Happy New Year Wishes 2024 in Hindi: Image, Quotes, Background

Happy New Year Wishes in Hindi 2024: प्रिय मित्रों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि नया साल कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है नए साल 2024 को लेकर में काफी उत्साह है हर किसी की यही कामना होती है कि नया साल 2024 जीवन में कई खुशियां लाए और यह साल बेहद शुभ साबित हो नए साल के खास मौके पर आप भी अपने प्रियजनों रिश्तेदारों दोस्तों आदि को खास संदेशों के माध्यम से नव वर्ष की शुभकामनाएं भेज सकते हैं| इसलिए आज के लेख में हम आपको Happy New Year Wishes in Hindi 2024 के बारे में बताएंगे| 

क्रिसमस क्यों मनाया जाता है
Instagram Attitude Shayari
Short Love Stories in Hindi

Happy New Year 2024 Wishes: Overview

Happy New Year 2024 Date01 January, 2024
Article NameHappy New Year Wishes in Hindi 2024
Article TypeLatest Update

Happy New Year Wishes in Hindi 2024

जैसे-जैसे हमने साल की शुरुआत के करीब पहुंचने जा रहे हैं हमारी आशाओं सपनों और हार्दिक शुभकामनाओं को हिंदी में लिखना कुछ खास होता है| एक ऐसी भाषा जिसमें बहुत सारी संस्कृत बारीकियां और भावात्मक अर्थ होते हैं| यदि आप भी अपने प्रिय जनों को नए साल की शुभकामनाएं नए तरीके से देना चाहते हैं या नहीं पुराने मैसेज नहीं भेजना चाहते हैं तो हम आपके लिए Happy New Year Wishes in Hindi 2024 के बेहतरीन संदेश लेकर आए हैं इन शानदार मैसेज के साथ आप अपने प्रिय जनों को नया साल मुबारक हो कहिए|

आज कौन सा त्यौहार है
भारत के त्योहारों की सूची
Happy New Year Wishes in Hindi 2024

Happy New Year 2024 Wishes in Hindi नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं

  • खुशियों की बौछार दोस्ती हैं,

            एक खूबसूरत प्यार दोस्ती है,

            साल तो आते जाते रहते हैं,

            पर सदा बहार होती दोस्ती है,

            हैप्पी न्यू ईयर दोस्त!



  • मिले आपको शुभ संदेश,

धारकर खुशियों का वेश

पुराने साल को अलविदा कहे,

आने वाले नववर्ष की हार्दिक बधाई|

Happy New Year Wishes

  • पुराने साल की किताब बंद करो,

2024 के नए अध्याय को लिखने को तैयार हो जाओ|

खुशियों की कलम उठाओ,

हर पल को हंसी से रंगो|

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं|

2024 Happy New Year Ki Hardik Shubhkamnaye

  • चंद्रमा की चांदनी से स्नान करो,

तारों के संग झूमकर नाचो,

हर सपने को पंख लगाओ,

आकाश को छूने को दौड़ो,

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं|

Happy New Year in Hindi

  • हर साल आता है, हर साल जाता है,

इस नए साल में आपको वह सब मिले,

जो आपका दिल चाहता है|

नए साल 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं!

Wishing You A Happy New Year

  • सदा दूर रहो गम की परछाइयो से,

सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,

हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,

यही दुआ है दिल की गहराइयों से,

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं|

Happy New Year Wishes in Hindi

  • इस नए साल में.. जो तू चाहे वह तेरा हो,

हर दिन खूबसूरत और रातें रोशन हो,

कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,

नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार|

Happy New Year 2024 Wishes Message

  • नए साल में हर सपना एक दिया बनाओ,

सफलता की हवा से जलाओ,

हर चुनौती को पार करो,

मंजिल तक पहुंचाने का मार्ग बनाओ,

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

  • हैप्पी न्यू ईयर विशेष कोटी मैसेज

हंसी की लहरें, उम्मीद के पर|

खुशियों का सागर, सफलता का शहर|

यही सब मिले आपको नए साल के सफर में|

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं|

Best Happy New Year Wishes

  • चांदनी सपनों की,

धूप आशाओं की,

हर पल खुशियों की,

यही दुआ है नए साल की|

Happy New Year Wishes For Family

Happy New Year Wishes in Hindi 2024
  • हम आपके दिल में रहते हैं,

इसलिए आपकी हर दर्द सहते हैं,

कोई हमसे पहले विश ना कर दे आपको,

इसलिए सबसे पहले,

पूरे परिवार को हैप्पी न्यू ईयर की शुभकामनाएं देते हैं|

हैप्पी न्यू ईयर|

  • इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,

दौलत की ना हो कमी आप हो जाए मालामाल,

हंसते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका परिवार,

तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल|

नव वर्ष की मंगल कामनाएं|

Happy New Year Wishes For Friends 2024

  • दोस्त को दोस्ती से पहले,

प्यार को मोहब्बत से पहले,

खुशी को गम से पहले,

और आपको सबसे पहले,

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

  • कुछ ऐसे भी करो नए साल की शुरुआत,

खुशियां बांटो दोस्तों और अपनों के साथ,

नाचो, गाओ, झूमो,

क्योंकि आया है नया साल 2024

  • दूर रहो या पास,

दिल हमेशा जुड़े रहेंगे,

यही है हमारे रिश्ते की जिंदगी,

नए साल में साथ मिलकर सपने पूरे करेंगे,

दोस्ती का बंधन और मजबूत बनाएंगे|

नया साल मुबारक हो मेरे दोस्त

FAQ’s

हैप्पी न्यू ईयर में क्या लिखें?

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं आने वाला साल आपके जीवन में खुशियों, सफलता और अच्छे स्वास्थ्य का खजाना लेकर आए|

Follow us on

Leave a Comment