Griha Pravesh Invitation Card in Hindi|गृह प्रवेश निमंत्रण जानिए पूरी जानकारी

Griha Pravesh Invitation Card in Hindi – प्रत्येक मनुष्य का सपना होता है कि उसका अपना घर हों हर कोई अपने जीवन में यही चाहता है कि उसके पास अपना खुद का घर हो जिसमें वह अपने परिवार के साथ जीवन व्यतीत कर सकें और आपने अक्सर देखा होगा कि जब कोई अपने नए मकान में जाता है तो वह विधि पूर्वक पूजा आदि करने के बाद बच्चों सहित उस में प्रवेश करना चाहते हैं| जिसको हम गृह प्रवेश के नाम से जानते हैं और इसी बहाने एक छोटा सा कार्यक्रम भी होता है जिसमें अपनी खुशियां बांटी जाती है इस कार्यक्रम में खुशियां बांटने के लिए लोगों को बुलाया जाता है जिसके लिए हमें इनविटेशन कार्ड की जरूरत होती है क्योंकि हम इनविटेशन कार्ड के माध्यम से ही लोगों को बुलाते हैं|

ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी है कि Griha Pravesh Invitation Card कैसे लिखें और लिखने का तरीका यदि आप इस विषय में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं| तो हमारे साथ अंत तक बने रहें इसमें आपको गृह प्रवेश निमंत्रण संदेश लिखने के बारे में सभी जानकारियों को विस्तार से बताया गया है|

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मोबाइल नंबरअमेरिका का राष्ट्रपति कौन हैस्थानीय निकाय चुनाव क्या है

Griha Pravesh Invitation Card

वर्तमान समय में कोई भी व्यक्ति चाहे वे नौकरी करता हो या बिजनेस करता हो अपना खुद का घर होने का सपने जरूर देखता है और उसको पूरा भी करता है और जब घर बनकर तैयार हो जाता है तो उसका उद्घाटन करने के लिए गृह प्रवेश समारोह करता है| इस अवसर पर होने वाला समारोह को ग्रह प्रीतिभोज या घर भोज कहते हैं गृह प्रवेश के समारोह में अपने दोस्त रिश्तेदारों को Griha Pravesh Invitation Card दिया जाता है जिससे लोग आ सके और गृह प्रवेश विधि पूजा में शामिल हो सके लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें निमंत्रण कार्ड लिखने के बारे में जानकारी नहीं होती है यही कारण है कि आज के लेख के माध्यम से हम आपको कुछ डेमो के द्वारा गृह प्रवेश निमंत्रण संदेश लिखने के तरीके बताएंगे|

ये भी पढ़े – दुकान उद्घाटन समारोह निमंत्रण पत्र
ये भी पढ़े – Pagemaker Kya Hai 

गृह प्रवेश इनविटेशन कार्ड का फॉर्मेट

  • निमंत्रण या इनविटेशन संदेश लिखित समय मैं आप इस बात को एकदम Clear लिखे कि यह Invitation Card घर प्रवेश के Invite के लिए है|
  • निमंत्रण या इनविटेशन में मिलने वाले को अपनापन दिखे इसके लिए इस प्रकार से मैसेज लिखे कि वह भी अच्छा महसूस करें और उन्हें बताएं कि उनका आना कितना खास है|
  • अपने संदेश में मुख्य जानकारी जैसे दिनांक समय स्थान और अगर आपने गृह प्रवेश पूजा के बाद किसी पार्टी है लंच डिनर का आयोजन किया है तो इस बारे में जरूर लिखें|
  • अपने मेहमानों को अपने नए घर का रास्ता बताने के लिए अपने इनविटेशन कार्ड में नक्शा या रास्ता भी दिखाएं|

गृह प्रवेश हेतु निमंत्रण संदेश पत्र

आज हम आपको घर में प्रवेश के समय अथवा उद्घाटन के समय जो पूजा होती है उसमें लोगों को बुलाने के लिए इनविटेशन कार्ड लिखते हैं उसी के डेमो हम आपको नीचे बताने वाले हैं|



Griha Pravesh Sample – 1

प्रिय अशोक जी,

मेरे नए घर के गृह प्रवेश के अवसर पर आप को आमंत्रित करना मेरे लिए खुशी की बात है मेरे द्वारा लिए गए ने घर के गृह प्रवेश के अवसर पर आपका से परिवार के साथ मंगल चरणों के आगमन पर हम बहुत खुश होंगे और विधि पूजा में आपकी उपस्थिति से हमें एक ऊर्जा भी मिलेगी|

आकांक्षी राहुल कुमार और समस्त परिवार

दिनांक

पता

समय सायं

कृपा कर सपरिवार पधार कर हमें आशीर्वाद दें|

फोन नंबर

शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है
भारत के राज्यपाल कौन है
भारत में कुल कितनी भाषा बोली जाती है

Griha Pravesh Sample -2

प्रिय मोहन कुमार जी,

आज बहुत हर्ष के साथ आपको बता रहा हूं कि पिछले 2 दिनों से मकान बनकर तैयार हो चुका है और अब हम लोग से परिवार उसमें शिफ्ट होने जा रहे हैं जिसके लिए घर पर ही ग्रह पूजा का आयोजन किया गया है इस आयोजन में प्रीतिभोज भी शामिल है|

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप सपरिवार पधार कर हमें नए घर में समृद्धि सुख और शांति के लिए आशीर्वाद दें|

आकांक्षी संजू कुमार और समस्त परिवार

दिनांक

पता

फोन नंबर

Griha Pravesh Sample -3

Dear Sandeep Kumar ji,

It is my pleasure to invite you on the occasion of Griha Pravesh of my new house

Date

Address

Time

Please visit with family and grace us

Regards- Ankit Kumar and family

Phone number

गृह प्रवेश आमंत्रण कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं

ऐसे बहुत से ऑनलाइन डिजाइनिंग टूल है जो ऑनलाइन इस्तेमाल किए जाते हैं जिन्हें डिजाइनिंग का काम या थोड़े बहुत ज्ञान भी है वह ऑनलाइन आमंत्रण कार्ड बना सकते हैं कई भारतीय लोकल वेबसाइटों द्वारा पेश किए गए गृह प्रवेश निमंत्रण कार्ड के एडिट और मुफ्त डाउनलोड के लिए टूल्स की सहायता से गृह प्रवेश आमंत्रण टेंपलेट चुन सकते हैं और कलर कॉन्बिनेशन एडिट टेक्स्ट और फोंट को अपने हिसाब से बदल सकते हैं निमंत्रण कार्ड ऑनलाइन डिजाइन करने में आपकी मदद करने के लिए नीचे कुछ टिप्स दिए गए हैं|

  • यदि आप गृह प्रवेश के लिए अपने निमंत्रण कार्ड में एक पर्सनल टच जोड़ना चाहते हैं तो आप बैकग्राउंड में अपने नए घर की एक तस्वीर लगा सकते हैं यदि आप गृह प्रवेश समारोह के लिए इनफॉर्मल निमंत्रण कार्ड बना रहे हैं तो आप परिवारिक फोटो का भी उपयोग कर सकते हैं|
  • आमंत्रण कार्ड को और अधिक संबंधित बनाने के लिए और अपने मेहमानों को एक झलक देने के लिए आप वही कवर कॉन्बिनेशन चुने जो आपने अपने घर में उपयोग किया है|
  • एक पढ़े जाने योग्य फोंट का प्रयोग करें बहुत अधिक स्टाइलिश फोंट का उपयोग ना करें जिससे समझने में मुश्किल हो|
  • यदि आप एक कस्टमाइज गृह प्रवेश ग्रहणी आमंत्रण कार्ड बना रहे हैं तो आप बहुत अधिक प्रभाव या फिल्टर ना जोड़ें|

Griha Pravesh Invitation Card पर कैसे लिखें

गृह प्रवेश इन्विटेशन संदेश या गृह प्रवेश संदेश लिखते समय नीचे दिए गए इन चरणों का पालन करना चाहिए|

  • निमंत्रण या इनविटेशन संदेश लिखते समय आप इसका मुख्य उद्देश्य जरूर लिखें अर्थात अपने घर में प्रवेश करने जा रहे हैं इस बारे में बताएं|
  • निमंत्रण या इनविटेशन में मिलने वाले को अपनापन दिखे इसके लिए उन्हें अपनी सफलता का श्रेय देते हुए कुछ लिखें और बताएं कि उनका आना आपके लिए कितना खास होगा|
  • अपने संदेश में मुख्य जानकारी जैसे दिनांक समय स्थान और अगर आपने गृह प्रवेश पूजा के बाद किसी पार्टी या लंच डिनर का आयोजन किया है तो इस बारे में लिखना ना भूलें|
  • अपने मेहमानों को अपने नए घर का रास्ता बताने के लिए अपने इनविटेशन कार्ड में नक्शा या रास्ता भी दिखाएं|

FAQ’s

एक गृह प्रवेश आमंत्रण में आप क्या लिखते हैं?

गृह प्रवेश समारोह के लिए आमंत्रण में स्पष्ट रूप से अवसर (मतलब गृह प्रवेश समारोह) समारोह की तिथि, समय, पता लिखना होता है|

आप किसको ने ग्रहण समारोह में कैसे आमंत्रित करते हैं?

आप पोस्ट या ई-मेल या व्हाट्सएप जैसे मैसेजिंग सेवाओं के माध्यम से निमंत्रण भेज कर परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों को गिरे प्रवेश या ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित कर सकते हैं

गृह प्रवेश निमंत्रण कार्ड के लिए विभिन्न शेप क्या होती है?

गृह प्रवेश निमंत्रण कार्ड किसी भी आकार में डिजाइन किए जा सकते हैं जैसे रेक्टेंगल स्क्वायर ओवल कलश पत्ता घर आदि|

Griha Pravesh कार्ड को आप किस प्रकार सजा सकते हैं?

कार्ड को सजाने और उसमें चमक जोड़ने के लिए सुनहरे धागे, रतन, क्रिस्टल, रंगीन पत्थरों या छोटे शीशे के टुकड़ों का प्रयोग किया जा सकता है|

Follow us on

Leave a Comment