Ayodhya Airport : अयोध्या में पीएम नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर 2023 को अयोध्या में ने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे इससे पहले नए एयरपोर्ट का नाम सामने आया है सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या धाम में स्थित ने एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट रखने का प्रस्ताव भेजा है| इसलिए आज के लेख में हम आपको अयोध्या एयरपोर्ट के बारे में सभी जानकारियां विस्तार पूर्वक प्रदान करेंगे Ayodhya Airport के बारे में सभी जानकारियां जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बन रहे|
Ayodhya Airport Name
रेलवे स्टेशन के बाद अयोध्या में बने श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम बदल दिया गया है अयोध्या एयरपोर्ट का नया नाम महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम रख दिया गया है| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 30 दिसंबर को अयोध्या का दौरा करेंगे और इस दौरान नवनिर्मित अयोध्या हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे|
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे| साथ ही नई अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे| वह कई अन्य रेल योजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे| दोपहर करीब 12:15 अड्डे का उद्घाटन करेंगे इसके बाद प्रधानमंत्री एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे जहां वह राज्य में 15,700 करोड रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलानियास करेंगे|
अयोध्या हवाई अड्डा (Ayodhya Airport) लेटेस्ट अपडेट|
अयोध्या हवाई अड्डे का नाम बदलकर महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम रखा जाएगा|
29 दिसंबर 2023: उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने अयोध्या हवाई अड्डे का नाम बदलकर महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम करने का निर्णय लिया है| हवाई अड्डे का नाम बदलने का निर्णय अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या धाम जंक्शन करने के ठीक बाद लिया गया| हवाई अड्डे का नाम महाकाव्य रामायण लिखने वाले संत महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखा गया है राज्य सरकार ने इसका नाम बदलकर इसे न केवल एक हवाई अड्डा बल्कि रामायण से प्रेरित सांस्कृतिक स्थल भी बना दिया है|
कल ही बदल गया था अयोध्या जंक्शन का नाम
रेलवे ने अयोध्या जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या धाम जंक्शन करने के आदेश बुधवार को ही जारी कर दिए थे| दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों अयोध्या जंक्शन का निरीक्षण करते हुए स्टेशन का नाम बदलने की इच्छा जाहिर की थी|
तीन मंजिला रेलवे स्टेशन,अयोध्या धाम नाम
पुनर्विकसित अयोध्या का रेलवे स्टेशन का नाम बुधवार को अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन हो गया इसका पहला चरण 240 करोड रुपए से अधिक की लागत से विकसित किया गया है तीन मंजिला आधुनिक रेलवे स्टेशन की इमारत, लिफ्ट, एस्केलेटर, फूड प्लाजा, पूजा की जरूरत के लिए दुकान, क्लॉक रूम, चाइल्ड केयर रूम, वेटिंग हॉल जैसी सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है|
6 जनवरी से शुरू होगी कमर्शियल फ्लाइट
श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनकर तैयार हो चुका है इस एयरपोर्ट पर 30 दिसंबर को पहली फ्लाइट दिल्ली से लैंड होगी इंडिगो की पहली कमर्शियल फ्लाइट 6 जनवरी को अयोध्या के लिए उड़ान भेजी इसके बाद 11 जनवरी से अहमदाबाद से उड़ान शुरू होगी दिल्ली से 6 से 9 जनवरी तक रोज केवल एक ही फ्लाइट अयोध्या जाएगी लेकिन 10 से दिल्ली से अयोध्या के बीच इंडिगो रोज फ्लाइट अपनी शुरू करेगा अहमदाबाद के लिए हफ्ते में तीन तक उड़ान होगी|
भव्य मंदिर की तरह तैयार हुई है यह जगह
एयरपोर्ट अयोध्या को बेहतर सड़क मार्ग से जोड़ा गया है आप जब यहां पहुंचेंगे तो अयोध्या में बना रहे श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बंसी पहाड़पुर के नकाशीदार पत्थर देखने को मिलेंगे| जो पत्थर भगवान राम मंदिर के निर्माण में लगाए गए हैं| देश दुनिया के जो भी यात्री अयोध्या अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आएंगे उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में होने का पूरा अनुभव होगा|
कितने यात्री सफर कर सकते हैं
इसका डिजाइन राम मंदिर मॉडल के अनुसार बनाया गया है इस एयरपोर्ट का संचालन 24 घंटे किया जाएगा| एयरपोर्ट को 500 यात्रियों की क्षमता के लिए तैयार किया गया है साथ ही हवाई अड्डे पर लोगों को इंटरनेशनल स्तर की सुविधा भी मिलेगी|
Ayodhya Airport – FAQ’s
महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा|
अयोध्या हवाई अड्डे को जनवरी 2024 में खुलने और वाणिज्यिक परिचालन शुरू होने की उम्मीद है|
साकेत|
दिल्ली से उद्घाटन उड़ान 23 दिसंबर 2023 को अयोध्या पहुंचेगी इसके बाद दिल्ली और अयोध्या के बीच सीधी उड़ानों के लिए व्यवसायिक परिचालन 6 जनवरी 2024 से शुरू होगा|
दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है|