Social Media क्या है? सोशल मीडिया के फायदे और नुकसान एवं सोशल मीडिया के प्रकार|

Social Media Kya Hai: दोस्तों आज के लेख के माध्यम से हम आपको सोशल मीडिया के बारे में जानकारियां प्रदान करेंगे क्योंकि वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति के पास स्मार्टफोन होता ही है और स्मार्टफोन का होना ही सोशल मीडिया से कनेक्ट होना है वैसे तो आए दिन न्यूज़ पर हम लोग किसी की वीडियो या तस्वीर वायरल होने की खबर देते ही है लेकिन आज भी ऐसे कई लोग हैं जिनको सोशल मीडिया के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त नहीं होती है|

यदि आपको भी सोशल मीडिया क्या है के बारे में जानकारी नहीं है और आप भी इस विषय से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो आज का हमारा आर्टिकल आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होने वाला है क्योंकि आज हम आपको Social Media Kya Hai सोशल मीडिया से होने वाले फायदे और नुकसान आदि जानकारियां आपको प्रदान करेंगे इन सभी जानकारी को जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहें|

Social Media Se Paise Kaise Kamaye | सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए Top 10 तरीके

सोशल मीडिया क्या है? Social Media Kya Hai

Social Media Kya Hai

वर्तमान समय में सोशल मीडिया एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है सोशल मीडिया की वजह से दुनिया बहुत छोटी हो गई है आजकल हम घर पर बैठकर ही दुनिया भर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं सोशल मीडिया एक पॉजिटिव रोल भी अदा करता है और कुछ खास तरह की बुराई भी इसमें मौजूद है कुछ लोग इसका गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं और अधिकतर लोग अपनी जानकारी दूसरों तक पहुंचाना चाहते हैं यदि आप में कोई टैलेंट होता है तो आप अपना टैलेंटेड भी इस पर दिखा सकते हैं जिससे लोगों को जानकारी प्राप्त हो सके|



Increase Telegram Channel Members in Hindi: Telegram पर Subscribers कैसे बढ़ाएं|

सोशल मीडिया से आप क्या समझते हैं?

सोशल मीडिया को हम सोशल नेटवर्क के नाम से भी जानते हैं यह एक ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म होता है जहां लोग एक दूसरे से कनेक्ट होते हैं और अपने इंटरेस्ट को लोगों के सामने रखते हैं जिससे लोगों को कुछ नया सीखने को मिलता है|

सामाजिक कल्याण हेतु सोशल मीडिया का प्रयोग बड़े पैमाने पर किया जाता है क्योंकि सोशल मीडिया हमारे समाज का एक मुख्य फाउंडेशन है| Glowroad App क्या है? Glowroad App से पैसे कैसे कमाए जाने पूरी जानकारी|

योग करके पॉजिटिव एनर्जी हमारे समाज में फैलाई जा सकती है इस देश दुनिया में क्या हो रहा है इसके बारे में आप पता लगा सकते हैं और अपने और अपने परिवार का ध्यान भी रख सकते हैं|

सोशल मीडिया  computer-based technology है जो Thoughts, ideas और information को साझा करने की सुविधा प्रदान करता है वर्तमान समय में सोशल मीडिया इंटरनेट based और यूजर्स को व्यक्तिगत जानकारी दस्तावेज वीडियो और फोटो जैसी सामग्री का instant electronic communication प्रदान करता है यूजर्स वेब आधारित सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन के माध्यम से कंप्यूटर टेबलेट या स्मार्टफोन के माध्यम से सोशल मीडिया से जुड़ते हैं|

यूट्यूब क्या है? Youtube से पैसे कैसे कमायें – सीखे यूट्यूब से लाखो कैसे कमाए

Types of Social Media

यदि देखा जाए तो सोशल मीडिया पर कोई भी कार्य आसानी से किया जा सकता है एक प्रकार से हम इसे ऑनलाइन मार्केट भी कह सकते हैं क्योंकि इंटरनेट सस्ता होने की वजह से न जाने कितने लोग सोशल मीडिया के माध्यम से करोड़ों रुपए का कारोबार कर रहे हैं सोशल मीडिया पर आपको अलग-अलग प्रकार के कई सारे वेबसाइट मिल जाएगी| जो विभिन्न रूप में कार्य करती हैं विकिपीडिया के आधार पर इन्हें 13 भागों में विभाजित किया गया है इन 13 भागों को नीचे बताया गया है|

  • Blog
  • Business network
  • Collaborative project
  • Enterprise social network
  • Forums
  • Micro Blogs
  • Photo sharing
  • Social network
  • product and service review
  • Social bookmarking
  • Social gaming
  • Video sharing
  • Virtual worlds

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए? जानिए कुछ आसान तरीके

Social Media का जनक कौन है?

सोशल मीडिया का जनक Andrew Weinreich को कहा जाता है क्योंकि इन्होंने एक ऐसा आईडिया जनरेट किया जिससे लोग एक दूसरे से कनेक्ट हो सके और अपने मैसेज को एक स्थान से दूसरे स्थान तक सेकंड में भेज सके जिससे सोशल पब्लिक नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म Six Degrees के नाम से जाना जाता है यह हमारे दुनिया का सबसे पहले social networking site है|

GB Whatsapp Kya Hai और (GB) जीबी व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करें

Social Media का आविष्कार

सोशल मीडिया की शुरुआत 1977 में हुई इससे पहले किसी भी प्रकार का इंटरनेट पर सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म नहीं था 1977 के बाद धीरे-धीरे ऑनलाइन नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म का डेवलपमेंट होने लगा जिसमें-

  • Facebook – यह सं 2004 में Mark Zuckerberg के द्वारा लंच किया गया था जिसपर लगभग 1.7 billion users है।
  • Reddit – इसको 2005 में Steve Huffman and Alexis Ohanian के द्वारा लंच किया गया था।
  • Twitter – इसको 2006 में Jack Dorsey, Evan Williams, Biz Stone के द्वारा लंच किया गया था।
  • Instagram – इसको 2010 में Stanford graduate Kevin Systrom के द्वारा लंच किया गया था।
  • Pinterest – इसको Ben Silbermann के द्वारा 2010 में लंच किया गया था यह एक iPhone app developer थे।
  • Snapchat – इसको 2011 में Evan Spiegel, Reggie Brown, and Bobby Murphy के द्वारा लंच किया गया था।

Meesho App क्या है | Meesho App se Paise Kaise Kamaye जानकारी हिंदी में

Social Media के उपयोग

सोशल मीडिया को अगर सकारात्मक उद्देश्य से उपयोग करें तो यह जनता की भलाई के लिए हो सकता है जैसे की बहुत सी राजनीतिक पार्टियों आजकल अपने प्रचार के लिए सोशल मीडिया का ही सहारा ले रही हैं|

यह कोई बुरी बात नहीं है इसके अलावा कुछ खास बीमारियों के लिए भी इस पर इलाज बताए जाते हैं लेकिन हमें यह देखना होगा कि फिर जो इलाज बताने वाला है वह डॉक्टर है या नहीं बहुत से लोग भी तरह-तरह के उपचार बढ़कर लोगों को भ्रमित करते हैं|

निर्भया केस में भी दोषियों को फांसी दिलाने के लिए सोशल मीडिया का बहुत अच्छा उपयोग किया गया इसकी वजह से अपराधी लोगों को पकड़ा गया और उन्हें सजा भी हुई|

आज के जमाने में यदि आपके पास किसी प्रकार की जानकारी नहीं है और आप पढ़े-लिखे भी नहीं यूट्यूब पर हिंदी के बहुत से ऐसे चैनल है जो आसानी से समझ में आ जाते हैं उन पर देखकर भी लोग बहुत कुछ सीख लेते हैं|

यह सकारात्मक कदम है लेकिन कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ऐसे हैं जैसे फेसबुक और व्हाट्सएप इनका लोग बहुत गलत इस्तेमाल भी करते हैं अफवाहें उड़ने हैं जिससे लोग भ्रमित होते हैं लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए|

Flipkart Kya Hai, फ्लिपकार्ट पर अकाउंट कैसे बनाए जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

सोशल मीडिया के नुकसान (Disadvantage of Social Media)

  • सोशल मीडिया पर जैसे कोई रातों-रात फेमस वैसे ही यहां धोखाधड़ी और हैकिंग जैसी दुर्घटनाएं भी आम है|
  • सबसे पहले गलत आईडी आज बहुत बन रही है प्रोफाइल पिक्चर कुछ और है और चल कोई और रहा है इससे अच्छे-अच्छे जो लोग होते हैं उनकी फोटो का मिसयूज बहुत होता है|
  • कुछ हमारे समाज में गलत चीजों को फैलाना लोग इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं जिससे कितने लोगों के मान सम्मान पर ठेस पहुंचती है|
  • सोशल मीडिया पर अधिक एक्टिव रहने से इसकी लत के शिकार भी हो सकते हैं|
  • सोशल मीडिया पर गलत फ्रेंड बन जाते हैं और आपको भी वह पैसे के लालच में गलत काम कराने लगते हैं|
  • इस प्लेटफार्म पर प्राइवेट डाटा भी लीक होने का खतरा रहता है|
  • सबसे अधिक वहीं वर्ष के नीचे के लोग एक्टिव है इस सोशल मीडिया की वजह से उनकी पूरी जिंदगी खराब हो चुकी है|

Swiggy और Zomato में डिलीवरी बॉय जॉब कैसे करे जॉब कैसे पाए पूरी जानकारी

सोशल मीडिया के फायदे (Advantage of Social Media)

  • आप जिस क्षेत्र में भी है या आप जिस क्षेत्र में रुचि रखते हैं उसे हिसाब से सोशल मीडिया पर जैसे कि यूट्यूब है उसे पर भी अपने इंटरेस्ट के हिसाब से वीडियो सेलेक्ट कर सकते हैं|
  • उसे प्ले करके आप अपने हिसाब से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं यूट्यूब पर भी आपको हर प्रकार की जानकारी मिल जाती है|
  • यदि आप कुछ सीखना चाहते हैं और आपके पास इतने पैसे नहीं है कि आप उसका कोर्स कर सकते हैं तो मिसाल के तौर पर आपको इंटरनेट के बारे में सीखना है तो आपको इससे संबंधित बहुत सी जानकारी यूट्यूब से प्राप्त हो सकती है|
  • इसके अलावा सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं
  • यदि सोशल मीडिया का सकारात्मक उपयोग किया जाए तो इससे देश की उन्नति प्राप्त हो सकती है जैसे की बहुत सी सरकारी योजनाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाता है तो आप उसका लाभ उठा सकते हैं|

Social Media Kya HaiFAQ’s

सोशल मीडिया का महत्व क्या है?

यह है संचार का एक बहुत अच्छा माध्यम है यह द्रुत गति से सूचनाओं के आदान-प्रदान क्षेत्र की खबरें होती है को समाहित किया होता है|

सोशल मीडिया कब शुरू हुआ?

1977 में|

सोशल मीडिया की खोज किसने की?

एंड्रयू वेनरिच (Andrew Weinreich)

सोशल मीडिया का क्या मतलब है?

सोशल मीडिया एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो व्यक्तियों को सामग्री सजा करने में मदद करता है|

Follow us on

Leave a Comment