Emergency Call Se Lock Kaise Tode: इमरजेंसी कॉल से लॉक तोड़ने की प्रक्रिया जाने|

Emergency Call Se Lock Kaise Tode: आज के आर्टिकल के अंतर्गत हम आपको इमरजेंसी कॉल से लॉक कैसे तोड़े के बारे में बताने वाले हैं यदि आप इस विषय से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पेज पर आए हैं क्योंकि आज हम आपको Emergency Call Se Lock Kaise Tode  के बारे में सरल भाषा में विस्तार पूर्वक जानकारियां प्रदान करने वाले हैं| यदि आप यह कार्य करना चाहते हैं तो आपको हमारा आर्टिकल अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा तभी आप आसानी से इमरजेंसी कॉल से लॉक तोड़ सकते हैं|

ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करें
Mobile Me Number Block & Unblock Kaise Kare
मोबाइल सिम कार्ड लॉक तोड़े या खोलें

Emergency Call Se Lock Kaise Tode 

यह तो आप जानते ही होंगे कि काफी एंड्रॉयड डिवाइस में आप इमरजेंसी कॉल का इस्तेमाल करके लॉक स्क्रीन को आसानी से बाईपास कर सकते हैं यानी आसानी से लॉक तोड़ सकते हैं और आप यह भी जानते ही होंगे कि डिवाइस के लॉक हो जाने के बाद भी आप इमरजेंसी कॉल कर सकते हैं तो इस तकनीक का इस्तेमाल करते हैं| लॉक तोड़ने के लिए यदि आपको इस विषय में जानकारी नहीं है तो तो लिए हम आपको इस विषय में सभी जानकारियां प्रदान करते हैं|

Emergency Call Se Lock Kaise Tode 
DigiLocker App Kya Hai 
कंप्यूटर या लैपटॉप में Password कैसे लगाए

इमरजेंसी कॉल से लॉक तोड़ने की प्रक्रिया

अगर आपके एंड्रॉयड डिवाइस में पासवर्ड लग गया है और आपको मालूम नहीं है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है उसके लिए आपको सबसे पहले अपने एंड्रॉयड डिवाइस को ओपन करना होगा|

  • इसके बाद इसमें स्क्रीन के नीचे स्थित बटन का इस्तेमाल करके इमरजेंसी कॉल विंडो ओपन करनी होगी|
  • इसके बाद आपको यहां पर कुछ टाइप करना होगा जैसे मान लीजिए अपने Asterisks Enter किया है और फिर आपको उसे Highlights कर देना है|
  • अब आपको उस पर फिर से टाइप करना होगा उसी समान Field को एक बार फिर से पेस्ट करें|
  • अब आपके Numbers of Characters खुद डबल हो जाएंगे|
  • फिर से आपको इस शब्द को रिपीट करना होगा और एक बात का ध्यान रखना होगा कि तब तक आप इसको रिपीट करें जब तक यह 11 बार पूर्ण नहीं हो जाता|
  • अब आपको वापस जाना होगा Lock Screen में जहां पर आपको फिर Swipe Left करना होगा जिससे आपका Camera Launch हो जाएगा हालांकि आपको इस समय Top of The Screen से भी Swipe करना होगा जिससे आप Notification Drawer को Pull Out कर सके|
  • इसके बाद आपको Settings Icon पर जाना होगा जहां पर आपको पासवर्ड इनपुट स्क्रीन दिखाई देगी|
  • अब आपको पासवर्ड में जाकर Long Tap करना होगा जिससे आप Text को Paste कर सके|
  • इस प्रक्रिया को रिपीट करते रहें जब तक की Device System Crash ना हो जाए और फिर Bottom में स्थित सॉफ्ट बटन अपने आप ही अदृश्य हो जाएगा|
  • इसके बाद आपको Camera Crash होने तक की प्रतीक्षा करनी होगी|
  • Camera Crash होने के बाद आपके सामने आपकी होम स्क्रीन पर प्रकट हो जाएगी|
  • इस प्रकार आप आसानी से इमरजेंसी कॉल से लॉक तोड़ सकते हैं|

FAQ’s

मेरी लॉक स्क्रीन कहां है?

सेटिंग्स > सुरक्षा > डिवाइस लॉक > स्क्रीनलॉक टैप करें|



मैं अपने फोन से 112 कैसे निकालूं?

अपना सेटिंग पृष्ठ खोलें, सुरक्षा और आपातकालीन> आपातकालीन एसओएस> आपातकालीन एसओएस का उपयोग करें को टॉगल कर चुने|

Follow us on

Leave a Comment