Mutual Fund Kya Hai – म्यूच्यूअल फंड के कितने प्रकार होते है What is Mutual Fund in Hindi

Mutual Fund Kya Hai – यदि कोई व्यक्ति शेयर बाजार में पहली बार निवेश करना चाहता है तो फाइनेंशियल एक्सपर्ट उसको म्युचुअल फंड्स में निवेश करने की सलाह देते हैं क्योंकि म्युचुअल फंड्स का मैनेजर आपके पैसों को सारी चीजें समझ कर इस तरीके से निवेश करता है कि आपको कम से कम नुकसान हो और अच्छा रिटर्न मिल सके यदि आप शेयर बाजार में निवेश करने के लिए नए हैं और आप शेयर बाजार में निवेश करने की सभी जरूरी जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं| तो आप बिल्कुल सही पेज पर आए हैं क्योंकि यहां आपको म्यूच्यूअल फंड क्या है के बारे में सभी जानकारियां प्रदान करेंगे इस लेख के माध्यम से म्यूच्यूअल फंड के प्रकार और इसके फायदे आदि के बारे में भी जानेंगे Mutual Fund Kya Hai के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहें|

Mutual Fund Kya Hai

म्यूच्यूअल फंड एक ऐसा फंड है जिसमें पहले कई निवेशकों का पैसा एक जगह जमा किया जाता है फिर उस फंड के पैसों को बॉन्ड शेयर मार्केट सहित कई जगह पर निवेश किया जाता है| म्युचुअल फंड को एएमसी यानी ऐसेट मैनेजमेंट कंपनियां ऑपरेटर मैनेज करती है आमतौर पर सभी एएमसी में कई प्रकार की म्युचुअल फंड स्कीम होती है|

म्यूच्यूअल फंड का मतलब पारस्परिक निधि होता है यदि सरल भाषा में कहा जाए तो कई लोगों की साझा रकम को म्युचुअल फंड (Mutual Fund) कहा जाता है म्यूचुअल फंड में कई लोगों का पैसा एक साथ मिलकर शेयर बाजार या निवेश योजनाओं में लगाया जाता है इस प्रकार से मिलजुल फंड्स में आपके साझा परसों का सामूहिक निवेश किया जाता है उसका जो भी फायदा होता है वह भी सबके निवेश हिस्सों के हिसाब से बाट कर दिया जाता है|

म्यूचुअल फंड में निवेश क्यों करें

आप किसी भी दिन कितने भी मैचुअल फंड खरीद और बेच सकते हैं जबकि यह बैंक एफडी पीपीएफ या बीमा को आप सरकारी छुट्टी है रविवार को नहीं खरीद बेच सकते हैं|



म्युचुअल फंड एक्सपेंस रेशों आमतौर पर आपके निवेश के 1.5-2.5% तक होता है एक्सपेंस रेश्यो वह फीस होती है जिसको आप एएमसी को अपना फंड मैनेज करने के लिए देते हैं यह फीस इसलिए कम होती है क्योंकि एक म्यूच्यूअल फंड में कई लोग निवेश करते हैं और सब के बीच यह फीस बांट दी जाती हैं|

म्यूच्यूअल फंड आपको कम निवेश में कई स्टॉक और ब्रांड लेने की सुविधा देता है आप जिस भी म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं| उस फंड में से किसी एक जगह पैसा नहीं लगाया जाता है बल्कि अलग-अलग जगह निवेश किया जाता है ताकि किसी एक क्षेत्र में मंदी आने से भी अन्य क्षेत्रों से लाभ कमाया जा सके|

ये भी पढ़े – शेयर मार्केट क्या है
ये भी पढ़े – ICO क्या है?

म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें

अन्य वित्तीय उत्पादों की तरह म्युचुअल फंड निवेश भी दो प्रकार से किया जा सकता है|

ऑनलाइन (Online)

म्यूच्यूअल फंड ऑनलाइन निवेश करना एक सरल प्रक्रिया है निवेशक चुनिंदा म्युचुअल फंड की वेबसाइट पर जाकर या किसी मध्यस्थ की ऐप से भी निवेशक शुरुआत कर सकता है इसमें निवेशक के ईकेवाईसी आकलन एवं आवश्यक जानकारी जैसे पेन और आधार कार्ड आदि के उपलब्ध होने पर तुरंत पुष्टि होती है और आसानी से निवेश आरंभ किया जा सकता है|

ऑफलाइन (Offline)

आप ऑफलाइन माध्यम से भी म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं यह म्युचुअल फंड निवेश का पारंपरिक तरीका है इसमें निवेशक अपने चुने हुए फंड के कार्यालय अथवा ऐसे बैंक की शाखा जहां उक्त फंड में निवेश उपलब्ध है वहां जाकर कर सकते हैं इसमें आवेदन पत्र भरने के साथ साथ आवश्यक दस्तावेज एवं अन्य शर्तों को भी पूरा करना होता है सभी आवश्यकताओं को पूरा करने पर निवेश आरंभ किया जा सकता है|

म्यूच्यूअल फंड कैसे चुने

म्यूच्यूअल फंड के बारे में सभी जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ आपको म्यूच्यूअल फंड कैसे चुने के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए सबसे पहले आपको यह चुनना होगा कि आप किस प्रकार के फंड में निवेश करना चाहते हैं व्यापक रूप से एक्टिविटी फंड तभी चुने जाने चाहिए जब आप जोखिम उठाने को तैयार हो और इसकी समय सीमा 5 वर्ष से अधिक हो| यदि आप माध्यम जोखिम उठा सकते हैं तो आप हाइब्रिड फंड में निवेश कर सकते हैं और अगर आप कम जोखिम लेना चाहते हैं तो आपको डेट फंड में निवेश करना होगा|

आप किस प्रकार के फंड में निवेश करना चाहते हैं इसके बाद आप एक उसमें से फंड चुन सकते हैं| यह फंड चुनने के लिए एक समय सीमा में उसका प्रदर्शन देखकर उसकी तुलना करके फंड चुन सकते हैं और कुछ अन्य कारक होते हैं जिन पर भी आप विचार कर सकते हैं|

फंड मैरिज का अनुभव फंड मैनेज करने वाली कंपनी कब से फंड मैनेज कर रही है और उसका ट्रैक रिकॉर्ड क्या है|

पोर्टफोलियो क्या वह म्यूच्यूअल फंड है अधिक जोखिम के साथ छोटी कंपनियों में निवेश करके अधिक लाभ कमा रहा है आपको यह भी देखना चाहिए कि वह म्युचुअल फंड किस ए क्षेत्र में अपना पैसा लगा रहा है| या अलग-अलग में यह देखें कि कितना पैसा इक्विटी में लगाया गया और कितना डेट में|

एक्सपेंस रेश्यो अधिक एक्सपेंस रेश्यो से आप जितना लाभ कमाते हैं उसका एक बड़ा हिस्सा उसके लिए दे देते हैं इस प्रकार आप का लाभ घट जाता है|

म्यूचुअल फंड में निवेश करने के प्रकार

Mutual Fund Kya Hai

यदि आप में चल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो आप 3 तरीकों से म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं इन तीनों तरीकों के बारे में हम आपको नीचे विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे|

  1. इक्विटी
  2. डेट
  3. हाइब्रिड

इक्विटी– इन में कंपनियों के शेयरों में पैसा लगाया जाता है और इनका प्रदर्शन उक्त कंपनियों के प्रदर्शन पर आधारित होता है इनमें जोखिम और रिटर्न दोनों की संभावना अधिक रहती है|

डेट- निश्चित आय पर संपत्तियों के समूह में पैसा लगाया जाता है जैसे सरकारी भर्तियां, कॉरपोरेट बांड, नगरपालिका बांड, ट्रेजरी बिल आदि यह नियमित आय का स्त्रोत प्रदान करते हैं और इनमें रिटर्न की दर पहले से ज्ञात होती हैं|

हाइब्रिड- इनमें इक्विटी और डेट का मिश्रण रहता है जो निर्धारित अनुपात के अनुसार घटाया या बढ़ाया जा सकता है फंड मैनेजर बाजार की स्थिति के अनुसार डेट और इक्विटी को संतुलित करते हैं| यह एक ही विकल्प से दोनों परिसंपत्ति वर्ग में निवेश करने का लाभ देते हैं इनमें डेट फंड की तुलना में अधिक जोखिम होता है लेकिन इक्विटी फंड की तुलना में कम|

म्यूच्यूअल फंड के लिए योग्यता

  • म्यूचुअल फंड में कोई भी निवेश कर सकता है|
  • न्यूनतम ₹500 तक का निवेश म्युचुअल फंड में कर सकते हैं|
  • म्यूच्यूअल फंड में भारतीय निवासी और NRI दोनों निवेश कर सकते हैं|
  • आप अपने जीवन साथी यह बच्चों के नाम पर भी निवेश कर सकते हैं|
  • यदि आपका बच्चा नाबालिग है या नहीं 10 वर्ष से कम आयु का है तो उसके नाम पर निवेश करते समय आपको अपनी जानकारी प्रदान करनी होगी|

Conclusion

यह थी आज की हमारी जानकारी Mutual Fund Kya Hai के बारे में आशा है कि यह सभी जानकारी आपको समझ आ गई होगी और अगर आप शेयर बाजार में पहली बार निवेश करना चाहता है तो आप हमारी पोस्ट को पढ़कर म्यूचुअल फंड में निवेश करने के बारे में सलाह ले सकते हैं| यदि आज की हमारी सभी जानकारी आपको पसंद आई हो और आपके लिए उपयोगी साबित रही हो तो हमारी पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें|

Follow us on

Leave a Comment