JioMeet क्या है जिओ मीट का इस्तेमाल कैसे करे What is JioMeet in Hindi

JioMeet Kya Hai: दोस्तों आज जिस विषय से संबंधित हम आपको जानकारियां प्रदान करने वाले हैं वह जिओ मीट ऐप है आज हम आपको JioMeet किया है के बारे में ही सभी विस्तार पूर्वक जानकारियां प्रदान करेंगे आप जानते ही होंगे कि जबसे लोग डाउन हुआ है तब से अधिकतर कार्य Online हो गए हैं जैसे एक स्कूल कॉलेज की पढ़ाई अब ऑनलाइन कराई जाती है| यदि आप नौकरी करते हैं तो आपकी ऑफिस मीटिंग भी ऑनलाइन हो गई है अब सभी देश की सरकार भी ऑनलाइन कार्य ही कर रही है और जब सभी चीजें ऑनलाइन हो ही गई है तो Online Plateform की भी डिमांड अधिक बढ़ गई है यही कारण है कि Reliance jio ने jio mate Video Conferencing App Launch किया है|

जिओ मीट ऐप का इस्तेमाल पहले जिओ के कर्मचारी ही कर सकते थे लेकिन अब इसको सभी लोगों के लिए ओपन कर दिया गया है इसलिए सभी लोगों को जिओमीत के बारे में जानकारी होना भी जरूरी है आज हम आपको इस लेख के माध्यम से जियो मीट के फायदे और इस ऐप को इंस्टॉल कैसे करें जिओ मीट पर अकाउंट कैसे बनाएं आदि से संबंधित सभी विस्तार पूर्वक जानकारियां प्रदान करेंगे|

JioMeet Kya Hai

JioMeet App एक  Free Video Conferencing App है जिसे भारत की सबसे बड़ी Telecom Company Reliance, Jio के द्वारा प्रस्तुत किया गया है| इस ऐप का नाम JioMeet रखा गया है और जिओ मीट ऐप का इस्तेमाल करना पूरी तरह से Free रखा गया है सभी Users के लिए जहां बाकी मौजूद Video Conferencing Apps जैसे कि Zoom के Service के इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसों का भुगतान करना होता है| लेकिन पूरी तरह से मुफ्त है इसका इस्तेमाल करने के लिए इस वीडियो कॉलिंग ऐप में आपको बहुत से नए फीचर्स भी देखने को मिलेंगे जैसे कि scheduling meetings screen sharing आदि|

इस HD video conferencing app को testing के लिए 1 माह पहले ही रिलीज कर दिया गया था सभी Beta यूजर्स के लिए लेकिन हाल ही में इसे लांच किया गया है Android और ios Users के लिए वही इसे Google Chrome और Mozilla Firefox के द्वारा अपने Computer में भी Excess किया जा सकता है|



ये भी पढ़े – GB Whatsapp Kya Hai
ये भी पढ़े – वीडियो कॉल (Video Call) कैसे करे

जिओ मीट ऐप कब लांच किया गया

(जिओ मीट) JioMeet App की Official Announcement 30 अप्रैल 2020 को एक Conference में की गई थी 2 जुलाई 2020 को JioMeet App को भारत में Launch किया गया था जब इसकी Announcement हुई थी तब यह App Only Employees के लिए ही Available था लॉन्च के बाद इसको आम लोगों के लिए खोल दिया गया था|

JioMeet को मोबाइल पर इंस्टॉल कैसे करें

  • Jio meet App Install करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर ओपन करें|
  • प्ले स्टोर ओपन करने के बाद सर्च बार पर क्लिक करें और JioMeet टाइप करें|
  • जिओ में टाइप करने के बाद आपके सामने ऑफिशियल जिओ मीट ऐप खुल जाएगी|
  • यहां पर आपको Install बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • आपकी इंस्टॉलिंग शुरू हो जाएगी कुछ समय बाद आपका जिओ मीट ऐप इंस्टॉल हो जाएगी|

JioMeet App Account कैसे बनाएं

  • आपकी ऐप Install होने के बाद ओपन का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • क्लिक करने के बाद आपको Sign up का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • साइना पर क्लिक करते ही आपके सामने एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा यहां पर आपको E- mail, Firset Name, और Last Name Fill करना होगा|
  • इसके बाद आपको I Agree का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
JioMeet Kya Hai
  • पिक करने के बाद आपको Next बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • अब आप को Confirmation E-mail Send कर दिया जाएगा आप अपनी ईमेल पर जाकर अपना अकाउंट Verify करें|
  • आपका Account Verify हो जाएगा|
  • अब आप अपने मीट अकाउंट के लिए पासवर्ड सेट करें|
  • आपका Account Create हो जाएगा|

जिओ मीट का इस्तेमाल कैसे करें

जिओ मीट ऐप का इस्तेमाल करना बहुत आसान है आप इसमें Sign in कर सकते हैं|

JioMeet का इस्तेमाल करने के लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा|

  • जिओ मीट ऐप Open करें या विजिट करें jiomeetpro.jio.com
  • इसके बाद साइन इन पेज पर जाएं|
  • Domain Company ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • अब एंटर करें अपनी domain ID full email address.
  • यदि आपको आपकी Domain पता ना हो तब क्लिक करें I don’t know my company domain option फिर इसमें एंटर करें अपनी पूरी E- mail Address.  
  • इसके बाद ‘Continue’ पर क्लिक करें|

जियो मीट के फायदे

के बहुत से फायदे हैं इस ऐप के कुछ फायदे के बारे में हम आपको नीचे बताएंगे

  • इस ऐप की सहायता से आप एक साथ 100 लोगों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कॉल पर बातचीत कर सकते हैं|
  • यदि आप दूसरे किसी ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो उसमें समय सीमा होती है या सीमित लोग ही कॉन्फ्रेंस कॉल पर बातचीत कर सकते हैं| लेकिन इस ऐप में कोई समय सीमा नहीं है आप जितनी देर चाहे उतनी देर तक Video Conferencing Call पर बात कर सकते हैं और जितने लोगों के साथ चाहे उतने लोगों के साथ कॉल कर सकते हैं|
  • यदि इस एप्प में कोई नया व्यक्ति जोड़ता है तो उसको इस ऐप में अकाउंट बनाने की आवश्यकता नहीं है यह बिना अकाउंट बनाएं ही किसी ग्रुप Call या Meeting में जुड़ सकता है लेकिन उसको Meeting ID पता होनी चाहिए|
  • जिओ मीट ऐप में आपको दूसरे ऐप के मुकाबले बहुत अधिक सुविधाएं प्राप्त होती है जैसे कि अपने कॉन्फ्रेंस कॉल को पासवर्ड की सहायता से सुरक्षित रखना अपने स्क्रीन को शेयर करना Waiting List की सुविधाएं और सबसे जरूरी HD Quality का Video Calling.
ये भी पढ़े – Chat GPT Kya Hai
ये भी पढ़े – Chatgpt Login Error कैसे ठीक करे 

Computer में JioMeet के माध्यम से Meeting Join और Host कैसे करें

यहां पर आपको टॉप में Join Meeting और Host Meeting का ऑप्शन दिखाई देगा Meeting Join करने के लिए आपको Join a Meeting पर क्लिक करना होगा और आप को Meeting Code Past करके Join करना होगा|

मीटिंग को होस्ट करने के लिए आपको Jio meet Window App Install करनी होगी|

ConclusionJioMeet Kya Hai

दोस्तों आशा है कि आपको JioMeet Kya Hai से संबंधित सभी जानकारियां पसंद आई होगी और आपके लिए यह सभी जानकारियां उपयोगी रही होंगी क्योंकि डिजिटल भारत के दौर में प्रतिदिन नहीं एप्लीकेशन लांच की जा रही है जिओ मीट ऐप भी इन्हीं में से एक हैं और इस ऐप के बहुत से फायदे हैं इसलिए सभी को जिओ मीट ऐप के बारे में जानकारी होनी चाहिए| यदि आपको हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारी पसंद आई हो तो इसको अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों में शेयर जरूर करें ताकि वह भी इस ऐप से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकें|

Follow us on

Leave a Comment