Clubhouse App क्या है और ये कैसे काम करता है क्लब हाउस ऐप डाउनलोड कैसे करे

Clubhouse App Kya Hai – आज के आर्टिकल में हम आपको क्लब हाउस ऐप से संबंधित संपूर्ण जानकारियां प्रदान करेंगे इस आर्टिकल में आप क्लब हाउस ऐप के बारे में सभी जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे| आपको बता दें कि यह App Social Audio से जुड़ा हुआ है जो कि IOS और Android पर कार्य करता है और प्रतिदिन क्लब हाउस की वायरल चैट सामने आती है यदि आपको इस ऐप के बारे में जानकारी नहीं है तो हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इसमें हम आपको Clubhouse App Kya Hai के बारे में सभी विस्तार पूर्वक जानकारियां प्रदान करेंगे|

Clubhouse App Kya Hai

पिछले वर्ष अप्रैल 2020 में लांच किया गया क्लब हाउस 11 वीडियो चैट पर आधारित सोशल नेटवर्किंग साइट है जो लोगों को किसी भी चीज और हर चीज के बारे में बात करने की अनुमति देता है इस ऐप का इस्तेमाल करके ऑडियो चैटिंग की जा सकती है जैसे हम Text Message करके Chatting करते हैं वैसे ही इसमें Voice Call करके Audio Chatting कर सकते हैं और सुन सकते हैं| लेकिन इस ऐप में किसी भी प्रकार के Photo, Video या Text Message Share नहीं किए जा सकते हैं इसको गूगल के पूर्व कर्मचारी रोहन सेट और Silicon Valley के उद्यमी पोल डेविसन द्वारा डिवेलप किया गया है इसकी लोकप्रियता तब अधिक बढ़ी जब Tesla के CEO Ellen Musk इस ऐप को यूज करते हुए दिखाई दिए|

क्लब हाउस कैसे काम करता है

क्लब हाउस ऐप में यूजर्स अपने विचार साझा कर सकते हैं जहां होस्ट करने सुनने और किसी कम्युनिटी में बातचीत करने के दौरान शामिल हो सकते हैं| इसमें चैट रूम बनाकर ऑडियो चैट की जा सकती है अपनी चैट में आप ने लोगों को Invite कर सकते हैं उपयोगकर्ता कॉल को किसी भी समय ज्वाइन कर सकते हैं और छोड़ भी सकते हैं|

App को ओपन करने पर उसमें Chat Rooms दिखाई देते हैं जिसके साथ ही यह भी पता चलता है कि यह रूम किस टॉपिक पर है एक श्रोता के रूप में आप किसी बातचीत में शामिल हो सकते हैं| यदि आप अपनी बात रखना चाहते हैं तो आपको हाथ उठाने की आवश्यकता नहीं है जिसके लिए ऑप्शन दिया रहता है मॉडरेटर द्वारा अप्रूव ऑल मिलने पर ही आप अपनी बात रख सकते हैं|



ये भी पढ़े – Vidmate App Kya Hai
ये भी पढ़े – GB Whatsapp Kya Hai

क्लब हाउस का इतिहास

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि क्लब हाउस ऐप को अप्रैल 2020 को लांच किया गया इस ऐप को गूगल के पूर्व कर्मचारी रोहन सेट और सिलिकॉन वैली के उद्यमी पोल डेविसन द्वारा विकसित किया गया है| Clubhouse Kya Hai इसकी लोकप्रियता तब अधिक बढ़ गई जब टेस्ला के सीईओ एलन मस्क इस ऐप का इस्तेमाल करते हुए नजर आए|

इस ऐप की सुविधा शुरूआत में केवल Iphone Users को ही दी गई थी बाद में यह सुविधा एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी उपलब्ध हो गई इसका इस्तेमाल करने के लिए उन्हीं यूजर्स दोबारा Invitation दिया जाता है क्लब हाउस क्या है जो पहले इसके सदस्य हैं जिसके बाद आप भी इससे बड़ी आसानी से चला सकते हैं इस एप्लीकेशन के अंदर अलग-अलग टॉपिक के लिए रूम या कैटेगरी बने होते हैं जहां पर आप ऑडियो चैटिंग के द्वारा किसी खास टॉपिक के बारे में आसानी से सुन सकते हैं और बोल सकते हैं|

Clubhouse Features (विशेषताएं)

  • इस ऐप की यह खासियत है कि यह आने वाले नोटिफिकेशन की सूची को सरल बनाता है क्लब हाउस आपके इस फीचर में शुरू के केवल 3 नोटिफिकेशन को दिखाने का ऑप्शन होता है|
  • हम अपने दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट्स को केवल कुछ ही सेकंड में क्लब हाउस ऐप से जोड़ सकते हैं|
  • आप अपनी रूचि के आधार पर चैट रूम में अपने दोस्तों को जोड़ सकते हैं या कांटेक्ट लिस्ट में भी लोगों को ढूंढ सकते हैं|
  • Users Club House Profile में अपने Blog की URL social media links company website को भी share रह सकते हैं|
  • जिन यूजर्स को टॉपिक ढूंढने में अधिक रुचि है उन्हें ढूंढने के लिए यह फीचर बहुत मददगार है|
  • केवल भारत में ही एंड्राइड पर यह है 5 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड कर लिया गया था एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर लांच करने के बाद से ही इसका उपयोग और लोकप्रियता अधिक देखी गई हैं|
ये भी पढ़े – Dream11 App क्या है 
ये भी पढ़े – यो व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करें

Clubhouse App Download कैसे करें

यदि आप प्रभाव से डाउनलोड करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें|

  • सबसे पहले आप अपने फोन में Google Play Store पर जाएं|
  • प्ले स्टोर पर जाने के बाद आपको सर्च बॉक्स दिखाई देगा उसमें क्लब हाउस टाइप करके सर्च करें|
  • इसके बाद आपको Install बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • इंस्टॉल बटन पर क्लिक करने के बाद यह डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा|
  • ऐप डाउनलोड होने के बाद आप क्लब हाउस ऐप को ओपन करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं|

क्या क्लब हाउस ऐप सुरक्षित है

यदि आप जानना चाहते हैं कि क्या क्लब हाउस ऐप सुरक्षित है तो हम आपको बता दें कि दूसरे सोशल मीडिया ऐप की अपेक्षा क्लब हाउस ऐप उपयोगकर्ता की कम जानकारी ही अपने पास रखता है यह केवल आईपी एड्रेस के आधार पर लोकेशन का पता लगा सकता है|

यह आपके कैमरे और फोटो तक नहीं पहुंच सकता है क्लब हाउस में यूजर्स की ऑडियो को अस्थाई रूप से स्टोर किया जाता है वह भी सुरक्षा के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए जैसे बच्चों को खतरा, आतंकवादियों की धमकी या अपशब्द|

Clubhouse का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को केवल फोन नंबर देने की आवश्यकता होती है क्लब हाउस में किसी भी प्रकार का नहीं है इसलिए 18 वर्ष से कम Age Verification System आयु का व्यक्ति भी इससे इस्तेमाल कर सकता है|

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए Antivirus का उपयोग किया जा सकता है जो कि किसी प्रकार के संदिग्ध एप्स वेबसाइट को ब्लॉक कर देता है|

Conclusion

यदि आज की क्लब हाउस से संबंधित जानकारी आशा है कि आपको क्लब हाउस से जुड़ी यह सभी जानकारी पसंद आई होगी और आपके लिए उपयोगी साबित रही होगी क्योंकि आज के आर्टिकल में हमने आपको Clubhouse App Kya Hai यह कैसे काम करता है क्लब हाउस ऐप का इतिहास विशेषताएं इसको डाउनलोड कैसे करें और क्या यह ऐप सुरक्षित है इस बारे में भी सभी जानकारियां प्रदान की यदि आपको यह सभी जानकारियां पसंद आई हो तो हमारे आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें

Follow us on

Leave a Comment