(एसएससी सीजीएल) SSC CGL Kya Hai – एग्जाम, योग्यता, सैलरी और ऑनलाइन आवेदन पूरी जानकारी

SSC CGL Kya Ha: दोस्तों आपने एसएससी सीजीएल (SSC CGL) परीक्षा का नाम सुना ही होगा लेकिन क्या आप एसएससी सीजीएल परीक्षा के बारे में जानते हैं यदि आप इस परीक्षा के बारे में नहीं जानते हैं और आप यह परीक्षा देना चाहते हैं और इसके बारे में सभी जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पेज पर आए हैं क्योंकि आपको इस आर्टिकल में SSC CGL परीक्षा के बारे में सभी जानकारियां प्रदान की जाएगी आर्टिकल के अंतर्गत हम आपको बताएंगे कि SSC CGL Kya Hai , SSC CGL Full Form, इसके लिए योग्यता, एवं सैलरी, सिलेबस एवं एग्जाम पैटर्न, परीक्षा के प्रकार, SSC CGL के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें तथा इसकी चयन प्रक्रिया के बारे में भी आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे|

जो विद्यार्थी एसएससी सीजीएल परीक्षा देना चाहते हैं या इस परीक्षा के बारे में सभी जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं वह विद्यार्थी पोस्ट को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें|

GNM Course क्या हैजेआरएफ (JRF) क्या होता हैSarkari Result Kaise Dekhe 

SSC CGL Kya Hai

यह (SSC CGL Kya Hai) एसएससी बोर्ड द्वारा ग्रुप ‘बी’ और ‘सी’ पदों के लिए विभिन्न सरकारी विभागों मंत्रालयों कार्यालयों में उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित किया जाता है| यह एक Graduation Level Exam होता है यह एग्जाम एसएससी के माध्यम से लिया जाता है एसएससी सीजीएल में आप सरकारी विभाग में बहुत सी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं|

जैसे- Tex Assistant, Audit Assistant, Accounting Editor, Inspector आदि| SSC CGL परीक्षा हर साल विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों का चयन करने के लिए Combined Graduation Level Exam द्वारा आयोजित की जाती है| यह परीक्षा 4 स्टेज में होती है जिनमें दो स्टेज के एग्जाम ऑनलाइन मोड पर कराए जाते हैं बाकी के दो स्टेज के एग्जाम ऑफलाइन मोड पर होते हैं|



SSC CGL Kya Hai
SSC Exam Kya Hai 2022
Cuet exam kya hai 2022

SSC CGL Full Form

SSCStaff Selection Commission
CGLCombined Graduation Level

एसएससी सीजीएल SSC CGL 2023 Highlights

Exam NameSSC CGL (Staff Selection Commission Combined Graduation Level)
Promoter (आयोजन)Staff Selection Commission द्वारा
Exam LevelNational Level
Exam ProcessOnline Tier
LanguageHindi & English
Application Fee100 Rupees
Age Limit18 to 32
Official Websitehttp://www.ssc.nic.in/

SSC CGL Exam के लिए योग्यता

  • अभ्यार्थी को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है
  • एसएससी सीजीएल परीक्षा देने के लिए स्नातक की डिग्री होनी चाहिए
  • एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए अभ्यार्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए
  • SC/ST Category के उम्मीदवारों के लिए एक परीक्षा में 5 साल की छूट दी गई है
  • O.B.C Category के उम्मीदवारों के लिए इस परीक्षा में 3 साल दी गई है|

एसएससी सीजीएल सैलेरी कितना होता है

SSC CGL एसएससी सीजीएल में बहुत से पद होते हैं जिसमें उन्हें उनके पद के अनुसार सैलरी प्रदान की जाती है| फिर भी अगर हम एसएससी सीजीएल की सैलरी के बारे में बात करें तो इसकी न्यूनतम सैलरी 18000 एवं अधिकतम सैलरी 2,50,000 तक होती है लेकिन यह सैलरी आपके पद पर ही निर्भर करती हैं|

एनआईए क्या है
आयकर विभाग टोल फ्री नंबर

SSC CGL Syllabus & Exam Pattern

एसएससी सीजीएल परीक्षा का आयोजन मुख्यतः चार चरणों में होता है जिसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं

SSC CGL Exam Pattern

TierSSC CGL Exam Pattern
Tier- 1Online Multiply Choice Questions
Tier-2Online Multiply Choice – Based
Tier-3Offline Subjective
Tier-4Skill Test

Tier-1

SubjectQuestions NumberMarks
General Intelligence & Reasoning25 Questions50 Marks
General Awareness25 Questions50 Marks
Quantitative Aptitude25 Questions50 Marks
English Comprehension25 Questions50 Marks
Total100 Questions200 Marks

Tier-2

SubjectQuestions NumberMarks
Quantitative Ability100 Questions200 Marks
General English100 Questions200 Marks
Total200 Questions400 Marks

Descriptive Test Tier-3

यह दो नंबर का पेपर होता है यह हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में होता है इस पेपर को करने के लिए आपके पास 1 घंटे का समय होता है

Skill Test Tier-4

इसमें Computer Typing की Speed और कंप्यूटर के बारे में Knowledge का पता किया जाता है|

SSC CGL

Types Of SSC CGL Exam

TierTypes Of ExamExam Method
TierObjective TypeComputer Based Online
TierObjective TypeComputer Based Online
TierDescriptive PaperPen And Paper
TierSkill TestComputer Test

Required Document

  1. आधार कार्ड
  2. 12th मार्कशीट
  3. स्नातक मार्कशीट
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. आय प्रमाण पत्र
  6. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

एसएससी सीजीएल के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

  • एसएससी सीजीएल परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा|
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी का उपयोग करके पंजीकरण करना है
  • अब आप अपनी पंजीकरण आईडी का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन के लिए Login करें
  • अब आपको Registration Form का Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • फॉर्म में पूछी गई सभी Detail को ध्यान पूर्वक भरें|
  • फॉर्म में डिटेल भरने के बाद आपको फोटो और हस्ताक्षर जैसे आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना है|
  • दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद एक बार फिर से फॉर्म की डिटेल को चेक कर ले|
  • और अब आपको 100 रुपए का आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा|
  • अब सबमिट बटन पर क्लिक करके Form को Submit कर दें|
  • सबमिशन कंप्लीशन मैसेज की Soft Copy Save कर ले|

SSC CGL Selection Process

  • एसएससी सीजीएल की Tier-1 मै आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड और रोल नंबर दिया जाएगा|
  • Tier1 में प्राप्त अंकों के हिसाब से उम्मीदवार को Tier-2 Tier-3 में उपस्थित होने के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा|
  • सभी उम्मीदवारों को Tier-2 में 1पेपर और 2 पेपर के लिए उपस्थित होना होगा|
  • जबकि सिर्फ विशिष्ट उम्मीदवारों को एसएससी सीजीएल 2022 परीक्षा में Tier -2 परीक्षा के 3 पेपर और 4 पेपर के लिए उपस्थित होना होगा|
  • एसएससी बोर्ड द्वारा 3 सेकंड पर परीक्षा के पेपर 1पेपर, 2पेपर, 3पेपर और 4पेपर के लिए अलग-अलग कट ऑफ निर्धारित किया जाता है|
  • SSC CGL 2022-23 परीक्षा में प्रत्येक और सभी पेपरों में न्यूनतम योग्यता अंक होंगे|
  • Tier 1,2,3 में अंक इस प्रकार होंगे|
  • Unreserved Categories -30%
  • EWS/OBC – 25%
  • Other Categories – 20%
  • अंत में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के हिसाब से घोषित किया जाएगा सभी योग्य उम्मीदवारों को भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय /विभाग और संगठनों मैं ग्रुप ‘बी’ और ‘सी’ पदों पर नियुक्त किया जाएगा|

SSC CGL Posts

SSC CGL PostGroup
Assistant Audit OfficerGroup “B” Gazetted (Non-Ministerial)
Assistant Accounts OfficerGroup “B” Gazetted (Non-Ministerial)
Assistant Section OfficerGroup “B” 
Assistant Group “B” 
Inspector of Income TaxGroup “C” 
Inspector (Central Excise)Group “B”
Assistant Enforcement OfficerGroup “B”
Sub InspectorGroup “B” 
InspectorGroup “B”
Junior Statistical OfficerGroup “B”
Statistical Investigator Grade-IIGroup “B”
AuditorGroup “C” 
Accountant/ Junior AccountantGroup “C”
Senior Secretariat Assistant/ Upper Division Clerks Group “C” 
Tax AssistantGroup “C”
Upper Division ClerksGroup “C”

FAQ’s

क्या एसएससी सीजीएल के लिए गणित अनिवार्य है?

हां एसएससी सीजीएल के लिए गणित अनिवार्य है|

एसएससी सीजीएल कितनी बार दे सकते हैं?

इसको देने की कोई सीमा निर्धारित नहीं है परीक्षार्थी तब तक इस परीक्षा को दे सकते हैं जब तक वह दिए गई एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करें|

सीजीएल का पेपर कितने नंबर का होता है?

135 अंकों का सीजीएल का पेपर होता है|

एसएससी सीजीएल में कितने स्तर होते हैं?

दो स्तर टियर-1 और टियर 2 .

Follow us on

Leave a Comment