WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye – व्हाट्सप्प हर स्मार्टफोन चालाने वाले की पहली पसंद होती है आप भी व्हाट्सप्प का तो इस्तेमाल करते ही होंगे क्योकि वर्तमान समय में हर गली गांव और शहर में हर अनपढ़ और पढ़ा लिखा इंसान सभी व्हाट्सप्प चला रहे है इसमें आप वीडियो फोटो और डॉक्यूमेंट करते सकते हैउसके अलावा आप घर बैठे व्हाट्सएप से पैसे भी कमा सकते हैं| व्हाट्सएप से पैसे कमाने के कई तरीके हैं जिनका इस्तेमाल करके आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं और जितना चाहे उतने पैसे कमा सकता है यह आप पर निर्भर करता है कि आप कितने पैसे कमाते हैं और इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि आपको काम करने के लिए कोई पैसे नहीं देने पड़ते हैं इससे आप आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकता है|
यदि आप चाहते हैं कि व्हाट्सएप मैसेजिंग एप से घर बैठे पैसे कैसे कमाए तो इस पोस्ट को जरूर पढ़े क्योंकि इस पोस्ट के अंतर्गत हमने आपको WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye के बारे में सभी विस्तारपूर्वक जानकारियां प्रदान की है|
WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye 2023
WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye व्हाट्सप्प से पैसे कमाने के तरीके जाने हिंदी में
व्हाट्सएप से पैसे कमाने के लिए आप 5-6 Group में Join कर सकते हैं या फिर आपके पास अच्छी संख्या में Contact Number उपलब्ध है तो भी आप व्हाट्सएप से पैसे कमा सकते हैं| WhatsApp से आप सीधे तौर पर कोई पैसा नहीं कमा सकते हैं लेकिन आप अन्य Plateform पर WhatsApp से Traffic भेजने से पैसे कमा सकते हैं| व्हाट्सएप से पैसे कमाने के लिए आप को हम आगे कुछ तरीके बताएंगे जिन तरीकों से आप व्हाट्सएप से अपने महीने के खर्च के हिसाब से पैसे कमा सकते हैं|
ये भी पढ़े – 5G क्या है |
ये भी पढ़े – (YO WhatsApp) यो व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करें |
व्हाट्सएप से पैसे कमाने के लिए आवश्यक चीजें
यदि आप व्हाट्सएप से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि व्हाट्सएप से पैसे कमाने के लिए आपको किन-किन चीजों की आवश्यकता होगी जिससे आप व्हाट्सएप से पैसे कमाना शुरू कर सकें| उन चीजों के बारे में हम नीचे बताने वाले हैं|
- Smartphone
- Gmail account
- Internet connection
- WhatsApp groups
- बहुत सारे WhatsApp number होने चाहिए|
WhatsApp से पैसे कमाने के तरीके 2023
अब हम आपको व्हाट्सएप से पैसे कमाने के कुछ तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारियां प्रदान करेंगे|
Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए
Affiliate Marketing Whatsapp से पैसे कमाने का बहुत अच्छा माध्यम है जिनको एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में जानकारी नहीं है तो उनको हम बता दें कि यह भी एक तरीका है दूसरों के प्रोडक्ट बेचने का यह Commission Based होता है जिसका मतलब है कि यदि आपने किसी ब्रांडेड कंपनी के प्रोडक्ट की सेलिंग की है तो वह कंपनी इस सेलिंग का आपको कुछ कमीशन देती है|
बहुत सी ऐसी Companies है जो लोगों को प्रोत्साहित करती हैं अपने Product को बेचने के लिए और जिन के बदले में यह अच्छा खासा Commission भी देती है| इसी तरह से आप इन सभी Affiliate Product के Links को विभिन्न Whatsapp Group में Publish कर सकते हैं और इनके सेलिंग के हिसाब से आपको आपको अपना कमीशन मिलेगा|
बहुत Simple सी बात है कि जितनी अधिक Selling उतना अधिक Commission हम ऐसे ही कुछ Website के नाम नीचे Mention करेंगे जो Affiliate Marketing को Support करते हैं|
Best & Most Trusted Affiliated Programs
Amazon |
Flip kart |
Snap deal |
Click bank |
Payoo.com |
Vcommission.com |
Product बेच कर व्हाट्सएप से पैसे कैसे
Internet पर बहुत सारे ऐसे Reseller Application मौजूद है जिनके प्रोडक्ट को आप व्हाट्सएप द्वारा बेचकर पैसे कमा सकते हैं| इस प्रकार के उत्पादों को बेचना बहुत आसान हैं इसके लिए आप पहले Website पर Product Select करते हैं और फिर Product का Catalog Whatsap पर Group या अपने दोस्तों के साथ शेयर करना होता है|
यदि किसी उपयोगकर्ता को उत्पाद पसंद आते हैं तो आप उस उत्पाद को वेबसाइट से अपने कमीशन में शामिल होने के लिए आर्डर कर सकते हैं इसमें आपको Product को Store नहीं करना होता है| यह सब काम कंपनी करती हैं आप केवल उपयोगकर्ता के पते पर उत्पाद को मंगवाना होता है कुछ ऐसी सर्वश्रेष्ठ पुन: विक्रेता एप्लीकेशन निम्नलिखित है|
- Meeso App
- Shopsy App
URL शार्टनर के द्वारा Whatsapp से पैसे कैसे कमाए
आप URL Shorter Link या Website के द्वारा भी व्हाट्सएप से पैसे कमा सकते हैं URL Shorter का मतलब किसी भी यूआरएल को छोटा करना होता है Internet पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट मौजूद है जिन लिंक को आप छोटा कर सकते हैं|
आप URL शार्टनर वेबसाइट द्वारा Short Range किए गए Link को Whatsapp Group में Share कर सकते हैं और जब उपयोगकर्ता उस लिंक पर क्लिक करता है तो पहले एक विज्ञापन दिखाई देता है और फिर इसके बाद वह मुख्य वेबसाइट पर Redirect होता है| उपयोगकर्ता जो यह विज्ञापन देखता है उसी के पैसे आपको मिलते हैं कुछ प्रमुख URL शार्टनर वेबसाइट निम्न प्रकार है|
- Zed.gi
- Add fly
PPD Network से पैसे कैसे कमाए
जिनको PPD के बारे में जानकारी नहीं है उनको बता दें कि PPD का फुल फॉर्म Pay Per Download होता है| यह एक ऐसा Network है जो आपको किसी File Download होने के पैसे देता है| यह फाइल जो अगर आप इनके Website में Upload करें तब जैसे-जैसे Download होने की संख्या बढ़ती है वैसे वैसे ही आपके पैसे भी बढ़ते हैं|
Openload.com b1 PPD Network ही है जो कि विश्व में सबसे अधिक पेमेंट देने के लिए मशहूर है इसमें भी आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता बस आपको Files जैसे कोई Movies, Songs, Software आदि को इनके Website में Upload करना होता है और इनके Links को विभिन्न Whatsapp Group में Share करें जैसे जैसे आपकी डाउनलोड की संख्या बढ़ती है वैसे वैसे ही आप पैसे कमा सकते हैं|
ये भी पढ़े – GB Whatsapp Kya Hai |
ये भी पढ़े – [2023] WhatsApp Par Auto Reply Kaise Kare? |
PPD List
Users cloud | Upload Ocean |
Share Case | FileIce.net |
Upload Cash | Link Bucks Media |
Dollar Upload | Uploads.to |
File Buck | Daily Upload |
Youtube Channel and Website का Promotion कर व्हाट्सएप से पैसा कमाए
दूसरे Youtube Channel और Website का प्रमोशन करके भी आप व्हाट्सएप से पैसे कमा सकते हैं| इसके लिए आपको केवल अपनी पहुंच बढ़ाने हैं यदि आपकी पहुंच में बहुत सारे व्हाट्सएप ग्रुप और कांटेक्ट है तो इसी के बारे में आपको दूसरे Bloggers और Vloggers को संपर्क करके बताना है कि आप उनके लिए एक Decent Traffic ला सकते हैं लेकिन इसके बदले में उनको पैसे देने होंगे|
ऐसे में जो Bloggers और Vloggers नए हैं और उनके पास अधिक Traffic नहीं आता है तो वह आपके जैसे लोगों की तलाश में रहते हैं और अगर कुछ पैसों के Exchange में उनको अच्छा Traffic मिल जाए तो वह आप के ऑफर को भी नहीं ठुकराते हैं|
Paid Promotion के द्वारा व्हाट्सएप से पैसे कमाए
आज कल हर व्यक्ति अपनी Service और Product को लोगों तक पहुंचाने के लिए और उसे बेचने के लिए Digital Marketing का सबसे अधिक इस्तेमाल करता है तो आपको बता दें कि आप व्हाट्सएप से भी डिजिटल मार्केटिंग कर सकते हैं| यदि आपके पास बहुत सारे Whatsapp Group या Whatsapp Number है तो आप किसी चीज का Promotion करने के लिए पैसे ले सकते हैं| क्योंकि व्हाट्सएप पर लोग बहुत अधिक समय व्यक्त करते हैं तो चलिए जानते हैं कि आप किन चीजों का प्रमोशन कर सकते हैं|
- Apps काम Promotion कर सकते हैं|
- Local Business Promotion कर सकते हैं|
- Website Blog Promotion कर सकते हैं|
- YouTube Channel Promotion कर सकते हैं|
- Facebook Page और Facebook Group Promotion कर सकते हैं|
- नये Product का प्रचार कर सकते हैं|
FAQ’s
व्हाट्सएप बिजनेस में कंपनी को बड़ी-बड़ी कंपनियां को मैसेज भेजना और एड्स के लिए चार्ज करती है व्हाट्सएप पर बिजनेस के वेरीफाइड होने के लिए भी कंपनी अलग से पैसे चार्ज करती है|
जी हां व्हाट्सएप बिजनेस का उपयोग फ्री में किया जा सकता है|
Brian Acton और Jan Koum ने मिलकर व्हाट्सएप का आविष्कार किया था|