CTI Course Kya Hai: योग्यता, आयु सीमा, फीस, अवधि CTI Full Form in Hindi

CTI Course Kya Hai: पढ़ाई करना प्रतीक व्यक्ति के लिए बहुत जरूरी है पढ़ाई व्यक्ति को बहुत से अलग-अलग फील्ड में जाने के लिए अलग-अलग पढ़ाई करनी होती है और शायद अपने भी किसी तरह की पढ़ाई जरूर की होगी या आप आगे करने वाले होंगे जिसमें आप अपना कैरियर बनाना चाहते हैं| इसमें कई लोग B.A करना चाहते हैं, कई लोग IIT करना चाहते हैं, कई लोग इंजीनियर बनना चाहते हैं| इसी प्रकार सभी की अलग-अलग है और वह अपनी इच्छा के अनुसार अपना करियर चुनते हैं इसी प्रकार आज के आर्टिकल में हम आपको CTI Course के बारे में बताएंगे क्योंकि यह कोर्स करके भी आपके करियर में नौकरी करने के अच्छे विकल्प होते हैं|

यदि आप सीटीआई कोर्स करना चाहते हैं या फिर CTI Course Kya Hai सीटीआई का फुल फॉर्म आयु सीमा योग्यता फीस आदि के बारे में सभी जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित होगा|

ITI Course Kya Hai in Hindi आईटीआई कैसे करे – योग्यता, फीस और नौकरी पूरी जानकारी

CTI Course Kya Hai

CTI Course Kya Hai

सीटीआई एक प्रकार का शिक्षक बनने हेतु किया जाने वाला ट्रेनिंग कोर्स है इस कोर्स को केवल वही छात्र कर सकते हैं जिन्होंने डिप्लोमा आईटीआई आदि कोर्स किया हो आप डिप्लोमा अथवा आईटीआई कॉलेज में टीचर की पोस्ट प्राप्त करने के काबिल हो जाते हैं यदि आप इस कोर्स को करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बैचलर ऑफ इलेक्ट्रिकल अथवा डिप्लोमा आईटीआई पास करना जरूरी है|



CTI को CITS के नाम से भी जाना जाता है कई स्टूडेंट को यह कंफ्यूजन रहती है कि सीटीआई और सीट्स अलग-अलग कोर्स है या एक ही है आप तो हम आपको बता दें कि सीटीआई और सीट्स एक ही कोर्स है|

डिप्लोमा क्या होता है | What is Diploma Course | डिप्लोमा कैसे करें, फायदे, प्रकार

सीटीआई का फुल फॉर्म – CTI Full Form in Hindi

सीटीआई का अंग्रेजी भाषा में फुल फॉर्म  “Central Training Institute For Instructor” होता है जबकि हिंदी भाषा में इसको “केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान” कहा जाता है|

CTI कोर्स के लिए योग्यता (CTI Course Eligibility)

यदि हम बात करें सीटीआई कोर्स की योग्यता के बारे में तो इस कोर्स को करने के लिए छात्रों को कम से कम एनसीवीटी से आईटीआई कोर्स या किसी भी टेक्निकल ट्रेड से किसी भी डिप्लोमा कोर्स से पास होना चाहिए वहीं इसके साथ जो छात्र अपना बीटेक पूरा कर चुके हैं ऐसे छात्र भी इस कोर्स के लिए योग्य हैं|

इसके अलावा जिन छात्रों ने आईटीआई एससीवीटी से किया है| उन्हें यह कोर्स करने के लिए 1 वर्ष का एनएससी जिसका पूरा नाम नेशनल अप्रेंटिस शिव सर्टिफिकेट होता है सर्टिफिकेट होना चाहिए|

सीटेट (CTET) परीक्षा की तैयारी कैसे करे (CTET 2023 Preparation Tips in Hindi)

सीटीआई कोर्स हेतु आयु सीमा (Age Limit)

सीटीआई कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कम से कम 18 वर्ष आयु होनी चाहिए और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए| यदि आपकी आयु इस आयु सीमा बीच में है तो आप इस कोर्स में आवेदन करने के लिए पात्र माने जाएंगे|

पीजीडीएम कोर्स क्या है? PGDM Full Form | फीस, सैलरी, योग्यता, करियर, जॉब

सीटीआई कोर्स में एडमिशन कैसे लें?

यदि आप सीटीआई कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होता है| इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए प्रतिवर्ष एक बार नोटिफिकेशन जारी की जाती है आपको संबंधित नोटिफिकेशन के हिसाब से ही अपना आवेदन फॉर्म भरना होता है|

सामान्य तौर पर इस कोर्स में एडमिशन के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन मार्च, जून, दिसंबर अथवा सितंबर के महीने में निकलने की संभावना अधिक रहती है| इसके लिए आप लगातार समाचार पत्रों पर नजर बनाकर रखें या फिर इंटरनेट पर चेक करें|

आवेदन फॉर्म भरने के बाद निश्चित दिन एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन कराया जाता है| आपको उसे एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होना पड़ता है और अच्छे अंकों के साथ एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होता है|

एंट्रेंस एग्जाम पास करने के बाद आपको संबंधित कॉलेज में जाना होता है और काउंसलिंग के अंतर्गत अपने जरूरी दस्तावेज और फीस को जमा करना होता है| फीस जमा करने के बाद आपको सीटीआई के कोर्स में एडमिशन प्राप्त हो जाता है|

O Level क्या है | O Level Full Form | ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स कैसे करें

सीटीआई कोर्स की अवधि | Duration of CTI Course

इस कोर्स को पूरा करने में विद्यार्थी को एक वर्ष का समय लगता है| इसको चार अलग-अलग सेशन में डिवाइड किया गया है| जिसे 3-3 महीने में पूर्ण करवाया जाता है| जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल की स्टडी करवाई जाती है साथी थ्योरी भी बढ़ाई जाती है जब आप कोर्स कंप्लीट कर लेते हैं तो इसके बाद आपको सीटीआई का सर्टिफिकेट दिया जाता है|

सीटीआई कोर्स के बाद करियर विकल्प- After CTI Course Career Option

सीटीआई कोर्स करने के बाद आपके पास करियर ऑप्शन तो अलग-अलग लेकिन आपके पास सबसे अच्छी करियर की बात की जाए तो वह होगी| आईटीआई डिप्लोमा कर रहे छात्रों के लिए शिक्षक बनने की क्योंकि अधिकतर स्टूडेंट इस कोर्स को इसी मकसद से करते हैं|

आप भी सीटीआई करने के बाद एक बेहतर टेक्निकल शिक्षक बन सकते हैं और उसके साथ ही स्टूडेंट को अच्छी शिक्षा के अलावा काफी प्रैक्टिकल और मोटिवेशन दे सकते हैं| और अपनी एक्सपीरियंस को अच्छे तरीके से साझा कर सकते हैं| सीटीआई कोर्स करने के बाद आप इंडिया के अंतर्गत किसी भी गवर्नमेंट या प्राइवेट आईटीआई कॉलेज में टीचर के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं| और कुछ सिलेक्शन प्रोसेस की सफलता पूरी करके आप एक अच्छे शिक्षक के रूप में जब प्राप्त कर सकते हैं|

सीटीआई कोर्स करने के बाद अगर आप टीचर नहीं बनना चाहते हैं तो आप रेलवे के बहुत से अलग-अलग फार्म के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं| जिसमें अगर आप एग्जाम इंटरव्यू आदि में उत्तीर्ण हो जाते हैं तो इसके बाद भी आप गवर्नमेंट सेक्टर में अच्छी जॉब प्राप्त कर सकते हैं|

CTI Course Fees (फीस)

यदि बात करें सीटीआई कोर्स की फीस के बारे में तो प्राइवेट कॉलेज में इस कोर्स की फीस अधिक होती है और गवर्नमेंट कॉलेज में इस कोर्स की फीस अधिक नहीं होती है क्योंकि प्राइवेट कॉलेज कुछ लोगों के ग्रुप के द्वारा चलाए जाते हैं| वही गवर्नमेंट कॉलेज गवर्नमेंट के द्वारा संचालित किए जाते हैं इस प्रकार से फीस में भिन्नता होती है साथी अलग-अलग वर्गों को अलग-अलग फीस भरनी होती है|

सामान्य तौर पर इस कोर्स की फीस सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए ₹500 प्रति माह होती है वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति तथा विकलांग लोगों के लिए ₹300 प्रतिमाह होती है|

इसके अलावा काउंसलिंग के तौर पर ₹1000 जमा करने होते हैं इस प्रकार से कुल मिलाकर देखा जाए तो कोर्स करने के लिए एक वर्ष में आपको गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट में 5000 से लेकर ₹6000 तक भरना होता है वहीं प्राइवेट इंस्टिट्यूट में आपको 7000 से लेकर 15000 तक फीस भरनी होती है|

सीटीआई कोर्स करने के लिए सभी ट्रेड- All Trade of CTI Course

  • Electrician
  • Mechanist
  • Mechanic machine tool maintenance
  • Fitter
  • Carpenter
  • Cosmetology
  • Plumber
  • Foundry
  • Maintenance
  • Welder
  • Computer hardware and networking
  • Desktop publishing operator
  • Surface ornamental technique
  • Computer software application
  • Turner etc.

CTI Course Top College/ Institute

  • National Skill Training Institute (NSTI) Kanpur
  • National Skill Training Institute (NSTI) Mumbai
  • National Skill Training Institute (NSTI) Culicut Keral
  • National Skill Training Institute (NSTI) Kolkata
  • National Skill Training Institute (NSTI) Vidyanagar Campus Hyderabad
  • National Skill Training Institute (NSTI) Jamshedpur Jharkhand
  • National Skill Training Institute (NSTI) Patna Bihar
  • National Skill Training Institute (NSTI) Goa
  • National Skill Training Institute (NSTI) Bangalore
  • National Skill Training Institute (NSTI) Jammu

CTI Course Kya HaiFAQ’s

सीटीआई कोर्स कितने साल का होता है?

1 साल|

सीटीआई की फुल फॉर्म क्या है?

CENTRAL TRAINING INSTITUTE FOR INSTRUCTOR

CTI Course करने से क्या होता है?

CTI Course करने के बाद आप आईटीआई संस्थान में शिक्षक बन सकते हैं|

सीटीआई के फॉर्म कब निकलते हैं?

सीटीआई फॉर्म मार्च, जून, दिसंबर अथवा सितंबर के महीने में निकलने की संभावना अधिक रहती है|

Follow us on

Leave a Comment