Income Tax Officer Kaise Bane – ITO ऑफिसर की तैयारी कैसे करे

Income Tax Officer Kaise Bane इनकम टेक्स ऑफिसर बनने के लिए योग्यता, एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, सिलेक्शन प्रोसेस एवं आयकर अधिकारी का वेतन जाने पूरी जानकारी हिंदी में

दोस्तों आपने Income Tax Officer (आयकर अधिकारी) के बारे में सुना होगा ही लेकिन आप शायद यह नहीं जानते होंगे कि इनकम टैक्स ऑफिसर बनते कैसे हैं क्योंकि 12वी पास करने के बाद या फिर ग्रेजुएशन करने के बाद अधिकतर विद्यार्थी यही सोचते हैं कि अब हमें क्या बनना चाहिए| इसलिए कोई डॉक्टर बनना चाहता है कोई इंजीनियर बनना चाहता है इन्हीं में से कई ऐसे विद्यार्थी होते हैं जो इनकम टैक्स ऑफिसर बनना चाहते हैं लेकिन उनको इस विषय में जानकारी प्राप्त नहीं होती है|

यही कारण है कि आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इनकम टैक्स ऑफिसर के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करेंगे जैसे की Income Tax Officer Kaise Bane, इसकी तैयारी कैसे करें, योग्यता, आयु सीमा, सिलेबस और एग्जाम पैटर्न एवं चयन प्रक्रिया (Selection Process) आदि के बारे में सभी विस्तार पूर्वक जानकारी आज के आर्टिकल के अंतर्गत हम आपको प्रदान करने वाले हैं| यदि आप यह सभी जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो आज का आर्टिकल आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होने वाला है|

इनकम टैक्स ऑफिसर कौन होता है

Income Tax Officer यानी (ITO) आयकर विभाग का एक जवाबदार अधिकारी या निरीक्षक होता है जो केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड CBD के कर संबंधी मामलों से संबंधित कार्य करता है एवं उसके प्रति जवाब देह होता है| इनकम टैक्स इंस्पेक्टर व्यापार और व्यक्तिगत टैक्स एकाउंट्स की बारीकी से विश्लेषण और जांच करता है कि किया कर दाता द्वारा कर की राशि का सही से भुगतान किया जा रहा है या नहीं|



यदि आप जानना चाहते हैं कि इनकम टैक्स इंस्पेक्टर कैसे बने और इसकी पावर क्या होती है| तो आपको बता दें कि अगर आप की आयु 30 वर्ष से कम एवं आपका ग्रेजुएशन हो चुका है तो इसके प्रथम चरण में आपको इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित कंबाइंड ग्रेजुएशन लेवल (CGL) परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा|

ये भी पढ़े – Aaykar Vibhag Toll Free Number 
ये भी पढ़े – GST Kya Hai

Income Tax Officer Kaise Bane

Income Tax Officer Kaise Bane -आयकर अधिकारी बनने के लिए उम्मीदवार को एसएससी सीजीएल परीक्षा देनी होगी कर्मचारी चयन आयोग (SSC) विभिन्न सरकारी विभागों में भर्ती के लिए संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल परीक्षा आयोजित करता है| भारत में आयकर इंस्पेक्टर की नियुक्ति भी एसएससी सीजीएल परीक्षा के माध्यम से ही की जाती है|

  • इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पूरा करना होगा|
  • इसके बाद SSC CGL परीक्षा में शामिल होने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा|
  • कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा प्रतिवर्ष इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए एसएससी सीजीएल परीक्षा का आयोजन किया जाता है|
  • SSC CGL परीक्षा में आवेदन करने के बाद उम्मीदवार को परीक्षा में शामिल होना होगा
  • SSC CGL परीक्षा चार चरणों टियर -1, टियर-2, टियर- 3 और Document Verification में आयोजित की जाती है|

इनकम टैक्स अधिकारी बनने के लिए योग्यता

ITO Officer Kaise Bane – इनकम टैक्स ऑफिसर कौन होता है

शैक्षणिक योग्यता

  • इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करना अनिवार्य है|
  • आयकर अधिकारी बनने के लिए उम्मीदवार को SSC CGL के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा|
  • ITO बनने के लिए आपको SSC CGL परीक्षा को पास करना अनिवार्य होता है|

शारीरिक योग्यता

  • आयकर अधिकारी बनने के लिए पुरुष उम्मीदवार की ऊंचाई 157.5 सेमी और छाती 81 सेंटीमीटर पूरी तरह से 5 सेंटीमीटर के न्यूनतम फुलाव के साथ|
  • पैदल चलकर 15 मिनट में 16 100 मीटर दूरी तय करनी होती है|
  • साइकिलिंग करके 30 मिनट में 8 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है|
  • महिलाओं के लिए ऊंचाई 152 सेंटीमीटर और वजन 48 किलोग्राम होना आवश्यक होता है|
  • पैदल चल कर 20 मिनट में 1 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है|
  • साइकिलिंग करके 20 मिनट में 3 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है|

आयु सीमा (Age Limit)

इनकम टैक्स ऑफिसर की परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए|

  • SSC CGL परीक्षा के लिए SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष की छूट दी गई है|
  • OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा में 3 वर्ष की छूट दी गई है|
  • PWD उम्मीदवारों के लिए 10 वर्ष की छूट निर्धारित की गई है|

आयकर अधिकारी एग्जाम पैटर्न एवं सिलेबस

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनने के लिए इनकम टैक्स ऑफिसर एग्जाम एसएससी द्वारा सीजीएल एग्जाम का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है हजारों लाखों विद्यार्थी इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनने के लिए एसएससी सीजीएल परीक्षा का आवेदन करते हैं SSC CGL की यह परीक्षा 4 चरणों में होती है और इन चरणों में सफल होने के बाद ही आप इनकम टैक्स ऑफिसर बन सकते हैं| इन चार चरणों के बारे में हम आपको नीचे विस्तार से बताने वाले हैं|

Tier-1

यह परीक्षा Income Tex Officer बनने के लिए पहला चरण होता है इसमें SSC CGL परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार को शामिल किया जाता है| इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं और इन प्रश्नों को हल करने के लिए दो 2 घंटे का समय दिया जाता है यह परीक्षा कुल 200 अंकों की होती है|

पेपर्सप्रश्नो की संख्याअंकसमय  
पेपर-1 1002002 घंटे  
पेपर-2802002 घंटे  

Tier2

पेपर्सविषयअंकसमय
पेपर-1सामान्य ज्ञान2003 घंटे  
पेपर-2अंग्रेज़ी1002 घंटे 20 मिनट  
पेपर-3अंक गणित2004 घंटे  
पेपर-4भाषा1002 घंटे 40 मिनट  
पेपर-5संचार कौशल और लेखन2002 घंटे 20 मिनट  

पहले चरण को पूरा करने के बाद ही यह इनकम टैक्स ऑफिसर बनने का दूसरा चरण होता है इसमें केवल वही उम्मीदवार शामिल होते हैं| जिन्होंने पहले चरण को पूरा किया होता है एसएससी सीजीएल टियर सेकंड परीक्षा में चार पेपर आयोजित किए जाते हैं|

Tier3

दोनों चरणों को पूरा करने के बाद अंत में उम्मीदवार को तीसरा चरण यानी tr3 एग्जाम को क्लियर करना होता है यह पेन पेपर आधारित Descriptive Type की ऑफलाइन परीक्षा होती है इसमें हिंदी इंग्लिश में निबंध और पत्र लेखन के व्याख्यात्मक प्रश्न पूछे जाते हैं जिनको हल करने के लिए कुल 1 घंटे का समय दिया जाता है|

दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)

अंत में उम्मीदवार को दस्तावेज सत्यापन, शारीरिक परीक्षण और साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है| उसके बाद उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट बनाई जाती है जिसमें उम्मीदवार के प्रदर्शन के हिसाब से रैंक दी जाती है और जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में होता है उनको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिसर पोस्ट के लिए चुना जाता है|

ये भी पढ़े – (LEKHPAL Kaise Bane)
ये भी पढ़े – Custom Officer Kaise Bane

Income tax officer selection process (चयन प्रक्रिया)

  • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary exam)
  • मुख्य परीक्षा (Mains exam)
  • साक्षात्कार प्रक्रिया (Interview process)

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)

 के लिए आवेदन करने के बाद आपको प्रारम्भिक परीक्षा में शामिल होना होता हैं| इस परीक्षा में आपसे सम्मान्य अध्ययन को लेकर प्रश्न पूछे जाते हैं| परीक्षा में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव (M.C.Q.) होते हैं|और इसको करने की समय अवधी मात्र  3 घंटे होती हैं|

मुख्य परीक्षा (Main Exam)

 जो उम्मीदवार प्रारम्भिक परीक्षा को पास कर पाते  हैं| वही मेन परीक्षा में शामिल हो पाते हैं| इस परीक्षा में हिंदी और इंग्लिश से प्रश्न आते हैं| इस परीक्षा में Subjective Question पूछे जाते हैं| इसमें आपसे निबंध से Related Questions  भी पूछे जाते हैं|

साक्षात्कार प्रक्रिया (Interview Process)

दोनों परीक्षा के बाद साक्षात्कार होता हैं| साक्षत्कार के लिए वो ही उम्मीदवार जाते हैं| जो अच्छे Marks से दोनों लिखित परीक्षा को पास कर लेते हैं| साक्षात्कार के माध्यम से उम्मीदवार की मानसिक क्षमता और विषयज्ञान का परिक्षण होता हैं| इसके बाद मेरिट के आधार पर Income Tax Department का Selection होता हैं|

Income Tax Inspector Salary

यदि हम बात करें इनकम टैक्स ऑफिसर की सैलरी की तो हम आपको बता दें कि आयकर अधिकारी का वेतन करंट पे स्केल के अनुसार शुरुआत में लगभग 40,000 रुपए प्रतिमाह होता है और जो पोस्ट लोकेशन के अनुसार वेतन भी हो सकता है| इनकम टैक्स इंस्पेक्टर को PAN INDIA के आधार पर पोस्ट किया जाता है आयकर अधिकारी को कई भत्ते और ग्रेड पे भी प्राप्त होते हैं जिनके बारे में हम आपको नीचे बताएंगे|

  • पे स्केल (Pay Scale) – 9,300-34,800 ₹/-
  • ग्रेड पे (Grade Pay) – 4,600 ₹/-
  • प्रारंभिक वेतन (Initial Pay) – 9,300 ₹/-
  • कुल वेतन (Total Pay) – 13,900 ₹/-

Conclusion (निष्कर्ष)

दोस्तों यह थी आज की हमारी पोस्ट Income Tax Inspector Kaise Bane इस पोस्ट के अंतर्गत हमने आपको इनकम टैक्स ऑफिसर से संबंधित सभी छोटी-बड़ी जानकारियां प्रदान की इस पोस्ट के अंतर्गत आपने जाना की इनकम टैक्स इंस्पेक्टर कौन होता है, कैसे, इसके लिए क्या योग्यता चाहिए, इसकी आयु सीमा क्या होती है और आयकर अधिकारी बनने के लिए सिलेबस, एग्जाम पैटर्न और चयन प्रक्रिया आदि के बारे में सभी विस्तारपूर्वक जानकारियां प्रदान की| यदि आपको यह सभी जानकारी पसंद आई हो तो हमारे लेख को शेयर जरूर करें|

Follow us on

Leave a Comment