एयर होस्टेस कैसे बने – एयर होस्टेस बनने के लिए योग्यता, सैलरी, फीस और आवेदन कैसे करे

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप एयर होस्टेस (Air Hostess) के बारे में सभी जानकारियों को हमारे आर्टिकल के द्वारा प्राप्त करेंगे जो भी नव युक्तियां एयर होस्टेस बनना चाहती हैं या फिर एयर होस्टेस के बारे में सभी जानकारियों को जानना चाहती हैं| वह हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें इसमें आपको बहुत सी जानकारियां जानने को मिलेगी| आजकल बहुत सी ऐसी नियुक्तियां है जो एयर होस्टेस बनकर अपना सपना पूरा करना चाहती है उनके लिए हमारा आर्टिकल उपयोगी साबित होगा| इसमें हम आपको बताएंगे कि एयर होस्टेस कैसे बने, इसके लिए योग्यता तथा हाइट किया होनी चाहिए, एयर होस्टेस के कार्य, लाभ तथा सैलरी कितनी होती है, Air Hostess Institute In India, एवं एयर होस्टेस के लिए चयन प्रक्रिया आदि के बारे में भी आज के आर्टिकल के माध्यम से आपको सभी जानकारियां प्रदान करेंगे|

Visa Kaise Check Kareपायलट (Pilot) कैसे बनेपासपोर्ट कैसे बनवाएं 

एयर होस्टेस कैसे बने

  • यदि आप एयर होस्टेस बनना चाहती हैं तो इसके लिए आपके अंदर बहुत सारी Skills का होना बहुत जरूरी होता है|
  • Air Hostess बनने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी Stream से 12TH पास होना चाहिए|
  • या फिर किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन होना चाहिए|
  • यदि आप 12वीं के बाद एयर होस्टेस बनना चाहते हैं तो आपको एयर होस्टेस कोर्स करना होगा|
  • एयर होस्टेस बनने के लिए 12वीं के बाद Air Hostess Diploma Course में एडमिशन लेना चाहिए|
  • Graduation के बाद Air Hostess Degree Course में एडमिशन लेना चाहिए|
  • एडमिशन लेने के बाद अच्छे से पढ़ाई करें|
  • Air Hostess बनने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से 26 वर्ष तक होनी चाहिए|
  • आपको अंग्रेजी भाषा में या फिर किसी भी अन्य विदेशी भाषा में बहुत अच्छे से ज्ञान होना चाहिए|
  • एयर होस्टेस डिप्लोमा कोर्स या डिग्री कोर्स करने के बाद Air Hostess Job के लिए Apply करें|
  • बहुत सी एयरलाइन कंपनी द्वारा समय-समय पर एयर होस्टेस की भर्ती के Notification जारी होते रहते हैं|
  • जैसे ही Air Hostess Requirement के लिए Application Form आते हैं तब आप तुरंत Apply करें|
  • एप्लीकेशन फॉर्म अप्लाई करने के बाद आपको एक Written Test Clear करना होता है|
  • रिटन टेस्ट क्लियर करने के बाद आपको ग्रुप डिस्कशन क्लियर करें|
  • अब आपको Interview Clear करना है
  • Air Hostess के Interview में सफलता प्राप्त करने के बाद आपको 6 महीने की Training दी जाती है|
  • Airline Company प्रशिक्षण कराती है तथा ट्रेनिंग पूरी होने के आप एक एयर होस्टेस बन जाती हैं|
ज़रूर पढ़ेवीज़ा क्या है कैसे अप्लाई करे ?
ज़रूर पढ़ेदुनिया में कितने देश है

Air Hostess बनने के लिए योग्यता

  • Air Hostess बनने के लिए उम्मीदवार को किसी भी Stream से 12th पास होना चाहिए|
  • या फिर किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन होना चाहिए|
  • अभ्यार्थी के पास एयर होस्टेस से कोई भी डिप्लोमा कोर्स या डिग्री कोर्स होना अनिवार्य है|
  • अंग्रेजी भाषा या फिर किसी भी अन्य विदेशी भाषा का ज्ञान होना चाहिए|
  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 26 वर्ष होनी चाहिए|
  • उम्मीदवार का Communication Skills अच्छा होना चाहिए|
  • अभ्यार्थी को शारीरिक और मानसिक बिल्कुल स्वस्थ होना चाहिए|
  • एयर होस्टेस को तैरना आना चाहिए आपातकालीन स्थिति में करना पड़ सकता है|
  • आपकी Voice Quality बहुत अच्छी होनी चाहिए|
Air Hostess

Air Hostess Height

  • Air Hostess बनने के लिए स्वस्थ होना बहुत जरूरी होता है एयर होस्टेस ऐसी युवतियां बनती है जो जवान, लंबी व दिखने में सुंदर हो|
  • एयर होस्टेस बनने के लिए उम्मीदवार की हाइट 157.5  सेमी होनी चाहिए|
  • इसके लिए आयु सीमा निर्धारित की गई है एयर होस्टेस बनने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से 26 वर्ष होनी चाहिए|
  • आपकी Eyesite बिल्कुल सही होनी चाहिए|
  • आपको किसी भी चश्मे व लेंस की जरूरत ना होती हो|
  • आपको कोई भी शारीरिक व मानसिक बीमारी नहीं होनी चाहिए|
ज़रूर पढ़ेBaat Karne Ka Tarika
ज़रूर पढ़े ग्रेजुएशन के बाद क्या करे

एयर होस्टेस के कार्य

  • एयर होस्टेस का मुख्य कार्य होता है यात्रियों के आने से पहले Seating Arrangement को देखना|
  • यात्रा के लिए विमान में आने वाले यात्रियों का Welcome एवं Checking करना|
  • यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा को सुनिश्चित करना|
  • यदि कोई यात्री बीमार है तो उसकी जरूरतों का ख्याल रखना|
  • उड़ान से पहले उन्हें आपातकालीन व सुरक्षा प्रबंधकों का निरीक्षण करना होता है|
  • सभी यात्रियों को यात्रा के दौरान खाने पीने की चीजें Serve करना|
  • आपातकालीन स्थिति में Air Hostess Pilot द्वारा कही गई बातों को यात्रियों तक पहुंचाती है|
  • विमान Landing से पहले यात्रियों को Instruction देना|
  • यात्रियों को सुविधा पूर्वक विमान से बाहर निकालना भी Air Hostess का कार्य होता है|

एयर होस्टेस बनने के लाभ

  • अच्छा वेतन प्राप्त होता है|
  • वेतन के अलावा अन्य भत्ते एवं Insurance भी मिलता है|
  • दुनिया भर में तथा नामी जगहों पर घूमने का मौका मिलता है|
  • Air Hostess के परिवार वालों को Subsidies किराया भुगतान करना पड़ता है| इससे उनकी यात्रा में कम पैसे लगते हैं|
  • Air Hostess को Airlines की तरफ से Life Insurance दिया जाता है|
  • एयर होस्टेस को हर महीने 12-15 दिन की छुट्टी मिलती है|

Air Hostess Salary

सैलरी के हिसाब से एयर होस्टेस की नौकरी बहुत अच्छी मानी जाती है और आपकी सैलरी इस बात पर निर्भर करती है कि आप कौन सी Airline में कार्य करती हैं| यदि आप किसी अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन में कार्य करती है तो आपकी सैलरी अधिक होगी यानी अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन में आपकी सैलरी 1 लाख 3 लाख तक की प्रतिमाह सैलरी होती है| और अगर आप राष्ट्रीय एयरलाइन में कार्य करती है तो आपकी सैलरी 15 हजार से 75 हजार तक होगी यह आपके कार्य करने की कुशलता और कार्य क्षमता के आधार पर भी तय की जाती है सैलरी के अलावा एयर होस्टेस को अन्य भत्ते व Insurance भी मिलता है|

Air Hostess Institute In India

1.Indira Gandhi Institute of Aeronautics, Delhi
2.Avalon Acedamy, Dehradun
3.Rajiv Gandhi Memorial College of Aeronautics, Jaipur
4.Center for civil Aviation Training(CCAT) , Delhi
5.Air Hostess Academy, Delhi
6.Universal Air Hostess Academy , Chennai
7.Jet Airways Training Academy, Mumbai, Delhi & Kolkata
8.Air Hostess Academy, Pune
9.Frankfin Institute of Air Hostess Training, Delhi
10.International Institute of Airline , Kolkata

Air Hostess

एयर होस्टेस के लिए चयन प्रक्रिया

  1. सबसे पहले आपको Air Hostess के लिए Application Form Apply करना होता है|
  2. इसके बाद आपका Written Exam होता है इसमें आप के Objective Type Questions आते हैं|
  3. इस Written Exam को अच्छे अंको से Clear करें|
  4. इसके बाद आपका Group Discussion होता है इसमें आपकी Communication Skills को Check किया जाता है|
  5. जो अभ्यार्थी Written Exam और Communication Skills को Clear करता है उसी को Interview के लिए बुलाया जाता है|
  6. और फिर आपका Interview होता है|
  7. यदि आप इंटरव्यू में पास हो जाते हैं तो आपको एयरलाइन कंपनी की तरफ से 6 महीने की Training कराई जाती है|
  8. ट्रेनिंग के बाद आपको Air Hostess की नौकरी प्राप्त हो जाती है|

Air Hostess Selection Process

जो लोग एयर होस्टेस बनना चाहते हैं उनके मन में यह सवाल जरूर आता है कि एयर होस्टेस के लिए चयन प्रक्रिया क्या है यदि आपके मन में भी यह सवाल है तो हो आज हम आपको इस विषय में बताने वाले हैं|



  • यदि आप एयरहोस्टेस बनना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा होती है इस परीक्षा में आपसे ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाते हैं|
  • पास करने के बाद ग्रुप डिस्कशन होता है समूह चर्चा में अभ्यर्थी की व्यवहारिक कौशल एवं कम्युनिकेशन स्किल की जांच होती है|
  • ग्रुप डिस्कशन होने के बाद इंटरव्यू होता है|
  • जोमी द्वार लिखित परीक्षा और समूह चर्चा में सफल होते हैं उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है|
  • इंटरव्यू पास करने के बाद कंपनी 6 महीने तक ट्रेनिंग करवाती है|
  • ट्रेनिंग पूरी होने के बाद एयर होस्टेस की नौकरी मिलती है|
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मोबाइल नंबर
मास कम्युनिकेशन क्या है
Communication Kya Hai
Short Term Course क्या है

एयर होस्टेस में नौकरी एवं करियर के अवसर

यदि आप जानना चाहते हैं कि एयर होस्टेस में नौकरी एवं करियर स्कोप कैसा है तो हम आपको बता दें कि एयर होस्टेस के लिए कई सारे नौकरी एवं कैरियर के ऑप्शन होते हैं जिनके बारे में नीचे बताया गया है|

  • Indian Airline
  • Jet Airways
  • Go Air
  • Spice jet Airline
  • Indigo Airlines
  • Vistara Airline
  • Air India
  • British Airways
  • Quatar Airways

FAQ’s

एयर होस्टेस का कोर्स कितने वर्ष का होता है?

12 महीने से लेकर 3 वर्ष का होता है यह आपके कोर्स के चुनाव पर निर्भर करता है|

एयर होस्टेस बनने के लिए कितनी आयु होनी चाहिए?

18 से 25 वर्ष तर्क के उम्मीदवार एयर होस्टेस बनने योग्य होते हैं|

एयर होस्टेस की फीस कितनी होती है?

एयर होस्टेस की फीस 50000 से 150,000 तक हो सकती हैं|

Conclusion

तो दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल इसमें आपने एयर होस्टेस कैसे बने के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार पूर्वक जाना| यदि आप एयर होस्टेस बनना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें इससे आपको एयर होस्टेस के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त होंगी| आज के इस आर्टिकल में हमने एयर होस्टेस के बारे में बहुत सी बातों को विस्तार पूर्वक बताया उम्मीद है कि आपको यह सभी जानकारी पसंद आई होगी यदि आपको यह सभी जानकारी पसंद आई हो तो आर्टिकल को अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें|

Follow us on

Leave a Comment