नरेगा में शिकायत कैसे करें – Online NREGA Complaint/Helpline No

NREGA Me Shikayat Kaise Kare: देश के सभी राज्यों में मनरेगा योजना के तहत हर साल 100 दिन रोजगार दिया जाता है जिसमें मजदूरों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिसकी शिकायत मजदूर नरेगा के शिकायत नंबर पर दर्ज कर सकते हैं| यह तो आप सभी जानते ही होंगे कि भारत सरकार द्वारा देश में अनेक प्रकार की योजनाओं का आरंभ किया गया है इन योजनाओं में से महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी मनरेगा एक महत्वपूर्ण योजना इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा राज्य सरकार की सहायता से कार्य किया जाता है| इसके लिए भारत सरकार ने मनरेगा योजना के शिकायत नंबर की सेवा को शुरू किया है इस योजना के तहत देश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब बेरोजगार BPL परिवार के लोगों को अपने निवास स्थान से लगभग 5 किलोमीटर के क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा|

योजना के अंतर्गत विकास मंत्रालय द्वारा गरीब बीपीएल परिवार के लोगों को 1 वर्ष में 100 दिन कार्य करने की गारंटी दी जाती है| आज के इस लेख के अंतर्गत हम आपको (NREGA Me Shikayat) नरेगा शिकायत कैसे करें के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे इसके अतिरिक्त हम आपको शिकायत हेल्पलाइन नंबर तथा नरेगा में शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया भी बताएंगे मनरेगा के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक पढ़ें|

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मोबाइल नंबरस्थानीय निकाय चुनाव क्या हैवर्तमान में कौन क्या है

नरेगा शिकायत नंबर

अधिकतर आपने देखा होगा कि मनरेगा का कार्य गांव कस्बे से बाहर ही चलाया जाता है यहां पर कई प्रकार से कार्य करने के दौरान हाजियों को लेकर कई प्रकार की गलतियां की जाती है इन सभी गलतियों की शिकायत और ऑनलाइन पोर्टल पर भी कर सकते हैं| लेकिन आपको हमेशा यह ध्यान रखना चाहिए कि नरेगा में शिकायत करने के लिए आपके पास उचित कारण होना चाहिए नरेगा की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके आप आसानी से अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं| और उसी के साथ टोल फ्री नंबर जो कि राज्यों के अनुसार अलग-अलग शुरू किए गए हैं इन पर भी आप अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए कॉल कर सकते हैं|

भारत सरकार वर्ष 2005 में देश के ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को रोजगार प्रदान करने के लिए मनरेगा योजना को आरंभ किया गया मनरेगा योजना के तहत मजदूर को प्रत्येक साल गारंटी के साथ 100 दिन का रोजगार प्रदान किया जाता है| लेकिन योजना के तहत रोजगार प्राप्त करने के लिए परिवार के पास जॉब कार्ड होना जरूरी है नरेगा का काम हर साल शुरू किया जाता है|

जॉब कार्ड जारी ना होने पर ऑनलाइन शिकायत कैसे करें

यदि गांव के ग्राम पंचायत आपके जॉब कार्ड का पंजीकरण नहीं कर रहा है या फिर आपके आवेदन को स्वीकार नहीं कर रहा है| तो आप इस स्थिति में इसकी शिकायत को दर्ज कर सकते हैं इसके अतिरिक्त यदि मजदूरों को जॉब कार्ड प्राप्त नहीं हुआ है तब भी आप इसकी शिकायत दर्ज कर सकते हैं|

राष्ट्रपति को पत्र कैसे लिखे
Resign Letter रिजाइन लेटर कैसे लिखे

मापन के मामले में शिकायत

NREGA Me Shikayat

  • यदि सही समय पर नहीं किया जा रहा है तो भी आप इसकी शिकायत कर सकते हैं|
  • यदि मापन कार्य के लिए मापन कार्य के दौरान इंजीनियर ना हो या माप उपकरण उपलब्ध ना होने पर भी आप शिकायत कर सकते हैं|
  • अनुपयुक्त तरीके से किए गए मापन के प्रति भी आप शिकायत कर सकते हैं|

कार्य संबंधी शिकायत

  • यदि आपके काम के मांग को पंजीकरण नहीं किया जा रहा है तो आप कार्य संबंधी शिकायत कर सकते हैं|
  • यदि आपको तारीख पड़ी रसीद प्राप्त नहीं हुई है तो भी आप कार्य संबंधित शिकायत कर सकते हैं|

कार्य आवंटन संबंधित शिकायत

  • यदि आपको योजना के तहत कार्य नहीं प्राप्त हो रहा है तो आप कार्य आवंटन संबंधित शिकायत कर सकते हैं|
  • निर्धारित सीमा 5 किलोमीटर के अंतर्गत कार्य प्रदान नहीं किए जाने पर आवंटन संबंधित शिकायत कर सकते हैं|
  • समय पर काम के आवंटित ना होने पर भी शिकायत कर सकते हैं|
  • 5 किलोमीटर से अधिक दूरी पर कार्य किए जाने के बाद आपको TA/DA प्राप्त ना होने पर भी शिकायत कर सकते हैं|

मनरेगा में कौन शिकायत कर सकता है

  • मनरेगा में योजना के अंतर्गत कार्य करने वाला व्यक्ति शिकायत दर्ज कर सकता है|
  • राज्य के नागरिक भी मनरेगा में शिकायत कर सकते हैं|
  • मनरेगा के अंतर्गत उच्च पदाधिकारी व्यक्ति भी शिकायत कर सकते हैं|
  • एनजीओ के व्यक्ति|
  • मीडिया कर्मी भी मनरेगा में शिकायत कर सकते हैं|

NREGA Me Shikayat- नरेगा में शिकायत कैसे करें

  • नरेगा में शिकायत करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा|
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने स्क्रीन पर एक पेज ओपन होगा|
  • इसमें आपको अपने राज्य का चुनाव करना होगा|
  • अब आपके सामने एक फोन खुल कर आएगा|
  • इस फॉर्म को 3 चरणों में भरा जाएगा|
  • फॉर्म के पहले भाग में आपको
  • शिकायतकर्ता का वर्ग
  • शिकायतकर्ता का स्त्रोत
  • राज्य
  • जनपद
  • विकासखंड
  • पंचायत
  • शिकायतकर्ता का नाम
  • पिता/ पति का नाम
  • शिकायतकर्ता का पता
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर आदि जानकारियों को ध्यान पूर्वक भरना होगा|
  • इसके बाद फॉर्म के दूसरे भाग में आपसे शिकायत का विवरण तथा स्थान की जानकारी मांगी जाएगी|
  • अब आपको शिकायत किस के खिलाफ करनी है तथा राज्य और जनपद का चयन करना होगा|
NREGA Me Shikayat
  • इसके बाद आप नीचे दी गई कैटेगरी में अपनी शिकायत के अनुसार टिक कर शिकायत को शामिल कर सकते हैं|
  • इसके अतिरिक्त आप अपनी शिकायत का पूरा विवरण दें|
  • अब आप फॉर्म के तीसरे और अंतिम भाग में शिकायत को साबित करने के लिए सुबूत का विवरण दें|
NREGA Me Shikayat
  • इसके बाद आपसे गवाहों के नाम का विवरण और दस्तावेजों से जुड़ी जानकारी मांगी जाएगी|
  • फोन को पूरी तरह से ध्यान पूर्वक भरने के बाद अपनी शिकायत को सबमिट कर दें|
  • शिकायत के सबमिट हो जाने के पश्चात आपको एक शिकायत नंबर प्रदान किया जाएगा|
  • जिससे आप कभी भी अपनी शिकायत के स्टेटस को आसानी से चेक कर सकते हैं|
RTI क्या है
EWS Certificate Kya Hota Hai?

मनरेगा शिकायत हेल्पलाइन नंबर

State/UTsContact List of MGNREGA MIS Officers NameNrega Shikayat Helpline Number
Nrega Shikayat Number ANDAMAN AND NICOBARRajender Pal9434270703
Nrega Complaint Number ANDHRA PRADESHK Vidya sagar9652220228
ARUNACHAL PRADESH Nrega Complaint NumberSanyeeb Das9436058433
ASSAM Nrega Shikayat NumberChandan Bezbaruah9365084182
Nrega Shikayat Helpline Number BIHARPranav Ku Chaudhary9430059457
BIHAR Nrega Shikayat NumberAditya Kr. Das9431818391
CHHATTISGARH Nrega Shikayat Helpline NumberMazhar Khan9826180093
GOA Nrega Complaint NumberMr. Gurudatta (North Goa )9764599548
Nrega Shikayat Number GOAMr. Gautam (South Goa)9850783469
Nrega Shikayat Number GUJARATYogiraj Shete (SNO)8128677051
GUJARAT Nrega Shikayat Helpline NumberShri. G. V. Shotriye (Dy. Engg)8128676333
HARYANA Manrega Shikayat NumberSundeep Wahi9876843638
Nrega Shikayat Helpline Number HARYANANeeraj Singhal9417883303
Nrega Complaint Number NumberH.D. Gaur9815997090
HIMACHAL PRADESH Manrega Shikayat NumberSandeep Kumar9418175934
JAMMU AND KASHMIR Nrega Complaint NumberR.K. Badyal9419157934
Manrega Shikayat Number JAMMU AND KASHMIRMohd Amin Shah9697004541,9596374541
Nrega Shikayat Helpline Number JHARKHANDPankaj Kumar Rana8986835553
KARNATAKA Nrega Complaint NumberPriyanka Mary Francis IAS9480866666
Nrega Complaint Number KARNATAKASmt. Ashwini C K9480850060
MADHYA PRADESH Manrega Shikayat NumberOvais Ahmed9425005575
Nrega Shikayat Helpline Number MAHARASHTRASunil Surya Rao9987017231
MAHARASHTRA Nrega Shikayat NumberS.R. Malpani9604444777
MANIPUR Nrega Complaint NumberL.Ramesh singh9436027946
Manrega Shikayat Number MANIPURR.D.Ginjoy8974091310
MEGHALAYA Nrega Complaint NumberGeorge B.Hyngdsh9612170942
Nrega Shikayat Helpline Number MIZORAMLALHMINGTHANFA SAILO9436197672
MIZORAM Nrega Complaint NumberHelen Zochhingpuii Zote8794039944
NAGALAND Nrega Complaint NumberG.Thong9436000417
Nrega Complaint Number ORISSADr. Gitanjali Mishra9777956263
ORISSA Nrega Shikayat Helpline NumberSrimant Kumar Samal9437948218
PUNJAB Nrega Shikayat NumberVikas Cattal9814464009
RAJASTHAN Manrega Shikayat NumberArvind Saxena0141-5116614, 2227956
Nrega Shikayat Number RAJASTHANSandeep Sharma9529223304
SIKKIM Nrega Complaint NumberTulshi Nepal9434445295
TAMILNADU Nrega Shikayat Helpline NumberG.Muthu meenal044-24321486
Manrega Shikayat Number TELANGANAVenkateswarlu IFS040-27650041
TRIPURA Nrega Complaint NumberA. Datta9436168464
Nrega Complaint Number TRIPURAAK DC9436131067
UTTAR PRADESH Nrega Shikayat NumberAMIT SRIVASTAVA9454465001
Nrega Complaint Number UTTRANCHALA.K. Rajput9412939946
WEST BENGAL Nrega Complaint NumberRajarshi Roy869774839



 बीजेपी मेंबर कैसे बने
आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं
बिजली का बिल ऑनलाइन कैसे जमा करें
प्रधानमंत्री से शिकायत कैसे करें

ConclusionNREGA Me Shikayat

दोस्तों वर्तमान समय में मनरेगा योजना के तहत काम करने वाले श्रमिकों के साथ दुर्व्यवहार के बहुत अच्छे मामले सामने आ रहे हैं जिसमें श्रमिकों के साथ दुर्व्यवहार और महिलाओं के साथ छेड़खानी के मामले भी सामने आ रहे हैं| जिससे नरेगा में काम करने वाले पुरुष एवं महिला श्रमिकों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इसलिए भारत सरकार ने मनरेगा शिकायत हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं यदि किसी भी प्रेमी के साथ मनरेगा में कोई भी दुर्व्यवहार या मजदूरी से संबंधित कोई भी समस्या हो तो वह मजदूर मनरेगा के पोर्टल पर अपनी शिकायत को ऑनलाइन दर्ज कर सकता है| दोस्तों उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गई नरेगा में शिकायत कैसे करें से संबंधित सभी जानकारी पसंद आई हो तो लेख को शेयर जरूर करें|

Follow us on

Leave a Comment