Blogger में Domain कैसे Add करे? बहुत ही आसान तरीका |How To Add Domain Name in Hindi

Blogger Me Domain Add Kaise Kare – आज के लेख में हम आपको Blogger में Domain Add करने के बारे में बताने वाले हैं क्योंकि बहुत से लोग इस विषय में विस्तार से जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं क्योंकि वर्तमान समय में यह है काम बहुत अधिक ट्रेंड में है और कई लोग यह काम करना चाहते हैं लेकिन उनको यह जानकारी नहीं होती कि Blogger में Domain Add Kaise Kare यदि आप इस विषय में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि अगर आप हमारे आज के आर्टिकल को पढ़ रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपका Blog या Website भी Blogger पर है Blogger पर बनाए गए Blog में Blog का Address Domain के बजाय Subdomain होता है|

यदि आप यहां पर अपना एक Custom Domain लगाना चाहते हैं तब आप हमारे आर्टिकल को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Blogger में Domain Add करने के बारे में सभी जानकारियां विस्तार से प्रदान की गई हैं|

Google Trends क्या है ड्रोन क्या होता है व्हाट्सप्प से पैसे कमाने के तरीके

Blogger में Custom Domain क्या है

Domain name आज Subdomain किसी भी Blog या Website का Address होता है जिसके द्वारा कोई भी व्यक्ति उस ब्लॉग या वेबसाइट पर Visit कर सकता है यदि आपके Blog का नाम Shikshaveda है तो अगर आपके Blog का एड्रेस Shikshaveda.com या Shikshaveda.in जैसा है तो हम इसको Domain Name बोलेंगे लेकिन अगर आपके ब्लॉग का एड्रेस Shikshablogspot.com या Shikshavedawordpress.com जैसा है तब इसे Subdomain कहां जाता है|

यदि आपने भी Blogger पर अपना ब्लॉग बनाया है तो आपके Blog का Address कुछ इस प्रकार होता है myblog.blogspot.com जहां myblog की जगह आपके Blog का नाम होता है जो कि एक Subdomain है| ब्लॉगर पर हम फ्री में खुद का Blog बना सकते हैं ना तो हमें Hosting करने की आवश्यकता होती है और ना ही डोमेन नेम खरीदने की ब्लॉगर पर सब कुछ फ्री होता है लेकिन ब्लॉगर पर एक डोमेन के बजाय सब्डोमेन दिया जाता है| सब्डोमेन कुछ http://example.blogspot.com प्रकार का होता है| यदि आप इस Subdomain की जगह अपना एक डोमेन जैसे example.com, example.org example.in आदि लगाना चाहते हैं तब इसे हम Custom Domain कहते हैं कस्टम डोमेन फ्री नहीं होते हैं इसको खरीदना पड़ता है और साथ ही प्रतिवर्ष Renew भी कराना पड़ता है|



Blogger Me Domain Add Kaise Kare

यदि आपको अपने Blog को एक नई पहचान देनी है तो आपको Blogger में Domain कैसे करें के बारे में जानकारी होनी चाहिए| यदि आपको इस विषय में जानकारी नहीं है तो इस विषय में सभी जानकारियां नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रदान की गई है जिन को ध्यानपूर्वक पढ़कर आप आसानी से ब्लॉगर में डोमेन ऐड कर सकते हैं|

ज़रूर पढ़ेमोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करें
ज़रूर पढ़ेAffiliate Marketing क्या है

Part- 1 Custom Domain

  • सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर की ब्राउज़र में blogger.com ओपन करना होगा|
  • blogger.com ओपन करने के बाद अपनी Gmail Account से Login करें|
  • अब आप जिस Blog पर अपना Domain Add करना चाहते हैं वहां Setting में जाइए|
  • अब आपको Publishing Section में जाना होगा|
  • Publishing सेक्शन में जाने के बाद आपको Custom Domain ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • अब आपको यहां अपनी खरीदी गई Domain डालना है|
  • आपका डोमेन www.your-domain,com के Format से होनी चाहिए|
  • ऐड करने के बाद Save Button पर क्लिक करें|
  • अब आपको एक Error मैसेज आएगा| we have not been able to verify your authority to this domain on your domain registers website locate your domain name system (DNS) setting and enter the following to CNAMEs (Name ghs.google.com and http.google.com) See http://support.google.com/ blogger/answer 123387 for detailed instructions इसका मतलब होता है कि आपकी Domain का (DNS) Domain Name System Blogger पर Set नहीं किया गया यहां आप को 2 CNAMEs के रिकॉर्ड मिलेंगे जिससे आपको अपनी Domain में Add करना होगा|
  • Blogger से आपका काम अभी तक खत्म नहीं हुआ है अभी आपको Godaddy.com में ऐड करना है|

Part-2 Verify The DNS

  • Godaddy.com में जाकर अपने Account पर Login करें|
  • लॉग इन करने के बाद अपने Profile पर क्लिक करें और My Product Select करें|
  • नेक्स्ट पेज में Domain के आगे Manager का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • यहां आपको अपने Domain की List दिखाई देगी जिस डोमेन को आपको ऐड करना है उसके आगे 3 dot मिलेगा उसको सेलेक्ट करें|
  • सेलेक्ट करने के बाद DNS पर क्लिक करें|
  • अब आपको DNS Management Select करना होगा और पार्ट फर्स्ट में दिया गया CNAME को Add करना होगा|
  • और आपको दोनों CNAME ऐड करने होंगे|
Web Designing क्या हैFreelancing Kya Hai सर्च इंजन क्या है

Part-3 Enable Redirection

  • अभी Blogger में वापस आकर Save कर दीजिए|
  • अब आपको नीचे Redirect Domain का ऑप्शन दिखाई देगा उसको Enable करें|
  • आप अपनी डोमेन ऐड्रेस डाल कर देख सकते हैं यह www और बिना www के भी ठीक से खुलेगा| यह जानकारी हम आपको Manual Process के माध्यम से भी प्रदान कर सकते थे लेकिन जिस प्रकार से हमने आपको जानकारी प्रदान की है यह सबसे आसान तरीका है Blogger में Domain Add करने का|
ज़रूर पढ़ेSEO Kaise Kare
ज़रूर पढ़ेडिजिटल मार्केटिंग क्या है

ब्लॉगर में डोमेन ऐड करने के फायदे

  • ब्लॉगर में डोमेन एड करने के बहुत से फायदे हैं नीचे हमने आपको कुछ फायदा के बारे में बताया है|
  • कस्टम डोमेन एड करने से आपकी Website Professional लगती है यदि आप सब डोमेन का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी वेबसाइट इतनी प्रोफेशनल नहीं लगेगी|
  • Search Engine Result में Subdomain के कुछ Negative Effects होते हैं जैसे- Ranking Improve होने में समय लगता है और अगर रैंक भी होती है तो कोई Custom Domain वाली Website आसानी से Subdomain वाली वेबसाइट को पीछे कर देती है|
  • blogspot.com में Adsense मिल जाता है लेकिन Custom Domain Add करने से आपके Adsense Approval मिलने के चांस बढ़ जाते हैं|
  • आपका Blog Popular हो जाएगा तो आप आसानी से WordPress में Migrate कर सकते हैं|

FAQs – Blogger Me Domain Add Kaise Kare

डोमेन नेम लेने में कितना खर्च आता है?

यह आपकी एक्सटेंशन पर निर्भर करता है कि आप किस डोमेन एक्सटेंशन को लेना चाहते हैं वैसे डोमेन की कीमत ₹1000 हैं कई बार आपको डोमेन नेम फ्री में भी मिल जाते हैं|

फ्री डोमेन कौन देता है?

यदि आप फ्री डोमेन लेना चाहते हैं तो आप फ्री डोमेन वेबसाइट पर जाकर Direct Domain सर्च कर सकते हैं यहां पर आपको उपलब्धता के अनुसार डोमेन दिया जाता है|

डोमेन नेम कैसे बनते हैं?

डोमेन नेम डोमेन नेम सिस्टम के नियमों और प्रक्रियाओं द्वारा बनते हैं डोमेन नेम सिस्टम यानी डीएनएस में पंजीकृत कोई भी ना एक डोमेन नेम होता है|

Follow us on

Leave a Comment