Barcode Kya Hai – बार कोड कैसे काम करता है इसके फायदे व नुक्सान

Barcode Kya Hai – जब भी आप किसी दुकान से सामान खरीदते हैं तो जो आपके पास प्रोडक्ट होता है उसमें पीछे की साइड कुछ काली और सफेद खड़ी रेखाएं आपको दिखाई देती है बहुत से ऐसे लोग हैं जिनको इन रेखाओं के बारे में जानकारी नहीं होती है और वह सोचते हैं कि यह कैसी रेखाएं होती है| यदि आपको इन रेखाओं के बारे में जानकारी नहीं है और आप जानना चाहते हैं कि इन रेखाओं का क्या काम होता है और यह क्यों होती है तो हम आपको बता दें कि इन काली रेखाओं को बारकोड (Barcode) कहा जाता है|

अब आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि यह बार कोड क्या है (Barcode Kya Hai)| यदि आपके मन में यह सवाल आया है तो बारकोड के बारे में सभी जानकारी जानने के लिए आपको हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा क्योंकि इस आर्टिकल के अंतर्गत हमने आपको Barcode Kya Hai, यह कैसे काम करता है, बारकोड का इतिहास, बारकोड कैसे बनाएं, इसको कैसे पढ़ें, बारकोड का उपयोग, फायदे और नुकसान तथा आर्टिकल के अंतर्गत हमने आपको बारकोड के प्रकारों के बारे में भी बताया है| इसके अलावा भी हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आज आपको बारकोड से संबंधित बहुत सी विस्तारपूर्वक जानकारियां प्रदान करने वाले हैं यदि आप यह सभी जानकारी जानना चाहते हैं तो हमारे साथ अंत तक बने रहे|

QR Code क्या हैइनपुट और आउटपुट डिवाइस क्या हैPaytm से पैसे कैसे ट्रांसफर करे

बारकोड क्या है (What is Barcode in Hindi)

आंकड़ा यह सोचना के बारे में जानकारी लिखने का एक तरीका है यह बारकोड किसी Product के बारे में पूरी जानकारी जैसे उसका मूल्य उसकी मात्रा किस देश में बना किस कंपनी ने बनाया और Manufacturing Date, Expiry Date आदि जानकारी बारकोड में होती है| बारकोड को प्रकाशीय पाठकों की सहायता से पढ़ा जा सकता है जिनको बारकोड पाठक’ भी कहते हैं|

Barcode में Binary भाषा में Barcode के बारे में लिखा होता है बारकोड को केवल मशीन से पढ़ा जाता है और बारकोड को पढ़ने वाले उपकरण को Barcode Reader कहते हैं| जो कंप्यूटर का एक Input Devise है Barcode प्रोडक्ट के पीछे प्रिंट किया रहता है यह नंबर और लाइन के फॉर्मेट में रहता है बारकोड में खड़ी सफेद और काली रेखाएं होती हैं जिसमें Binary Language में प्रोडक्ट की जानकारी होती है|



ये भी पढ़े – Pin Code क्या है
ये भी पढ़े – गारंटी और वारंटी में अंतर

बारकोड कैसे काम करता है

Barcode Symbology और Scanner के Combination को इस्तेमाल कर काम करता है सबसे पहले किसी भी Barcode को पढ़ने के लिए Scanner का इस्तेमाल होता है जो कि उन बारकोड के सिंबल्स को समझकर उन्हें Useful Information में बदल देता है| ये Information में मुख्यतः किसी Items के Origin Price Type और Location के बारे में Information होती है जब यह कहना Data Read करता है तब वह Automatically उन Information को सिस्टम में Save कर देता है|

इस सिस्टम का इस्तेमाल करके बड़ी बड़ी कंपनी को बहुत अधिक फायदा हुआ है उनकी हर एक चीजों को ट्रैक किया जा सकता है और जिसकी मदद से उन चीजों को अच्छी तरह से Manage किया जा सकता है|

बारकोड का इतिहास (History of Barcode)

यदि हम बात करें बारकोड के इतिहास की तो हम आपको बता दें कि बारकोड को अविष्कार करने का श्रेय Norman Joseph Woodland और Bernard silver को जाता है इन्होंने 1948 में इस आईडिया पर कार्य शुरू किया और कई सारे सिस्टम बनाएं लेकिन पूरी तरह सफल नहीं हुए अंत में Norman Joseph Woodland ने morse code को आधार बनाया और उसके Dots और Dashes को नीचे की ओर खींच कर उनमें से narrow और Widelines बनाई और Barcode कार कर दिया|

सन 1949 में Norman Joseph Woodland और Bernard silver मैं बारकोड के लिए Patent File किया और 1982 में उन्हें पेटेंट मिल गया उसके बाद जून 1974 में ट्रॉय के मार्च Supermarket में पहला UPC Barcode Scanner लगाया गया और Wrigley’s कंपनी के उत्पाद के पैकेट पर पहली बार बार कोड का प्रयोग किया गया|

Barcode कैसे बनाएं (How to Create Barcode in Hindi)

यदि आप बारकोड बनाना चाहते हैं तो आपको हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से बारकोड बना सकते हैं|

  • बारकोड बनाने के लिए सबसे पहले आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक इंटरफेस खुलकर आएगा|
  • यहां पर आपको ऑनलाइन बारकोड जेनरेटर के नीचे बहुत सारे बारकोड के ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे- Liner Codes, Postal Code, 2D Code, Banking and Payment Code, G51 Data Bar आदि आप जिस प्रकार का भी Barcode बनाना चाहते हैं उसको Select करें|
  • Barcode का प्रकार Select करने के बाद आपके सामने बहुत से विकल्प दिखाई देंगे इनमें से आप जिस काम के लिए बारकोड बनाना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें|
  • इस प्रकार आपका Select बनकर तैयार है|
  • अब आप Download करने वाले विकल्प में अपना बारकोड डाउनलोड कर सकते हैं|

Barcode को कैसे पढ़ें

Barcode Kya Hai

Barcode Kya Hai – Barcode दुनियाभर में ट्रेड के लिए इस्तेमाल होता है इसके नंबर स्कोर चार अलग-अलग खंडों में बांटा गया है जिनमें से प्रथम खंड उस देश या क्षेत्र को दर्शाता है जहां Product का निर्माण हुआ है| अर्थात यहां जो 79 लिखा है वह 89 भारत का कोड है इसका मतलब यह है कि यह प्रोडक्ट भारत में बना है इसी प्रकार प्रत्येक देश और क्षेत्र का एक अलग कोड होता है इसके बाद दूसरा खंड Manufacturing Code होता है| जोकि Product के निर्माता के बारे में बताता है|

अर्थात प्रोडक्ट को बनाने वाली कंपनी फर्म आदि के बारे में जानकारी देता है इसी प्रकार तीसरा खंड प्रोडक्ट कोड होता है जोकि प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देता है और चौथा व अंतिम खंड Checksum Character होता है जो कि Barcode Scanner को यह बताता है कि बारकोड में जो जानकारी दर्ज की गई है वह बिल्कुल सही तरीके से दर्ज हुई है या नहीं|

बारकोड का उपयोग क्या है (Uses of Barcode in Hindi)

  • सभी प्रकार के Packed वस्तुओं में Barcode का उपयोग किया जाता है|
  • पोस्ट ऑफिस में स्पीड पोस्ट को ट्रैक करने के लिए भी बारकोड का ही उपयोग किया जाता है|
  • डिजिटल स्वामित्व करने के लिए QR-Code का उपयोग किया जाता है|
  • मोइनेरेटरी पैकिंग पर बारकोड का उपयोग करते हैं|
  • Copan Code, Gift Card, Driving License आदि में भी बारकोड का उपयोग होता है|
  • WIFI में भी आप बारकोड का उपयोग कर सकते हैं|
  • साइड में किसी पासबुक की जानकारी को ट्रैक करने के लिए भी बारकोड का ही उपयोग किया जाता है|
ये भी पढ़े – Captcha Code Kya Hota Hai
ये भी पढ़े – IFSC Code क्या होता है?

बारकोड के प्रकार (Types of Barcode in Hindi)

बारकोड मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं जिनके बारे में हम नीचे आपको सभी विस्तार पूर्वक जानकारियां बताने वाले हैं|

Liner Barcode

यह बारकोड One Dimensional (ID) यानी कि इनमें केवल एक आयाम होता है इसलिए इनको एक आयामी एकविमीय Barcode भी कहते हैं| यह Information को Numerical Form में Store करते हैं यानी के अंको (0-9) के रूप में संग्रहित करते हैं लेकिन इनकी Storage Capacity बहुत कम होती है इसलिए यह QR-Code के मुकाबले काफी कम Data Store कर पाते हैं|

यह बारकोड आपको दैनिक जीवन के काम में आने वाली अधिकतर वस्तु में उपयोग के जाते हैं जैसे- साबुन, तेल, शैंपू, क्रीम, चिप्स, बिस्कुट, चॉकलेट, पाउडर आदि के पैकेट पर आपको Liner Barcode ही देखने को मिलते हैं इसके अलावा बड़ी बड़ी Industries जैसे कि Transport Retail Food Healthcare (Hospital) Automobiles आदि में भी ID Barcode बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किये जाते हैं|

2D Barcode

यह Barcode to dimensional (2D) यानी कि इनमें 2 (आयाम लंबाई व चौड़ाई) होती है इसलिए इनको द्विआयामी Barcode भी कहा जाता है हालांकि इसका प्रचलित नाम QR Code है लेकिन वास्तव में यह 2D कोर्स भी होते हैं यह Information को Numerical Alpha, Numerical Byte Binary और kanji Form में स्टोर करते हैं यानी कि 0 9 AZ, a z Special Character ISO 8591 और Shif JIS X 0208 के रूप में Data Store करते हैं इस लिहाज से इनके चार अलग-अलग Standard होते हैं|

  • Numerical Only – 7089 Characters
  • Alphanumeric – 4296 Characters
  • Byte/Binary – 2953 Characters
  • Kanji/Kana – 1817 Characters

आपको बता दें कि QR Code का ही Barcode का ही एक उन्नत रूप है जो 1994 में एक जापानी कंपनी Denso Wave दुवारा विकसित किया गया था और यह उसी Technology (Morse Code) पर Based है जिस पर बारकोड आधारित है लेकिन यह है भंडारण के मामले में ID Barcode से बहुत अलग है यानी इसकी Storage Barcode बहुत अधिक है इसके अलावा यह है हर प्रकार के (Data Text Numbers Web Page Link) आदि को स्टोर करने में सक्षम है|

बारकोड के फायदे (Advantages of Barcode in Hindi)

  • Barcode को जब बारकोड ग्रेटर द्वारा स्कैन किया जाता है तो कंप्यूटर इसकी गणना मिली सेकंड में करता है जिससे समय की बचत होती है और काम भी जल्दी हो जाता है|
  • बारकोड के द्वारा किसी उत्पाद को ट्रैक कर सकते हैं और उसके आधार पर स्टॉक को कमाई कर सकते हैं|
  • हाथ से डाटा में प्रमाणीकरण करने में त्रुटियां हो सकती है लेकिन बारकोड में लिखे गए डाटा में त्रुटियां ना के बराबर होती है|
  • बारकोड की मदद से किसी भी जरूरी डेटा को स्टोर किया जा सकता है|
  • बारकोड डिजाइन और प्रिंट के लिए दुख होता है|

बारकोड के नुकसान (Disadvantages of Barcode in Hindi)

  • यदि बारकोड कट फट जाए तो इन्हें पढ़ने में समस्या होती हैं|
  • बारकोड रीडर को पढ़ना थोड़ा महंगा होता है|
  • हैकर गलत बारकोडिंग स्कैन करवा सकते हैं जिससे आपको नुकसान हो सकता है इसलिए बारकोड स्कैन करने से पहले सही से चेक करना चाहिए|

विभिन्न देशों के बार कोड क्या है

  • 890: भारत
  • 00-13: संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा
  • 30-37: फ्रांस
  • 40-44: जर्मनी V. 45, 49: जापान
  • 46: रूस
  • 471: ताइवान
  • 479: श्रीलंका
  • 480: फिलीपींस
  • 486: जॉर्जिया
  • 489: हांगकांग
  • 49: जापान
  • 50: यूनाइटेड किंगडम
  • 690-692: चीन
  • 70: नॉर्वे
  • 73: स्वीडन
  • 76: स्विट्जरलैंड
  • 888: सिंगापुर
  • 789: ब्राजील
  • 93: ऑस्ट्रेलिया
Follow us on

Leave a Comment