VPN Kya Hai: यदि आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपने विवियन का नाम जरूर सुना होगा क्योंकि वर्तमान समय में यह बहुत डिमांड में है और जहां भी इंटरनेट की सुरक्षा को लेकर बात होती है वहा वीपीएन का नाम जरूर लिया जाता है| लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं जिनको बीपीएल के बारे में जानकारी नहीं होती है जो नहीं जानते हैं कि VPN Kya Hai यदि आपको भी इस विषय में कोई जानकारी नहीं है और आप भी इस विषय से संबंधित सभी जानकारियां जाना चाहते हैं| जैसे कि वीपीएन क्या है VPN Full Form यह कैसे काम करता है वीपीएन का इस्तेमाल कैसे करें कंप्यूटर में वीपीएन इस्तेमाल करने की प्रक्रिया आदि सभी जानकारियां हम आपको इस आर्टिकल के अंतर्गत प्रदान करेंगे|
VPN Kya Hai
वीपीएन वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (Virtual Private Network) का संक्षिप्त रूप है। यह एक तरह की तकनीक होती है जो इंटरनेट पर गोपनीयता और सुरक्षा को बढ़ावा देती है। जब आप एक वीपीएन का उपयोग करते हैं, तो आपका इंटरनेट ट्रैफिक एक सुरक्षित टनल के माध्यम से गुजरता है, जिससे आपके डेटा को डिक्रिप्ट करने वाले बाहरी व्यक्तियों से बचाया जा सकता है।
इसके अलावा आपको बता दें कि VPN यूजर की लोकेशन ऑनलाइन आईडेंटिटी, आईपी ऐड्रेस आदि को छुपा देती है| जिससे यूजर की कोई इंफॉर्मेशन Internet Service Provider या हैकर वीपीएन यूजर की पहचान को पूरी तरह से गोपनीय रखता है जिससे इंटरनेट एक्सेस करने पर यूजर का डाटा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है|
VPN Full Form
- V – Virtual
- P – Personal
- N – Network
ये भी पढ़े – Instagram Reels से कमाई कैसे की जाती है |
ये भी पढ़े – Netflix Kya Hai |
वीपीएन कैसे काम करता है
वीपीएन (VPN) एक तरह की तकनीक है जो इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को एक सुरक्षित और गोपनीय तरीके से इंटरनेट तक पहुंचने में मदद करती है। इसका काम करने का मुख्य उद्देश्य आपकी इंटरनेट कनेक्शन को एक विशिष्ट सर्वर के माध्यम से रूट करना है, जिससे आपका जीवनचर इंटरनेट ट्रैफिक गोपनीय रूप से और सुरक्षित तरीके से पास करता है।
जब भी आप अपने वेब ब्राउजर में किसी वेबसाइट को ओपन करने के लिए Request करते हैं तो यह रिक्वेस्ट पहले आपसे ISP के पास जाती है यानी Internet Service Provider और यह आपको उस वेबसाइट के सर्वर से जोड़ देते हैं इसमें सर्वर और आपके बीच जो भी डाटा का आदान-प्रदान होता है उसकी सारी जानकारी आई एस पी और वेबसाइट के सर्वर के पास रहती है| ISP और सरवर आपके IP ऐड्रेस डिवाइस ID आदि के द्वारा पता कर लेते हैं रिक्वेस्ट कहां से आई थी इसमें आपका डाटा गोपनीय नहीं रहता इसी समस्या के समाधान के लिए वीपीएन का इस्तेमाल किया जाता है|
वीपीएन का इस्तेमाल कैसे करें
उस शख्स को वीपीएन का इस्तेमाल करना चाहिए जो इंटरनेट का इस्तेमाल करता है| लेकिन अगर आप नॉर्मल ब्राउजिंग या हल्के मनोरंजन के लिए इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं तो वीपीएन आपके लिए ज्यादा जरूरी नहीं है लेकिन अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग, ट्रेडिंग, क्रिप्टोकरंसी, गवर्नमेंट एजेंसी, सिक्योरिटी डाटा सेंटर आदि चीजों से जुड़े हुए हैं तो वीपीएन आपके लिए जरूरी नहीं बल्कि अनिवार्य होता है| और आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं नीचे हम आपको वीपीएन इस्तेमाल करने के 2 तरीके के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताने वाले है|
Computer में VPN इस्तेमाल करने की प्रक्रिया
- VPN इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में वीपीएन सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना होगा|
- इसके बाद VPN को ओपन करें|
- विपिन ओपन करने के बाद इसको Enable कर लें|
- इस प्रकार आप अपने कंप्यूटर में वीपीएन को एक्टिवेट कर सकते हैं|
- यदि आप चाहें तो लोकेशन को भी बदल सकते हैं|
Mobile में VPN इस्तेमाल करने की प्रक्रिया
- मोबाइल में आपको VPN का इस्तेमाल करने के लिए पहले VPN एप्लीकेशन को अपने Play Store या App Store से डाउनलोड करना होगा.
- VPN App को मोबाइल में इनस्टॉल करने के बाद App को Open करें और अपनी मनचाही Location को Setup करें.
- Location Set करने के बाद आप Connect पर क्लिक करके VPN से अपने मोबाइल ब्राउज़र को कनेक्ट करें.
- Connect पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल में VPN Active हो जाएगा.
Computer के लिए Best Windows VPN Software
- CyberGhost
- Finch VPN
- Hotspot Shield
- OpenVPN
- Windsribe
- Surf Easy
- Tunnel Bear
- ZPN connect
- Zenmate
- Total VPN
Mobile के लिए Best Windows VPN Software
- Nord VPN
- Tiger VPN
- Safer VPN
- Express VPN
- Buffered VPN
VPN के फायदे
वीपीएन इस्तेमाल करने के कई फायदे होते हैं जिनके बारे में नीचे बताया गया है|
- वीपीएन का इस्तेमाल करने से यूजर का डाटा हैकर से सुरक्षित रहता है|
- VPN के द्वारा यूजर ब्लॉक वेबसाइट को भी एक्सेस कर सकता है|
- इंटरनेट की परफॉर्मेंस को बढ़ाने का कार्य भी विवियन करता है|
- वीपीएन यूजर को सुरक्षित इंटरनेट एक्सेस करने की आजादी देता है|
- वीपीएन यूजर की पहचान को गोपनीय रखता है|
VPN के नुकसान
विपिन के फायदों के बारे में तो आप जान ही चुके हैं अब हम आपको इसके कुछ नुकसान के बारे में बताएंगे|
- वीपीएन का इस्तेमाल करने से यूजर की पहचान इंटरनेट तक नहीं जाती है लेकिन यूजर का सारा डाटा वीपीएन सर्वर में मौजूद होता है|
- सारे विभिन्न प्रदाता भरोसेमंद नहीं होते हैं कुछ विभिन्न प्रोवाइडर यूजर के डाटा को किसी तीसरे पक्ष के साथ शेयर करते हैं|
- कई है कर भी विभिन्न का इस्तेमाल करते हैं जिससे वह भी अपनी पहचान को छुपा सकते हैं|
- बहुत से भरोसेमंद वीपीएन फ्री नहीं होते हैं इनके इस्तेमाल के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ते हैं|
FAQ‘s (VPN Kya Hai)
VPN का पूरा नाम Virtual Private Network होता है और इस का हिंदी रूपांतरण आभासी निजी नेटवर्क है|
जो असुरक्षित नेटवर्क को सुरक्षित नेटवर्क में बदलने का कार्य करती है साथ ही यूजर की वास्तविक लोकेशन और आईडेंटिटी को छुपाने में सहायता करते हैं|
जी हां चाहे आप वाईफाई से कनेक्ट हो या अपने मोबाइल डाटा का उपयोग कर रहे हो आप भी पीएम को उपयोग कर सकते हैं|
Experess VPN सबसे अच्छा वीपीएन होता है|