Fees Mafi Application in Hindi : आज के आर्टिकल आपको फीस माफी के लिए एप्लीकेशन लिखने के बारे में बताएंगे जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि वर्तमान समय में पढ़ाई के बिना कुछ भी नहीं है आज के समय में पढ़ा लिखा होना बहुत जरूरी हो गया है लेकिन कुछ ऐसे बच्चे हैं जो पढ़ाई में होनहार होने पर ही अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं| कुछ बच्चों को आर्थिक ठीक ना होने के कारण अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ती है ऐसी स्थिति में आप अपने स्कूल के प्रधानाचार्य को फीस माफी के लिए आवेदन पत्र लिख सकते हैं|
लेकिन अगर आपको फीस माफी के लिए आवेदन पत्र लिखने के बारे में जानकारी नहीं है तो आज का हमारा आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित होगा| क्योंकि हम आपको इस आर्टिकल में फीस माफी एप्लीकेशन कैसे लिखें के बारे में सभी जानकारियां प्रदान करेंगे यहां हम आपको Fees Mafi Application से संबंधित डेमो दर्शाएगे| दोस्तों आप सब हमारे इस आर्टिकल से जुड़े रहें और जानकारी हासिल करते रहें|
Fees Mafi Application | Application For Fee Concession in Hindi
फीस माफ़ी एप्लीकेशन एक ऐसी अर्ज़ होती है जिसमें व्यक्ति या छात्र अपनी किसी स्कूल, कॉलेज, या अन्य शैक्षणिक संस्थान में भुगतान करने के लिए बकाया फीस को माफ़ करवाने के लिए अनुरोध करते हैं। यह अनुरोध विभिन्न कारणों से हो सकता है, जैसे वित्तीय समस्याएं, अर्थात आर्थिक समस्याएं, बुरी स्वास्थ्य स्थिति, या अन्य आवश्यकता होने की वजह से।
यह एप्लीकेशन छात्र या उनके अभिभावकों द्वारा भरी जाती है और संस्था अपनी नियमों और शर्तों के आधार पर इसे मंजूर करती है या नहीं करती है। फीस माफ़ी एप्लीकेशन को सामान्यतः अधिकांश शैक्षणिक संस्थानों या उनके वित्तीय विभागों के माध्यम से प्रस्तुत किया जाता है।
ये भी पढ़े – Leave Application For Exam |
ये भी पढ़े – मुख्यमंत्री को पत्र कैसे लिखे |
Sample -1
सेवा में ,
प्रधानाचार्य जी
सरस्वती विद्या मंदिर
श्री राम सोसायटी, रघुनंदन रोड
रायपुर, उत्तर प्रदेश
विषय : फीस माफ़ी हेतु स्कूल प्रधानाध्यापक को आवेदन पत्र
महोदय
मेरा नाम आलोक कुमार है और मैं आपके विद्यालय में कक्षा दसवीं का छात्र हूं। महोदय मैं किसान परिवार से संबंध रखता हूं। मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है। मेरे माता-पिता दिनभर खेतों में मेहनत मजदूरी करके मुझे पढ़ा लिखा रहे हैं। मेरे परिवार में मेरे अलावा दो भाई बहन और भी है जो आपके ही विद्यालय में पढ़ाई करते हैं।
हमारे परिवार का गुजारा खेती से ही होता है परंतु इस वर्ष अधिक बरसात हो जाने की वजह से अधिकतर खेती बर्बाद हो गए जिसकी वजह से हमारी आमदनी अच्छी नहीं हुई। इसीलिए मेरे पिताजी हम तीनो भाई बहनों की फीस भरने में असमर्थ हैं और वह काफी दिनों से परेशान भी हैं।
मैंने अपनी कक्षा में हमेशा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है। कक्षा 9वी में मैंने 90% से भी अधिक अंक हासिल किए थे। इसके अलावा मैंने खेलकूद प्रतियोगिता में भी कई मेडल प्राप्त किए हुए हैं।
इस वर्ष मुझे दसवीं बोर्ड की एग्जाम देनी है।
अतः मेरा श्रीमान से सविनय निवेदन है कि कृपया करके मेरी इस साल की फीस को माफ किया जाए। इस कार्रवाई के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा।
धन्यवाद
दिनांक :
आपका आज्ञाकारी शिष्य
आलोक कुमार
कक्षा –10
ये भी पढ़े – मोबाइल चोरी की शिकायत पत्र कैसे लिखे |
ये भी पढ़े – वाहन / गाड़ी रिलीज के लिए थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र कैसे लिखे |
Sample-2
सेवा में,
श्रीमान प्राचार्य जी
केंद्रीय विद्यालय
रायबरेली उत्तर प्रदेश
विषय- घर की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण फीस माफी
महोदय
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं आपके कॉलेज का कक्षा ग्यारहवीं का छात्र हूं मेरे पिताजी निजी कंपनी में होमगार्ड की नौकरी करते हैं जिसके कारण से उनकी आई सीमित और बहुत कम है ऐसे में परिवार चलाना उनके लिए बहुत अधिक समस्या खड़ा कर रहा है और मेरे परिवार में मेरे चार भाई बहन और हैं जिनके पालन-पोषण में ही मेरे पिताजी का बहुत खर्च हो जाता है ऐसे में मैं अपने विद्यालय का सबसे होनहार छात्र दी हूं और प्रति वर्ष में अपनी कक्षा में प्रथम भी आता हूं
अतः आप श्रीमान जी से विनम्र अनुरोध है कि मेरे विद्यालय की पूर्ण रूप से फीस माफ करने की कृपा करें जिससे मैं अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकूं इसके लिए प्रार्थी सदैव आपका आभारी रहेगा
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी छात्र
कार्तिक
कक्षा 11 A
रोल नंबर- 24
Sample-3
सेवा में
श्रीमान प्रधानाचार्य जी
गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज
वीआईपी रोड
प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश
विषय- पिताजी की मृत्यु हो जाने पर फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र
महोदय
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं आपके विद्यालय की विज्ञान वर्ग की कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा हूं और इसी वर्ष मैंने आपके विद्यालय में प्रवेश लिया है लेकिन प्रवेश लेने के 2 माह बाद मेरे पिताजी की आकस्मिक मृत्यु हो गई जिस कारण से परिवार की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है यही कारण है कि मैं अब स्कूल की फीस देने में असमर्थ हूं|
अतः आप श्रीमान जी से विनम्र निवेदन है कि मेरे स्कूल की फीस माफ करने का कष्ट करें जिससे मैं आगे की पढ़ाई जारी रख सकूं|
धन्यवाद
आपकी आज्ञाकारी छात्रा
कुमारी हिमांशी
कक्षा 11 A
रोल नंबर- 34
लोकतंत्र क्या है |
भारत में कुल कितनी भाषा बोली जाती है |
वर्तमान में कौन क्या है |
एशिया (Asia) में कितने देश है |
फीस माफी के लिए आवेदन पत्र लिखते समय ध्यान रखने योग्य बातें
यदि आप फीस माफी के लिए आवेदन पत्र लिखना चाहते हैं तो आपको निम्न बातों को ध्यान में रखना चाहिए जिनमें से कुछ बातों के बारे में हमने आपको नीचे बताया है|
- आवेदन पत्र को अधिक लंबा नहीं लिखना चाहिए।
- आवेदन पत्र को अधिक छोटा भी नहीं लिखना चाहिए।
- आपको आवेदन पत्र लिखते समय सरल शब्दों का प्रयोग करना चाहिए।
- आवेदन पत्र में आदरणीय और सम्मानजनक शब्दों का प्रयोग करना चाहिए।
FAQ‘s Fees Mafi Application
फीस माफी आवेदन पत्र लिखने के लिए सरल शब्दों का प्रयोग करना चाहिए|
अपनी पोस्ट के माध्यम से हमने आपको स्कूल फीस माफी एप्लीकेशन लिखने के बारे में सभी जानकारियां प्रदान की है हमारे द्वारा ऊपर दी गई जानकारियां पढ़कर आप जान सकते हैं कि स्कूल फीस माफी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें|
सादे पन्ने पर|
स्कूल के प्रिंसिपल के नाम पर स्कूल से प्रार्थना पत्र लिखा जाता है|