Hezbollah Kaun Hai, Attack israel, हिज्बुल्लाह कितना खूंखार है, अर्थ एवं इतिहास जाने|

Hezbollah Kaun Hai: इजराइल और हमास के बीच बढ़ते हिंसक झड़प पर दुनिया की नजर है हाल ही में हमास दोबारा इसराइल पर किए गए हमले में कई नागरिक और इसराइली सैनिक मारे गए हैं| इसके अलावा हिज्बुल्लाह ने इजरायल की लेबनान में सटी सीमा पर एक नया मोर्चा खोल दिया है| इसके बाद इजरायली सी ने जवाबी कार्रवाई करते हुए लेबनान में हिजबुल्ला के कई ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं क्या आप जानते हैं कि हिजबुल्ला का गठन इजरायल के लिए नहीं बल्कि लेबनान के सुन्नी मुसलमान का मुकाबला करने के लिए किया गया था|

यदि आपको जानकारी नहीं है कि हिजबुल्ला कौन है और आप इस विषय में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आज के आर्टिकल के अंतर्गत हम आपको Hezbollah Kaun Hai के बारे में सभी विस्तार पूर्वक जानकारियां प्रदान करेंगे|

दुनिया में कुल कितने मुस्लिम देश है
दुनिया में कितने धर्म है
इजरायल की ब्रांड उत्पादों की सूची

Hezbollah Kaun Hai

हिज्बुल्लाह लेबनान का कट्टर सिया आतंकवादी समूह है 1982 में इजरायल ने जब दक्षिणी लेबनान पर आक्रमण किया था तब हिज्बुल्लाह संगठन अस्तित्व में आया था| हालांकि आधिकारिक रूप से हिजबुल्ला की स्थापना 1985 में हुई थी तब से लेकर अब तक हिजबुल्ला के लड़के इसराइल पर हमला करते रहते हैं|

इसराइल ने भी इसबुल्ला के खिलाफ कई ऑपरेशन चलाए हैं और घोषणा पत्रों के मुताबिक हिजबुल्ला का मकसद सशस्त्र संघर्ष के माध्यम से इसराइल को खत्म करना और अमेरिकी अधिपति है और क्रूर पूंजीवादी ताकतों के खिलाफ लड़ना है| इजरायली सेवा के अनुसार हिजबुल्ला के पास 45000 लड़के हैं जिसमें से 20 हजार सक्रिय रहते हैं और 25000 रिज़र्व में है|



Hezbollah Kaun Hai
एशिया (Asia) में कितने देश है
दुनिया में कितने देश है   

हिजबुल्ला और इजरायल के बीच क्या हो रहा है

लेबनान की दक्षिणी |सीमा उत्तरी इजरायल के साथ लगती है इजराइल और हिजबुल्ला ने यहां पर गोलीबारी की है रविवार को हिज्बुल्लाह ने सीमा पर विवादित क्षेत्र शेबा फॉर्म्स में इजरायली ठिकानों पर हमले की जिम्मेदारी ली अगले दिनों में इजरायल और हिजबुल्ला के बीच गोलीबारी हुई जिसके परिणाम स्वरुप दोनों तरफ कई लोग हताहत हुए|

इन सब के बीच लेबनान में माहौल तनावपूर्ण हो चुका है वहां के लोग आचार्य चकित है कि क्या देश एक बार फिर युद्ध में फंस जाएगा| दहेज बुला नियंत्रित दक्षिण में स्थित टायर शहर में दहशत और निराशा है हर कोई यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि क्या पूर्ण युद्ध होने वाला है वहीं कुछ लोग देश के दूसरे हिस्सों की ओर जा रहे हैं और उनके जैसे अन्य लोग विचार कर रहे हैं कि भगाना है या नहीं|

कई लोगों का कहना यह भी है कि इसराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू हो अन्य तरीकों की तुलना में हिजबुल्ला को संघर्ष में शामिल करना चाह सकते हैं| इसके पीछे नेतन्याहू के उसे बयान को देखा जा रहा है जिसमें उन्होंने कहा था कि हम आज के हमले पर इजरायल की प्रतिक्रिया पूरे मध्य पूर्व को बदल देगी ऐसे में वह अगर हमास से परे इजरायल के दुश्मनों को खत्म करने का प्रयास करने का निर्णय लेते हैं तो हिज्बुल्लाह उनका टारगेट होगा|

इसका कारण यह है कि हिज्बुल्लाह इजरायल के लिए कई अधिक गंभीर रणनीतिक खतरा है| इन्हीं वजह से लोग चिंतित है कि नेतन्याहू जानबूझकर लेबनान को इस टकराव में खींच सकते हैं|

कैसे हुआ हिजबुल्ला का जन्म

हिजबुल्लाह के जन्म की कहानी इजरायल की स्थापना से भी पुरानी है 1943 में लेबनान में शिया सुन्नी और ईसाइयों के बीच राजनीतिक समझौता हुआ था इसके तहत सुनने मुसलमान को प्रधानमंत्री ईसाइयों को राष्ट्रपति और शिया मुसलमानों को सांसद स्पीकर का पद दिया गया ऐसे में लेबनान का प्रधानमंत्री केवल सुन्नी मुसलमान ही बन सकता था| वहीं राष्ट्रपति का पद इसी के लिए आरक्षित हो गया और शिया मुस्लिम सिर्फ संसद का स्पीकर बना सकते थे यह समझौता करीब 25 वर्ष तक चला लेकिन फिलिस्तीन से सुन्नी मुसलमान के आने के कारण लेबनान में धार्मिक समीकरण गड़बड़ाने लगे यही कारण था कि शिया मुसलमान को लेबनान की सत्ता से बेदखल होने का डर सताने लगा|

हिजबुल्ला के पास कितने हथियार हैं

इजरायली डिफेंस फोर्सज का कहना है कि प्रतिवर्ष हिजबुल्ला को करीब 70 करोड डालर से अधिक का फंड मिलता है इसका एक बड़ा हिस्सा ईरान से आता है इसके साथ ईरान हिज्बुल्लाह को हथियार सैया ट्रेनिंग और खुफिया जानकारी के जरिए भी मदद करता है इजराइल का दावा है कि हिजबुल्ला के शस्त्रागार में 12 लाख से 13 लाख मिसाइल हैं इनमें कुछ लंबी दूरी की मिसाइल भी शामिल है जो पूरे इसराइल तक मार करने में सक्षम है| हिजबुल्ला के पास एंटी टैंक मिसाइल दर्जनों ड्रोन एंटीसिपें मिसाइल एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल और एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम भी मौजूद है|

हमास कौन है

गाजा पट्टी हमास के प्रशासन के अधीन है जो इस्माइल हानियेह के नेतृत्व वाला एक राजनीतिक संगठन है इसकी स्थापना 1987 में वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी पर इजरायल के नियंत्रण की प्रतिक्रिया के रूप में की गई थी|

  • हमास नाम एक अरबी वाक्यांश से लिया गया है जिसका अर्थ है इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन इसराइल संयुक्त राज्य अमेरिका कनाडा और यूरोपीय संघ अन्य लोगों के बीच हमास या उसकी सैन्य शाखा अल कम ब्रिगेड को आतंकवादी समूहों के रूप में वर्गीकृत करते हैं|
  • हालांकि ईरान और लेबनान में शिया इस्लामी समूह हिज्बुल्लाह हवस का समर्थन करते हैं और इस क्षेत्र का वेधशासी निकाय मानते हैं|

Hezbollah Kaun Hai – FAQ’s

हाल ही में इसराइल पर किसने हमला किया?

हमास ने|

हिज्बुल्लाह कौन सा देश है?

हिज्बुल्लाह लेबनान का एक शिया राजनीतिक और अर्ध सैनिक संगठन है|

इसराइल ने किस देश से गाजा पट्टी पर कब्जा किया?

मिस्र|

हिजबुल्ला का लक्ष्य क्या है?

हिजबुल्ला के 1985 के अरबी घोषणा पत्रों के कुछ अनुवादों में कहा गया है कि हमारा संघर्ष तभी समाप्त होगा जब इसराइल खत्म हो जाएगी|

Follow us on

Leave a Comment