Sim Card Lock Or Unlock Kaise Kare | मोबाइल सिम कार्ड लॉक तोड़े या खोलें

PUK Code क्या है पीयूके कोड कैसे पता करें Sim Card Lock Or Unlock Kaise Kare | कैसे करें आईफोन में सिम लॉक कैसे करें जाने हिंदी में

यह तो आप सभी जानते ही होंगे कि यह सिम कार्ड लोग एक बहुत ही महत्वपूर्ण सुरक्षा प्रदान करने वाला फीचर है इसको आप अपनी मोबाइल की सेटिंग में जाकर सिक्योरिटी ऑप्शन में देख सकते हैं इस विकल्प की सहायता से आप अपने सिम कार्ड को सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं और आप अपने सिम कार्ड पर कोई भी पासवर्ड चुन सकते हैं| इसके बाद कोई भी आपका फोन आपकी बिना मर्जी इस्तेमाल नहीं कर सकता और अगर आप अपना सिम किसी दूसरे मोबाइल फोन में डालते हैं तो भी आपको पहले सिम लॉक पासवर्ड डालना होगा इसके बाद ही सिम काम करेगा इसके अलावा जब भी आप अपना मोबाइल फोन बंद करते हैं और दोबारा उसे ON करते हैं तो भी आपको सिम पासवर्ड डालना होगा|

अब आपके मन में एक सवाल जरूर आया होगा कि Sim Card Lock Or Unlock Kaise Kare यदि आप इस विषय में जानना चाहते हैं और आपको इस बारे में जानकारी नहीं है तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है| क्योंकि आज के लेख में हम आपको इस विषय से संबंधित सभी जानकारियां प्रदान करेंगे इन सभी जानकारियों को विस्तार पूर्वक जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहें|

SIM Card Lock क्या है

Sim Card Lock Or Unlock Kaise Kare – सबसे पहले हम यह जानकारी प्राप्त करते हैं कि सिम कार्ड लॉक होता क्या है सिम कार्ड लोग एक बहुत ही Important Security Feature है जो आपको सभी मोबाइल फोन के अंदर आसानी से सिक्योरिटी ऑप्शन के अंदर मिल जाएगा इस ऑप्शन की सहायता से आप अपने सिम कार्ड को पासवर्ड प्रोटेक्ट बना सकते हैं यानी कि आप अपने सिम कार्ड में पासवर्ड लगा सकते हैं| इसकी मदद से कोई भी आपके सिम को बिना पासवर्ड के इस्तेमाल नहीं कर सकते एक बार सिम कार्ड में लॉक लगा दिया जाता है तो इसके बाद सिम को जिस फोन में भी डालेंगे और फोन जब भी स्विच ऑन होगा तो आपके फोन में सिम पासवर्ड डाला जाएगा जो कि Default Password सभी मोबाइल नेटवर्क सिम का 4 अंकों का होता है आप इस पासवर्ड को अपने अनुसार बदल भी सकते हैं|



यदि आपको सिम का पासवर्ड पता है तो ही आप इस सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं वरना तो आप यूज़ नहीं कर सकते हैं लेकिन यहां पर अगर आप 3 बार गलत पासवर्ड डालते हैं तो इसके बाद आपका सिम कार्ड लोग हो जाएगा और आपसे PUK Code मांगेगा जो कि सिम कार्ड की सिक्योरिटी के लिए बनाया गया है इस प्रकार आप अपने सिम में लॉक लगाकर अपने सिम कार्ड को सुरक्षित रख सकते हैं|

मान लीजिए अगर आपका मोबाइल चोरी हो जाता है यह सिम कार्ड गिर जाता है ऐसी स्थिति में यदि आपकी सिम के अंदर लॉक लगा हुआ है तो कोई भी आपकी सिम का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता है क्योंकि सिम कार्ड को इस्तेमाल करने के लिए उसको सिम कार्ड में लगे हुए पासवर्ड की आवश्यकता होगी जो कि आप को ही मालूम है| ऐसी स्थिति में सिम कार्ड लोक कल आपके लिए बहुत अच्छा है अब आपके मन में एक सवाल जरूर आया होगा कि यह PUK Code क्या होता है यदि आप पीयूके कोड के बारे में जानना चाहते हैं तो इस बारे में भी हम आपको नीचे बताने वाले हैं|

यह भी पढ़ें – Mobile Me Ringtone Kaise Set Kare
यह भी पढ़ें – Mobile Seva App Store क्या है

PUK Code क्या है

PUK Code यानी Personal Un Locking की यह उन सभी सुविधाओं में से एक है जिसकी मदद से आप अपने Sim Card को Protected कर सकते हैं| PUK Code 8 अंकों का होता है लेकिन आपने अपने मोबाइल फोन में सिम कार्ड पिन लगा रखा है और आपने गलती से 3 बार से अधिक बार गलत पिन डाल दिया है|

तो ऐसी स्थिति में आपका सिम कार्ड लॉक हो जाएगा और यह आपसे पीयूके कोड मांगना शुरू कर देगा इसके बाद जब आप इसमें सही PUK Code डालेंगे| तो आपका सिम दोबारा Unlock हो जाएगा तो यहां आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि अगर आप गलती से भी 3 बार से अधिक गलत पीयूके कोड डाल देते हैं तो आपका यह सिम कार्ड हमेशा के लिए लॉक हो जाएगा|

PUK Code कैसे पता करें

यदि आपके मोबाइल का SIM PUK Lock हैं और आप नहीं जानते हैं कि आप का PUK Code कैसे खोजा जाए तो यह बहुत आसान हैं आप अपने सिम कार्ड कंपनी के कस्टमर केयर को कॉल करनी होगी और अपनी कुछ जानकारी उन्हें देनी होगी| ताकि वह सत्यापित कर सके कि आप उस सिम के असली मालिक है Customer Care आपसे इस जानकारी को सत्यापित करने के लिए कह सकते हैं उदाहरण के तौर पर आपको बता दें कि कस्टमर केयर पर आपसे यह जानकारी पूछी जा सकती है| जैसे-

  • आपका नाम
  • सिम कार्ड किसके नाम से है
  • सिम कार्ड प्राप्त करते वक्त आपने कौन सी आईडी जमा की थी
  • आपका एड्रेस जो सिम खरीदते समय आपने बताया
  • सिम का सीरियल नंबर
  • सिम कार्ड नंबर

Customer Care आप से यह सभी जानकारी प्राप्त करने के बाद आपको पीयूके कोड देगा इसके बाद आप इस कोड को अपने सिम में डालकर सिम को अनलॉक कर सकते हैं|

Sim Card Lock Kaise Kare

सिम कार्ड में लॉक लगाने के लिए आज अलग-अलग मोबाइल कंपनियों के सेटिंग ऑप्शन में यह विकल्प होता है| यदि आप सिम कार्ड लॉक लगाना चाहते हैं तो आपको बहुत सी बातों को ध्यान में रखना होगा जिनके बारे में हम नीचे आपको बताएंगे|

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में जाना होगा|
  • सेटिंग पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Security का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें|
Sim Card Lock Or Unlock Kaise Kare
  • इसके बाद आपके सामने Sim Card Lock का ऑप्शन दिखाई देगा|
  • अब आपको Set up PIN Lock का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • यदि आपके मोबाइल में दो सिम है तो जिस सिम पर आप लोग करना चाहते हैं उस सिम को सेलेक्ट करना होगा|
  • अब आपके सामने लॉक सिम कार्ड के बराबर में एक बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • अब आपको एक Password Lock लगाना होगा|
Sim Card Lock Or Unlock Kaise Kare
  • अब आपको OK का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
यह भी पढ़ें – Game Kaise Download Kare
यह भी पढ़ें – फ्री रिचार्ज कैसे करे

Sim Card Unlock Kaise Kare

यदि आपके सिम कार्ड में लॉक लगा हुआ है और आप उस लोग को सिम से हटाना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें|

  • Sim Unlock करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में जाना होगा|
  • अब आपको Security ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • इसके बाद Security ऑप्शन में सिम लॉक का ऑप्शन दिखाई देगा उसको ऑफ कर दें|
  • Sim Lock को Off करते समय यह फिर आपसे सिम कोड मांगेगा आपको वही सिम कोड एंटर करना है जो आपने सिम कोड के लिए चुना था|
  • सिम कोड एंटर करने के बाद आपको ओके का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|

आईफोन में सिम लॉक कैसे करें

  • आई फोन में सिम लॉक करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग में जाएं|
  • सेटिंग में जाने के बाद आपको सिम पिन का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • इसके बाद आपको रेडियो बटन दिखाई देगा उसको चुने यह हरे रंग का संकेत देता है|
  • अब PUK कोड अनलॉक करते समय आपने जो पिन बनाया था उसको डालें|
  • सिम पिन डालने के बाद आपको ओके का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • अब यह ऑफ मोड में बदल जाएगा और कभी भी मोबाइल ऑफ करने के बाद सिम पिन नहीं पूछेगा|

मोबाइल स्विच ऑफ करने पर पीयूके कोड नंबर ना पूछे तो क्या करें

यदि मोबाइल स्विच ऑफ करने पर पीयूके कोड ना पूछे तो आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें|

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल की सेटिंग में जाएं|
  • सेटिंग में जाने के बाद सिक्योरिटी का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • इसके बाद आपको Setup Sim Card Lock का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • अब Lock Sim Card के आगे बटन पर क्लिक करें|
  • बटन पर क्लिक करने के बाद एक पॉपअप ओपन होगा उसमें अपना सिम पिन डालें|
  • सिम पिन डालने के बाद OK पर क्लिक करें|
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर सिम लॉक बंद हो जाएगा|
Follow us on

Leave a Comment