Mobile Me Pdf Kaise Banaye: Online Browser से PDF कैसे बनाएं?

Mobile Me Pdf Kaise Banaye: वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं यदि आप भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो अपने अपने मोबाइल फोन में कभी ना कभी पीडीएफ फाइल डाउनलोड की होगी इस पीडीएफ फाइल को ओपन भी किया होगा लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर यह है पीडीएफ फाइल क्यों बनाई जाती है| इसकी आवश्यकता हमें क्यों होती है| यदि आप इन सभी सवालों के जवाब जानना चाहते हैं तो आप हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि आज के आर्टिकल के अंतर्गत हम आपको पीडीएफ के बारे में सभी जानकारियां प्रदान करने वाले हैं हम आपको बताएंगे कि मोबाइल में पीडीएफ कैसे बनाएं|

यदि आपको Mobile Me Pdf Kaise Banaye के बारे में जानकारी नहीं है और आप इस विषय से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें|

Zip File क्या है 
Database क्या है
ईबुक से पैसे कैसे कमाए

पीडीएफ क्या है? Mobile Me Pdf Kaise Banaye

पीडीएफ एक प्रकार का फाइल या दस्तावेज का डिजिटल रूप का फॉर्मेट होता है जिसको एडोब नामक सॉफ्टवेयर कंपनी के द्वारा निर्मित किया गया था| और अगर इसकी फुल फॉर्म की बात करें तो इसकी फुल फॉर्म यानी PDF पूरा नाम Portable Document Format होता है इसको किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के अंतर्गत ओपन किया जा सकता है| जैसे- मोबाइल, टेबलेट, कंप्यूटर और लैपटॉप आदि यही नहीं आप किसी भी Text या Image को Pdf का रूप देकर उसको आसानी से Email, Whatsapp पर मैसेज आदि के माध्यम से आदान-प्रदान कर सकते हैं| वर्तमान समय में पीडीएफ का काफी अधिक तेजी से बोलबाला हुआ है क्योंकि जितनी भी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाएं हैं वह इस पर अधिक कार्य करती है|

Mobile Me Pdf Kaise Banaye

मोबाइल में पीएफ कैसे बनाएं? Mobile Me Pdf Kaise Banaye

इंटरनेट पर मोबाइल से पीडीएफ बनाने के लिए कई तरीके मौजूद है लेकिन निम्नलिखित हम आपको आसान तरीकों के बारे में बताने वाले हैं| जिससे सभी लोगों की इन एप्स के तरीकों के माध्यम से सहायता हो अपनी सुविधा के अनुसार इनमें से आप किसी भी तरीके को अपना सकते हैं|

एनसीईआरटी बुक (NCERT Book) डाउनलोड कैसे करें
पढ़ाई में मन कैसे लगाएं 

Android App से Pdf बनाना

मोबाइल में पीडीएफ बनाने के इंटरनेट पर कई तरीके मौजूद हैं लेकिन आज के लेख में हम आपको पीडीएफ फाइल बनाने के मोबाइल में बेहतरीन ऐप के बारे में बताएंगे|

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Kaagaz ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें|
  • आप चाहे तो हमारे द्वारा दी गई इस लिंक kaagaz.app के माध्यम से भी Kaagaz ऐप डाउनलोड कर सकते हैं|
  • डाउनलोड और इंस्टॉल करने के बाद अपने मोबाइल में Kaagaz ऐप को ओपन करें|
  • अब आपके सामने Kaagaz App का होम पेज ओपन होगा|
  • इस होम पेज पर आपको साइड में Scan PDF का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • अब आपको Kaagaz अप की कुछ Permissions को Allow करना होगा जिससे आपकी पीडीएफ फाइल अच्छे से बन सकेगी|
  • अब आप जिस भी डॉक्यूमेंट आदि की फोटो खींचने का चाहते हैं उसकी फोटो अपने कमरे से खींच सकते हैं|
  • फोटो खींचने के बाद पहली फोटो आपको नीचे दिखाई देगी और उस पर 1 लिखा हुआ दिखाई देगा इसी प्रकार जितनी फोटो आप खींचते जाएंगे उतनी ही नीचे Show होती रहेगी| और उन पर लिखो नंबर उसका पेज नंबर होगा|
  • इसके अतिरिक्त अगर आप पहले से खींची हुई फोटो को Pdf File का रूप देना चाहते हैं तो नीचे Left Side में Gallery का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • क्लिक करने के बाद अब आप सभी फोटोस को चुनकर Import के बटन पर क्लिक करें|
  • जिसको आप Pdf File बनाना चाहते हैं|
  • अब अगर अपने सभी फोटोस को अच्छे से चुन लिया है तो स्क्रीन पर नीचे Right Side पर आपको Proceed का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • अब आपके सामने कुछ ऑप्शन आ रहे होंगे जिससे आप फोटोस को एडिट कर सकते हैं जैसे की फोटो को क्रॉप करना, राइट और लेफ्ट में फोटो को टर्न करना आदि|
  • सभी फोटोस को Edit करने के बाद आपको Next बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • Next पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ Filter के ऑप्शन आएंगे जिनकी मदद से आप अपनी पीडीएफ फाइल को आकर्षित बना सकते हैं|
  • आप इनमें से अपने हिसाब से Filter को Select करें और फिर फोटोस को Original रूप में ही रखकर Done के बटन पर क्लिक करें|
  • अब आपकी Pdf File बनाने शुरू हो जाएगी और कुछ ही सेकंड में आपकी Pdf File बनकर तैयार हो जाएगी|
  • इस प्रकार आप अपने मोबाइल में पीडीएफ फाइल को बना सकते हैं और इसे अब अपने फोन में सेव करके रख सकते हैं या Share पर क्लिक करके किसी को भी इस Pdf File को शेयर कर सकते हैं|

Online Browser से Pdf कैसे बनाएं?

अगर आप ऑनलाइन माध्यम से या फिर इंटरनेट की सहायता से किसी ब्राउज़र का इस्तेमाल करके पीडीएफ फाइल बनाना चाहते हैं तो आप आसानी से बना सकते हैं इस बारे में आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप जानकारियां प्रदान की गई है|

ऑनलाइन ब्राउज़र की सहायता से पीडीएफ फाइल बनाने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी ब्राउज़र या गूगल पर जाकर Online2Pdf Website को ओपन करना होगा|



  • इसके बाद वेबसाइट का होम पेज आपके सामने खुलकर आएगा|
  • इस होम पेज पर आपको Chose Files का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • इसके बाद आपको अपने Files Manager में जाकर उन फोटोस और फाइल को सेलेक्ट करना होगा जिसकी आप पीडीएफ फाइल बनाना चाहते हैं|
  • इसके बाद आपको Mode में Merge Files के ऑप्शन दिखाई देंगे और Convert To में पीडीएफ फाइल को चुन लेना होगा|
  • जब आप सभी विकल्पों का चयन कर ले तो उसके बाद Convert के बटन पर क्लिक करें|
  • इसके बाद आपकी PDF Files बनने लगेगी इसके बाद आप आसानी से मोबाइल में डाउनलोड करके इसको ओपन करके देख सकेंगे और शेयर भी कर सकेंगे|

गूगल ड्राइव के माध्यम से मोबाइल से पीडीएफ फाइल कैसे बनाएं?

यदि आप मोबाइल में गूगल ड्राइव की सहायता से पीडीएफ फाइल बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने गूगल ड्राइव एप को ओपन करना होगा|

  • अब आपको नीचे राइट साइड में + का आइकन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा|
  • इसके बाद आपको Scan का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा|
  • अब आपके मोबाइल का कैमरा ओपन हो जाएगा जिसमें नीचे बीच में सफेद रंग के बटन पर क्लिक करके आप अपनी पीडीएफ फाइल के लिए फोटो खींच सकते हैं|
  • इसके बाद फोटोस के सिलेक्शन हो जाने के बाद Save बटन पर क्लिक करना होगा|
  • इसके बाद आपको अपनी Save फाइल का चयन करना होगा जिससे आप अपना पीएफ से करना चाहते हैं|
  • जब सभी कार्य पूरे हो जाए तो आपको Save के बटन पर क्लिक करना होगा|
  • इस प्रकार आपके गूगल ड्राइव में आपकी पीडीएफ फाइल से हो जाएगी|
  • इस पीडीएफ फाइल को आप आसानी से लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं|

FAQ’s

मोबाइल में पीडीएफ किन तरीकों से बनाया जा सकता है?

यदि आप मोबाइल में पीडीएफ फाइल को बनाना चाहते हैं तो उसके लिए किसी एप्लीकेशन गूगल ड्राइव या फिर इंटरनेट ब्राउज़र का इस्तेमाल कर सकते हैं|

बिना एप्लीकेशन के पीडीएफ कैसे बनाएं?

बिना एप्लीकेशन के पीडीएफ बनाने के लिए आप www.freepdfconvert.com वेबसाइट पर जाकर पीडीएफ बना सकते हैं|

मैं एक पीडीएफ पुस्तक कैसे डाउनलोड करूं?

उसे वेबसाइट पर जाए जहां ई-बुक उपलब्ध है, डाउनलोड बटन पर क्लिक करें, फ़ाइल स्वरूप के रूप में पीडीएफ चुने, फिर से डाउनलोड बटन पर क्लिक करें, इस प्रकार आप पीडीएफ पुस्तक डाउनलोड कर सकते हैं|

Follow us on

Leave a Comment