IP Address क्या है यह कैसे काम करता है What is IP Address in Hindi

IP Address Kya Hai – वर्तमान समय में सभी लोग इंटरनेट का इस्तेमाल तो करते ही हैं यदि आप भी इंटरनेट का उपयोग करते हैं तो   इंटरनेट का उपयोग करते समय हम सभी डाटा को एक जगह से दूसरी जगह भेजते हैं और रिसीव भी करते हैं और इसी के साथ ही डाटा को ट्रेवल भी कराते हैं इस प्रक्रिया मैं आईपी एड्रेस को काम में लाया जाता है आईपी एड्रेस का नाम तो आप सभी ने जरूर सुना ही होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि IP Address Kya Hai इसके प्रकार उपयोग IP Address Versions और कंप्यूटर या मोबाइल में आईपी ऐड्रेस कैसे पता करें आदि आईपी एड्रेस से संबंधित सभी जानकारी आज के लेख में आपको जानने को मिलेगी इन सभी जरूरी जानकारियों को जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहें|

IP Address Kya Hai

IP Address एक Piece of Network Hardware का Identifying Number होता है IP Address असल में संख्याओं का एक सेट होता है जो एक Digital Address की तरह कार्य करता है यानी कि कंप्यूटर नेटवर्क से जुड़े डिवाइसेज की पहचान करने और उनके बीच डाटा ट्रांसफर करने में सहायता करता है एक आईपी ऐड्रेस के होने से यह एक डिवाइस को Allow करता है और दूसरे डिवाइस के साथ communicate करने के लिए एक IP Based network में जैसे कि internet.

आई पी एड्रेस को हम Simply IP भी कर सकते हैं यह एक प्रकार का Unique Address होता है जिससे एक डिवाइस को आसानी से Identify किया जा सकता है Internet या एक Local Network System में यह एक सिस्टम को Allow करता है दूसरे सिस्टम के द्वारा Recognize होने के लिए जो कि कनेक्टेड होते हैं via Internet protocol.

ज़रूर पढ़े – वीडियो कॉल (Video Call) कैसे करे 
ज़रूर पढ़े – Automatic Call Recording कैसे करें?

आईपी एड्रेस के प्रकार (Types of IP Address)

यदि आप आईपी एड्रेस के प्रकारों के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि यह दो प्रकार के होते हैं|



  1. Private IP address
  2. Public IP address

Private IP address

यह आईपी एड्रेस आपका नेटवर्क रोटर आपके डिवाइस को Assign करता है वह प्राइवेट आईपी एड्रेस कहलाता है एक नेटवर्क के भीतर प्रत्येक डिवाइस को एक अलग आईपी ऐड्रेस Assign किया जाता है और इस प्रकार एक private network के भीतर सभी डिवाइसेज एक दूसरे से कम्युनिकेट करते हैं असल में private IP address आपके घर या ऑफिस के नेटवर्क को सुरक्षित रखने में सहायता करता है

Public IP address

इस प्रकार के आईपी ऐड्रेस का इस्तेमाल नेटवर्क के outside में या जाता है जिनको ISP द्वारा Assign किया गया हो असल में आपके डिवाइस का एक निजी आईपी एड्रेस भी होता है लेकिन जब आप उसे इंटरनेट से कनेक्ट करते हैं तो वह आपके Router के Public IP Address के माध्यम से कनेक्ट होता है इसलिए उसका प्राइवेट आईपी एड्रेस छिप जाता है यानी कि दूसरे छोर पर केवल आपके Router का Public IP Address ही दिखाई देता है|

IP Address Versions

आईपी एड्रेस के दो वर्जन है पहला ip4 और दूसरा आईपी 6 इन दोनों वर्जन के बारे में हम आपको नीचे विस्तार से बताएंगे|

IPv4

इसे Internet Protocol Versions 4 कहते हैं इसमें 32bits और 4 octet इसकी रेंज 0 से लेकर 255 तक की होती है और इसमें 4 billion IP address generate किए जा सकते हैं उदाहरण 192, 168, 10.26

IPv4 classes

Ipv4 के कुल 5 Classes होती है A,B,C,D और E

IPv6

इसको internet protocol version 6 कहां जाता है यह ipv4 का एडवांस और अपग्रेड वर्जन होता है इसमें 128-bit और 8 octet होती है इसकी रेंज 0 से लेकर 65535 तक की होती है और इसमें 340 ट्रिलियन IP address generate किए जा सकते हैं|

उदाहरण- 3FBB:1806:4545:2:100:L8FF:FE21:P75

IPv4 और IPv6 में अंतर (Difference)

Ipv4  IPv6  
Length 32 bitsLength 128 bits  
total octet 4  Total octet 8
range to 255range 0 to 65 53 5  
4 billion IP address  340 trillion IP address
Example – 192.168. 10.26Example- 3FBB:1806:4545:2:100:L8FF:FE21:P75

IP Address के उपयोग

  • Internet Using
  • File Sharing
  • Local Server
  • Multiply devices connecting
ज़रूर पढ़े – Chat GPT Kya Hai
ज़रूर पढ़े – Chatgpt Login Error कैसे ठीक करे 

What is My IP Address

अब सवाल यह उठता है कि हमें अपने डिवाइस का आईपी ऐड्रेस कैसे चेक करना होगा तो हम आपको बता दें कि इसका एक सिंपल तरीका है जिसकी मदद से आप अपने डिवाइस (फोन, टेबलेट, लैपटॉप, कंप्यूटर, स्मार्ट वॉच) आदि का आईपी एड्रेस चेक कर सकते हैं इसके लिए आप जिस डिवाइस का address check करना चाहते हैं उसमें मौजूद किसी भी एक वेब ब्राउज़र को ओपन करें| यदि आप अपने फोन का आईपी ऐड्रेस पता करना चाहते हैं तो फोन में मौजूद कोई भी एक वेब ब्राउजर ओपन कर लीजिए उसके बाद ब्राउज़र के सर्च बार में what is my IP लिखकर Enter/OK दबा दें ऐसा करने पर आपके फोन का एड्रेस आपके सामने दिखाई देगा इसके अलावा आप पर जाकर भी अपने डिवाइस का आईपी एड्रेस पता कर सकते हैं|

मोबाइल में आईपी ऐड्रेस कैसे पता करें

  • मोबाइल में आईपी एड्रेस पता करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के वेब ब्राउज़र में जाएं|
  • वेब ब्राउज़र में जाने के बाद गूगल में सर्च करें what is my IP.
  • सर्च करने पर आपको आपकी आईपी एड्रेस दिख जाएगी|

कंप्यूटर पर आईपी ऐड्रेस कैसे पता करें

  • कंप्यूटर पर आईपी एड्रेस पता करने के लिए कंप्यूटर की कीबोर्ड में Ctrl+r के बटन को एक साथ दबाएं|
  • Ctrl+r को एक साथ दबाने पर Run खुलेगा|
  • Run में CMD लिखकर OK दबाएं इससे कमांड प्रॉन्प्ट खुलेगा
  • अब कमांड प्रॉन्प्ट में ipconfig लिखकर एंटर दबाएं|
  • एंटर दबाने के बाद आपको आपकी IP Address दिख जाएगी|

Conclusion

दोस्तों उम्मीद है कि IP Address Kya Hai के बारे में प्रदान की गई आज की सभी संपूर्ण जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी और आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी आज की पोस्ट से आप आईपी एड्रेस से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे| यदि हमारी पोस्ट को पढ़ने के बाद भी आपके मन में IP address से संबंधित कोई सवाल यह सुझाव है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आपको हमारे द्वारा बताई गई सभी जानकारी पसंद आई हो तो हमारे एक को शेयर जरूर करें|

Follow us on

Leave a Comment