Traffic Rules in Hindi – जानिए भारत के यातायात के नियम

Traffic Rules in Hindi – दोस्तों हमारे प्रतिदिन के जीवन में यातायात के महत्व से आप सभी भलीभांति परिचित होंगे ही प्रतिदिन के कार्यों के लिए एक जगह से दूसरी जगह जाने या सामान की आवाजाही के लिए यातायात एक महत्वपूर्ण साधन है यातायात हमारे रोजमर्रा के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है| ऐसे में हमें यातायात के नियमों की जानकारी बहुत अच्छे से होनी चाहिए आपको बता दें कि वर्तमान समय में जितने भी देश है उन सभी की तरक्की के पीछे यातायात साधनों का सही इस्तेमाल माना जाता है तथा आपको पता होगा ही के जिस देश की यातायात व्यवस्था जितनी अच्छी होगी वहां की अर्थव्यवस्था भी उतनी ही बेहतर मानी जाती है| इस सड़क यातायात को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए सभी देशों में उसके कुछ नियम कानून तथा दायरे निर्धारित किए गए हैं जिनकी जानकारी होना प्रत्येक व्यक्ति के लिए बहुत जरूरी है|

यदि आपको यातायात नियमों से संबंधित जानकारी नहीं है तो आज के आर्टिकल से आप यातायात नियमों से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Traffic Rules Kya Hote Hai हैं भारत में सड़क यातायात के महत्वपूर्ण नियम एवं भारत में ट्रैफिक सिग्नल के संकेत यह सभी जानकारी जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे|

फ्री रिचार्ज कैसे करेवाहन के लिए वीआईपी नंबर कैसे बुक करेंवाहन / गाड़ी रिलीज के लिए थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र कैसे लिखे

भारत में सड़क यातायात के महत्वपूर्ण नियम (Traffic Rules In India)

Traffic Rules – जैसे कि हमने आपको अभी बताया कि यातायात हमारे रोजमर्रा के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है इसलिए हमें सड़क यातायात के नियमों के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है यही कारण है कि हम आपको नीचे यातायात नियमों के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे|

Seat Belt और Helmet का उपयोग करें यातायात का सबसे पहला और Basic Rule यह है कि आप हमेशा ड्राइविंग करने से पहले सीट बेल्ट और हेलमेट का उपयोग जरूर करें ऐसा करने से आप चालान से भी बचेंगे और गाड़ी के अंदर सुरक्षित भी



अपनी गाड़ी को हमेशा पार्किंग में अच्छी तरह से लगाए जिससे कि किसी दूसरे व्यक्ति को अपनी गाड़ी निकालने या खड़ी करने में किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो|

No Parking गाड़ी ना लगाए आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कभी भी नो पार्किंग वाली जगह पर गाड़ी ना लगाए ऐसे में आपको समस्या हो सकती है|

Overtake करने से बचे कभी भी Driving के दौरान सामने वाले वाहन से Race ना करें इससे सड़क दुर्घटना हो सकती है| आप अपनी वाहन गति को यातायात के नियम अनुसार चलाएं यदि आप सामने वाले वाहन से रेस करके ओवरटेक करने की कोशिश करते हैं तो ऐसे में दोनों को दुर्घटना का सामना करना पड़ सकता है|

Horn का इस्तेमाल कम करें जब भी आप किसी ट्रैफिक में या फिर जाम में फंस गए हैं तो उसके लिए आपको विशेष तौर पर सावधानी बरतनी चाहिए तथा कुछ समय का इंतजार भी आपको करना सही माना जाता है| यदि आप निरंतर अपने प्रेशर होरन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इससे आप के अगल-बगल जितने भी लोग होंगे उन्हें असुविधा महसूस होती है और इससे ध्वनि प्रदूषण का भी प्रभाव माना जाता है इसलिए होरन का इस्तेमाल कम करें|

Emergency वाहन को जगह दे सड़क पर यातायात नियम के साथ-साथ यह भी एक प्रकार का नियम माना जाता है कि जिस में किसी भी प्रकार के इमरजेंसी वाहन जैसे की Ambulance आदि को जगह जरूर देनी चाहिए| क्योंकि उस वक्त उसमें मरीज की हालत खराब भी हो सकती है जिससे यदि उससे रास्ता ना दिया गया तो वह अस्पताल समय पर नहीं पहुंच पाएगा जिससे उसकी मौत भी हो सकती है इसलिए Emergencyवाहन को जगह है देनी चाहिए|

गलत साइड में गाड़ी ना चलाएं कभी भी आप गाड़ी मोड़ने के चक्कर में गलत साइड में गाड़ी ना चलाएं ऐसा करना आपके लिए भारी पड़ सकता है ऐसे में आप कुछ दूर आगे जा कर गाड़ी मोड़ सकते हैं|

गाड़ी स्पीड में न चलाये यदि आप कभी बहुत जल्दी में जा रहे हैं और आपके सामने पूरी सड़क खाली पड़ी है| तो ऐसे में खाली सड़क देखकर गाड़ी की स्पीड ना बढ़ाएं क्योंकि बहुत सी जगह पर स्कूल के बच्चे रोड क्रॉस कर रहे होते हैं यदि कोई अचानक से रोड को पार करते हुए आपकी गाड़ी के सामने आ जाता है तो इससे दुर्घटना हो सकती है|

Traffic Signal का पालन करें जब भी आप Traffic में गाड़ी लेकर खड़े रहते हैं तो वहां आपको एक खंबे में तीन प्रकार की लाइट जलती हुई दिखाई देती है यह एक प्रकार की Traffic Signal Light होती है जो कि वाहन चालकों को जरूरी दिशा निर्देश देती है| ऐसे निर्देश जिनसे आप के साथ-साथ आप के अगल-बगल वाहन चालकों को सुरक्षित रखने में जरूरी होता है|

Driving License साथ रखें इन सभी यातायात नियमों के अलावा Basic Traffic Rules यह है कि आपको हमेशा अपना Driving Licenseसाथ में रखकर ही वाहन चलाना चाहिए इसके अलावा आपको वाहन के भी सभी जरूरी दस्तावेजों को अपने साथ रखें यदि कोई Document Expire होने वाला है तो उसे जल्द से जल्द Renew कराएं|

भारत के राष्ट्रीय राजमार्ग List of National Highways
भारत के पड़ोसी देशों के नाम व राजधानी
5G क्या है 

भारत में यातायात के मुख्य संकेत (Traffic Lights Signal Meaning)

Traffic Rules

दोस्तों भारत में यातायात के नियमों का पालन करना बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि भारत सरकार ने सभी ट्रैफिक रूल्स को बहुत सोच समझकर बनाया है जिससे कि नागरिक बिल्कुल सुरक्षित रहे इनमे सबसे महत्वपूर्ण Traffic Signal Light Signal है जो आपने चौराहों पर लगे हुए जरूर देखे होंगे| जब भी आप ट्रैफिक में गाड़ी लेकर खड़े रहते हैं तो वहां आपको एक खंभे में तीन प्रकार की लाइट जलती हुई दिखाई देती होंगी ये ही Traffic Signal Light होती है जो कि वाहन चालकों को जरूरी दिशा निर्देश देती है| यह लाइट लाल, पीली और हरी होती है नीचे हम आपको इन तीनों सिग्नल लाइट के बारे में बताने वाले हैं|

लाल लाइट संकेत (Red Light Signal)

यह Traffic Signal में से सबसे पहला और बहुत महत्वपूर्ण सिग्नल होता है जो कि एक लाल रंग की लाइट की तरह जलता है इसका सीधा अर्थ होता है कि आपको अपना वाहन रोक देना है तथा आगे नहीं बढ़ाना है आपको यह लाइट अधिकतर शहरों और चौराहों में देखने को मिलेगी|

पीली लाइट संकेत (Yellow Light Signal)

यह एक प्रकार के पीले रंग की लाइट होती है जो कि आपको चलने की तैयारी के लिए दर्शाई जाती है इसका सीधा संबंध होता है कि आप अपने वाहन के इंजन को चालू रख ले कुछ ही देर में आपको चलने के लिए दिशा निर्देश दिए जाएंगे|

हरी लाइट संकेत (Green Light Signal)

यह खंबे में लगी अंतिम एवं हरी लाइट होती है जब आप ट्रैफिक में रुक चुके होते हैं तो आपको आगे बढ़ने के लिए ग्रीन लाइट का दिशा निर्देश मिलता है जब यह चलती है तो इसका मतलब होता है कि आप अब आगे चल सकते हैं|

ये भी पढ़े – Gmail ID कैसे बनाते हैं 
ये भी पढ़ेड्राइविंग लाइसेंस की फीस कितनी है

Traffic Signs Name With Image (भारत में यातायात के चिन्ह) – Traffic Rules

Traffic Rules
Traffic Rules
Traffic Rules

अनिवार्य रोड नियम संकेत

अनिवार्य रोड नियम जो होता है वह बड़े बड़े हाईवे पर आते सड़कों पर भारत सरकार की तरफ से लगाए जाता है तथा इसमें कुछ जरूरी बातें दर्शाई जाती है जिनका पालन करना हर वाहन चालकों को जरूरी होता है| उसमें बहुत तरह की बातें लिखी होती हैं जिनमें से निम्नलिखित बातों को हम नीचे दर्शा रहे हैं|

  • Stop
  • Speed Limit
  • Horn Prohibited
  • Nero Road Ahead
  • School Ahead
  • Hump and Rough
भारत के राष्ट्रीय प्रतीकों की सूचीJio Phone 5 Kya Hai Free IPL Live Kaise Dekhe

चेतावनी रोड नियम संकेत

चेतावनी संकेत का इस्तेमाल करने के मुख्य उद्देश्य होते हैं कि वाहन चालकों को सड़क के आगे की स्थिति की जानकारी पहले से ही हो जाती है तथा इससे दुर्घटना होने की कम संभावना रहती है| ऐसे मै चालक द्वारा सूझबूझ से दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र से आसानी से बच कर निकाला जा सकता है कुछ चेतावनी नियम संकेत हम नीचे दर्श आएंगे|

  • Right Hand Curve
  • Left Hand Curve
  • Steep Ascent
  • Narrow Bridge
  • Pedestrian Crossing
  • Slippery Road
  • Right Reverse Bend

सुचक रोड नियम संकेत

यदि आप लंबे रास्ते पर जा रहे हैं तो आपको रोड के किनारे किनारे खंभों में कुछ सूचक संकेत लगे हुए दिखाई देते हैं जैसे कि होटल कितनी दूरी पर है, पेट्रोल कितनी दूरी पर है अस्पताल पुलिस स्टेशन यह सब कितनी दूरी पर स्थित है यह सभी आपकी सुविधाओं के लिए दर्शाया जाता है जिससे यह समझा जा सकता है कि यदि उन चीजों की हमें जरूरत पड़ती है तो हमें कितनी दूरी पर जाना होगा सोजत रोड नियम संकेत निम्नलिखित होते हैं के संकेत हम नीचे दर्शाने वाले हैं|

  • Public
  • Telephone
  • Petrol Pump
  • Hospital
  • First -aid
  • Canteen
  • Park this side

Traffic Rules FAQs

यातायात नियम क्या होते हैं?

सड़क परिवहन के निर्बाध संचालन के लिए सरकार द्वारा निर्धारित नियमों को ही यातायात नियम कहा जाता है सड़क सुरक्षा हेतु यातायात के नियमों का पालन करना जरूरी है|

यातायात के नियमों का पालन करना क्यों जरूरी होता है?

सड़क यातायात के निर्बाध आगमन सड़क दुर्घटनाओं से सुरक्षा और अन्य नागरिकों को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमें यातायात नियमों का पालन करना जरूरी होता है|

ट्रैफिक सिग्नल में ग्रीन लाइट क्या प्रदर्शित करती है?

ट्रैफिक सिग्नल में ग्रीन लाइट चलने का अर्थ प्रकट करती है इसका अर्थ होता है कि अब आप आगे बढ़ सकते हैं|

Traffic Signal में ग्रीन लाइट क्या प्रदर्शित करती है?

Traffic Signal में रेड लाइट का क्या अर्थ होता है|
ट्रैफिक सिग्नल में रेड लाइट का अर्थ होता है कि आपको वाहन को निर्धारित रेखा में रोक देना है|

ट्रैफिक रूल्स के बारे में ऑनलाइन जानकारी कैसे प्राप्त करें?

यातायात से संबंधित नियमों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप परिवहन विभाग के अधिकारी वेबसाइट पर जाएं|

हेलमेट ना पहनने पर कितने रुपए फाइन हैं?

टू व्हीलर चलाते समय हेलमेट ना पहनने पर आपको एक हजार रुपए का फाइन देना पड़ सकता है फाइन की राशि सभी अलग-अलग राज्यों के हिसाब से हो सकती है|

Follow us on

Leave a Comment