आपने अक्सर देखा होगा कि जब भी कोई नया बिजनेस शुरू करता है तो उसका उद्घाटन हर कोई करता ही है| यदि आप भी कोई दुकान या शोरूम खोलना चाहते हैं तो आपको अपने दुकान या शोरूम का उद्घाटन करने का सही तरीका पता होना चाहिए जब आप अपने दुकान या शोरूम का उद्घाटन करते हैं तो इस अवसर पर होने वाले समारोह को उद्घाटन समारोह (Opening Ceremony) कहा जाता है| उद्घाटन समारोह पर आप अपने रिश्तेदार, दोस्तों और अपने जानने वालों को उद्घाटन में आने के लिए निमंत्रण पत्र (Invitation Card) भेजते हैं| इस निमंत्रण पत्र में आपको अपने दुकानिया शोरूम से संबंधित कुछ अहम जानकारियां देनी होती है और आपको इस निमंत्रण पत्र के जरिए बहुत स्नेह के साथ बुलावा दिया जाता है|
यदि आप निमंत्रण पत्र के बारे में नहीं जानते हैं तो आज के आर्टिकल में आपको दुकान उद्घाटन समारोह निमंत्रण पत्र के बारे में बहुत सी जानकारियां जानने को मिलेगी क्योंकि आर्टिकल के अंतर्गत हम आपको निमंत्रण पत्र के कुछ डेमो (Demo) आपको प्रदान करेंगे|
दुकान उद्घाटन समारोह निमंत्रण पत्र
यदि हम कोई भी दुकान या शोरूम खोलते हैं तो उसके उद्घाटन पर हम अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और जानने वाले को बुलाते हैं| उद्घाटन समारोह पर दोस्तों, रिश्तेदारों आदि सभी को बुलाने के लिए एक निमंत्रण पत्र छपवाया जाता है जिसको अंग्रेजी में Invitation Card कहा जाता है| इस कार्ड में आपको अपनी दुकान का नाम और जहां आप दुकान खोल रहे हैं उस जगह का नाम तथा किस चीज की दुकान का उद्घाटन करने वाले हैं एवं जिसको आप निमंत्रण पत्र दे रहे हैं उसको स्नेह के साथ बुलावा दिया जाता है ताकि इस निमंत्रण पत्र को पढ़कर व्यक्ति आप के उद्घाटन समारोह में जरूर शामिल हो| आजकल Invitation Card का अधिक उपयोग किया जा रहा है तो आइए जानते हैं कि दुकान उद्घाटन निमंत्रण पत्र कैसे लिखें|
दुकान खोलने एवं उद्घाटन समारोह के लिए निमंत्रण पत्र कैसे लिखें
Shop Opening Invitation Card Demo-1
प्रिय मनोज कुमार जी,
नमस्कार
हमारे नए प्रतिष्ठान “The Royal Enterprises” के शुभारंभ के अवसर पर आप सपरिवार सादर आमंत्रित है|
दिनांक – 25/09/2022
पता- मोर वाली कोठी चौराहा मुरादाबाद
समय: – सायं 5:00 बजे सुबह
आप का आकांक्षी
रिंकू कुमार और समस्त परिवार
फोन नंबर – 97xxxxxx52
Shop Opening Invitation Card Demo-2
प्रिय अशोक शर्मा जी,
नमस्कार
आपको जानकर अति प्रसन्नता होगी कि हमारे नए “होटल राज पैलेस” के उद्घाटन के उपलक्ष में रविवार दिनांक 12/09/2022 को सायं 5:00 बजे विधि पूर्ण पूजा के साथ होटल का उद्घाटन करने वाले हैं| इस उद्घाटन समारोह में आप अपने सपरिवार जरूर पधारें और आकांक्षी को आशीर्वाद दें|
होटल राज पैलेस
आप का आकांक्षी
वरुण कुमार
फोन नंबर – 78xxxxxx95
Shop Opening Invitation Card in English Demo- 3
Dear Sonu Sharma ji,
On the auspicious occasion of the inauguration of our new establishment “Latest Designing Accessories” you are cordially invited.
Date – 15/09/2022
Time – 5pm
Regards
Rohit Rajput and Family.
Mob no. 72xxxxxx07
Conclusion : Shop Opening Invitation Card
आशा है कि आपको दुकान उद्घाटन समारोह निमंत्रण पत्र को लेकर सभी जानकारी पसंद आई होगी यदि आज का आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें| और अगर आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं|