Jan Samman Video Contest – भाग लेने के लिए जल्दी भरे फॉर्म और पाए 1 लाख तक के पुरस्कार

Jan Samman Video Contest: राजस्थान सरकार की ओर से चलाई जा रही 10 प्रमुख योजनाओं में अब युवाओं को जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्टेस्ट लॉन्च किया है| इस कॉन्टेस्ट के तहत सरकार की योजनाओं के अच्छे वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले 103 युवाओं को प्रतिदिन 2.75 लाखों रुपए का इनाम मिलेगा यह प्रतियोगिता 6 अगस्त तक चलेगी चर्चा है कि आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर युवाओं को सुधारने के लिए मुख्यमंत्री गहलोत ने कॉन्टेस्ट शुरु किया है प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगियों की आयु 13 वर्ष से अधिक होनी चाहिए जन सम्मान नामक प्रतियोगिता में योजनाओं पर लघु वीडियो की शूटिंग और अपलोडिंग शामिल है|

Jan Samman Video Contest

जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्टराजस्थान में भाग लेने के लिए 30 से 120 सेकंड की लंबाई के वीडियो बनाने होंगे और उन्हें हैशटैग जन सामान्य राजस्थान के साथ कम से कम दो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करना होगा इसके बाद इन वीडियो क्लिप के लिंक एक समर्पित सरकारी वेबसाइट पर जमा किए जाएंगे जहां से दैनिक आधार पर विजेताओं का चयन किया जाएगा| श्री गहलोत ने एक वीडियो में बयान किया है कि लगभग 1.80 करोड़ परिवारों ने महंगाई राहत शिविर में अपना पंजीकरण कराया था और प्रतियोगिता का उद्देश्य राज्य के 6 से 15 लाख परिवारों को योजनाओं से जोड़ना था उन्होंने कहा इन शिविरों का दौरा करने के लिए 10,000 किमी की यात्रा की है और लाभार्थी के बीच जबरदस्त उत्साह देखा है|

ज़रूर पढ़े 👉 – मोबाइल से डिलीट (Delete) हुए Photo और Video को वापस कैसे लाये
ज़रूर पढ़े 👉 – Video Editing कैसे करें

राजस्थान जन सम्मान वीडियो प्रतियोगिता

प्रतियोगिता में शामिल होने की आरंभ तिथि7 जुलाई 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि6 अगस्त 2023

जन सम्मान वीडियो प्रतियोगिता के तहत मिलने वाले पुरस्कार

पुरस्कारनकद राशि
प्रथम1 लाख रुपए
द्वितीय50,000 रुपए
तृतीय25000 स्वप्रेरणा
हर दिन 1000 रुपए केपुरस्कार भी घोषित किए जाएंगे

पुरस्कारों की घोषणा

जो भी नागरिक जन सम्मान वीडियो प्रतियोगिता में भाग लेंगे उन सभी विजेताओं की घोषणा तीसरे दिन वेबसाइट एवं सोशल मीडिया पर की जाएगी क्योंकि प्रत्येक तीसरे दिन राजस्थान सरकार द्वारा विजेताओं की लिस्ट घोषित की जाएगी| यानी विजेताओं को इस प्रतियोगिता में भाग लेने पर प्रत्येक तीसरे दिन इनामी राशि मिलेगी यह राशि सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी|

मास कम्युनिकेशन क्या हैMultimedia क्या हैVidmate App Kya Hai 

Jan Samman Video Contest का उद्देश्य

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लाभार्थियों को प्रमुख योजनाओं का वीडियो अपलोड करने पर नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे|



Jan Samman Video Contest Eligibility (पात्रता)

  • इस कॉन्टेस्ट में केवल राजस्थान का मूल निवासी ही भाग ले सकता है|
  • आवेदक की आयु 13 वर्ष से अधिक होनी चाहिए|
  • राजस्थान के सभी वर्ग के नागरिक इस प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं|

जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट के लिए जरूरी दस्तावेज

  • जन आधार कार्ड
  • सोशल मीडिया अकाउंट
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
ज़रूर पढ़े 👉रोज़ ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
ज़रूर पढ़े 👉 – ग्राफिक डिजाइन क्या है

राजस्थान जन सम्मान वीडियो प्रतियोगिता की विशेषताएं

  • सरकार द्वारा दी गई योजनाओं का वीडियो बनाना|
  • वीडियो को पोर्टल पर अपलोड करना|
  • लाभार्थी को पुरस्कृत करना|

Jan Samman Video Contest में रजिस्ट्रेशन कैसे करें

  • राजस्थान जन सम्मान प्रतियोगिता में आवेदक को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का चुनाव करना है जिसका वह लाभ लेना चाहता है|
  • इसके बाद उसे रचनात्मक कंटेंट के साथ 30- 120 सेकंड का वीडियो बनाना है|
  • अपनी रचनात्मकता को खुली छूट दे आप म्यूजिक डांस कविता सिंगिंग या स्क्रिप्ट किसी भी माध्यम से अपनी बात वीडियो में कह सकते हैं|
  • इसके बाद आपको पोस्ट करने के लिए सेटिंग को पब्लिक पर सेट करना है जिससे कोई भी आपका वीडियो देख सके|
  • इसके बाद आपको वेबसाइट पर पंजीकरण फॉर्म भरना है|
Jan Samman Video Contest
  • इसके बाद आपको सबमिट बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • इन प्रक्रियाओं का पालन करके आप आसानी से सफलतापूर्वक पंजीकरण कर सकते हैं|
Follow us on

Leave a Comment