Google Verified Calls App: दोस्तों हमारे नंबर पर जब भी कोई अनजान नंबर से कॉल आती है तो हमें यह पता नहीं होता है कि यह कॉल किसने की हम ना चाहते हुए भी कई मार्केटिंग कोर्स को उठा लेते हैं और कई बार हमें ऐसे कॉल भी उठाने पड़ते हैं जो हमें पसंद नहीं होते हैं या जिनको हम उठाना नहीं चाहते हैं| इस वजह से कई लोग फ्रॉड के भी सीकर हो जाते हैं| लेकिन आप कुछ सोचिए कि अगर आपको किसी ऐसे फीचर्स के बारे में या किसी ऐसे ऐप के बारे में मालूम हो जिससे आपको पहले ही पता चल जाए कि कॉल करने वाला व्यक्ति कौन है और किस मंशा से कॉल की जा रही है तो आपके लिए यह बेहद खुशी की बात होगी|
इसलिए आज हम आपको एक ऐसे एप के बारे में बताएंगे से आप आसानी से जान पाएंगे कि कॉल किसने की है और किस मंशा से की गई है यानी आज हम आपको Google Verified Calls App के बारे में बताने वाले हैं यदि आप जानना चाहते हैं कि Google Verified Calls App Kya Hai तो हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें|
Google Verified Calls App Kya Hai
गूगल वेरिफाइड कॉल ऐप के जरिए आपको यह पता चल जाएगा कि कोई आपको कॉल कर रहा है और साथ ही इस ऐप के जरिए आपको यह भी पता चल जाएगा कि आप किस नंबर से कॉल कर रहे हैं या किस जगह से कॉल कर रहे हैं, इसमें सुधार के सुझाव की पुष्टि की गई है। दोस्तों अभी तक ट्रूकॉलर ऐप कम्यूनिटी द्वारा अनजान नंबर का अनुभव लेने के लिए सेकेंड हैंड था, जिसके जरिए हम पास आते थे कि देखो कौन हमें कॉल कर रहा है। लेकिन अब गूगल ने गूगल वेरिफाइड कॉल्स ऐप शुरू कर दिया है जो न सिर्फ आपको बताएगा कि आपको कौन सा रोजगार मिल रहा है बल्कि यह भी बताएगा कि आप किस जगह या किस ब्रांड के जरिए अपना रिजॉल्यूशन हासिल कर रहे हैं। और जब तक आप या तो नंबर बताएँगे कि आप कहाँ से हैं या आप किस जगह से हैं तो कॉल बदलने का कार्य सुधार के सुझाव की पुष्टि है।
ज़रूर पढ़े – मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें |
ज़रूर पढ़े – Airtel Me Free Data Kaise Paye |
गूगल वेरीफाइड कॉल एप के फायदे
गूगल वेरीफाइड कॉल ऐप के फायदे निम्नलिखित है|
- गूगल वेरीफाई कॉल ऐप के माध्यम से आपको यह पता चल जाएगा कि आपको कौन कॉल कर रहा है|
- इस ऐप के माध्यम से यदि आपको किसी कंपनी का फोन आ रहा है तो उस कंपनी का लोगो भी आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा|
- इसके द्वारा इस ऐप के माध्यम से यह भी बताया जाएगा कि जिस नंबर से आपको कॉल आ रहा है वह वेरीफाइड है या नहीं|
- इसी के साथ साथ गूगल वेब कॉल आपके द्वारा आपको ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग की फैसिलिटी भी देता है|
- इस ऐप का इस्तेमाल करके यदि आप किसी से बात नहीं करना चाह रहे हैं तो आप उस नंबर को ब्लॉक भी कर सकते हैं|
Google Verified Call App का इस्तेमाल कैसे करें
इस सुविधा को इस्तेमाल करने के लिए आपको अलग से कुछ नहीं करना होगा यह सुविधा फिलहाल हर एंड्रॉयड डिवाइस में प्रदान की जाएगी जिसमें गूगल के डिफॉल्ट फोन ऐप का इस्तेमाल होता है यदि आपके मोबाइल में कोई अन्य Calling and Dial App का इस्तेमाल होता है तो आप गूगल के प्ले स्टोर में जाकर इसको डाउनलोड कर सकते हैं बाकी अन्य काम यह खुद करता है|
ज़रूर पढ़े – Internet से FREE SMS कैसे भेजे |
ज़रूर पढ़े – सिम किसके नाम पर रजिस्टर है |
गूगल वेरीफाइड ऐप किन देशों में लांच किया गया है
- भारत
- अमेरिका
- ब्राजील
- स्पेन
- मेक्सिको
फोन में गूगल वेरीफाइड कॉल फीचर्स एक्टिवेट कैसे करें
गूगल फोन में गूगल वेरीफाइड कॉल फीचर्स एक्टिवेट करने के लिए हमारे द्वारा बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें|
- सबसे पहले आपको गूगल वेरीफाइड कॉल ऐप को अपने मोबाइल में ओपन करना होगा|
- इसके बाद आपको More बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
- क्लिक करते ही यह डायरेक्ट आपको मोबाइल की सेटिंग सेक्शन में पहुंचा देगा|
- इसके बाद आपको कॉलर आईडी और स्पैम ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
- अब आपके सामने Turn on और Turn of का ऑप्शन दिखाई देगा उसको आप Turn on करें|
- आप वेरीफाइड कॉल ऐप को ऑन करें|
एंड्राइड फोन में गूगल वेरीफाइड कॉल ऐप डाउनलोड कैसे करें
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर ओपन करना होगा|
- प्ले स्टोर में जाने के बाद आपको सर्च बॉक्स में Google Verified Call App टाइप करके सर्च करना होगा|
- Google Verified Call App आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगा|
- अब आपको Install बटन पर क्लिक करना होगा|
- इस प्रकार से गूगल वेरीफाइड कॉल ऐप आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा |
क्या वेरीफाइड कॉल सुरक्षित है
कई लोगों के मन में यह प्रश्न आता है कि क्या वेरीफाइड कॉल एप्स रक्षित है तो हम आपको बता दें कि यह एक गूगल प्रोडक्ट है तो गूगल ने इस को सुरक्षित बनाने के लिए काफी मेहनत की है| और इस फीचर्स को लाने के लिए एक मकसद यह भी है कि कस्टमर को अनावश्यक मार्केटिंग और चारकोल से बचाया जा सके इसलिए हम आपको बता दें कि यह एक बिल्कुल सुरक्षित फीचर है|
FAQ’s
गूगल ने प्रमाणित किया है कि कॉल करने वाला एक वास्तविक व्यवसाई है और धोखेबाज नहीं है|
जी हां गूगल वेरीफाइड कॉल एप्स सुरक्षित है|