Mudra Loan Application in Hindi: मुद्रा लोन लेने के लिए प्रार्थना पत्र लिखने का तरीका

Mudra Loan Application in Hindi: यह तो आप सभी जानते होंगे कि ग्राहकों की सुविधा के लिए बैंकों के द्वारा कई जरूरी कार्य किए जाते हैं ऐसे में जो भी ग्राहक मुद्रा लोन लेना चाहता है वह आसानी से अपने बैंक में संपर्क करके मुद्रा लोन ले सकता है| वर्तमान समय में किसी भी कार्य एवं रोजगार को शुरू करने के लिए अधिकतर लोग बैंकों की सहायता से मुद्रा लोन ले रहे हैं इसके बाद अपने व्यापार को बढ़ाने का कार्य करते हैं| अगर आप भी मुद्रा लोन लेना चाहते हैं तो आप किसी भी बैंक में शाखा प्रबंधक को मुद्रा लोन लेने के लिए प्रार्थना पत्र लिख सकते हैं और आसानी से मुद्रा लोन प्राप्त कर सकते हैं आज के लेख में हम आपको Mudra Loan Application in Hindi के बारे में बताने वाले हैं|

Mudra Loan Application in Hindi
बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे
FIR Application in Hindi 
Fees Mafi Application in Hindi

Mudra Loan Application in Hindi (मुद्रा लोन लेने के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें)

अगर आप किसी भी तरह का कोई रोजगार या फिर अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए और उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बैंक से लोन लेना चाहते हैं| तो उसके लिए आपको किसी भी बैंक से संपर्क करके मुद्रा लोन लेने हैं तो प्रार्थना पत्र शाखा प्रबंधक को देना होता है और उसके साथ ही साथ अपने जरूरी दस्तावेजों को भी दिखाना होता है| इसके बाद ही आपके दस्तावेजों की जांच करके आपको मुद्रा लोन प्रदान किया जाता है| लेकिन ऐसे बहुत से लोग हैं जिनको मुद्रा लोन लेने हेतु प्रार्थना पत्र लिखने के बारे में जानकारी नहीं होती है यही कारण है कि आज के लेख के अंतर्गत हम आपको इस विषय से संबंधित जानकारी सरल भाषा में प्रदान करने वाले हैं|

Leave Application For Exam
Application for Section Change in Hindi

Mudra Loan Application लिखने का तरीका

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय



—(बैंक का नाम)

—- (शहर)

विषय: मुद्रा ऋण लेने हेतु प्रार्थना पत्र

श्रीमान जी,

मेरा खाता संख्या—(खाता नंबर) आपकी शाखा में है| मैंने—(विषय) में शिक्षा प्राप्त की है| मुझे पता चला है कि आजकल सरकार बैंकों के माध्यम से युवाओं को अपना स्वयं का रोजगार शुरू करने के लिए ऋण  उपलब्ध करा रही है| मैं—(विषय) के —(कार्य का नाम) का कार्य करना चाहता हूं/ जाती हूं| कृपया मुझे अपना कार्य आरंभ करने के लिए ऋण प्रदान किया जाए|

धन्यवाद

—- (नाम)

—-(खाता संख्या)

—–(मोबाइल नंबर)

Mudra Loan Application in Hindi Demo-1

सेवा में,

शाखा प्रबंधक

पंजाब नेशनल बैंक

विवेकानंद सरोवर, रायपुर

विषय- व्यवसाय के लिए मुद्रा लोन लेने हेतु

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं रामलाल आपके बैंक का पिछले 6 वर्षों से बचत खाता धारक हो और मैं निरंतर अपने खाते का संचालन भी करता आया हूं हालांकि आपको अपनी स्थिति से अवगत कराना चाहता हूं कि मैं भविष्य में अपना खुद का रोजगार स्थापित करने की सोच रहा हूं इसके लिए मुझे धन की आवश्यकता है ऐसे में मैं बैंक के माध्यम से ₹200000 तक का लोन प्राप्त करना चाहता हूं जिसके लिए आपकी अनुमति जरूरी है|

श्रीमान जी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि मेरी इस प्रार्थना का स्वीकार करें और मुझे मुद्रा लोन देने की कृपा करें और इस प्रार्थना पत्र के साथ ही मैंने अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को भी संलग्न कर दिया है जिसकी जांच आप कर सकते हैं|

धन्यवाद!

आपका शुभचिंतक

रामलाल

खाता संख्या

मोबाइल नंबर

दिनांक

Mudra Loan Application in Hindi Demo-2

सेवा में,

आईसीआईसीआई बैंक

कचहरी रोड, बरेली

बरेली

विषय – शिक्षा के लिए मुद्रा लोन लेने हेतु

महोदय,

सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं संजीव कुमार आपके बैंक का 3 वर्षों से खाताधारक हूं और मैं अपने खाते को निरंतर प्रयोग में रखता हूं| ऐसे में हाल ही में मैंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई को पूरा कर लिया और मैं उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाना चाहता हूं लेकिन शिक्षा में लगने वाले खर्च का वहां पूरा नहीं कर पा रहा हूं ऐसे में मैं बैंक के माध्यम से मुद्रा लोन लेना चाहता हूं जिसके लिए आपकी अनुमति जरूरी है|

आते आप श्रीमान जी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि मुझे बैंक के माध्यम से मुद्रा लोन (शिक्षा लोन) देने की कृपा करें ऐसे में प्रार्थी सदैव आपका भारी रहेगा|

धन्यवाद

आपका विश्वासी

संजीव कुमार

खाता संख्या

मोबाइल नंबर

दिनांक

Conclusion

आज के आर्टिकल के अंतर्गत हमने आपको मुद्रा लोन लेने हेतु प्रार्थना पत्र लिखने के बारे में जानकारियां प्रदान की आशा है कि आपको यह सभी जानकारियां पसंद आई होगी| यदि आज के हमारे आर्टिकल Mudra Loan Application in Hindi से संबंधित जानकारियां आपके लिए उपयोगी साबित रही हो तो आप हमारे आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें|

FAQ’s

मुद्रा लोन में कितनी सब्सिडी मिलती है?

2% सब्सिडी मुद्रा लोन में मिलती है|

मुद्रा लोन के लिए कौन पात्र होगा?

कोई भी भारतीय नागरिक जो अपना कारोबार शुरू करना चाहता है|

Follow us on

Leave a Comment