Delete Number Kaise Nikale? फोन से डिलीट हुए नंबर कैसे निकाले?

Delete Contact Number Kaise Recover Kare: प्रति व्यक्ति मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता है और उसके मोबाइल फोन में से कांटेक्ट नंबर उसके लिए बहुत महत्वपूर्ण डाटा होता है ऐसे में कई बार यह गलती हो जाती है या फोन खराब हो जाने पर या कई बार फोन गुम या चोरी हो जाने पर फोन में से सभी कांटेक्ट नंबर चले जाते हैं जो कि हमारे लिए बहुत बड़ी समस्या का कारण बन जाता हैं|

यदि आप भी किसी ऐसी समस्या का सामना कर रहे हैं या आप जानना चाहते हैं कि डिलीट कांटेक्ट नंबर कैसे रिकवर करें तो आपको इस विषय में सभी जानकारियां हमारे आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी Delete Contact Number Kaise Recover Kare के बारे में जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहें|

YouTube Channel Delete Kaise Kare
WhatsApp Backup कैसे लें
स्नैपचैट अकाउंट को डिलीट या डीएक्टिवेट कैसे करें|
Delete Contact Number Kaise Recover Kare

Delete Contact Number Kaise Recover Kare

यदि आपके फोन से किसी कारणवश्य कांटेक्ट नंबर डिलीट हो गया है या फिर आपने बिना अपने फोन का बैकअप लिए फोन को फॉर्मेट कर दिया है ऐसे में अब आप जाना चाहते हैं कि मोबाइल से डिलीट नंबर को वापस कैसे निकले तो यहां हम आपको फोन से डिलीट हुए नंबर को Email ID के माध्यम से डिलीट हुए नंबर को निकालने के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे|

स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने या प्ले स्टोर से कोई ऐप जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम को डाउनलोड करने के लिए आपको जीमेल आईडी की आवश्यकता होती है वैसे मैं जाहिर सी बात है कि इसके लिए आपको अपनी जीमेल आईडी भी बनानी होगी इस जीमेल आईडी में गूगल हमें कांटेक्ट नंबर सेव करके रखने का ऑप्शन देता है|



मोबाइल से डिलीट (Delete) हुए Photo और Video को वापस कैसे लाये
Telegram Account Delete कैसे करे

फोन से डिलीट हुए नंबर को Gmail ID से कैसे निकाले

  • सबसे पहले आपको Google Contracts पर जाकर Sign in करना होगा|
  • यहां आपके गूगल अकाउंट में आपके सारे Saved Contact Number शो हो जाएंगे|
  • अब डिलीट हुए कांटेक्ट नंबर को वापस लाने के लिए आपको Menu में तीन डॉट दिखाई देंगे उन पर क्लिक करें|
  • अब आपको More का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • इसके बाद Undo change के ऑप्शन को सेलेक्ट करें|
  • अब आपको टाइम सेलेक्ट करना होगा या नहीं कि आपका कांटेक्ट नंबर कब डिलीट हुआ था आप उसे हिसाब से यहां Time Select कर सकते हैं|
  • इस बात का ध्यान रखें कि आप यहां से 30 दिन पहले डिलीट हुए कांटेक्ट नंबर को वापस ला सकते हैं|
  • टाइम सेलेक्ट करने के बाद आपको Confirm का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • कंफर्म के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका डिलीट हुआ Contact Number Recover हो जाएगा|

Gmail IDपर Contact Backup कैसे Save करें

मोबाइल में Save किए गए Contact Number को Gmail Backup बनाने के लिए आपको जीमेल अकाउंट से लॉगिन करना होगा|

  • अपने Gmail Account से लॉगिन करने के बाद आपको फोन की Setting में जाना होगा|
  • सेटिंग में जाने के बाद आपके Account का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • क्लिक करने के बाद Add Account को सेलेक्ट करें|
  • अब आपको अपने जीमेल अकाउंट की जानकारी देकर फोन में Gmail Account को एक्टिवेट करना होगा|
  • ऐसा करते ही आपके सभी Contact Number अपने आप Gmail पर Backup हो जाएंगे|

Wondershare DR. Fone Android

डाटा रिकवर करने के लिए Wondershare DR. Fone Android एक बहुत ही पॉपुलर सॉफ्टवेयर है इस सॉफ्टवेयर की सहायता से आप आसानी से अपना डिलीट हुआ डाटा रिकवर कर सकते हैं|

इस सॉफ्टवेयर की मदद से डाटा रिकवर करने के लिए आपको इसे अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करना होगा इसके बाद आप अपने फोन को यूएसबी केबल के द्वारा कनेक्ट करके अपना डिलीट हुआ कांटेक्ट नंबर रिकवर कर सकते हैं|

JiohoSoft Android Phone Recover

डिलीट हुए कॉन्टेक्ट नंबरों को वापस लाने के लिए JiohoSoft Android Phone Recover एक बेहतरीन टूल है इस टूल की मदद से आप अपने मोबाइल में लगभग सभी प्रकार के डाटा को रिकवर कर सकते हैं एंड्रॉयड डिवाइस से डिलीट हो गए कांटेक्ट नाम, संदेश, फोटो, वीडियो, व्हाट्सएप और आदि को दोबारा प्राप्त करने के लिए वीडियो और के लिए दुनिया का सबसे अच्छा एंड्रॉयड डाटा रिकवर सॉफ्टवेयर है इसके ट्रायल वर्जन का उपयोग करने का प्रयास करें अगर आपको अच्छा परिणाम मिलता है तो आप भी इस सॉफ्टवेयर को खरीद सकते हैं|

FAQ’s

डिलीट संपर्क वापस कैसे लाएं?

यदि आपने पिछले 30 दिनों में कोई संपर्क मिटाया था तो आप उसको ट्रेश से वापस ला सकते हैं|

पुराने नंबर कैसे निकाले जाते हैं?

फोन की सेटिंग में दिए गए ऑप्शन का इस्तेमाल करना होगा जिसे आप अपने फोन नंबर और कांटेक्ट नंबर को दोबारा रिकवर कर सकते हैं|

मेरा कांटेक्ट नंबर क्या है?

आप अपने डिवाइस के आधार पर सेटिंग्स में जाए फिर अबाउट फोन या अबाउट डिवाइस पर जाएं इसके बाद स्टेटस और माय फोन नंबर पर क्लिक करें आपको आपका कांटेक्ट नंबर दिखाई देगा|

क्या आप जीमेल से फोन नंबर निकाल सकते हैं?

आप अपने गूगल अकाउंट पर फोन नंबर जोड़ सकते हैं अपडेट कर सकते हैं या हटा सकते हैं|

Follow us on

Leave a Comment