Jio Phone 5 Kya Hai – Jio Phone 5G की ऑनलाइन बुकिंग कैसे करे सबसे सस्ता स्मार्टफोन

 Jio Phone 5 Kya Hai – दोस्तों अधिकतर लोग यह जानते ही हैं कि रिलायंस द्वारा वर्ष 2017 में जियो फोन लांच किया गया था यह फोन सबसे सस्ता 4G फोन था इसके बाद भी कंपनी ने कई फोन लांच किए थे एक था फोन टू जिसको बाजार में 2999 रुपए की कीमत से उतारा गया था उसी के बाद ऑफर के तहत जिओ फोन को 500 रुपए की कीमत पर बेचा गया और हाल ही में एक खबर आई है कि 500 रुपए से कम में भी एक जिओ फोन 5 लांच होने वाला है यदि आप भी इस फोन के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको हमारी इस पोस्ट में Jio Phone 5 Kiya Hai के बारे में सभी जानकारियां विस्तार पूर्वक प्रदान की गई है इन सभी जानकारियों को जानने के लिए हमारी पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें|

Jio Phone 5 Kya Hai

मुकेश अंबानी द्वारा लांच किया जाने वाला जिओ फोन 5G भारत का सबसे सस्ता 5G मोबाइल हो सकता है कुछ समय पहले काउंटर पॉइंट्स की एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें जियो फोन 5जी की कीमत पर चर्चा की गई थी इसमें कहा गया था कि रिलायंस जिओ का 5G स्मार्टफोन भारत में 8000 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है

हाल ही में एक रिपोर्ट से हमें मालूम हुआ कि जियो फोन 5:00 पर काम चल रहा है और यह अन्य जिओ फोन किए तरह 1 फीचर्स फोन होगा खबरों के मुताबिक जिओ फोन ओरिजिनल जिओ फोन का एक लाइट वर्जन है या नहीं की इस जियो फोन की मौजूदा कीमत से कम दामों में बेचा जाएगा

जिओ फोन 5 लॉन्च

खबरों के मुताबिक जिओ फोन 5 पर कंपनियों के द्वारा कार्य किया जा रहा है और आने वाले समय में यह फोन लांच किया जा सकता है| जिओ फोन 5G लॉन्च डेट के बारे में तो अभी कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन जिओ फोन इस वर्ष या फिर अगले वर्ष लांच होने वाला है और जिओ द्वारा हाल ही में यह घोषणा की गई है कि कंपनी की योजना टच स्क्रीन और एंड्रॉयड ओएस के साथ किफायती 4G स्मार्टफोन लाने वाली है|



ये भी पढ़े – 5G क्या है 
ये भी पढ़े – 6G Kya Hai 

Jio 5G Phone Price

जिओ फोन 5G एक से अधिक मेमोरी वेरिएंट्स में बाजार में उतारा जाएगा इसकी शुरुआती कीमत जहां 8000 के करीब बताई गई है वहीं इस फोन के सबसे बड़े मॉडल की कीमत 12000 रुपए में रखी जा सकती है वैसे तो फोन की पुख्ता डिटेल सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद है कि बेस वेरिएंट में 4GB रैम और बड़े वेरिएंट में 6GB RAM देखने को सकती हैं गौरतलब है कि फिलहाल भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन LAVA Blaze 5G है इसकी कीमत 10,999 रुपए है|

जिओ फोन 5 प्लेटफार्म

अब हम आपको बता दें कि जिओ फोन पिछले फोंस की तरह KaiOS पर ही कार्य करेगा और इस फोन में खबर के अनुसार कुछ इंस्टॉल एप्स भी दी जा सकती है और इसके अतिरिक्त फोन में Whatsapp, Facebook और Google के एप्स भी पहले से ही उपलब्ध होने की उम्मीद है| यह भी कहा जा रहा है कि जिओ से जिओ कॉल के लिए यूजर्स को कोई चार्ज नहीं देना होगा और इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए जिओ प्लांस में से कोई प्लान चुनना होगा|

Jio Phone 5G Features

  • 6.5 HD + Display
  • 13mp + 2 mp Rear Camera
  • 8mp selfie Camera
  • 4GB Ram
  • 32GB Storage
  • Pragati OS
  • Qualcomm Snapdragon 480
  • 5,000 mAh Battery

इसके अलावा हम आपको बता दें कि जिओ फोन 5 के फीचर्स और सभी स्मार्टफोन की तरह ही है इस फोन के द्वारा लोगों को 4G सपोर्ट मिल रहा है स्मार्टफोन की तरह इस फोन में भी कुछ फ्री इंस्टॉल एप्स दिए जा रहे हैं और जैसे हमने आपको बताया कि इस फोन में व्हाट्सएप फेसबुक और गूगल पहले से ही उपलब्ध होंगे यह एक बहुत सस्ते में स्मार्टफोन फीचर्स वाला फोन है|

FAQs

जियो का 5जी मोबाइल कितने में आता है?

रिलायंस जिओ के इस 5G स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 8,000 रुपए हो सकती है|

5G मोबाइल से क्या फायदा है?

5G नेटवर्क से इंटरनेट की रफ्तार 20 से 100 गुना तेज 1000mbps तक हो चुकी है 5G नेटवर्क से डाटा अपलोड और डाउनलोड का कार्य तेज स्पीड से हो रहा है इसमें बहुत सी सुविधाएं तेजी से मिलने शुरू होने वाली है 4G से जो फिल्म पांच 10 मिनट में डाउनलोड होती है 5जी से वह फिल्म चंद सेकंड में डाउनलोड हो सकती है|

Follow us on

Leave a Comment