PTI टीचर कैसे बने? प्रशिक्षण और कैरियर के लिए योग्यता PTI Full Form in Hindi

PTI Teacher Kaise Bane: हमेशा से ही एक शिक्षक की नौकरी को सबसे अधिक सुविधाजनक और सामान्य नौकरी के रूप में जाना जाता है| स्कूल या विश्वविद्यालय में विश्व के आधार पर भिन्न-भिन्न शिक्षकों का चयन किया जाता है और उन्हें में से एक पद पीटीआई टीचर का होता है|

पीटीआई टीचर बनना आपके लिए एक सम्मानित और सामरिक करियर का अवसर हो सकता है पीटीआई टीचर शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को प्रशिक्षित करने का कार्य करता है| यदि आप भी पीटीआई टीचर बनना चाहते हैं तो आज के हमारे आर्टिकल के अंतर्गत आपको PTI Teacher Kaise Bane के बारे में सभी जानकारियां प्रदान की गई हैं|

 300 घंटे का योग शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम
क्लास टीचर को एप्लीकेशन कैसे लिखें 
कॉलेज लेक्चरर (College Professor) कैसे बने

पीटीआई टीचर का अर्थ (PTI Teacher Meaning)

PTI शब्द का अर्थ होता है शारीरिक प्रशिक्षक और टीचर शब्द का अर्थ होता है शिक्षक इस प्रकार पीटीआई टीचर एक शारीरिक शिक्षक होता है जो छात्रों को शारीरिक गतिविधियों की शिक्षा प्रदान करता है| वह छात्रों को स्वास्थ्य पूर्ण जीवन शैली और खेल की महत्वपूर्णता के बारे में शिक्षा प्रदान करता है|

पीटीआई (PTI) का फुल फॉर्म

PTI का फुल फॉर्म Physical Training Instructor हिंदी में इसको शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक कहा जाता है|

PTI Teacher Kaise Bane

PTI Teacher Kaise Bane

  • पीटीआई टीचर बनने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी सरिता में 12वीं कक्षा पास करनी होगी|
  • इसके बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से शारीरिक शिक्षा/ स्वास्थ्य शिक्षा में एजुकेशन की डिग्री करें|
  • फिजिकल एजुकेशन में बैचलर डिग्री प्राप्त करने के बाद पीटीआई टीचर यानी फिजिकल एजुकेशन टीचर के लिए आवेदन करें|
  • शारीरिक शिक्षा स्वास्थ्य शिक्षा या कैसैनियोलॉजी जैसे निकट से संबंधित विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त करें|
  • एक शारीरिक शिक्षा सेटिंग में एक इंटर्नशिप पूरा करें|
  • शारीरिक शिक्षा अनुमोदन के लिए अपने राज्य के आवश्यक प्रशिक्षण ले|
  • अपने शिक्षक लाइसेंस के लिए आवेदन करें|
  • पीटीआई टीचर पदों के लिए आवेदन करना शुरू करें|
  • पब्लिक स्कूल पीटीआई को उसे ग्रेड स्टार के लिए राज्य शिक्षक प्रमाणन अर्जित करना होगा जो वह पढ़ाना चाहते हैं|
  • अधिकांश राज्यों में शारीरिक शिक्षा पर जोर देने के साथ 4 वर्षीय बैचलर्स डिग्री एक व्यक्ति को राज्य प्रमाण परीक्षा में बैठने के योग्य बनाती हैं|
  • कई राज्य वैकल्पिक प्रमाण मार्ग भी प्रदान करते हैं जिनमें शारीरिक शिक्षा की डिग्री में मास्टर्स शामिल हो सकते हैं|
शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है
 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कैसे बने

पीटीआई टीचर बनने के लिए आयु सीमा (Age Limit)

यदि कोई भी व्यक्ति पीटीआई टीचर बनना चाहता है तो उसके लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण आयु सीमा का ध्यान रखना होता है| ऐसे में यदि देखा जाए तो पीटीआई टीचर के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 44 वर्ष निर्धारित की गई है| हालांकि यदि कोई व्यक्ति M.P.ED कोर्स किया है तो ऐसे में आयु सीमा का कोई विशेष प्रावधान नहीं होता आप किसी भी आयु में इस कोर्स को पूरा कर सकते हैं|

PTI Teacher बनने के लिए विशेष डिप्लोमा

यदि आप एक अच्छे पीटीआई टीचर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा लेना होगा जो की डीपी एड के नाम से जाना जाता है| इसके अंतर्गत विशेष रूप से कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों को सुविधा प्राप्त होती है|

पीटीआई टीचर का पाठ्यक्रम लगभग 2 वर्षों का होता है जिसमें विद्यार्थियों को विशेष शारीरिक प्रशिक्षण दिया जाता है डीपीडी का कोर्स करने के लिए 50% अंक ग्रेजुएशन में हासिल होने चाहिए| इसके अतिरिक्त एससी/ एसटी, ओबीसी वर्गों को विशेष रूप से आरक्षण प्राप्त है जिसके अंतर्गत भी आप इस पद को हासिल कर सकते हैं|



पीटीआई टीचर के लिए विशेष रूप से बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन का डिप्लोमा (B.P.ED)

यह प्रोग्राम मुख्य रूप से 6 से 10 कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए शिक्षकों की नियुक्ति के लिए किया जाता है इसके लिए कई प्रकार के विभिन्न प्रोग्राम में खेल कूद का आयोजन होता है इस विशेष पाठ्यक्रम के अवधि 2 वर्ष की होती है जो लगभग 4 सेमेस्टर में बटी हुई है|

बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन करने के लिए आपको स्नातक में काम से कम 50% अंक हासिल करने होंगे इसके अलावा यदि आप पहले से ही खेलकूद में इच्छुक है तो आसानी के साथ ही इस कोर्स को पूरा करके आप एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं|

पीटीआई टीचर के लिए विशेष रूप से मास्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन की डिग्री (M.P.ED)

  • यह पीटीआई टीचर बनने के लिए एक प्रकार का मास्टर डिग्री कार्यक्रम होता है जिसके अंतर्गत आप 11वीं से 12वीं तक के छात्रों को विशेष रूप से प्रशिक्षित कर सकते हैं|
  • इसके अंतर्गत आप विभिन्न प्रकार के कॉलेज में भी पीटीआई टीचर के लिए आवेदन कर सकते हैं जो काम से कम 10 वर्ष की अवधि का होता है|
  • इस कोर्स को करने के लिए कम से कम 50% अंकों के साथ बीपीएड या फिर शारीरिक शिक्षा में स्नातक होना जरूरी है|
  • यदि आप किसी आरक्षित वर्ग से आते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको विशेष छूट का प्रावधान प्राप्त होता है|

PTI Teacher बनने हेतु चयन प्रक्रिया

पीटीआई टीचर के तौर पर किसी भी कॉलेज में नौकरी पाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको उसे स्कूल कॉलेज से संपर्क करना होगा जहां पर लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से चयन को पूरा किया जाता है| यदि इंटरव्यू के अंतर्गत आपके द्वारा दिए गए परफॉर्मेंस में और इंटरव्यूअर सहमत होता है तो आप आसानी से एक पीटीआई टीचर के तौर पर वहां पर नियुक्त किया जा सकते हैं| हालांकि सरकारी स्कूल कॉलेज में यह सरकार के द्वारा निकाली गई भर्ती पर ही आधारित होता है जिसमें आप इंटरव्यू देकर पीटीआई टीचर की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं|

पीटीआई टीचर बनने के लिए विशेष रूप से रोजगार क्षेत्र

  • सरकारी विद्यालय
  • सार्वजनिक विद्यालय
  • निजी स्कूलों में
  • फिटनेस सेंटर
  • ऑनलाइन स्वास्थ्य कोचिंग
  • स्टेडियम

PTI Teacher की सैलरी

वर्तमान समय में टीचर बनना है बहुत ही गर्व का पद माना जाता है और अगर आप एक पीटीआई टीचर है ऐसी स्थिति में आपके प्रतिमाह 10000 से लेकर ₹20000 आसानी के साथ प्राप्त होते हैं| अगर आप कहीं सरकारी रूप से कार्यरत है तो ऐसे में पर बंद तू के अनुसार 9300 से लेकर 34800 प्रतिमाह 00 प्राप्त होते हैं| ऐसे में प्रत्येक राज्य के पीटीआई टीचर को मिलने वाली सैलरी अलग-अलग होती है जिसमें समय के साथ वृद्धि की जाती है|

PTI Teacher Kaise Bane FAQ’s

क्या मुझे पीटीआई टीचर बनने के लिए केवल खेल में रुचि होनी चाहिए?

नहीं पीटीआई टीचर बनने के लिए खेल क्षेत्र में रुचि होना जरूरी नहीं है आपको शारीरिक शिक्षा, स्वास्थ्य और टीचिंग के क्षेत्र में ज्ञान प्राप्त करना होगा|

पीटीआई टीचर बनने के लिए क्या करना होगा?

संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रवेश लेना होगा और शारीरिक शिक्षा, खेलकूद, स्वास्थ्य और टीचिंग के क्षेत्र में ज्ञान प्राप्त करना होगा|

पीटीआई का कोर्स कितने वर्ष का होता है?

2 वर्ष|

पीटीआई की भर्ती कब आएगी?

6 सितंबर 2023 से|

Follow us on

Leave a Comment