गूगल मीट क्या है और Google Meet कैसे इस्तेमाल करे | What is Google Meet in Hindi

Google Meet Kya Hai – प्रिय मित्रों यह तो आप सभी जानते ही हैं कि पिछले वर्ष से ऑनलाइन सुविधाओं का उपयोग बहुत तेजी से बढ़ा है और हाल ही में हुए लॉकडाउन के कारण लोगों का ऑफिस जाना और बच्चों का स्कूल जाना सभी कुछ बंद हो गया था ऐसी स्थिति में ऑफिस के कामकाज को जारी रखने के लिए और बच्चों की पढ़ाई को बनाए रखने के लिए कंपनियों और स्कूलों ने वीडियो कॉलिंग और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का सहारा लिया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने के लिए बहुत से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप है जैसे – ज़ूम, माइक्रोसॉफ्ट टीम्स तथा गूगल के Google Meet का काफी अधिक उपयोग किया जा रहा है|  

इसलिए आज के लेख के माध्यम से हम आपको गूगल मीट एप के बारे में बताने वाले हैं हम आपको बताएंगे कि Google Meet Kya Hai गूगल मीट को मोबाइल में तथा पीसी में इंस्टॉल कैसे करें Google Meet App पर Account कैसे बनाएं, इसके फायदे आदि सभी महत्वपूर्ण जानकारियां हम आपको आज के आर्टिकल के माध्यम से प्रदान करेंगे गूगल मीट से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त करने के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें|

Google Meet Kya Hai

Google Meet एक वीडियो कॉलिंग एप्लिकेशन है जो Google द्वारा विकसित की गई है। यह एक व्यावसायिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप्लिकेशन है जो विभिन्न ऑनलाइन मीटिंग और संचार की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उपयोग किया जाता है। Google Meet ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, वीडियो कॉल और चैटिंग के लिए उपयोग किया जाता है। यह एक सुरक्षित एप्लिकेशन है जो बिना किसी शंका के आपको वीडियो कॉल और चैटिंग का आनंद उठाने की सुविधा प्रदान करता है|

Mobile में Google Meet Install कैसे करें

  • यदि आप गूगल मीट को मोबाइल में इंस्टॉल करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Google Play Store ओपन करना होगा|
  • गूगल प्ले स्टोर ओपन करने के बाद आपको सर्च बार दिखाई देगा उस पर क्लिक करें और Google Meet टाइप करें|
  • Google Meet टाइप करते ही आपके सामने इसका Official App दिखाई देगा|
  • अब आपको Install बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • इंस्टॉल बटन पर क्लिक करने के बाद आपका गूगल मीट ऐप इंस्टॉल हो जाएगा|
ज़रूर पढ़े – वीडियो कॉल (Video Call) कैसे करे
ज़रूर पढ़े – Chat GPT Kya Hai 

PC पर Google Meet इंस्टॉल कैसे करें

  • यदि आप पीसी पर गूगल मीट ऐप इंस्टॉल करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि पीसी पर गूगल मीट इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है बल्कि आप किसी भी ब्राउज़र पर Browser पर Sign in करके गूगल मीट का इस्तेमाल कर सकते हैं|
  • इसके लिए आपको केवल गूगल पर Google Meet टाइप करना होगा फिर आपके सामने सबसे पहली वेबसाइट मीट की आएगी|
  • आपको केवल यहां पर क्लिक करके Sign In करना होगा इसके बाद आप गूगल मीट का इस्तेमाल कर सकते हैं|

Google Meet पर Account कैसे बनाएं

  • मीट को इंस्टॉल करने के बाद आप जैसे ही ओपन पर क्लिक करेंगे आपके सामने ईमेल आईडी का ऑप्शन आएगा|
  • यहां पर आपको ईमेल आईडी सेलेक्ट करनी होगी जिससे आपको अकाउंट बनाना है|
  • अब आपके सामने Continue का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें|
  • अब आपका Account Create हो गया है|

गूगल मीट का उपयोग

Google Meet एक वीडियो कॉलिंग एप्लिकेशन है जो गूगल द्वारा विकसित की गई है। यह आपको वीडियो कॉल, ऑडियो कॉल और टेक्स्ट चैट की सुविधा प्रदान करता है। इसके माध्यम से आप दूरस्थ स्थानों से लाइव वीडियो सत्र का आयोजन कर सकते हैं और अधिक से अधिक लोगों को जोड़ सकते हैं। यह आपके व्यवसाय, शिक्षा, या संगठन से जुड़े लोगों के साथ संचार करने के लिए भी उपयोगी हो सकता है।



Google Meet का Use कैसे करें

  • गूगल मीट का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास केवल एक Valid Email ID होनी चाहिए|
  • सबसे पहले आप Google Meet ओपन करें|
  • अब गूगल मीट आपसे एक Valid Email ID मांगेगा|
  • आपको अपनी ईमेल आईडी सेलेक्ट करनी होगी|
  • ईमेल आईडी सेलेक्ट करने के बाद आप मेन पेज पर जाएंगे|
  • यहां पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे पहला New Meeting और दूसरा Join With Code.
  • आप इन ऑप्शन के माध्यम से किसी भी Video Call को शुरू से Join कर सकते हैं|

Google Meet में Video Conferencing कैसे करें

  • सबसे पहले आपको गूगल मीट ऐप को अपने किसी भी डिवाइस में इंस्टॉल करना होगा|
  • इंस्टॉल करने के बाद आप ऐप को ओपन करें|
  • ऐप ओपन करते वक्त आप से कुछ Permission मांगी जाएगी जिनको आप Allow करें|
  • ऐप में Sign up करने के लिए आपको बस अपने किसी भी Google Account से Login करना होता है|
  • एक बार आपने सक्सेसफुली लॉगिन कर ली फिर आपके सामने एक नई स्क्रीन खुल जाएगी|
  • अब आपके सामने वाले स्क्रीन में दो ऑप्शन दिखाई देंगे जो एक न्यू मीटिंग और दूसरा मीटिंग कोड|
  • यहां पर आप New Meeting के ऑप्शन पर क्लिक करके नई मीटिंग शुरू कर सकते हैं|
  • आप मीटिंग कोड ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो मीटिंग कोड पर क्लिक करने के बाद आप मीटिंग कोड को टाइप कर एंटर करने पर आप चल रहे मीटिंग में शामिल हो सकते हैं|
ज़रूर पढ़े – JioMeet क्या है
ज़रूर पढ़े – Clubhouse App क्या है

Google Meet पर Meeting Join कैसे करें

  • यदि आपके पास पहले से ही एक गूगल यदि आपके पास पहले से ही एक गूगल अकाउंट मौजूद है तब आपको सिंपली जाना होगा और Meet.Google.com और आप चाहे तो Start a Meeting Button पर क्लिक कर सकते हैं या फिर एंटर कर सकते हैं एक मीटिंग आईडी सही स्थान पर दाएं और हो गया|
Google Meet Kya Hai
  • जब तक आप अपने जीमेल अकाउंट पर सेंड है तब आप Automatically Start या Join कर सकते हैं एक मीटिंग में|
  • अन्यथा आपके अपने लिए एक G-mail बनाना होगा इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए जो कि बिल्कुल फ्री है|

गूगल मीट एप के फायदे

  • गूगल मीट ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी भी अन्य सहायक एप्स का इस्तेमाल करने की आवश्यकता नहीं होती है|
  • इस ऐप में आप अपनी मर्जी के मुताबिक जिस को चाहे आसानी से जोड़ सकते हैं और जिसे चाहे उसको दूर रख सकते हैं|
  • गूगल मीट ऐप में आपको Suitable और Safe सर्विस प्रदान की जाती है|
  • इस ऐप का User Interface आम आदमी के लिए User Friendly है|
  • गूगल मीट अपने आप आसानी से मीटिंग शुरू और बंद कर सकते हैं|
  • इस ऐप के माध्यम से आप अपने ऑफिस की Virtual Meeting कभी भी शुरू कर सकते हैं|

FAQ’s

गूगल मीट किस देश का है?

Google Meet Google Company का Product है और Google United States Of America की कंपनी है|

Google Meet को Update कैसे करें?

गूगल मीट को Play Store से Update किया जा सकता है|

क्या गूगल मीट सुरक्षित ऐप है?

जी हां गूगल नहीं इस बात का आश्वासन दिया है कि इसका उपयोग करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी की निजता और डाटा को पूरी तरह से सुरक्षित रखा जाएगा|

Follow us on

Leave a Comment