ICO Kya Hai – हमारे देश में हाल ही में क्रिप्टो करेंसी बहुत अधिक लोकप्रिय हुआ है निवेशक को के बाजार में Cryptocurrency बहुत अधिक चर्चा का विषय बनी रही है यह एक प्रकार की कैशलेस प्रणाली का ही उदाहरण है इसमें Bitcoin बहुत अधिक चर्चित हो रहा है इंटरनेट पर इसमें बहुत तेजी देखने को मिल रही है बिटकॉइन में पिछले वर्षों की तुलना में इस बार बहुत अधिक उछाल देखने को मिली है यही कारण है कि इसने हर किसी का ध्यान अपनी और आकर्षित कर लिया है और आजकल हर कोई क्रिप्टोकरंसी में निवेश करना चाहता है क्योंकि इससे अधिकतर लोगों को फायदा ही हुआ है|
यदि हम बात करें Cryptocurrency को इनकी तो इनसे जुड़ी एक चीज और है जो इंटरनेट पर बहुत अधिक चर्चा का विषय बनी हुई है जिसका नाम ICO (Initial Coin Offering) है लेकिन इसके बारे में अभी लोगों को जानकारी नहीं है या फिर इस विषय में बहुत कम लोगों को जानकारी है यही कारण है कि आज के लेख के माध्यम से हम आपको आईसीईओ से संबंधित सभी विस्तार पूर्वक जानकारियां प्रदान करेंगे इन सभी जानकारियों को जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे|
क्रिप्टो करेंसी क्या है और कैसे काम करती है Cryptocurrency से पैसे कमाए
What is ICO (ICO Kya Hai)
Initial Coin Offering – आईसीओ एक प्रकार की ऐसी प्रणाली है जिसके द्वारा क्रिप्टोकरंसी में क्राउडफंडिंग के माध्यम से रकम जुटाई जाती है जिसके माध्यम से Cryptocurrency में निवेश करने वाले कंपनियां आदि को Share दिया जाता है और Share के रूप में इन्हें Token प्रदान किया जाता है इंटॉरक इनका उपयोग वह कभी भी और कहीं भी कर सकते हैं|
कंपनी द्वारा जारी किए गए स्टॉक इनको निवेशक किसी को भी बेच सकता है या फिर अपने पास रख कर इसकी Price Value बढ़ने का इंतजार कर सकता है कंपनी द्वारा प्रदान किए गए टोकन का इस्तेमाल निवेशक किसी भी प्रक्रिया में कर सकता है चाहे वह Cryptocurrency में Bitcoin, Ethereum या किसी और Cryptocurrency में इस्तेमाल करके Bitcoins खरीदने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं यह टोकेंस हर जगह उपयोग किए जा सकते हैं|
Bitcoin Kya Hai इसमें कैसे निवेश करें और ये कैसे काम करता है पूरी जानकारी
ICO Full Form
- I – Initial
- C – Coin
- O – Offering
इनिशियल क्वीन ऑफ़ रिंग (ICO) कैसे काम करता है
यदि किसी कंपनी द्वारा किसी भी Cryptocurrency की खरीद के लिए या फिर फर्म की खरीद के लिए एकजुटता दिखाती है तो उसके लिए सबसे पहले कुछ व्यवस्था करनी पड़ती है या फिर आप यह हैं पहले कि Fund जुटाने के लिए एक प्रकार का White Paper Plan तैयार करती है जिसमें कि कितने रुपयों का निवेश करना है और कितने समय में यह निवेश तैयार हो सकता है इन सबके बाद सभी जानकारियां उस वाइट पेपर में दर्ज की जाती है यह एक प्रकार का महत्वपूर्ण पेपर होता है और फिर इसके बाद जमीनी स्तर पर कार्य में लगा दिया जाता हैं|
ICO में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना होने के कारण मैं शक इसलिए खरीदने में काफी दिलचस्पी दिखाते हैं शुरुआती दौर में यह बहुत Minimum Value में खरीदा जा सकता है लेकिन इसकी Price Value और Brand Value बढ़ने के साथ Market Value की दरों में भी बढ़ोतरी होती रहती है इसके फायदे और अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि 2011 में Bitcoin की Brand Value $1 थी और वर्तमान में इसने $1000 पार कर ली है|
शेयर मार्केट क्या है,कैसे सीखे जानिए हिंदी में- What is Share Market
आईसीएओ का उपयोग
जब भी कोई कंपनी शुरू होती है तो उसको सबसे पहले अपने प्रोडक्ट के लिए रकम जुटाने होती है उसके पास रकम जुटाने के तीन मुख्य तरीके होते हैं|
- पहला कि वह निवेशकों को अपनी कंपनी में शेयर दे दे|
- दूसरा तरीका यह होता है कि वह किसी बैंक से ब्याज लेकर अपनी Company की Funding करें इस अवस्था में कंपनी को बैंक को ब्याज भी देना होता है|
- तीसरा और आखिरी तरीका यह होता है कि Product बनाने से पहले उसका Order लेना और उससे पैसे जमा करके Product बनाना और बेचना|
ICO एक व्यक्ति या कंपनी के लिए अपनी परियोजनाओं के लिए फंड जुटाने के सबसे अच्छे और सबसे आसान तरीकों में से एक है और इसके साथ साथ ही ना केवल कंपनियां बल्कि लोग भी इसकी परियोजना में निवेश करते हैं|
जब भी किसी Company को अपने Project Startup के लिए पैसा जुटाना होता है तो उसके लिए वह आईसीओ यानी कि प्रारंभिक शिक्षा ऑफ रिंग का उपयोग करते हैं|
सरल शब्दों में कहा जाए तो कंपनी के प्रोडक्ट के लिए Crowd funding के माध्यम से रकम जुटाने की प्रक्रिया को ICO के माध्यम से किया जाता है|
Artificial Intelligence (AI) क्या है? ये कैसे काम करता है पूरी जानकारी
ICO का भविष्य
आईसीओ ने जिस प्रकार से इतने कम समय में इतनी अधिक लोकप्रियता हासिल की है उसको देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि निवेश करने की और फंड जुटाने की यह तरकीब बाजार में अधिक समय तक रहने वाली है इसके प्रति लोगों के बढ़ते विश्वास और बढ़ी हुई offering तो इसी इसी बात का परिमाण देती है|
Conclusion
आज के लेख में हमने आपको ICO क्या है से संबंधित सभी संपूर्ण जानकारियां प्रदान की इस लेख में हमने आपको ICO Full Form, आईसीओ कैसे कार्य करता है, इसके उपयोग और इसके भविष्य आदि के बारे में भी जानकारियां प्रदान की आशा है कि हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारियां आपको पसंद आई होगी| यदि यह सभी जानकारी आपको पसंद आए हो और आपके लिए उपयोगी साबित रही हो तो हमारे लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें|