Web Hostin: आज के लेख में हम आपको वेब होस्टिंग (Web Hosting) से संबंधित जानकारियां प्रदान करने वाले हैं इस लेख के अंतर्गत हम आपको Web Hosting क्या है, यह कैसे काम करता है, वेब होस्टिंग के प्रकार और इसके फायदे तथा नुकसान भी बताएंगे |
आपको बता दें कि अपनी खुद की वेबसाइट होना एक बहुत बड़ी बात है Website को Mention कर पाना सबकी बस की बात नहीं है इसके लिए Proper Knowledge का होना बहुत जरूरी है| वेबसाइट बनाने के लिए बहुत सी चीजों को ध्यान में रखना होता है जैसे आपकी Website के लिए Domain Name और Hosting का होना बहुत आवश्यक होता है| जिस वजह से हमारे वेबसाइट को पहचान मिलती है लेकिन जो Blogging की दुनिया में गए हैं उनको होस्टिंग के बारे में जानकारी नहीं होती है| यही कारण है कि आज के लेख के माध्यम से हम आपको वेब होस्टिंग से संबंधित संपूर्ण जानकारियां प्राप्त करेंगे इन सभी जानकारियों को जानने के लिए हमारे साथ अब तक बने रहे|
Web Hosting क्या है
जब आप Website यह Blog बनाते हैं तो हमारे Contact जैसे – Image, Videos, Pages आदि को सर्वर में स्टोर करना पड़ता है जिससे दूसरे लोग इंटरनेट के माध्यम से उसको Excess कर सके|
Web Hosting एक प्रकार की Service है जो कि हमें अपनी Website को Internet पर Upload करने की सुविधा प्रदान करती है| Website के लिए हमें एक Powerful Server की आवश्यकता होती है जो हमेशा Internet से Connected होना चाहिए ताकि हमारी वेबसाइट 24 घंटे बिना किसी समस्या के यूजर्स के लिए उपलब्ध रहें|
क्योंकि इस प्रकार के Server को हम खुद Maintain नहीं कर सकते हैं क्योंकि इसका मेंटेनेंस कोस्ट बहुत अधिक होता है इसलिए हम Website Hosting के लिए Web Hosting Companies का सहारा लेते हैं वह पोस्टिंग कंपनियों के पास खुद का Powerful Server Technology और Technical Staff होता है हम इसे Monthly या Yearly Package के हिसाब से Hosting Service खरीद लेते हैं और इनके Server में हमें Space मिल जाता है जिससे हम आसानी से अपनी वेबसाइट को होस्ट कर पाते हैं|
ये भी पढ़े – SEO Kaise Kare |
ये भी पढ़े – डिजिटल मार्केटिंग क्या है |
वेब होस्टिंग कैसे काम करती है
- जैसा कि पहले ही आपको बताया गया कि Web Hosting एक ऑनलाइन सामग्री भंडारण सेवा है जो वेबसाइटों को इंटरनेट पर एक्सेस करने में सक्षम बनाती है| वह Web Hosting कैसे काम करती है यह उन सेवाओं के माध्यम से होता है जो वेब पेजों को सर्वर पर स्टोर करती है जहां उन्हें फिर इंटरनेट पर अपलोड किया जाता है|
- वेब सर्वर न केवल वेब पेजों को संग्रहित करते हैं बल्कि वे अनुरोधओं के साथ संबंध करते हैं और उनका जवाब भी देते हैं|
- जब कोई उपयोगकर्ता एक वेब पता या डोमेन नेम टाइप करता है तो यह सर्वर संबंधित वेबसाइट पेज का पता लगाते हैं और प्रदर्शित करते हैं|
- वेब होस्टिंग प्रक्रिया के माध्यम से एक वेब पेज कैसे प्रदर्शित होता है यह हम नीचे आरेख के माध्यम से दर्शा रहे हैं|
वेब होस्टिंग के प्रकार (Types of Web Hosting)
Web Hosting – वेब होस्टिंग कई प्रकार के होते हैं लेकिन हम आपको इस लेख के अंतर्गत कुछ मुख्य रूप से 7 प्रकार के होस्टिंग बताने वाले हैं जिनका उपयोग सबसे अधिक किया जाता हैH
- Shared hosting
- VPS Hosting
- Dedicated Hosting
- Reseller Hosting
- WordPress Hosting
- Cloud Hosting
- Manage Hosting
1. | Shared hosting | इस प्रकार की होस्टिंग में एक ही सरवर को कई उपयोगकर्ताओं के बीच साझा किया जाता है शेयर्ड होस्टिंग आमतौर पर सस्ती कीमत का होता है |
2. | VPS Hosting | यह है एकाधिक उपयोगकर्ताओं वाले सर्वर पर समर्पित संसाधन प्रदान करता है इस प्रकार के होस्टिंग बहुत अधिक विजिटर्स के लिए अच्छा होता है |
3. | Dedicated Hosting | यह एक सिंगल सरवर है जो पूरी तरह से एक उपयोगकर्ताओं को समर्पित है Dedicated Hosting बहुत कुछ बैंडविथ और अत्यधिक विशिष्ट यूजर्स वाले व्यवसाय के लिए सर्वोत्तम है| |
4. | Reseller Hosting | इस प्रकार की Hosting कार्यक्रम आपको अपने स्वयं के ब्रांड के तहत अपनी कीमतें निर्धारित करने और अन्य उत्पादों को बेचने की अनुमति देता है| |
5. | WordPress Hosting | वर्डप्रेस होस्टिंग wordpress websites को चलाने के लिए अनुकूलित वेब होस्टिंग का एक रूप है| |
6. | Cloud Hosting | Cloud Hosting क्लाउड संसाधनों का उपयोग करके एप्लीकेशन और वेबसाइटों को एक्सेस करने योग्य बनाती है| |
7. | Manage Hosting | Manage Hosting तब होती है जब एक होस्टिंग कंपनी सरवर या एप्लीकेशन के सेटअप प्रशासन प्रबंधन और समर्थन को संभालती है| |
Web Hosting कौन सी कंपनी से खरीदें
वेब होस्टिंग खरीदने के लिए आपके पास बहुत सारे ऑप्शन आएंगे लेकिन आप को डिसाइड करना होगा कि आप की आवश्यकताओं के हिसाब से कौन से कंपनी ठीक रहेगा कॉस्टिंग खरीदने से पहले कुछ जानकारी आपको होना बेहद जरूरी होता है|
ये भी पढ़े – Affiliate Marketing क्या है |
ये भी पढ़े – E-commerce Kya Hota Hai |
Disc Space
Disk Space होता है आपके Hosting का Storage Capacity जैसे आपके कंप्यूटर में रहता है 500GB और 1TB स्पेस उसी प्रकार होस्टिंग में भी स्टोरेज रहता है| अगर हो सके तो आप अनलिमिटेड डिस्क स्पेस वाला होस्टिंग खरीदें इससे आपको कभी डिस्क फुल होने का खतरा नहीं होगा|
Bandwidth
एक सेकंड में आपकी वेबसाइट के लिए कितना डाटा एक्सेस कर सकते हैं उसे हम Bandwidth कहते हैं| जब कोई आपकी वेबसाइट के एक्सेस कर रहा होता है तो आपकी सरवर कुछ Data Use करके उसे Information Share करता है अगर आपका बैंडविथ कम है और आपकी वेबसाइट को अधिक Visitors Excess कर रहे हैं तो आप की Website Down हो जाएगी|
UpTime
आपकी वेबसाइट जितने टाइम ऑनलाइन या अवेलेबल रहता है उसे अब टाइम कहा जाता है कई बार कुछ समस्याओं के कारण आप की वेबसाइट डाउन हो जाती है यानी खुल नहीं पाती उसे हम Downtime कहते हैं आजकल हर कंपनी 99.99% की गारंटी देती है|
Customer Service
हर होस्टिंग कंपनी यही कहता है कि वह 24 X 7 Customer Service Provide करते हैं लेकिन आखिर में ऐसा नहीं होता है हम आपको बता दें कि हमने जितनी भी होस्टिंग सर्विस उपयोग की है सबसे अच्छा Customer Service Hostgator मिलता है| Godaddy के Customer Service के लिए आपको फोन पर ही बात करना होगा जो कि फ्री नहीं है|
वेब होस्टिंग के फायदे (Advantages of Web Hosting)
- Web Hosting वेबसाइट के प्रदर्शन में सुधार करती हैं|
- यह है प्रभावी डाटा प्रबंधन प्रदान करती है|
- सर्वश्रेष्ठ वेब होस्टिंग सुरक्षा में सुधार करती है|
- किसी भी Website को Online Hosting करना आसान है|
- Best Web Hosting SEO में मदद करती है|
- इससे बहुत कमियां कोई Website Crash नहीं होती है|
- Web Hosting की कंट्रोल पैनल बहुत ही User Friendly होते हैं|
- Basic Website के लिए यह एक बहुत बढ़िया ऑप्शन है|
- Web Hosting की कीमत बहुत कम होती है इसलिए इसे सभी खरीद सकते हैं|
वेब होस्टिंग के नुकसान (Disadvantages of Web Hosting)
- Web Hosting में आपको बहुत ही Limited Resource करने को मिलेगी|
- क्योंकि आप इसमें Server को दूसरों के साथ शेयर करते हैं इसलिए इसकी Performance में थोड़ा ऊपर नीचे होने की संभावना होती है|
- इसकी सिक्योरिटी अधिक बेहतर नहीं होती है|
- प्राय सभी कंपनी जिसमें अधिक सपोर्ट प्रदान करती है|
Conclusion
यह थी आज की हमारी जानकारी वेब होस्टिंग के विषय में पोस्टिंग एक ऐसी सेवा है जिसका उपयोग लोग और व्यवसाई अपनी वेबसाइटों को इंटरनेट पर एक्सेस करने के लिए करते हैं वेब होस्टिंग कंपनियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है| यही कारण है कि आज के लेख में हमने आपको Web Hosting क्या हैं, यह कैसे काम करता हैं और वेब होस्टिंग के प्रकार आदि के बारे में बताया उम्मीद है कि यह सभी जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी यदि आपको हमारे लेख के अंतर्गत प्रदान की गई जानकारी पसंद आई हो और आपके लिए उपयोगी साबित हुई हो तो हमारे लेख को शेयर जरूर करें|