TGT और PGT Kya Hai – TGT & PGT Full Form | सैलरी, योग्यता तथा टीजीटी और पीजीटी कैसे करे

TGT और PGT Kya Hai – वर्तमान समय में बहुत से ऐसे लोग हैं जो टीचिंग लाइन में अपना करियर सेट करना चाहते हैं क्योंकि टीचर एक ऐसा विकल्प है जो सबसे लोकप्रिय करियर विकल्पों में से एक है लेकिन स्कूल में टीचर बनने के लिए आपके पास उसकी सही योग्यता होनी बहुत आवश्यक है| बहुत से ऐसे अभ्यर्थी होते हैं जिनको इस बारे में जानकारी नहीं होती की उनको टीचिंग लाइन में अपना करियर सेट करने के लिए क्या करना चाहिए और कई बार ऐसे विद्यार्थियों के लिए उनका टीचर बनने का सपना पूरा ना होने का यही कारण होता है|

TGT Aur PGT Kya Hai – यदि आप भी भविष्य में टीचर बनकर अपना करियर सेट करना चाहते हैं तो आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा क्योंकि आज के इस आर्टिकल के अंतर्गत हम आपको TGT Aur PGT Kya Hai के बारे में सभी विस्तार पूर्वक जानकारियां प्रदान करेंगे| इसके अलावा हम आपको TGT PGT Full Form इसकी शैक्षिक योग्यता, विषय, सिलेबस तथा टीजीटी और पीजीटी की चयन प्रक्रिया से संबंधित जानकारियां भी आपको हमारे आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त होंगी यदि आप टीजीटी और पीजीटी विषय के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें|

TGT और PGT क्या है

टीजीटी TGT क्या है

TGT एक प्रकार का शिक्षक बनने के लिए Graduate Level की एक उपाधि होती हैं| यह उस व्यक्ति को दी जाती है जिसने Teacher की Training पूरी प्राप्त की हो और इसी के साथ उसने Graduation और B.Ed की डिग्री प्राप्त कर ली हो अब वह शिक्षक बनने योग्य हैं| टीजीटी माध्यम का विद्यार्थी किसी भी सरकारी स्कूल में कक्षा 10 तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए नियुक्त किया जाता है| जो विद्यार्थी शिक्षक बनना चाहते हैं उन सभी के लिए सरकार द्वारा बहुत सी परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है|

यदि आप टीजीटी परीक्षा देना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी भी एक विषय से ग्रेजुएशन और B.Ed की डिग्री पूरी होनी चाहिए| इसी के साथ आपको UPTET, CTET, NET क्लियर करना आवश्यक होता है इसके बाद आप टीजीटी परीक्षा दे सकते हैं



पीजीटी (PGT) क्या है

PGT Post Graduate Level की उपाधि मांगी जाती है इससे यह पता चलता है कि अभ्यर्थी ने Post Level के साथ-साथ B.Ed की डिग्री भी प्राप्त कर ली है यानी वह शिक्षक बनने योग्य हो चुका है| पीजीटी लेवल का अभ्यार्थी किसी भी सरकारी विद्यालय में कक्षा 12 के अभ्यर्थियों को पढ़ा सकता है| पीजीटी की परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार के पास पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ बीएड की डिग्री होना बहुत जरूरी होता है|

कॉलेज लेक्चरर (College Professor) कैसे बने 
B.ED Kya Hai 

TGT Full Form

TGT Full Form in EnglishTrained Graduated Teacher
TGT Full Form in Hindiप्रशिक्षित स्नातक शिक्षक

PGT Full Form

PGT Full Form in EnglishPost Graduated Teacher
PGT Full Form in Hindiस्नातकोत्तर शिक्षक

टीजीटी और पीजीटी कैसे करें – TGT Aur PGT Kya Hai

टीजीटी कैसे करें

(TGT) टीजीटी करने के लिए आपको किसी भी विषय से ग्रेजुएट होना जरूरी होता है जिस विषय में आपकी रूचि हो या फिर जिस विषय में आप की पकड़ मजबूत हो उसी विशेष से आपको अपको ग्रेजुएशन पूरी करनी चाहिए| यदि आप भविष्य में अंग्रेजी विषय को पढ़ाना चाहते हैं तो आपको अपना Graduation Level अंग्रेजी विषय से ही पूरा करना चाहिए| Graduate करने के बाद आपको B.Ed की डिग्री लेनी होती है| जब आप B.ED में उत्तीर्ण हो जाते हैं तब आपको माना जाता है कि अब आपने TGT यानी Trained Graduated Teacher पूरा कर लिया है|

पीजीटी कैसे करें

यदि आप पीजीटी करना चाहते हैं तो पीजीटी करने के लिए आपको किसी भी विशेष है Post Graduate होना जरूरी है| पोस्ट ग्रेजुएट के बाद आपको B.Ed जब आप पोस्ट ग्रैजुएट और B.ED दोनों की डिग्री हासिल कर लेते हैं तब आप एक PGT यानी Post Graduate Teacher बन जाते हैं|

टीजीटी के लिए योग्यता

TGT Aur PGT Kya Hai
  • टीजीटी करने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करना अनिवार्य है|
  • यदि आप किसी एक विषय को पढ़ाने की इच्छा रखते हैं तो उस विषय से आपको ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंकों के साथ पास होना अनिवार्य हैं|
  • TGT परीक्षा देने के लिए आपके पास Graduate के साथ-साथ B.ED की डिग्री और DTET का Certificate होना चाहिए|
  • टीजीटी के लिए आपको भी B.ED होना अनिवार्य होता है क्योंकि यदि आपके पास भी एक ना हो गई तो आपको टीजीटी लेवल की कोई सरकारी स्कूल में नौकरी प्रदान नहीं की जाएगी|
  • टीजीटी करने के बाद आप केवल कक्षा 6 से लेकर दसवीं तक के विद्यार्थियों को पढ़ा सकते हैं|

पीजीटी के लिए योग्यता

  • यदि आप पीजीटी करना चाहते हैं तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए|
  • जिस विषय के आप शिक्षक बनना चाहते हैं उस विषय में आपको स्नातकोत्तर 50% अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है|
  • PGT परीक्षा देने के लिए आपको पोस्टग्रेजुएट के बाद B.Ed करना अनिवार्य है|
  • पीजीटी करने के बाद आप कक्षा 10 से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों को पढ़ा सकते हैं|
  • टीजीटी और पीजीटी के लिए बीएड आवश्यक इसलिए माना गया है क्योंकि बीएड की डिग्री एक प्रकार से शिक्षक का अंतिम पड़ाव होता है|

TGT or PGT Subject

  • सामाजिक विज्ञान
  • रसायनिक विज्ञान
  • भौतिक विज्ञान
  • जीव विज्ञान
  • गृह विज्ञान
  • विज्ञान
  • गणित
  • अंग्रेजी
  • हिंदी
  • संस्कृत
  • उर्दू
  • कला
  • शारीरिक शिक्षा संगीत

TGT और PGT Syllabus

TGT Aur PGT Kya Hai

यदि आप टीजीटी और पीजीटी परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं तो आपको TGT और PGT Syllabus  के बारे में जानकारी होनी चाहिए| क्योंकि अगर आप परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और आपको सिलेबस के बारे में जानकारी नहीं है तो आप की तैयारी ठीक प्रकार से नहीं हो पाएगी| इसीलिए हम आपको इसमें प्रयुक्त होने वाले सिलेबस बता रहे हैं|

  1. English Language
  2. General Knowledge
  3. Quantitative Aptitude
  4. Optional (जिस विषय से अभ्यार्थी टीजीटी पीजीटी करना चाहता है)

टीजीटी और पीजीटी चयन प्रक्रिया

प्रिय अभ्यार्थियों आपको बता दें कि Trained Graduated Teacher और POST Graduated Teacher दोनों हैं शिक्षक पात्रता के लिए बहुत महत्वपूर्ण माने जाते हैं यदि आप इन दोनों फिर क्रियाओं को पूरे तरीके से कर ले तो आप संवैधानिक रूप किसी सरकारी विद्यालय में नियुक्त हो सकते हैं इसके अतिरिक्त आपको बता दें कि टीजीटी और पीजीटी दोनों में ही चयन करने के लिए चयन प्रक्रिया होती है जिसमें निम्नलिखित चरण होते हैं जिसके बारे में हम आपको आगे बताने वाले हैं

प्रथम चरण लिखित परीक्षा

किसी भी सरकारी नौकरी को प्राप्त करने के लिए लिखित परीक्षा आयोजित कराई जाती हैं| इस लिखित परीक्षा के बाद ही किसी अभ्यर्थी का Selection हो पाता है इसी प्रकार टीजीटी और पीजीटी में भी एकल चरणबद्ध परीक्षा आयोजित होती है इसमें आपके विषय के अनुसार कट ऑफ निकाली जाती है उसके बाद अभ्यर्थियों को एक मेरिट लिस्ट में रखा जाता है

द्वितीय चरण साक्षात्कार

जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा को उत्तीर्ण कर लेता है उसी को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है इसमें अभ्यार्थी से उस विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं जिस विषय के आप शिक्षक बनना चाहते हैं| Interview के बाद एक और Merit List तैयार की जाती है यह मेरिट नंबर के आधार पर बनाई जाती हैं उस Merit में जिस अभ्यर्थी का नाम शामिल होता है उसको आगे के चरण के लिए बुलाया जाता है|

अंतिम चरण फाइनल मेरिट

इस फाइनल मेरिट में अभ्यर्थी को उसकी जांच के लिए बुलाया जाता है जो टीजीटी और पीजीटी प्रक्रिया में शामिल होते हैं| इस चरण में अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को Shortlist किया जाता है तथा उनके बाद जिनके पास उपयोगिता की Qualification होती है उन्हें अधिकतर दी जाती हैं और इसके बाद ही उन अभ्यार्थियों को किसी मान्यता प्राप्त सरकारी विद्यालय में नियुक्ति दी जाती है|

TGT or PGT शिक्षकों की सैलरी

टीजीटी शिक्षक की सैलरी शुरुआत में लगभग 35000 प्रतिमाह से शुरू होती है जो करीब 70000 तक पहुंच जाती है|

यदि पीजीटी शिक्षक की सैलरी के बारे में बात करें तो इस शिक्षक की सैलरी शुरुआत में लगभग 48000 प्रतिमाह होती है तथा यह बाद में लगभग 90000 तक पहुंच जाती है| इसमें अधिकतर ऐसा होता है कि जितना वर्ष बीतते उनकी सैलरी में बढ़ोतरी होती है|

Follow us on

Leave a Comment