NPU क्या है NPU Full Form और ये कैसे काम करता है, फायदे व नुक्सान

NPU Kya Hai – दोस्तों क्या आपने आज से पहले एनपीयू (NPU) का नाम सुना है क्या आप जानते हैं कि एनपीयू क्या हैं यदि आपको एनपीयू के बारे में जानकारी नहीं है या आप इस विषय में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पेज पर आए हैं यहां हम आपको जाने आज की पोस्ट के माध्यम से हम आपको एनपीयू के विषय में सभी जानकारी विस्तार से बताने वाले हैं|

जैसे कि आप सभी को यह तो मालूम होगा ही के वर्तमान समय टेक्नोलॉजी में वृद्धि हो रही है और ऐसे में चीजें भी काफी बदल रही है और आजकल विभिन्न प्रकार की नई नई चीजों का आविष्कार किया जा रहा है इसका एक बड़ा कारण यह भी है कि इसकी आवश्यकताएं हैं इंसान को नई नई चीजों की खोज करने के लिए आकर्षित करती है और ऐसे में डाटा प्रोसेसिंग भी लगातार अपनी स्पीड बढ़ाने के लिए लिए ना जाने क्या-क्या करना पड़ता है ताकि यह भविष्य में होने वाले कार्यों को करने में सक्षम हो सके टेक्नोलॉजीज के लिए complex machine learning algorithms की आवश्यकता होती है ताकि उसको सही प्रकार से चलाया जा सके|

यह algorithms को जल्द से जल्द Run करने के लिए अच्छी Microprocessor की आवश्यकता होती है ताकि उनकी प्रोसेसिंग पावर को बढ़ाया जा सके और इन सभी कार्यों को अंजाम देने के लिए एनपीयू निक का प्रयोग किया जाता है| इसलिए आपको NPU Kya Hai के बारे में जानकारी होना जरूरी है जो आपको इस पोस्ट में प्राप्त होगी एनपीयू क्या है के अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि एनपीयू कैसे कार्य करता है NPU Full Form इसके उपयोग तथा एनपीयू के फायदे, नुकसान आदि के बारे में भी आपको इस पोस्ट में जानने को मिलेगा इन सभी जानकारियों को जानने के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें|

NPU Kya Hai

एनपीयू एक प्रकार का Processing Unit होता है यह एक विशेष प्रकार का Microprocessor होता है जिसको कुछ ऐसा डिजाइन किया गया है कि जिससे यह machine learning algorithm Accelerate करने में सहायता करता है इस कार्य के लिए यह predictive models जैसे कि artificial neural networks a n n s aur random forest (RSS) पर operate करता है|



NPU Full Form

N – Neural

P – Processing

U – Unit

 इसको Neural Processor ही कहा जाता है|

ये भी पढ़े – IP Address क्या है
ये भी पढ़े – Artificial Intelligence (AI) क्या है?

Machine Learning Processor List

DesignerNPU  
AlibabaAli-NPU  
BaiduKunlun  
bitmainSophon  
CambriconMLU  
GoogleTPU  
GraphcoreIPU  
IntelNNP EyeQ Myriad  
nvidiaVolta  

एनपीयू का उपयोग कहां किया जाता है

जैसा कि हमने आपको अभी ऊपर  artificial intelligence के बारे में बताया है उसी प्रकार हम आपको बता दें कि हम सभी के मोबाइल के अंदर artificial intelligence होता है और यदि हम इसके practical use की बात करें तो नये iPhone x में neural engine a11 bionic chip का हिस्सा रही है|

वहीं hawai Kiri 970 chip मैं भी एक neural processing unit or (NPU) मौजूद होता है और इसके साथ pixel 2 में secret AI powered imaging chip activate कर दिया गया है|

आते हम इन सभी बातों के माध्यम से आपसे यह बता सकते हैं कि एनपीयू का इस्तेमाल या फिर एनपीयू का उपयोग Mobile Phones में किया जाता है|

NPU के फायदे एवं नुकसान

  • यदि NPU के फायदे और नुकसान की बात करें तो इसका सबसे अच्छा उदाहरण है Robot movie जो आप सभी लोगों ने जरूर देखी होगी यदि आपने नहीं देखी है तो आप इस मूवी को देखकर NPU के फायदे और नुकसान के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|
  • इसके अतिरिक्त NPU का एक बड़ा नुकसान है कि यह भी अन्य प्रोसेसर की तरह गिर कर खराब हो जाता है|
  • यह अन्य Processors के मुकाबले अधिक महंगा भी होता है|

Conclusion

यह थी आज की हमारी जानकारी NPU Kya Hai के बारे में आशा है कि आपको आज की सभी जानकारी जरूर पसंद आई होगी| यदि आपको एनपीयू से संबंधित सभी जानकारी पसंद आई हो और आपके लिए यह सभी जानकारी उपयोगी साबित रही हो तो हमारे लेख को अपने दोस्तों रिश्तेदारों में शेयर जरूर करें ताकि वह भी एनपीयू से संबंधित सभी जानकारियों को प्राप्त कर सके|

Follow us on

Leave a Comment