Check Your LIC Policy Status: अपनी एलआईसी पॉलिसी स्थिति जांचें|

LIC Policy Status Online Check: भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी ने प्रत्येक वर्ग के लोगों के लिए बीमा और बचत योजना शुरू की है इसमें लोगों को बीमा के साथ ही टैक्स और अन्य लाभ दिए जाते हैं| एलआईसी की ओर से कम रुपए के निवेश पर बड़ा मुनाफा देने वाली स्कीम भी दी जाती है| जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को भी बीमा का लाभ प्राप्त हो सके| इस कारण देश के अधिक से अधिक लोग वर्तमान समय में भारतीय जीवन बीमा निगम से जुड़े हुए हैं|

ऐसी स्थिति में यदि आपने भी एलआईसी की पॉलिसी ली है तो आप बीमा का स्टेटस घर बैठे आसानी से चेक कर सकते हैं| क्योंकि आज के आर्टिकल के अंतर्गत हम आपको LIC Policy Status Online Check के बारे में सभी जानकारियां प्राप्त करने वाले हैं| एलआईसी पॉलिसी स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ अंत तक बन रहे|

एलआईसी का प्रीमियम ऑनलाइन कैसे जमा करें
Mudra Loan Application in Hindi
Advance Salary Application Kaise Likhe

एलआईसी पॉलिसी स्टेटस- LIC Policy Status Online Check

अभी तक भारतीय जीवन बीमा निगम पॉलिसी स्थिति, एलआईसी की नई पॉलिसी की जानकारी पॉलिसी खरीदने और प्रीमियम जमा करने तथा मैच्योरिटी टाइम के साथ ही अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए अधिकांश लोग एजेंट की सहायता लेते थे ऐसे में कई बार एजेंट से संपर्क न होने या अन्य किसी कारणवश्य ते तारीख पर प्रीमियम जमा करने से चूक जाते थे जिसके कारण उन्हें विलंब शुल्क के साथ प्रीमियम राशि का भुगतान करना पड़ता था|

एलआईसी ने अब डिजिटल सेवाओं का उपयोग करके कई ऑनलाइन और मोबाइल सेवाओं को लागू किया है| अब कोई भी पॉलिसी धारा का अपनी पॉलिसी से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करने के साथ ही प्रीमियम जमा कर सकते हैं इस सुविधा से आप ऑफिस में लंबी लाइन लगाने से बच सकते हैं|



सैलरी बढ़ाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे

क्यों जरूरी है एलआईसी पॉलिसी का स्टेटस चेक करना?

बीमा पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान, वार्षिक, त्रैमासिक, मंथली किया जाता है| ऐसा हो सकता है कि आप बीमा पॉलिसी का प्रीमियम जमा करने का समय भूल सकते हैं लेकिन स्टेटस चेक करते रहने से इसकी सही जानकारी रहती है और आप प्रीमियम समय से फाइल कर सकते हैं| नहीं अगर पॉलिसी में कोई बदलाव हुआ है या फिर किसी प्रकार के दस्तावेज की मिसिंग है तो भी स्टेटस की जांच से इसके बारे में पुरी जानकारी मिल जाती है और पॉलिसी लेते होने की समस्या नहीं आती है|

LIC Policy Status Online Check

LIC पॉलिसी कैसे चेक करें – LIC Policy Status Online Check

  • एलआईसी पॉलिसी ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आपको एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.licindia.in/  पर जाना होगा|
Home Page
  • अब आपके सामने एक होम पेज ओपन होगा|
portal
  • इस होम पेज पर आपको Customer Portal पर क्लिक करना होगा|
  • अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमें आपको पूछी गई सभी जानकारियां ध्यान पूर्वक दर्ज करनी होगी|
  • सभी जानकारियां दर्ज करने के बाद आपको Proceed का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
account
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपने पसंद के यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा|
  • यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करने के बाद आपको Submit बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • अब अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से Login करें|
  • लोगिन करने के बाद Go पर क्लिक करें|
  • अब आपके सामने पॉलिसी नॉमिनेशन डेट, प्रीमियम राशि और बोनस के साथ सभी रजिस्टर्ड पॉलिसी वाला एक पेज ओपन होगा|
  • अब आप कस्टमर पॉलिसी नंबर पर क्लिक करके पॉलिसी की स्थिति देख सकते हैं|

LIC Policy Status: SMS के जरिए चेक करें

कंपनी द्वारा दिए गए नंबर के माध्यम से लिक पॉलिसी के स्टेटस को चेक किया जा सकता है आपको लेवल रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के माध्यम से एक एसएमएस भेजना होगा और आपकी लिक पॉलिसी का स्टेटस आपके फोन पर भेज दिया जाएगा| भारतीय जीवन बीमा निगम के 56677 नंबर पर ASKLIC Premium टाइप करके भेजें| आपके इनबॉक्स में एलआईसी की डिटेल आ जाएगी|

एलआईसी पॉलिसी में संपर्क विवरण कैसे अपडेट करें? How to Update Contact Details in LIC Policy

एलआईसी पॉलिसी में आप घर बैठे बहुत सी चीज अपडेट कर सकते हैं जैसे पैन कार्ड चेंज ऐड्रेस, कॉन्टैक्ट डीटेल्स यहां हम आपको कांटेक्ट डिटेल अपडेट करने के बारे में बताने वाले हैं|

  • कॉन्टैक्ट डिटेल को एलआईसी के साथ रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले आपको एलआईसी की वेबसाइट पर जाना होगा|
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज ओपन होगा|
LIC Policy Status Online Check
  • होम पेज में आपके ऊपर की ओर एक Customer Service Section पर स्क्रॉल करके नीचे Update Your Contact Details ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
details
  • अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमें एक इंटरफेस पर आपसे कुछ जरूरी जानकारियां मांगी जाएगी उसके बाद आपका पूरा नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि दर्ज करने के बाद डिक्लेरेशन टिक मार्क पर सबमिट करना होगा|
contact details
  • सबमिट करने के बाद आपकी पॉलिसी डिटेल वेरीफाई करने के लिए आपसे पॉलिसी नंबर दर्ज करके वैलिडेट पॉलिसी डिटेल पर क्लिक करना होगा और पॉलिसी नंबर को वैलिडेट करना होगा|
  • अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमें Request Status Successful लिखा हुआ दिखाई देगा|
  • इसके बाद आपको Send Request पर क्लिक करना होगा|
  • अब आपके पास एलआईसी से वेरिफिकेशन कॉल आएगी ईमेल पर कंफर्मेशन मेल सेंड कर दी जाएगी|
  • इस प्रकार आपकी कॉन्टैक्ट डीटेल्स सफलतापूर्वक अपडेट हो जाएगी| इसके बाद आप कुछ क्लिप्स के साथ ऑनलाइन ही अपनी पॉलिसी प्रीमियम को भुगतान कर सकते हैं|

बिना रजिस्ट्रेशन LIC पॉलिसी स्टेटस की जांच कैसे करें?- Check LIC Policy Status Online Without Registration

  • सबसे पहले एलआईसी ग्राहक पोर्टल वेब पेज पर जाएं|
  • अब न्यू यूजर्स पर क्लिक करें जो आपको नामांकन पेज पर ले जाएगा|
  • इसके बाद पॉलिसी नंबर, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर दर्ज करें, प्रीमियम राशि स्थापित करें, ईमेल आईडी और लिंग का चयन करें|
  • अब आप मैं सहमत हूं चेक बॉक्स पर क्लिक करें और आगे बढ़े|
  • अब अपना विवरण मोबाइल नंबर ईमेल आदि फिर से दर्ज करें|
  • अगली स्क्रीन पर आपको एक पासवर्ड सेट करना होगा और वह पासवर्ड दर्ज करना होगा जिसको आप अपने लिक खाता में साइन करना चाहते हैं|
  • पासवर्ड कम से कम 6 अंकों और अधिकतम 16 अंकों का होना चाहिए| इससे कम से कम अप्परकेस, लावरकेस एक अंकीय और एक विशेष वर्णन शामिल होना चाहिए|
  • अब लोगों पर क्लिक करें और अपनी यूजर आईडी या ईमेल या मोबाइल पासवर्ड और जन्मतिथि दर्ज करें|
  • एक बार सफलता पूर्वक लोगिन करने के बाद पॉलिसी पर क्लिक करें|
  • अब आप पॉलिसी देख सकेंगे वहीं किस्त प्रीमियम के तहत पॉलिसी की स्थिति दिखाई जाएगी|

FAQ’s

एलआईसी टोल फ्री नंबर क्या है?

2267 8276 827

पॉलिसी नंबर क्या होता है?

एक यूनिक नंबर आमतौर पर 8 10 अंकों का होता है जो नया वाहन खरीदने पर आपको प्राप्त होता है|

सबसे सस्ती पॉलिसी कौन सी है?

LIC Jivan Lakshya Policy.

पॉलिसी नंबर कितने अंक का होता है?

पॉलिसी नंबर 9 अंकों का होता है|

Follow us on

Leave a Comment