मोबाइल पर अपनी जमीन कैसे देखें ऑनलाइन: अपनी जमीन का नक्शा मोबाइल पर देखें|

Mobile Par Apni Jamin Kaise Dekhe : यह तो आप सभी जानते ही हैं कि वर्तमान समय में अधिकतर जानकारियां ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है इसी प्रकार जमीन से संबंधित जानकारी भी लगभग ऑनलाइन उपलब्ध है इसलिए लोग अपने मोबाइल पर ही जरूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं पहले किसी भी जानकारी के लिए ऑफिस या सीएससी केंद्र के चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन अब सभी सुविधाएं ऑनलाइन होने के कारण हमें ऑफिस या CSC केंद्र में चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप सभी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं|

यदि आप मोबाइल पर अपने जमीन देखना चाहते हैं तो आपको हमारे आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा इस आर्टिकल को पढ़कर आप घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल के माध्यम से जमीन की सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं Mobile Par Apni Jamin Kaise Dekhe के बारे में जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बन रहे|

जमीन की रजिस्ट्री कैसे करवाएं 
Sarkari Vakil Kaise Bane
लीगल नोटिस क्या होता है 

मोबाइल पर अपनी जमीन देखने के लिए जरूरी दस्तावेज

ऑनलाइन मोबाइल पर अपनी जमीन देखने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जिनके बारे में नीचे बताया गया है|

  • मोबाइल पर अपनी जमीन देखने के लिए खसरा संख्या या प्लॉट नंबर, लैंड रिकॉर्ड आदि होना जरूरी है|
  • ऑनलाइन मोबाइल में जमीन देखने के लिए अपने गांव, तहसील, स्टेट जैसी कुछ मुख्य जानकारियां होना जरूरी है|
  • सबसे जरूरी बात यह है कि आपके पास अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए| क्योंकि मोबाइल पर ऑफलाइन जमीन से संबंधित जानकारी प्राप्त नहीं कर सकते हैं|
  • यदि उपरोक्त जानकारी आपको मालूम नहीं है तो आपके पास जमीन के दस्तावेज होना जरूरी है|
1 एकड़ में कितना बीघा होता है
Benami Sampatti क्या है

Mobile Par Apni Jamin Kaise Dekhe

यदि आप मोबाइल पर अपनी जमीन देखना चाहते हैं तो आपके पास खसरा नंबर, लैंड रिकॉर्ड दस्तावेज आदि होना जरूरी है| इसके बाद आप हमारे द्वारा नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके मोबाइल पर अपनी जमीन ऑनलाइन देख सकते हैं|

आधिकारिक वेबसाइट ओपन करें

मोबाइल पर अपनी जमीन का नक्शा देखने के लिए सबसे पहलेआधिकारिक वेबसाइट है तो इस लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट वेबसाइट upbhunaksha.gov.in को ओपन कर लें|

सामान्य जानकारी दर्ज करें

आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज पर कुछ सामान्य जानकारी पूछी जाएगी जैसे आपकी स्टेट आपकी तहसील आपका गांव आदि|

इस बात का ध्यान रखें कि आपके संबंध में कुछ जानकारी अलग भी हो सकती है अतः पेज पर मांगी गई जानकारी दर्ज करें और आगे बढ़े|



जमीन का खसरा नंबर दर्ज करें

सभी सामान्य जानकारी दर्ज करके क्लिक करने के बाद आपके गांव का नक्शा स्क्रीन पर आ जाएगा इसके बाद मोबाइल पर अपनी जमीन देखने के लिए अपना खसरा नंबर दर्ज करें|

मोबाइल पर अपनी जमीन का नक्शा प्रिंट या डाउनलोड करें

मोबाइल पर दिखाई दे रहा नक्शा प्रिंट पर क्लिक करके डाउनलोड कर ले इस बात का ध्यान रखें कि यह पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड होगा इस फाइल को प्रिंट आउट निकाल कर व्यक्ति प्रयोग में ला सकते हैं|

Mobile Par Apni Jamin Kaise Dekhe

गूगल पर अपनी जमीन ऑनलाइन कैसे चेक करें

 गूगल पर अपनी जमीन ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप जानकारियां प्रदान की गई हैं सबसे पहले आपको बिहार राजस्व और भूमि सुधार विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा|

  • ऊपर दिए गए लिंक को जब आप क्लिक करते हैं तब आपके सामने बिहार राजस्व और भूमि सुधार विभाग की ऑफिशल वेबसाइट land.bihar.gov.in का होम पेज ओपन होता है|
Home Page
  • इस होम पेज पर आपको ‘’अपना खाता’’ का ऑप्शन दिखाई देगा|
  • आपको अपना खाता के विकल्प पर क्लिक करना है तब एक नया पेज ओपन होगा|
  • इस पेज पर आपको बिहार का नक्शा दिखाई देगा जी नक्शे में बिहार के सभी जिलों का नाम होगा यहां पर आप अपने जिले का चुनाव करके जिले के नाम पर क्लिक करें|
  • अब आपने जिस जिले को सेलेक्ट किया है अब उसे जिले का नक्शा आपके सामने दिखाई देगा|
  • जिस जिले में उसे जिले के सभी प्रखंड का नाम दिखाई देता है आप अपने प्रखंड के नाम को सेलेक्ट करके उस पर क्लिक करें|
Mobile Par Apni Jamin Kaise Dekhe
  • अब जो नया पेज ओपन हुआ है यहां पर आपसे कुछ जानकारी मांगी जाती है जैसे जिले का नाम आंचल का नाम अनुमंडल के नाम का चुनाव करें|
form
  • जब आप मांगी गई जानकारी का चुनाव करते हैं उसके बाद आपको अपना खाता देखने के लिए पांच ऑप्शन दिखाई देते हैं|
  • मौजा के समस्त खातों का नमानुसार
  • मौजा के समस्त खातों का खसरा संख्या के अनुसार
  • खाता संख्या से
  • खसरा संख्या से
  • खाताधारी के नाम से

आप अपनी सुविधा के अनुसार इन पांचो विकल्पों में से चुनाव करके भू अभिलेख बिहार बिहार जानकारी बिहार का प्राप्त कर सकते हैं|

भू अभिलेख
  • यदि आप मौज के सभी खातों को नमानुसार देखना चाहते हैं तो आपको मौजा के नाम को सेलेक्ट करना होगा यदि आपको अपने मौजा के नाम को ढूंढने में परेशानी हो रही है तो इसी पेज पर दिए गए हिंदी वर्णमाला वाले बॉक्स में से अपने मौजा का नाम का पहला अक्षर को सेलेक्ट करना होगा तब आप जो अक्षर सिलेक्ट करते हैं उसे अक्षर से शुरू होने वाले सभी नाम आपको दिखाई देने लगेंगे|

उनमें से आप अपने मौजा के नाम को सेलेक्ट करें फिर खाता खोजें के बटन पर क्लिक करें अब आपको नीचे एक सूची दिखाई देगी| इस सूची में उसे जमीन के रेयत धारी का नाम उनके पिता या पति का नाम खेसरा संख्या खाता संख्या के अनुसार जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|

FAQ’s- Mobile Par Apni Jamin Kaise Dekhe

जमीन किसके नाम पर है यह कैसे पता करें?

जमीन किसके नाम पर है यह पता लगाने के लिए आपको सबसे पहले उस राज्य के राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा| फिर आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी और कुछ स्टेप्स फॉलो करने के बाद जमीन का पूरा विवरण आपके सामने स्क्रीन पर दिखाई देगा|

इंटरनेट पर अपनी जमीन कैसे देखें?

मोबाइल पर अपनी जमीन देखने के लिए पहले अपने राज्य के भूमि विभाग की वेबसाइट को ओपन करें इसके बाद अपना गांव, तहसील आदि को दर्ज करें फिर अपना खसरा नंबर दर्ज कर अपनी जमीन ऑनलाइन देखें|

क्या कोई भी राजस्व और भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट से जमीन की जानकारी ऑनलाइन देख सकता है?

जी हां कोई भी राजेश और भूमि सुधार विभाग के वेबसाइट से जमीन की जानकारी निकाल सकता है| इसके लिए कोई शुल्क नहीं लगता है|

Follow us on

Leave a Comment