सीटेट (CTET) परीक्षा की तैयारी कैसे करे (CTET 2023 Preparation Tips in Hindi)

CTET in Hindi: वर्तमान समय में बहुत से ऐसे विद्यार्थी हैं जिनका सपना शिक्षक बनने का होता है जो उम्मीदवार शिक्षक बनना चाहते हैं उन विद्यार्थियों को सीटेट एग्जाम देना जरूरी होता है क्योंकि जो उम्मीदवार प्राइमरी लेवल क्लास 01 से 05 और जूनियर लेवल 06 से 08 में शिक्षक के लिए आवेदन करना चाहते हैं| उन विद्यार्थियों को सीटेट एग्जाम में अहर्ता प्राप्त करना अनिवार्य होता है जो छात्र-छात्राएं शिक्षक बनना चाहते हैं और उनको CTET Exam के बारे में जानकारी नहीं है तो वह हमारे आर्टिकल से इस Exam के बारे में सभी विस्तारपूर्वक जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं|

क्योंकि इस आर्टिकल के अंतर्गत हम आपको सीटेट (ctet) परीक्षा की तैयारी कैसे करें के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करने वाले हैं| इसलिए आप सीटेट से संबंधित कोई भी जानकारियां आसानी से हमारे आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं|

सीटेट परीक्षा क्या है – CTET in Hindi

CTET in Hindi – सीटेट एक शिक्षक पात्रता परीक्षा है आसान शब्दों में कहें तो यह एक केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा है इसको अंग्रेजी में Central Teacher  Eligibility Test और शार्ट में CTET कहा जाता है| इसका आयोजन CBSE द्वारा किया जाता है इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य योग्य शिक्षकों का चयन करना है| National Council for Teacher Education (NCTE) द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार केंद्रीय स्कूलों में शिक्षक की नौकरी के लिए अभ्यर्थी को सीटेट उत्तीर्ण करना अनिवार्य होता है|

इस परीक्षा के द्वारा उम्मीदवार की अध्यापन कला और क्षमता को देखा जाता है कि वह शिक्षक बनने के लिए योग्य है या नहीं इस परीक्षा का उद्देश्य अभ्यार्थियों की अध्यापन क्षमता को परखना भी होता है इसी के लिए ही सीटेट परीक्षा का आयोजन किया जाता है| इस परीक्षा को आयोजित करने की जिम्मेदारी Central Board of  School Education के साथ UPSC को सौंपी गई है|



CTET Full Form

CTET in Hindi

C – Central

T – Teacher 

E – Eligibility

T – Test

इसको हिंदी में “केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा” कहा जाता है और संक्षेप में इसको सीटेट (CTET) के नाम से जाना जाता है|

B.ED Kya Hai
प्राइमरी स्कूल के टीचर कैसे बने

सीटेट (CTET) परीक्षा की तैयारी कैसे करें

  • CTET Exam Pattern से पूरी तरह से परिचित हो जाए क्योंकि यह परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण पहलू होता है|
  • सभी खंडों की अध्ययन सामग्री की सहायता से उपयोगी चीजों के नोट्स करें इन नोट्स से बाद में कम समय में पढ़ी गई बातों को दोहराने में मदद मिलेगी|
  • परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले सीटेट की सर्वोत्तम पुस्तक की व्यवस्था करें जिससे विश्व और उनके टॉपिक को बेहतर तरीके से समझा जा सके|
  • सीटेट की स्मार्ट तैयारी के लिए एक अच्छा अध्ययन कार्यक्रम बनाएं और उसका पालन करें|
  • सीटेट की तैयारी में आप NCF NFGP NCERT Books से पढ़ें|
  • सीटेट की तैयारी अच्छे प्रकार से करने के लिए नियमित रूप से पढ़ें|
  • सीटेट की परीक्षा में बैठने से पहले सिलेबस की अच्छे से पढ़ाई कर लेने के साथ-साथ CTET Previous Year Question Solve करना भी आपकी परीक्षा के लिए काफी फायदेमंद होता है
  • सीटेट की परीक्षा के कुछ दिन पहले से आपको सीटेट का Mock Test भी देना चाहिए|
  • मॉक टेस्ट ऐप ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों प्रकार से दे सकते हैं लेकिन वर्तमान समय में ऑनलाइन का अधिक चलन है|
  • सीटेट की परीक्षा की तैयारी करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि इस परीक्षा में NNegative Marking नहीं होती है तो परीक्षा में सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक हल करें|

CTET Exam Age Limit (आयु सीमा)

जो उम्मीदवार यह जानना चाहते हैं कि सीटेट परीक्षा का आवेदन करने के लिए कितनी आयु होनी चाहिए| तो उनको हम बता दें कि सीटेट परीक्षा में आवेदन करने के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है|

सीटेट परीक्षा के लिए योग्यता

  • सीटेट परीक्षा के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड केंद्र एवं राज्य से 10वीं या 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए|
  • ग्रुप बी पदों पर भर्ती के लिए CTET Exam का Graduation Laval Test होगा|
  • इसमें उम्मीदवार के पास Graduation की डिग्री होना अनिवार्य है|
  • इसके अतिरिक्त वह उम्मीदवार जिसने Senior Secondary या इसके समक्ष परीक्षा न्यूनतम 50% अंकों के साथ पूरी की है और Diploma in Elementary Education  2 वर्ष की अवधि के अंतिम वर्ष की परीक्षा में है या उत्तीर्ण हुआ है|
  • CTET करने के लिए उम्मीदवार को B.Ed या D.El.Ed करना आवश्यक होता है|

CTET Exam Pattern

Exam Pattern Paper-1

विषयप्रश्नों की संख्याकुल अंक
भाषा 1 (अनिवार्य)3030
भाषा 2 (अनिवार्य)3030
बाल विकास और शिक्षाशास्त्र3030
पर्यावरण अध्ययन3030
गणित3030
कुल150150

Exam Pattern Paper- 2

विषयप्रश्नों की संख्याकुल अंक
भाषा 1 (अनिवार्य)3030
भाषा 2 (अनिवार्य)3030
बाल विकास और शिक्षाशास्त्र3030
गणित और विज्ञान (केवल गणित और विज्ञान के शिक्षक के लिए)6060
सामाजिक अध्ययन/सामाजिक विज्ञान (केवल सामाजिक अध्ययन/सामाजिक विज्ञान के शिक्षक के लिए)6060
कुल150150
कॉलेज लेक्चरर (College Professor) कैसे बने
डी एल एड (D.EL.ED) क्या है? 

CTET Preparation Famous Books

             किताब का नाम       प्रकाशन
बाल विकास और शिक्षाशास्त्रअरिहंत प्रकाशन
हिंदी भाषाअरिहंत प्रकाशन
पर्यावरण अध्ययनविली पब्लिकेशन
सामाजिक अध्ययनदिशा प्रकाशन
अंग्रेजी भाषापियर्सन
मैथमेटिक एग्जाम गोल पोस्टविली पब्लिकेशन
द कंपलीट रिसोर्सेस फॉर सीटीईटी विज्ञान और शिक्षाशास्त्रपियर्सन
टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट एनवायरमेंटल स्टडीजउपकार प्रकाशन

सीटेट परीक्षा के फायदे

  • सीटेट परीक्षा पास करने के बाद आप केंद्र सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में शिक्षक पद पर आवेदन करने के लिए पात्र माने जाते हैं|
  • इसके अतिरिक्त कुछ राज्य सरकार सीटेट को राज्य में शिक्षक पद भर्ती के लिए मान्यता देती है|
  • यदि किसी प्राइवेट स्कूल में टीचर के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको उनके बजाय अधिक प्राथमिकता दी जाती है जो सीटेट पास किए बिना ही अप्लाई करते हैं|
  • सी टेट पास करने के बाद केंद्रीय विद्यालय संगठन और सेंट्रल सीबीएसई स्कूलों में शिक्षक के लिए PRT और TGT जैसे पदों पर आवेदन कर सकते हैं|
  • CTET Exam Clear करने के बाद आपके पास जीवन भर इसकी मान्यता रहती है यानी जब तक आपकी आयु शिक्षक बनने के लिए पात्र होती है|

Conclusion: CTET in Hindi

हमारे देश में अधिकतर ऐसे विद्यार्थी हैं जो अपना करियर एक शिक्षक के रूप में बनाना चाहते हैं वर्तमान समय में यदि आप शिक्षक बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सीटेट परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है| लेकिन बहुत से ऐसे विद्यार्थी हैं जो शिक्षक बनना चाहते हैं परंतु सीटेट परीक्षा के बारे में उनको जानकारी नहीं है| इसलिए आज के आर्टिकल के अंतर्गत हमने सीटेट परीक्षा की तैयारी कैसे करें CTET in Hindi के बारे में सभी विस्तार पूर्वक जानकारियां प्रदान की आशा है कि आपको यह सभी जानकारी पसंद आई होगी यदि सीटेट से संबंधित सभी जानकारियां आपके लिए उपयोगी साबित हुई हो तो हमारे आर्टिकल को अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें|

Follow us on

Leave a Comment