Chatgpt Login Error कैसे ठीक करे जानिए पूरी जानकारी

How to Fix Chat GPT Not Working Chatgpt Login Error कैसे ठीक करे| Chat GPT Login Error को Fix करने का आसान तरीका |Chat GPT Login Error Kaise Theek Kare

तकनीक में कब क्या बदलाव आ जाएगी है ना ही कहा जा सकता है और ना ही इसका अंदाजा लगाया जा सकता है आर्टिफिशल इंटेलिजेंस तकनीक के छेत्र में कैट जीवित के रूप में ऐसी शुरुआत सामने आई है इसे OpenAaI द्वारा विकसित किया गया है जो एक प्रसिद्ध Artificial Intelligence Company है| Chat GPT को परीक्षण और उसके परिणामों को परखने के उद्देश्य से नवंबर में 2022 के अंत में स्कूल लांच किया गया था जिसके माध्यम से यूजर्स के द्वारा पूछे गए सभी सवालों के जवाब बिल्कुल सही एवं सटीक देने का कार्य किया जाएगा यह एक प्रकार का सर्च इंजन है जो गूगल की तरह ही कार्य करता है|

इस को व्यवस्थित ढंग से इस्तेमाल करने के लिए इसके अंतर्गत पंजीकरण किया जाता है जिसके बाद इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं| लेकिन कई बार यह भी देखने को मिला है कि Chat GPT Login Error कैसे ठीक करें क्योंकि इसके अंतर्गत Error जैसी समस्याएं देखने को मिल रही है| जिसको फिक्स करने के बाद ही इसे इस्तेमाल किया जा सकता है आज के आर्टिकल में हम आपको Chat GPT Login Error ठीक करने के बारे में ही सभी जानकारियां प्रदान करेंगे|

Chat GPT Login Error

Chat GPT Login Error Kaise Theek Kare – हम आपको बता दें कि Chat GPT अभी Training Mode पर चल रहा है ऐसे में इसके अंतर्गत बहुत से महत्वपूर्ण बदलाव के साथ-साथ बहुत सी ऐसी समस्याओं का भी समाधान किया जा रहा है जिसको लेकर Users में बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है| इसी क्रम में Open Artificial Intelligence के द्वारा इसे और भी बेहतर करने का प्रयास जारी है ऐसा इसलिए है क्योंकि कभी-कभी User के द्वारा जब Chat GPT Login की जाती है तो उसके अंतर्गत Error जैसी Problem Show होने लगती है|



जिस कारण इन्हें इस्तेमाल करना काफी कठिन होता है और वह इससे काफी परेशान हो जाते हैं लेकिन कंपनी ने बताया कि जल्द ही इन समस्याओं को दूर किया जा सकेगा और इसके अंतर्गत और भी नहीं फीचर्स को जोड़ा जाएगा जिससे Chat GPT Login को इस्तेमाल करना और भी आसान होगा|

ये भी पढ़े – Chat GPT kya hai
ये भी पढ़े – Artificial Intelligence (AI) क्या है?

Chat GPT Login Error को Fix करने का आसान तरीका

यदि आपके द्वारा इस्तेमाल करने पर Chat GTP Login में Error Show हो रहा है तो उसको फिक्स करने के लिए हम आपको निम्नलिखित आसान तरीके बताएंगे जिनके माध्यम से आप आसानी से चैट जीटीपी का इस्तेमाल कर सकते हैं तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं Chat GPT को Fix करने के आसान तरीकों के बारे में|

Load Button पर बारबार Click करना

यदि आपके द्वारा Chat GPT के अंतर्गत Login किया जा रहा है लेकिन किसी कारणवश वह आगे की प्रक्रिया को पूरा नहीं कर पा रहा है तो उसके लिए आपको ऊपर की तरफ दिए गए Load Button पर बार-बार टाइप करना होगा ऐसे में एक 2 मिनट की अवधि के बाद यह खुद ही व्यवस्थित रूप से संचालित होने लगेगा|

किसी दूसरे Browser के द्वारा Login प्रक्रिया को पूरा करना

यदि आपके द्वारा Chat GPT को इस्तेमाल किया जा रहा है लेकिन इसके अंतर्गत सुख कुछ समस्याएं आ रही है तो उसके लिए आपको किसी अन्य Web Browser के अंतर्गत लॉगिन प्रक्रिया को पूरा करना होगा| जैसे आप इसके लिए सफारी ब्राउजर का भी इस्तेमाल करके इसके अंतर्गत लोग इन प्रक्रिया को चेक कर सकते हैं|

Cookies को Clear करना

कई बार ऐसा होता है कि जब हम किसी ऐप या वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं तो उसमें हमें व्यवस्थित रूप से संचालन में समस्या समझ आती है| जिस कारण से वह सही से कार्य नहीं कर पाता ऐसे में ही सबसे पहले अपने Cookies को Clear करना चाहिए जिससे बेहतर संचालन में दिक्कत होती है ऐसा करने से आपकी Chat GPT Login समस्या दूर हो जाएगी और आप उन्हें लॉगिन प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे|

Chrome-Extension के ऑप्शन को बंद करें

यदि आपको Chat GPT के संचालन में दिक्कत आ रही है तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने क्रोम ब्राउजर में जाकर होम के ऑप्शन में जाना होगा| जहां पर आपको Chrome-Extension का ऑप्शन दिखाई देगा इसको आप प्रतिबंधित कर दें ऐसे में आपकी Chat GPT Login प्रक्रिया की समस्या को दूर किया जा सकेगा|

ये भी पढ़े – Cloud Computing Kya Hai
ये भी पढ़े – Broadband क्या है 

चैट जीपीटी का मालिक कौन है

Chat GPT Generative Free Training के तहत एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैट बोर्ड सिस्टम है जो ऑनलाइन प्राप्त की गई स्वचालित ग्राहक सहायता चैट के समान हैं|

2015 में OpenAI की स्थापना ट्विटर के मालिक Ellen Musk, llya Sustkever, Wojciech Zaremba Greg Brockman और Sam Altman ने की थी|

हालांकि फरवरी 2018 में ऐसा के साथ संभावित भविष्य के संघर्ष से बचने के लिए Ellen Musk ने बोर्ड मेंबर का पद छोड़ दिया सेम ओल्ड मैन कंपनी के Chat GPT के मौजूदा CEO बने हुए हैं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विकास को विकसित करना जो मानवता के लाभ के लिए कंपनी का Mission Statement है|

Follow us on

Leave a Comment