Aaykar Vibhag Toll Free Number – आयकर विभाग टोल फ्री नंबर | Income Tax Helpline Number

आयकर विभाग क्या होता है Aaykar Vibhag Toll Free Number Customer Care एवं टोल फ्री नंबर के बारे में जाने

दोस्तों क्या आप जानते हैं कि अब लोगों को अधिक सुविधा प्रदान करने और उनकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हैं Income Tax Department ने एक नई Service की शुरुआत की है| क्योंकि देश में भ्रष्टाचार को रोकने और काले धन को पकड़ने के लिए आयकर विभाग हर तरह का प्रयास करती है जिससे किसी भी प्रकार के काले धन की शिकायत पर तुरंत एक्शन लिया जा सके| यही कारण है कि अब आयकर विभाग ने टोल फ्री नंबर जारी कर दिया है इस टोल फ्री नंबर पर कोई भी नागरिक कॉल करके काले धन भ्रष्टाचार आदि की सूचना डायरेक्ट आयकर विभाग में दे सकता है और नागरिक की शिकायत पर तुरंत कार्यवाही भी की जाएगी|

यदि आप आयकर विभाग क्या होता है के बारे में अधिक जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे लेख को अंत तक पढ़ने के बाद आपको सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हो जाएंगी| तो आइए दोस्तों जानते हैं Aaykar Vibhag Toll Free Number के बारे में

आयकर विभाग क्या होता है

आयकर विभाग भारत सरकार का एक विभाग है भारत सरकार के द्वारा ही इस विभाग को कंट्रोल किया जाता है| इसका गठन 1807 ईस्वी में किया गया था यह भारत सरकार के अधीन कार्य करता है एवं इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है यह राजस्व विभाग के अंतर्गत आता है| तथा आयकर विभाग Direct और Indirect Tex का कार्य करता है इसके अलावा आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो सरकार अपने नागरिकों की आय पर लगाती है| इनकम टैक्स एक्ट 1961 के तहत केंद्र सरकार को यह टेक्स जमा करना अनिवार्य है| सरकार अपने केंद्रीय बजट में प्रत्येक वर्ष आयसलैब और कर दरों में बदलाव कर सकती है अभी कुछ समय पहले ही जीएसटी आने से आयकर विभाग की आय बढ़ गई है|



Aaykar Vibhag Toll Free Number के बारे में जानकारी

हम अक्सर देखते हैं कि जैसे ही किसी राज्य में चुनाव नजदीक आते हैं तो इस समय में काला धन और भ्रष्टाचार अधिक तेजी से बढ़ने लगता है| इस समय में धनबल, गैरकानूनी नगदी आदि चुनाव के समय में अधिक संख्या में पकड़े जाते हैं| लेकिन कई बार ऐसा होता है कि अपराधी आयकर विभाग की नजरों से बचकर काला धन पार कर लेता है इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखकर आयकर विभाग की तरफ से नागरिकों के लिए एक टोल फ्री नंबर की शुरुआत की गई यह एक ऐसा नंबर होता है जिसके माध्यम से लोग ब्लैक मनी की शिकायत आसानी से कर सकते हैं|

Income Tex Department में काले धन पर रोक लगाने के लिए ही इस सर्विस की शुरुआत की थी इस सर्विस की शुरूआत दिल्ली में चुनाव के दौरान ब्लैक मनी और नगदी के गैरकानूनी इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए शुरू किया है जिसमें इनकम टैक्स में एक नया टोल फ्री नंबर जारी किया है| 1800117574 इस नंबर पर कॉल करके कोई भी नागरिक आयकर अधिकारियों को सूचना दे सकता है ताकि अपराधियों को रोका जा सके|

एसएससी सीजीएल SSC CGL Kya Hai
Custom Officer Kaise Bane
Aaykar Vibhag Toll Free Number

Income Tax All Toll Free Numbers

DepartmentContact Details
PAN/TAN+912027218080
Refund /Rectification1800- 103- 4455
Aaykar Sampark Kendra (for General Queries)1800- 180- 1961
TDS (Traces)1800- 103- 0344
E- filling (Income Tax Return)1800- 103- 1961
Tax Return Scheme1800- 102- 3738

Income Tax E- mail Address

DepartmentE-mail ID
Income Tax Official E-mail ID@Incometax.gov.in
Compilance &Reporting @cpc.gov.in
  
Felling Income Return@incometaxindiaefiling.gov.in
TDS@tdscpc.gov.in
PAN Card@insight.gov.in

आयकर विभाग अधिकारी कौन होता है

आयकर अधिकारी (ITO) अधिकारीक अधिकारी यानी आयकर विभाग का इंस्पेक्टर होता है जो केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के कर से जुड़े मामलों को देखता है| आयकर अधिकारी को कर विशेषज्ञ भी कहा जाता है| एवं आयकर महानिदेशक आयकर विभाग के मुख्य सतर्कता अधिकारी है उन्हें केंद्रीय सतर्कता आयोग की सहमति से नियुक्त किया जाता है| और यह सीधे केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अधीन कार्य करता है एवं विभिन्न आयकर निदेशालय (सतर्कता) के कार्य पर पर्यवेक्षण और नियंत्रण करता है|

आयकर कितने प्रकार के होते हैं

आयकर मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं

  1. प्रत्यक्ष कर (Direct Tax)
  2. अप्रत्यक्ष कर (Indirect Tax)
  3. अन्य कर (Other Tax)

Conclusion

आज के लेख में हमने आपको आयकर विभाग टोल फ्री नंबर के विषय में सभी विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की यदि आपके मन में अभी भी Aaykar Vibhaag Toll Free Number को लेकर कोई भी सवाल है या फिर इस विषय को लेकर आपके मन में कोई भी सुझाव है तो आप अपने सवाल और सुझाव को कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं| और अगर आपको हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारी पसंद आई हो तो लेस को शेयर जरूर करें|

Leave a Comment