है|

TATA SKY का अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करें?

आप अपने टाटा स्काई रिमोट में पीला बटन प्रेस कीजिए और अकाउंट इनफार्मेशन ऑप्शन को सेलेक्ट करें या टाटा स्काई ऐप में लॉगिन करके भी आप बैलेंस चेक कर सकते हैं|

सबसे सस्ता टाटा स्काई रिचार्ज कौन सा है?

सबसे सस्ता टाटा स्काई रिचार्ज ₹249 का है जिसमें ग्राहकों को स्टार सोनी कलर्स एवं जी के साथ-साथ 203 अन्य चैनल देखने का मौका मिलता है|

Follow us on

Leave a Comment