IPS Kaise Bane – IPS Officer बनने के लिए क्या करे | फुल फॉर्म, योग्यता, कार्य व सैलरी

IPS Officer Kaise Bane – दोस्तों आईपीएस ऑफिसर का भारतीय पुलिस में एक बहुत ऊंचा तथा सम्मानजनक पद होता है बहुत से विद्यार्थियों का IPS Officer बनने का सपना होता है आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है| यदि आप आईपीएस ऑफिसर बनना चाहते हैं तो आपको बहुत सी बातों के बारे में जानकारियों का होना बहुत जरूरी होता है आज के इस आर्टिकल में हम आईपीएस से संबंधित सभी जानकारी आपको प्रदान करेंगे हम आपको बताएंगे कि आईपीएस क्या है, IPS Officer Kaise Bane , IPS Full Form, इसके लिए योग्यता, आयु तथा कार्य क्या है| आईपीएस की तैयारी कैसे करें तथा IPS Exam Syllabus, UPSC परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें आदि सभी जानकारियां आपको इसे आर्टिकल में जानने को मिलेगी|

आईपीएस क्या है

आईपीएस भारतीय पुलिस में एक उच्च एवं सम्मानजनक पद होता है यानी भारतीय सरकार के अनुसार यह एक प्रतिष्ठित पद होता है| इस पद पर विराजमान व्यक्ति जिले के पुलिस अधिकारियों का मुख्य अध्यक्ष होता है आईपीएस बहुत से पदों की कैटेगरी को कहा जाता है इस कैटेगरी में बहुत से अलग-अलग पद शामिल है| जैसे – SP. DSP. DIG. IG. ACP. आदि| इनमें से किसी भी पद पर आप अपनी योग्यता अनुसार विराजमान हो सकते हैं| आईपीएस की परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक होती है यदि आप IPS Officer बनना चाहते हैं तो आपको दसवीं के बाद ही आईपीएस की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए|

IPS Officer Kaise Bane

किसी भी विषय से 12वीं पास करें

आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए आपको सबसे पहले 12वीं में अच्छे अंको से उत्तीर्ण होना चाहिए|

किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन करें

बहुत से विद्यार्थी ऐसे होते हैं जिनको यह Confusion रहती है कि वह आईपीएस करने के लिए Graduation में कौन से Stream का चुनाव करें| इस बारे में हम आपको बता दें कि आप किसी भी स्ट्रीम से आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं| यदि आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री नहीं होगी तो आप यूपीएससी सिविल सर्विस के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे|



Patwari Kaise Bane 
DM Kaise Bane

यूपीएससी परीक्षा के लिए आवेदन करें

अब आपको यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यूपीएससी की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| यूपीएससी में आईपीएस के लिए आवेदन करने के बाद आपको यूपीएससी में 3 एग्जाम क्लियर करने होंगे उसके बाद आप आईपीएस ऑफिसर बन सकेंगे|

  1. प्रारंभिक परीक्षा
  2. मुख्य परीक्षा
  3. साक्षात्कार

इन तीनों चरणों को पूरा करने के बाद आपको आईपीएस ऑफिसर के पद पर नियुक्त कर दिया जाता है|

यूपीएससी में प्रारंभिक परीक्षा पास करें

आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए प्रारंभिक परीक्षा पहला चरण होता है इसको क्वालीफाइंग पेपर भी कहा जाता है| इस परीक्षा में सभी प्रश्न Objective Type होते हैं इसमें 2 पेपर होते हैं यह दोनों पेपर 200- 200 अंक के होते हैं कुल 400 अंकों की यह परीक्षा होती है तथा इस में नेगेटिव मार्किंग होती है|

मुख्य परीक्षा पास करें

मुख्य परीक्षा में आपके 9 पेपर होते हैं यह है डिस्क्रिप्टिव टाइप के होते हैं इसमें 7 पेपर Merit के होते हैं और 2 पेपर Language के होते हैं| इसमें दो तरह के प्रश्न होते हैं डिस्क्रिप्टिव /निबंध पेपर और ऑप्शनल पेपर जो विद्यार्थी इन परीक्षाओं को पास कर लेते हैं उनको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है\

इंटरव्यू क्लियर करें

आईपीएस ऑफिसर बनने का यह अंतिम चरण होता है इंटरव्यू में आपके ज्ञान को चेक किया जाता है| साक्षात्कार के 275 अंक होते हैं यह इंटरव्यू लगभग आधे घंटे 45 मिनट का होता है|

IPS Training पूरी करें

इन तीनों चरणों को पूरा करने के बाद IPS Training के लिए योग्य माना जाता है| आईपीएस की ट्रेनिंग 3 साल की होती है 3 साल की ट्रेनिंग में प्रशासन और पुलिसिंग की हर छोटी से बड़ी चीजों के बारे में सिखाया जाता है इन 3 सालों में उम्मीदवार को आईपीएस पद पर नियुक्त कर दिया जाता है|

IPS Full Form – IPS Officer Kaise Bane

  • I – Indian
  • P – Police
  • S – Service
IPS Officer Kaise Bane

आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए योग्यता

  • आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए आपको सबसे पहले 12 वीं पास होना चाहिए|
  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए|
  • ग्रेजुएशन में आपके कम से कम 50% या 55% अंक होना अनिवार्य है|
  • आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है|

आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए आयु सीमा

आईपीएस ऑफिसर का आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए| इसमें आरक्षित वर्गों के लिए नियमानुसार छूट दी गई है जिसको हम सूची के जरिए दर्शाएगे|

वर्गआयु सीमापरीक्षा के प्रयास
General32 वर्ष6 प्रयास
O.B.C.21- 35 वर्ष (+3 साल की छूट)9 प्रयास
SC/ST21- 35 वर्ष (+5 साल की छूट)कोई सीमा नहीं है

IPS Officer के कार्य

  • आईपीएस ऑफिसर का मुख्य कारण है क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाना होता है|
  • दुर्घटना से बचाव रखने और लोगों को सुरक्षित रखने का कार्य आईपीएस अधिकारी का होता है|
  • अपराधियों को अपराध से रोकने, साइबर अपराधों का निरीक्षण करने, नशीले पदार्थों एवं मानव तस्करी को रोकना आईपीएस अधिकारी का काम होता है|
  • आतंकवादी गतिविधियों नजर रखना|
  • गैरकानूनी कार्यो पर नजर रखना भी आईपीएस अधिकारी का कार्य होता है|
  • यातायात नियमों से जुड़े कार्य करने के लिए आईपीएस अधिकारी ही जिम्मेदार होता है|

आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए तैयारी कैसे करें

  • आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी Stream से Graduation होना चाहिए|
  • Graduation के Final Year में भी आप IPS की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं|
  • आईपीएस अधिकारी बनने के लिए आपको यूपीएससी की परीक्षा पास करनी होगी|
  • यूपीएससी की परीक्षा पास करने के लिए आपको करंट अफेयर में बहुत अच्छी तैयारी करनी होगी|
  • करंट अफेयर में अच्छी तैयारी करने के लिए प्रतिदिन अखबार पढ़ें, टेलीविजन पर अंग्रेजी या हिंदी में न्यूज़  देखें मैगजीन पढ़ें|
  • Exam Pattern और Syllabus के हिसाब से यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करें|
  • प्रतिवर्ष यूपीएससी परीक्षा होती है इसलिए आईपीएस परीक्षा की तैयारी करने के लिए यूपीएससी के अंतर्गत होने वाले सभी प्रकार के पुराने प्रश्न पत्रों से भी आप यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं|
  • आईपीएस अधिकारी बनने के लिए आप Mock Test देकर भी तैयारी कर सकते हैं|
  • प्रत्येक Subject को Revise करें Revise करने से आपको सभी Topic याद रहते हैं|

IPS Exam Syllabus

 Preliminary Exam

1.India History, General Science, World Geography, Indian Politics, Indian Geography, Current Events, Indian Politics, Economics Development.
2.Communication Skills, Intrapersonal Skill, English Comprehension, English Skill, Language Skill are Chosen by the Candidate Problem Solving Ability, Mental Ability.

 Main Exam

EssayEssay on topic
General Studies 1Indian Heritage, Culture Geography
General Studies 2Constitutions, Governance, Social Justice
General Studies 3Technology Environment,DisasterManagement
General Studies 4Ethics, Integrity, and Aptitude
Optional Subject 1Any
Optional Subject 2Any
Paper 1Indian Language
Paper 2English Language

Sub Inspector Kaise Bane
(SDM Officer) एसडीएम ऑफिसर कैसे बने

यूपीएससी परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें

  1. यूपीएससी परीक्षा का आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा|
  2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने स्क्रीन पर एक Home Page Open होगा|
  3. होम पेज पर जाने के बाद आपको Apply Option पर क्लिक करना है|
  4. अब आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर वैरीयस एग्जामिनेशन का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  5. इसके बाद आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमें से आपको Civil Service Examination Option पर Click करना होगा|
  6. अब आपके सामने स्क्रीन पर एक New Interface Open होगा फिर से आपको बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे| जिनमें से आपको Start IPS Registration Part 1 Option पर क्लिक करना है|
  7. अब आपके सामने स्क्रीन पर आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए आवेदन फॉर्म दिखाई देगा इस आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक पढ़ें|
  8. फॉर्म को पढ़ने के बाद इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक भरे|
  9. अब आपसे डिक्लेरेशन फॉर्म एक्सेप्ट करने के लिए एक्सेप्ट ऑप्शन दिया जाएगा इस Except पर Click करें|
  10. अब आपको 100 रुपए का ऑनलाइन पेमेंट करने को कहा जाएगा Payment Option को Select करके 100 का पेमेंट करें|
  11. Payment करने के तुरंत बाद Submit का Option दिखाई देगा Submit Button पर Click करें| अब आपका आवेदन फॉर्म सबमिट हो चुका है|
Follow us on

Leave a Comment