मोबाइल फोन खोने पर क्या करे? मोबाइल चोरी होने पर क्या करना चाहिए

Mobile Phone Khone Par Kya Kare – मोबाइल फोन एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए हम बहुत कुछ कर सकते हैं जैसे ग्रॉसरी शॉपिंग हो या फिर किसी ठेले पर पेमेंट करना हो आप अपने फोन से कई काम आसानी से कर सकते हैं आजकल मोबाइल फोन प्रत्येक व्यक्ति के पास जरूरी हो गया है| अधिकतर लोग अपना डाटा भी फोन में ही सेव रखते हैं मैं यदि आपके फोन में भी आपका डॉक्यूमेंट और आपका डाटा सेव है और आपका फोन चोरी हो जाए या फिर गुम हो जाए तो आप क्या करेंगे|

यदि आपका मोबाइल फोन चोरी या गुम हो जाता है तो आपको शिकायत करने के लिए बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है लेकिन हम आपको बता दें कि अब सरकार ने ऐसी सुविधाएं प्रदान कर दी है जिससे आपको इन समस्याओं से मुक्ति मिल जाएगी| सरकार ने एक वेबसाइट जारी की है जिस पर आप मोबाइल गुम होने या चोरी होने की शिकायत दर्ज कर सकते हैं

यदि आप जानना चाहते हैं कि Mobile Phone Khone Par Kya Kare तो हमारे आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें इसमें आपको इस विषय से संबंधित सभी जानकारियां प्रदान की गई है|

Mobile Phone Kya Hota Hai

मोबाइल फ़ोन एक पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो बिना तार या वायर के रेडियो तंत्र का उपयोग करके बिना तार या वायर के अन्य उपकरणों से बातचीत करने या विभिन्न सेवाओं का उपयोग करने की अनुमति देता है। यह एक संचार के उपकरण के रूप में काम करता है और आधुनिक विश्व में बहुत लोकप्रिय है। मोबाइल फ़ोन अधिकतर स्मार्टफोन के रूप में उपलब्ध होते हैं, जो कि विभिन्न फंक्शन जैसे कि इंटरनेट ब्राउज़िंग, ईमेल, सोशल मीडिया एप्लिकेशन, गेमिंग, फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग आदि का समर्थन करते हैं।



Mobile Phone Khone Par Kya Kare

यदि आपका मोबाइल फोन खो गया है तो हम आपको बता दें कि मोबाइल फोन में ऐसे फीचर्स होते हैं जिसके द्वारा हम ऑनलाइन अपने मोबाइल की लोकेशन पता कर सकते हैं उसे Control कर सकते हैं Data Remove कर सकते हैं|

  • यदि आपके पास एंड्रॉयड मोबाइल है और वह चोरी हो गया है या खो गया है तो सबसे पहले पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत करें|
  • इसके बाद सिम कार्ड बंद कराएं|
  • यदि पुलिस मोबाइल को खोजने में इंटरेस्टेड है तो फोन मिलने की बहुत संभावना होती है|
  • यदि पुलिस ध्यान ना दे तो एंड्राइड डिवाइस मैनेजर के द्वारा आप अपने कंप्यूटर से या दूसरे स्मार्टफोन से चोरी हुआ मोबाइल की लोकेशन पता कर सकते हैं एंड्राइड फोन में ऐसा फीचर होता है|
5G क्या है6G Kya Hai Artificial Intelligence (AI) क्या है

मोबाइल खो गया है कैसे मिलेगा

Mobile खोने पर क्या करें यह सवाल आपके मन में जरूर उत्पन्न हुआ होगा|

  • हम दो प्रकार के मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं एक नॉर्मल फीचर फोन होता है जिसमें केवल आप कॉलिंग s.m.s. और दूसरे कोमन वर्क कर सकते हैं|
  • यह नॉर्मल फीचर वाले फोन मार्केट में 100 या 1200 में मिल जाते हैं|
  • और दूसरे फोन स्मार्टफोन होते हैं जिनका इस्तेमाल आजकल प्रत्येक व्यक्ति कर रहा है|
  • इन स्मार्टफोन की कीमत इन के Features के According तय होती है|
  • लेकिन इस पोस्ट में एंड्रॉयड स्मार्टफोन के बारे में बात करेंगे कि एंड्रॉयड स्मार्टफोन चोरी होने या गुम हो जाने पर क्या करें|
ये ज़रूर पढ़े 👉 – मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें
ये ज़रूर पढ़े 👉 – Mobile Me Ringtone Kaise Set Kare

मोबाइल खोने पर पहला काम यह करें

  Mobile Phone Khone Par Kya Kare
  • यदि आपके पास ऐसा मोबाइल फोन है और वह चोरी हो गया है या गुम हो गया है तो सबसे पहले पुलिस स्टेशन में इसकी लिखित शिकायत करें|
  • शिकायत में अपने मोबाइल की IMEI नंबर का उल्लेख जरूर करें|
  • यदि आपके पास वह बॉक्स नहीं है तो उसका बिल होगा उसमें चेक कीजिए|
  • अब आप जितना जल्दी हो सके अपना सिम कार्ड बंद कराएं|
ये ज़रूर पढ़े 👉 – Mobile Me Number Block & Unblock Kaise Kare
ये ज़रूर पढ़े 👉 – मोबाइल (Mobile)से बैंक बैलेंस चेक कैसे करे

मोबाइल फोन खो जाने पर जीमेल आईडी से मोबाइल कैसे खोजें

  • मोबाइल फोन चोरी होने या गुम हो जाने पर सबसे पहले आपको Google find my device को किसी दूसरे मोबाइल में डाउनलोड करके इंस्टॉल करें|
  • इसके बाद ओपन करें और उस जीमेल आईडी से लॉगिन करें जिसे आप खोए हुए मोबाइल में इस्तेमाल करते थे|
  • इसके बाद वह जीमेल आईडी जितने मोबाइल सुनें लॉगिन होगा उतने मोबाइल का Icon दिखाई देगा|
  • अब अपने चोरी हुए मोबाइल को पहचाने और उस पर क्लिक करें|
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे वैसे ही Google find my device app उस मोबाइल से कनेक्ट होने की कोशिश करेगा और उसका लोकेशन बता देगा|
  • इस प्रकार आप जीमेल आईडी के माध्यम से खोए हुए फोन की लोकेशन पता कर सकते हैं|

FAQs

किसी भी मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें?

किसी भी मोबाइल की लोकेशन पता करने के लिए Google का एक Find My Device नाम से android.app है इस android.app को फोन में इंस्टॉल करना है और उसमें जिस भी फोन के बारे में पता करना है कि वह कहां पर है आप इस ऐप के माध्यम से उस फोन की लोकेशन का पता कर सकते हैं|

खोए हुए मोबाइल फोन का पता कैसे लगाएं?

किसी भी खोए हुए फोन का पता लगाने के लिए कंप्यूटर या किसी अन्य फोन पर गूगल की Find My Device Website पर जाएं और उसी Gmail Account में Login करें जिसमें आपका फोन चोरी हुआ है या खोया गया है आप बाय और संगत डिवाइस देख सकते हैं जिसमें आपका खोया हुआ स्मार्टफोन भी शामिल है इसके अंतिम ज्ञात स्थान दाएं और है|

Follow us on

Leave a Comment