Computer Format Kaise Kare? कंप्यूटर को फॉर्मेट कैसे करें एवं कंप्यूटर फॉर्मेट करने के आसान तरीके|

Computer Format Kaise Kare: आज के आर्टिकल के अंतर्गत हम आपको कंप्यूटर फॉर्मेट कैसे करें के बारे में बताने वाले हैं क्योंकि आजकल हर कोई कंप्यूटर और लैपटॉप का इस्तेमाल करता है तो सभी को इस विषय से संबंधित जानकारी होना बहुत जरूरी है क्योंकि अक्सर ऐसा होता है कि कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में इंटरनेट या पेनड्राइव के माध्यम से वायरस आ जाते हैं जिस कारण हमारा सिस्टम बहुत धीमा चलता है और उसे फॉर्मेट करना पड़ता है अधिकतर लोगों को कंप्यूटर फॉर्मेट के बारे में जानकारी नहीं होती है यही कारण है कि आज के आर्टिकल के अंतर्गत हम आपको Computer Format Kaise Kare के बारे में सभी जानकारियां विस्तार पूर्वक प्रदान करेंगे इन सभी जानकारी को जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बन रहे|

Computer में MS Office Install कैसे करें? कंप्यूटर में एमएस ऑफिस इंस्टॉल करने की जानकारी हिंदी में|

Computer Format क्या है?

जब आप किसी दूसरे के पेन ड्राइव को अपने कंप्यूटर में लगाते हैं या अपनी पेन ड्राइव उसके कंप्यूटर में लगाने के बाद अपने कंप्यूटर में लगाते हैं तो वायरस आ जाता है| इस वायरस से छुटकारा पाने के लिए हमें कंप्यूटर को फॉर्मेट करना होता है कि आप जानते हैं कंप्यूटर को फॉर्मेट कैसे किया जाता है| यदि आपको इस विषय में जानकारी नहीं है तो आगे हम आपको इस विषय से संबंधित सभी जानकारियां सरल भाषा में प्रदान करने वाले हैं|

Computer Engineer कैसे बने? योगयता, सैलरी व तैयारी कैसे करे

कंप्यूटर फॉर्मेट करने के लिए आवश्यक वस्तुएं

कंप्यूटर फॉर्मेट करने के लिए नीचे दी गई वस्तुएं होनी जरूरी है|

  • पूरा विंडो सेटअप होना चाहिए|
  • सीडी और विंडो डीवीडी प्लेयर होना चाहिए|
  • बूटेबल पेन ड्राइव जिसमें विंडो हो यदि आपके पास विंडो सीडी नहीं है तो|
  • जब आप फॉर्मेट करें तो आपका कंप्यूटर या लैपटॉप पावर चार्ज पर लगा हो क्योंकि 70% से कम बैटरी पर कंप्यूटर फॉर्मेट नहीं होता|
Computer Format Kaise Kare

Computer Shortcut Keys List (A to Z) कंप्यूटर शॉर्टकट की लिस्ट, Pdf इन हिंदी

Computer Format Kaise Kare

यदि आप कंप्यूटर फॉर्मेट करना चाहते हैं तो इस विषय में आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप जानकारियां प्रदान की गई हैं|



  • हमारे पास जो भी बूटेबल डिवाइस है जैसे की पेन ड्राइव सीडी/डीवीडी आदि मौजूद है उसे अपने कंप्यूटर सिस्टम में लगे या Insert करें और सिस्टम को Restart करें|
  • सिस्टम के स्टार्ट होते ही Boot Menu की को बार-बार प्रेस करें जब तक की Boot menu ओपन नहीं होता है|
  • Boot Menu में आपको उस ऑप्शन को सेलेक्ट करना है जो आप सिस्टम फॉर्मेट करने के लिए प्रयोग में ला रहे हैं जैसे कि यूएसबी फ्लैश ड्राइव सीडी या डीवीडी इसमें जो भी Bootable Device आपके द्वारा प्रयोग की जा रही है उसका सिलेक्शन करें इसके बाद सिस्टम में प्रेस एंड की तो बूट डिवाइस मैसेज डिस्प्ले होगा| कोई भी की प्रेस करके फॉर्मेट प्रोसेस को आगे बढ़ाएं|
  • कुछ समय बाद Windows OS अपनी फाइल अपलोड करने के लिए लगा Next स्क्रीन में विंडो लैंग्वेज टाइम और कीबोर्ड के बारे में Instruction डिस्प्ले करेगा आपको यहां पर नेक्स्ट पर क्लिक करना है|
  • नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद Install Now पर क्लिक करना है|
  • इस स्टेप में विंडो आपसे Product Key के बारे में जानकारी लगा अगर आपके पास Window License की है तो आप उसे यहां Fill कर दें और अगर नहीं है तो “I don’t have product key” पर क्लिक करें और इस प्रक्रिया को स्कीप कर दें|
  • इस स्टेप्स में विंडो आपसे Window 10 के वजन में जानकारी लगा इसका मतलब यह है कि आप कौन सा वर्जन इंस्टॉल करना चाहते हैं| Window 10 pro या विंडो 10 हम अगर आप एक घरेलू यूजर है तो आप विंडो 10 हम को सेलेक्ट करें| अन्यथा Window 10 pro सेलेक्ट करें और Next पर क्लिक करें|
  • यह जरूरी नहीं होता है कि यह स्टाइल्स सभी Bootable के साथ आए कभी-कभी कई Bootable Device किसी एक विंडोज वर्जन के लिए भी बनाई जाती है On Device में विंडो खुद से ही पहले से निर्धारित विंडोज वर्जन को सेलेक्ट कर लेता है|
  • इस स्टेप में विंडो के Term and Condition को एक्सेप्ट करना होता है इसके लिए नीचे I Accept the license term पर टिक करें और Next पर क्लिक करें|
  • इस स्टेप में विंडो आपसे पूछेगा ‘’Which type of installation do you want?’’ यहां आपको कस्टम इंस्टॉल विंडोज ऑन एडवांस्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
  • इस स्टेप में विंडो आपसे पूछेगा ‘Where do you want to install windows?’ जो यूजर अपना नया सिस्टम format कर रहे हैं उनके स्क्रीन पर केवल एक Blank Space Drive प्रदर्शित होगा और जिन्हें अपना पहले से प्रयोग में आ चुका है OS वाला सिस्टम फॉर्मेट करना है उनके सामने अपने सिस्टम की सभी ड्राइव स्टोरेज के साथ दिखाई देगी|

Computer Kya Hai – कंप्यूटर क्या है कंप्यूटर के प्रकार व फुल फॉर्म हिंदी में बताइए

विंडो सीडी के बिना कंप्यूटर फॉर्मेट कैसे करें?

यदि आप अपने विंडो इंस्टॉल करने की सोच रहे हैं और अपना कंप्यूटर को खत्म करके ने हार्ड ड्राइव बनाने की सोच रहे हैं| फॉर्मेट करना एक अच्छा आईडिया है| आप कंप्यूटर ड्राइव बिना सिस्टम ड्राइव से भी फॉर्मेट कर सकते हैं और अगर कंप्यूटर को आप चलते-चलते सकते तो इसलिए आपको कंप्यूटर को पहले Boot करना होगा|

नॉन सिस्टम ड्राइव से फॉर्मेट कैसे करें?

नॉन सिस्टम टाइप से फॉर्मेट करने के बारे में नीचे स्टेप बाय स्टेप जानकारियां प्रदान की गई है|

  • अपने Administration अकाउंट के साथ कंप्यूटर Login करें|
  • अब स्टार्ट पर क्लिक करें और “diskmgmt.msc” टाइप करके सर्च बॉक्स में एंटर करें|
  • जिस ड्राइव को फॉर्मेट करना है उस पर राइट क्लिक करें और फॉर्मेट पर क्लिक करें|
  • Prompted होने के बाद Yes पर क्लिक करें|
  • वॉल्यूम पैनल टाइप करें यह केवल एक डिस्प्ले नाम होगा तो आप कुछ भी टाइप कर सकते हैं|
  • Perform a quick format box पर क्लिक करें फिर फॉर्मेट आपका डाटा खत्म नहीं करता बस कुछ जगह फ्री कर देता है|
  • अब OK का बटन दिखाई देगा उस पर दो बार क्लिक करें|
  • फॉर्मेट कुछ ही मिनट में हो जाएगा अगर आपकी ड्राइव का साइज बड़ा है तो कुछ घंटे भी लगा सकते हैं|

FAQ’s

कंप्यूटर को फॉर्मेट कैसे करते हैं?

स्टार्ट > सेटिंग्स > अपडेट एंड सिक्योरिटी > रिकवरी > इस पीसी को रीसेट करें > गेट स्टार्ट पर जाएं।

कंप्यूटर फॉर्मेटिंग क्या है?

डॉक्यूमेंट को आकर्षक और स्पष्ट बनाने हेतु संबंधित क्रियाकलाप की प्रक्रिया है|

कंप्यूटर फॉर्मेट करने की शॉर्टकट की क्या है?

Ctrl + 1 or ! Ctrl +1

Follow us on

Leave a Comment