Pin Code क्या है और पिन कोड कैसे पता करे पोस्टल इंडेक्स नंबर? हिंदी में

Pin Code Kya Hai – आज जिस विषय पर हम चर्चा करने वाले हैं वह विषय पिन कोड को लेकर है आपने अक्सर देखा होगा कि जब भी हम कुछ सामान Online Amazon, Flipkart, Myntra आदि से मंगाते हैं तो वहां हमसे हमारे नाम पते के साथ साथ ही Pin Code भी पूछा जाता है क्योंकि बिना पिन कोड के सही जगह पर पहुंचना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि कई जगह के नाम एक जैसे ही होते हैं ऐसे में उनके सही पते का ठिकाना नहीं लग पाता है| इसलिए पिन कोड के माध्यम से किसी भी स्थान का पता लगाना आसान होता है यदि आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है या आप पिनकोड से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पेज पर आए हैं यहां आपको Pin Code से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई है|

आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Pin Code Kya Hai और Pin Code/Zip Code Kaise Pata Kare यह क्यों जरूरी है Pin Code Full Form इसकी शुरुआत किसके द्वारा की गई आदि इन सभी जानकारियों को जानने के लिए आर्टिकल के अंत तक बने रहे|

Barcode Kya Hai IFSC Code क्या होता हैस्पीड पोस्ट को कैसे ट्रैक करें

Pin Code Kya Hai

Pin Code एक प्रकार का 6 अंकों का यूनिक नंबर होता है इसको Postal Index Code भी कहा जाता है इसका उपयोग इंडियन पोस्ट ऑफिस को ढूंढने के लिए किया जाता है| पिनकोड को 15 अगस्त 1972 को भारत में लागू किया गया था सभी पोस्ट ऑफिस के पिन कोड अलग अलग होते हैं जिसके आधार पर उस पोस्ट ऑफिस के बारे में जानकारी प्राप्त की जाती हैं जैसे कि आपको किसी स्थान पर कोई पोस्ट भेजनी है और आप उस गांव के बारे में लिख लेते हैं पर उस नाम से अन्य गांव भी हो सकते हैं ऐसे में बिना Pin Code के उस Post को सही स्थान पर पहुंचाना बहुत मुश्किल होता है इसलिए पिनकोड का इस्तेमाल किया जाता है ताकि आपकी पोस्ट को सही स्थान पर पहुंचाया जा सके इसके अलावा आपको बता दें कि पिनकोड में 8 जाओग्राफिकल रीजन है और एक आर्मी पोस्टल सर्विस है|

GPS क्या है GPS Full Form
Referral Code Kya Hota Hai

Pin Code Full Form

  • P – Postal
  • I – Index
  • N – Number

पिन कोड (Pin Code) कैसे देखें

यदि आप पिनकोड देखना चाहते हैं तो आप बहुत आसानी से इसको देख सकते हैं पिन कोड देखने के बारे में हम आपको आगे स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं|



  • पिन कोड देखने के लिए सबसे पहले आपको India Post की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज ओपन होगा|
  • इस होम पेज पर आपको Find Pin Code का ऑप्शन दिखाई देगा
  • सबसे पहले आपको इसमें State को Select करना होगा|
  • अब आपको इसमें अपने District को Select करना होगा|
  • अब आप अपने गांव या शहर का Alphabet चुने|
  • अब आपको अपने गांव का चयन करना है जिसका आप पिनकोड देखना चाहते हैं|
  • अब आपके सामने आपके गांव या शहर का पिन कोड दिखाई देगा|
  • इस प्रकार आप बहुत आसानी से अपना पिनकोड का प्रकार देख सकते हैं पिन कोड देखने का यह बेहद आसान तरीका है|

App से पिन कोड कैसे देखें

यदि आप ऐप का इस्तेमाल करके पिनकोड देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल में एक एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होती है जिसके बारे में हम आपको नीचे बताने वाले हैं|

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में Pin Code Search App Download करना होगा|
  • इस App को Open करें|
  • ऐप ओपन करने के बाद उसमें सभी जानकारी सेलेक्ट करें जहां का पिन कोड आपको प्राप्त करना है|
  • अब आपको उस क्षेत्र का पिन कोड दिखाई देगा जहां का पिन कोड आप देखना चाहते हैं|
  • उस पिन कोड को आप Copy कर ले|
  • इस प्रकार आप ऐप की मदद से भी आसानी से पिन कोड प्राप्त कर सकते हैं|
 ई कॉमर्स क्या होता है
EMI Kya Hai

पिन संरचना क्या है

पिन कोड संरचना इस प्रकार है

  • पिन कोड की पहली Digit Indicate करती है Zone या किसी Region को|
  • पिन कोड की दूसरी Digit Indicate करती है Sub Zone को|
  • और उसकी तीसरी डिजिट इन दोनों Delete को Combine करके पहले के 2 Digit के साथ यह सब Indicate करती है Sorting District को जो उस दिन के भीतर आता है|
  • और आखिर के 3 डिजिट को असाइन किया गया है Individual Post Office को|

जिन पिन कोड की शुरुआत 2 डिजिट से होती है उनका क्या मतलब है

जिन पिन कोड की शुरुआत 2 डिजिट से होती है उनके बारे में हम आपको बताने वाले हैं

  • 11से शुरू होने वाला पिन कोड दिल्ली का होता है
  • 12- 13 से शुरू होने वाला पिन कोड हरियाणा का होता है
  • 14- 16 पंजाब
  • 17 हिमाचल प्रदेश
  • 18- 19 जम्मू कश्मीर
  • 20 -28 उत्तर प्रदेश और उत्तरांचल
  • 30 -34 राजस्थान
  • 36 -39 गुजरात
  • 40 – 44 महाराष्ट्र
  • 45- 49 मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़
  • 50-53 आंध्र प्रदेश
  • 56-59 कर्नाटक
  • 60-64 तमिलनाडु
  • 67- 69 केरल
  • 70-74 बंगाल
  • 75- 77 ओड़िशा
  • 78 असम
  • 79 नॉर्थ ईस्टर्न इलाके
  • 80-85 बिहार और झारखंड
  • 90-99 आर्मी पोस्टल सर्विसेज

Sorting District क्या होता है

जब पिन कोड की तीसरी डिजिट को पहले 2 डिजिट के साथ जोड़ा जाता है तब यह एक ज्योग्राफिकल रीजन को दर्शाता है जिसे Sorting District भी कहा जाता है Sorting District एक प्रकार का हेड क्वार्टर होता है| मैन पोस्ट ऑफिस में किसी बड़े शहर के उस रीजन की इसके अलावा आपको बता दें कि एक राज्य में एक से अधिक भी सोर्टिंग डिस्ट्रिक्ट मौजूद हो सकते हैं यह निर्भर करता है कि वहां कितने मेल प्राप्त हो रहे हैं|

Pin Code क्यों जरूरी है

  • पिन कोड की जरूरत इसलिए होती है क्योंकि भेजी गई चीज उसी पोस्ट ऑफिस पर जाकर पहुंचती है जिसका पिनकोड दिया जाता है|
  • पिन कोड की मदद से चीज आसानी से उसी जगह पर पहुंचाई जा सकती है जिस जगह का पिन कोड दिया होता है|
  • Pin Code के माध्यम से Postal Delivery System काफी हद तक बढ़ चुका है क्योंकि अब चीजों को आसानी से सही जगह पर पहुंचाया जा रहा है|
  • पिन कोड का इस्तेमाल करके जगह के नाम में जो Confusion होती है वह पूरी तरह से कब हो चुकी है|
  • इसके माध्यम से भाषा में भी कोई परेशानी नहीं आती है|
  • Pin code के माध्यम से पोस्टमैन के कार्य को भी आसान कर दिया गया है|

पिन कोड की शुरुआत किसके द्वारा की गई

पिन कोड की शुरुआत 15 अगस्त 1972 को श्री राम भीकाजी वेलंकर जीत के द्वारा की गई पिन कोड का मतलब पोस्टल इंडेक्स कोड होता है|

ConclusionPin Code Kya Hai

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Pin Code Kya Hai से संबंधित सभी विस्तार पूर्वक जानकारियां प्रदान की आशा है कि हमारे द्वारा बताई गई सभी जानकारी आपको पसंद आई होगी| यदि आपको आज की सभी जानकारी पसंद आई हो तो हमारे आर्टिकल को अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें|

Follow us on

Leave a Comment