|Permanent| Telegram Account Delete कैसे करे जानिए आसान तरीका

Telegram Account Delete Kaise Kare – दोस्तों आज के जमाने में हर व्यक्ति एंड्राइड फोन का इस्तेमाल करता ही है और जो भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है वह टेलीग्राम भी जरूर इस्तेमाल करता है हर कोई टेलीग्राम के बारे में जानता ही है Telegram Account Delete Kaise Kare क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि बहुत से लोग टेलीग्राम का इस्तेमाल करते हैं लेकिन फिर वह किसी कारणवश टेलीग्राम का इस्तेमाल नहीं करना चाहते और वह टेलीग्राम अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं लेकिन उनको इस बारे में जानकारी नहीं होती कि वह टेलीग्राम अकाउंट कैसे डिलीट करें|

यदि आप इस विषय में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पेज पर आए हैं यहां आपको Telegram Account Delete Kaise Kare तथा Telegram Account Permanently Delete कैसे करें के बारे में भी आपको इस पेज पर जाने को मिलेगा यदि आप इस विषय में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़ें|

ये भी पढ़े – Movie Kaise Download Kare 
ये भी पढ़े – Chatgpt Login Error कैसे ठीक करे 

Telegram Account Delete कैसे करें

एक Telegram Account बनाना जितना आसान है उतना ही आसान Telegram Account को Delete करना भी है आप बहुत आसान से स्टेप्स को फॉलो करके अपने टेलीग्राम अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं इस पेज में आपको टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करने और टेलीग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट करने के बारे में सभी विस्तार पूर्वक जानकारियां प्रदान की गई है इस आर्टिकल को पढ़कर आप आसानी से टेलीग्राम अकाउंट डिलीट कर सकते हैं|

टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें

  • आप जिस टेलीग्राम अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं उसमें Login कर ले क्योंकि Account Activate होना चाहिए|
  • आप जिस Device का इस्तेमाल करेंगे उसमें Internet चालू होना चाहिए|
  • Telegram Account Delete करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आप टेलीग्राम अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं|
  • Telegram Account को Delete करने की सारी प्रक्रिया Browser के माध्यम से होगी आप टेलीग्राम ऐप के माध्यम से अकाउंट डिलीट नहीं कर सकते हैं|
  • Confirmation Code भी आपको टेलीग्राम द्वारा ही भेजा जाएगा|
  • SMS  पर आपको कोड नहीं भेजा जाएगा|

Telegram Account Delete Kaise Kare

  • यदि आप टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको टेलीग्राम एप ओपन करना होगा|
  • ऐप ओपन करने के बाद आपको तीन लाइन दिखाई देगी उन पर क्लिक करें|
  • इसके बाद आपको Setting का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें और सेटिंग में जाएं|
 Telegram Account Delete Kaise Kare
  • इसके बाद आपको Privacy and Security का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • अब आपको Delete my Account Section में if away for पर क्लिक करके 1month पर क्लिक करें|
 Telegram Account Delete Kaise Kare
  • इसके बाद अपने Telegram Account को Logout करके हमेशा के लिए भूल जाएं|

यह प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद यदि आप 1 महीने के अंदर अपने इस Telegram Account पर ऑनलाइन नहीं आते हैं तो आपका यह है टेलीग्राम अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा|



ये भी पढ़े – प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करे?
ये भी पढ़े – Truecaller क्या है

Telegram Account Permanently Delete Kaise Kare

यदि आप Telegram Account Permanently Delete करना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से यह कार्य कर सकते हैं टेलीग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट करने के बारे में हम नीचे आपको बताने वाले हैं|

  • सबसे पहले आपको Telegram Account Delete करने के लिंक पर क्लिक करना होगा|
  • अब Telegram Account Deactivation पेज में अपने उस टेलीग्राम अकाउंट का मोबाइल नंबर International Format में डालें| यदि आप भारत से है तो अपने नंबर के आगे +91 लिखकर अपना नंबर डालें|
  • नंबर डालने के बाद Next पर क्लिक करें|
  • इसके बाद आपके टेलीग्राम अकाउंट में कंफर्मेशन कोड गया होगा|
  • उस Confirmation Code को कॉपी करें और कंफर्मेशन कोड बॉक्स में डालें|
  • नीचे आपको Sign in बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
 Telegram Account Delete Kaise Kare
  • अब नये Delete Your Account पेज में Where Are You Leaving बॉक्स में अपने Telegram Account Delete करने का कारण डालें| यदि आप कोई कारण नहीं डालना चाहते हैं तो आप इसको छोड़ भी सकते हैं|
  • अब नीचे Delete my Account पर क्लिक करें|
  • इसके बाद आपको Are you Sure का पॉपअप मैसेज मिलेगा जिसमें Yes, Delete my account बटन पर क्लिक करें|

यह प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद आपका Telegram Account Permanently Delete हो जाएगा अब आप इस टेलीग्राम अकाउंट को पुनः प्राप्त नहीं कर पाएंगे| इसलिए आप सोच समझकर ही इस तरीके से अपना टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करें या फिर आप हमारे द्वारा पहले बताए गए टेलीग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें वाला तरीका अपना कर भी टेलीग्राम अकाउंट डिलीट कर सकते हैं|

Follow us on

Leave a Comment